Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 फ़रवरी : नवादा की मुख्य खबरें

जिले में ट्रैक्टर खरीद में अप्रत्याशित वृद्धि, एक साल में हुआ 50 करोड़ का कारोबार

नवादा : जिले में ट्रैक्टर के कारोबार में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक साल में करीब 50 करोड़ रुपए का कारोबार अकेले ट्रैक्टर से हुआ। बालू धंधा का कारोबार कितना बड़ा हो गया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले में हर दिन औसतन 10 से 15 ट्रैक्टर खरीदे जा रहे हैं।

जिले में कृषि कार्यों के अलावा कमर्शियल ट्रैक्टरों से ढुलाई के लिए ईट और बालू ही है। इसमें से बालू खनन लगभग 13 माह से बंद है । बावजूद करीब 700 ट्रैक्टर बिक गए। इनमें से करीब 500 से अधिक तो कॉमर्शियल ट्रैक्टर खरीदे गए। ट्रैक्टरों की खरीद में करीब 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जबकि बीते साल बालू का खनन बंद रहा लिहाजा ट्रैक्टर की बिक्री कम होनी चाहिए थी। पिछले 4 सालों में जिले में करीब 3000 से अधिक ट्रैक्टर खरीदे गए जिनमें से 2516 ट्रैक्टर कमर्शियल है।

बता दें कि दो तरह के ट्रैक्टर खरीदे जाते हैं एक एग्रीकल्चर उपयोग के लिए और दूसरा कमर्शियल उपयोग के लिए। कृषि कार्य के लिए लिए गए ट्रैक्टर की ट्रॉली के लिए परमिट लेना नहीं होता है जबकि कमर्शियल उपयोग के लिए लिए गए ट्रैक्टर चलाने के लिए ट्रॉली रजिस्ट्रेशन और परमिट की जरूरत होती है। 2018 से लेकर अब तक 2516 कमर्शियल ट्रैक्टर की खरीदारी हुई है और इतने ही ट्रॉली का रजिस्ट्रेशन भी हुआ है। जिले में एक साल के भीतर 50 करोड़ का ट्रैक्टर और ट्रॉली का कारोबार हुआ है।

कई गांवों में बाइक से ज्यादा ट्रैक्टर

दरअसल जिले में एक जनवरी 2022 से ही आधिकारिक तौर पर बालू खनन बंद है लेकिन अवैध खनन जारी है। अवैध खनन के दौरान बालू माफियाओं को चौगुना बचत होता है। एक तो अवैध कमाई को और बढ़ाने के लिए अंधाधुंध ट्रैक्टर खरीदने जा रहे हैं तो वही बढ़ रही कमाई से भी ट्रैक्टर की खरीद में बढ़ोतरी हो रही है। एक एक बालू माफिया के पास 8 और 10 ट्रैक्टर हो गए हैं। नवादा- वारसलीगंज पथ पर रात को जब सड़कों पर ट्रैक्टर लगता है तो ट्रेन जैसी लाइन लग जाती है। एक ही गांव में 50 से अधिक ट्रैक्टर है। यही हाल नदी किनारे बसे गांवों में भी है जहां बाइक से ज्यादा ट्रेक्टर खरीदे गए हैं।

एग्रीकल्चर ट्रैक्टर भी बालू ढोने में लगे

यह तो कमर्शियल ट्रैक्टर के आंकड़े हैं इसके अलावा जो ट्रैक्टर कृषि कार्य के लिए लिए गए हैं उनका भी कमर्शियल उपयोग हो रहा है। खेती के लिए लिए गए ट्रैक्टर में भी बिना रजिस्ट्रेशन का ट्रॉली लगाकर धड़ल्ले से बालू ढोया जा रहा है। ऐसे ट्रैक्टरों की भी संख्या करीब 1000 पहुंच गई है। कृषि कार्य के निमित्त लिए गए ट्रैक्टर से माल ढुलाई हो रही है। इसमें सबसे ज्यादा बालू ढोए जा रहे हैं।

एक ही साल में सैकड़ों ट्रैक्टर किए गए जब्त

ट्रैक्टर खरीद बढ़ने से बालू खनन का संबंध ऐसे भी देखा जा सकता है कि जिले में जितने बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर की खरीद हुई है उसी के अनुसार जब्ती भी हुई है। पहली बार एक ही साल में 200 से अधिक ट्रैक्टर जब्त हो चुके हैं। एक ही बार 32 ट्रैक्टर पकड़े गए थे।

बालू ढुलाई के दौरान पकड़े गए ट्रैक्टरों से करोड़ों जुर्माना वसूला जा चुका है। बालू के धंधे में कुछ माह चलने के बाद अगर माफियाओं के ट्रैक्टर पकड़े जाते हैं तो माफिया उसे छोड़ देते हैं और तुरंत नया ट्रैक्टर ले आते हैं। इसके चलते ट्रैक्टर खरीद में उछाल आया है जबकि ट्रैक्टर के दाम भी बढ़े हैं। ट्रैक्टर की बढ़ती मांग के चलते जिले भर में दर्जन भर से अधिक कंपनियों के शोरूम और आउटलेट खोले जा चुके हैं।

बेटे-बहु ने किया घर से बाहर, वृद्धा ने लगाई डीएम से न्याय की गुहार

नवादा : नगर के स्टेशन रोड निवासी 70 वर्षीया वृद्धा राधा देवी पति स्व. नरेश सिंह इन दिनों काफी परेशान चल रही हैं। भोजन-पानी पर आफत है। दत्तक पुत्र प्रेम रंजन उर्फ राजा और उसकी पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर न्याय के लिए डीएम से गुहार लगाई है। डीएम को दिए त्राहिमाम आवेदन में राधा देवी ने कहा कि दत्तक पुत्र और उसकी पत्नी ने घर से बाहर कर दिया है। स्टेशन रोड नवादा में दुकान का किराया बंद करा दिया है। घर के बिजली कनेक्शन को भी कटवा दिया है।

नाते रिश्तेदार पंचायत करने का प्रयास किया तो उन लोगों को भी केस-मुकदमा में फंसाने की धमकी बेटे_बहु ने दिया। ऐसे में कोई हस्तक्षेप करना नहीं चाहते हैं। आवेदन में कहा गया है कि स्टेशन रोड में ग्रीन होटल के पास घर है। नीचे में 3 दुकान और ऊपर में आवासीय परिसर है। बिजली काट देने और किरायेदारों द्वारा किराया की राशि नहीं देने से परेशानियां बढ़ी हुई है। वृद्धा ने डीएम से मामले की जांच करा न्याय की गुहार लगाई है।

वियाडा के अधिकारियों से बातचीत बाद थम गया आंदोलन, मशीनों की कटिंग हुई शुरू

नवादा : पिछले तीन दशक से बंद पड़े जिले का एकमात्र उद्योग वारिसलीगंज चीनी मिल की जगह पुनः कोई कृषि आधारित उद्योग लगाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोग अड़े थे, लेकिन वियाडा के अधिकारियों ने लोगों से बातचीत में स्पष्ट कर दिया कि इस जमीन को एचपीसीएल कम्पनी ने लीज पर लिया है, जो पेट्रोलियम पदार्थों से जुड़ा कोई कार्य करेगा। इसके साथ ही संघर्ष कर रहे लोग शांत पड़ गए और मिल की पुरानी मशीनों की कटिंग पुनः शुरू हो गई ।

बता दें कि बंद पड़े चीनी मिल के पास 74 एकड़ समतल भूमि उपलब्ध है। उक्त भूमि के कुछ हिस्से पर मिल का भवन, गोदाम, मिल मजदूरों का आवासीय काॅलोनी आदि खड़ी है, जिसे बिहार सरकार ने वियाडा को सौप दिया है। क्षेत्र के लोगाें की मांग रही है कि मिल के स्थान पर कोई ऐसा उद्योग स्थापित किया जाय जो किसानों का हितकारी हो। मतलब कृषि उत्पादों से जुड़ा उद्योग लगाने की मांग क्षेत्र के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता कर रहे थे।

वियाडा ने उक्त जमीन को लीज पर एचपीसीएल कम्पनी को सौप दिया है। सूचना के मुताबिक एचपीसीएल मिल को स्क्रेपर में बिक्री कर उस स्थान पर पेट्रोलियम पदार्थों का संग्रहण केंद्र स्थापित करने की योजना के तहत मिल के पुराने मशीनों को स्क्रेपर में बिक्री करने को लेकर कटिंग शुरू कर दिया है। क्षेत्र के संघर्षरत लोगों ने वियाडा के अधिकारियों से बातचीत में कोई संतोषजनक हल नहीं निकल सका। फलतः आन्दोलन करने पर उतारू क्षेत्र के लोग शांत पड़ गए और मिल की मशीनों की कटिंग शुरू हो गई।

क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि एसपीसीएल कम्पनी अपने पेट्रोलियम पदार्थों को जमा करने के लिए मिल की बेशकीमती 74 एकड़ जमीन डीपो के रूप में उपयोग करेगी, जिससे क्षेत्रवासियों को बहुत अधिक लाभ होने की उम्मीद नहीं है। इस बात की जानकारी से क्षेत्रवासी आक्रोशित हैं। यही कारण है कि पिछले एक महीना पहले शुरू हुआ चीनी मिल के कलपुर्जे का स्क्रेपिंग कार्य क्षेत्रवासियों के विरोध के बाद बंद कर दिया गया था।

विरोध कर रहे क्षेत्रवासी अधिकारियों से उद्योग लगाने का पुख्ता जानकारी प्राप्त करना चाहते थे और अधिकारी कौन सा उद्योग लगेगा इसका जवाब देने में अक्षम हो रहे थे, जिस कारण स्क्रैप का कार्य पिछले एक महीना से ठप था। जिसे चालू कराने के लिए अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के आंदोलन पर अड़े लोगों से बातचीत हुई, जिससे लोग संतुष्ट नहीं हुए फिर भी वियाडा मशीनों की कटिंग शुरू कर दिया है। इस बात को लेकर क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी को भी आवेदन देकर कृषि उत्पादों से जुड़े उद्योग लगवाने की मांग किया था जो बेअसर रहा।

पांच जिला के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रोजगार देती थी वारिसलीगंज चीनी मिल

नवादा समेत नालंदा, शेखपुरा, जमुई और गया के हजारों किसान मजदूरों को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्रदान करने वाला वारिसलीगंज चीनी मिल पिछले तीन दशक से बंद है, जिस कारण संबंधित क्षेत्र के लाखों युवा बेरोजगार हैं। बेरोजगार युवाओं को दूसरे प्रदेश में जाकर मजदूरी करने या क्षेत्र में रहकर ठगी या अन्य प्रकार के गलत कार्य करने के अलावा कमाई का दूसरा कोई विकल्प नहीं है। फलस्वरूप क्षेत्रवासी चाहते हैं कि चीनी मिल की जगह कृषि आधारित कोई उद्योग लगाया जाए, जिससे कृषि प्रधान इन क्षेत्र के किसानों, मजदूरों व युवाओं को घर में ही रोजगार प्राप्त हो सके, लेकिन क्षेत्र के लोगों के चाहत के विपरीत उद्योग की जगह मिल की कीमती जमीन पर पेट्रो संग्रहण केंद्र स्थापित हो रहा है।

नवदंपति ने पेश की प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल, वृक्षारोपण के बाद की जीवन की शुरुआत

नवादा : जिले में एक नव दंपति ने प्रकृति प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की है। नवविवाहित जोड़े ने शादी के बाद अगली सुबह अपने घर के पास पर्यावरण संरक्षण और ऑक्सीजन की रक्षा का संकल्प लेकर वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने के बाद नवविवाहित जोड़े ने अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की।

अनोखी पहल काफी सराहनीय

नव दंपति की इस अनोखी पहल की जानकारी होने के बाद लोग इसकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है। ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है। उन्होंने पौधारोपण कर वैवाहिक जीवन की शुरुआत की है।

नए वैवाहिक जीवन की खास शुरुआत

बता दें कि जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के क्षत्रिय नगर फरहा निवासी सुरेश प्रसाद वर्मा की पुत्री रंजना वर्मा पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं। उनका विवाह जौनपुर के मालिकानपुर निवासी जीत लाल के पुत्र हेमंत के साथ हुआ है। वे भी एसओ, आईसीएआर, मिनिस्ट्री ऑफ एग्रीकल्चर के पद पर कार्यरत हैं। दारोगा बिटिया रंजना ने अपने जीवनसाथी से प्रस्ताव रखा हम लोग एक साथ वृक्षारोपण करके यहां से विदा लेंगे। जिसके बाद उनके पति ने प्रस्ताव सहर्ष स्वीकार किया और फिर नवदंपति ने घर में कई फलदार वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया।

परिवार का मिला सहयोग

सब इंस्पेक्टर रंजना ने बताया कि उन्होंने कई बार वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा लिया है। साथ ही उनको पर्यावरण के प्रति काफी लगाव है। जिसके चलते ही उन्होंने वृक्षारोपण करने के बाद अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने का मन बनाया। उन्होंने कहा हमें सामाजिक कार्यों में मेरे पिता सुरेश प्रसाद वर्मा समेत हमारे पूरे परिवार अजय कुमार वर्मा, जितेन्द्र कुमार वर्मा, प्रेम वर्मा, प्रभाकर वर्मा, हर्ष वर्मा, अमन वर्मा, जाह्नवी जसमीन और बहन सुप्रिया वर्मा का पूरा सहयोग मिलता है।

अनोखी पहल, लोग कर रहे सराहना

दरोगा बिटिया की यह पहल लोगों में चर्चा का विषय तो बनी हुई है। इसके साथ ही तमाम लोगों को जागरूक करने के लिए इसे एक सकारात्मक पहल के तौर पर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि सरकार भी पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का कार्यक्रम चला रही है। ऐसे में एक नव-विवाहित दंपती की यह अनोखी पहल सराहनीय है।

मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की मौत

नवादा : नवादा- गया रेलवे खंड पर नवादा तीन नम्बर गुमटी के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की मौत हो गई। मृतक की पहचान शेखपुरा जिले के गगौर गांव निवासी कामेश्वर केवट के 20 वर्षीय पुत्र विमलेश केवट के रूप में हुई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

बताया जाता है कि मृतक नगर के मिर्जापुर मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता था। कोचिंग जाने के लिए रेलवे ट्रैक पार करने के चक्कर में मालगाड़ी की चपेट में आ गया। फलत: उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। सूचना के आलोक में पहुंचे परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

—— और सात महीने में ही बंद हो गया सात करोड़ से बना बुधौल नया बस स्टैंड

नवादा : नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर के बाहर सात करोड़ से अधिक की लागत से बनाया गया स्टैंड सात महीने में ही बंद होने के कगार पर है। अब यहां इक्के दुक्के बस ही लगती है। प्राइवेट बस तो पहले से ही नया स्टैंड को नजरंदाज कर रहे थे और अब पिछले सप्ताह से सरकारी बसें भी फिर से पुराने ठिकाने पर लौट गई है।

दरअसल कमिश्नर के स्तर से दिसंबर में ही सरकारी बसों को अपने पुराने ठिकाने से चलाने को लेकर अनुमति मिल गई थी, लेकिन मुख्यमंत्री के दौरे के चलते रुका हुआ था। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के बाद से बीएसआरटीसी की बसें पुराने स्टैंड से चलनी शुरू हो गई है। पटना की ओर जाने वाली सरकारी बसें नवादा बस डिपो से खुल रही है जबकि गया और रजौली- गोविंदपुर की ओर जाने वाली बस एक बार नवादा बस स्टैंड से खुल रही है। ऐसे में हर प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड वीरान पड़ गया है।

पटना रांची नेशनल हाईवे पर बुधौल में स्थित नए बस स्टैंड का काफी तामझाम से उद्घाटन हुआ था, लेकिन फिलहाल जिला प्रशासन इसे कामयाब बनाने में विफल दिख रही है। हालांकि डीटीओ ने सद्भावना चौक पहुंचकर बस संचालकों को हड़काया और स्टैंड से ही परिचालन के निर्देश दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद बस संचालक नहीं माने और सद्भावना चौक पर बसें लगी रही।हर प्रकार की सुविधाओं से सुसज्जित बस स्टैंड वीरान पड़ गया।

जहां-तहां वाहन लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

सरकारी बसों के लिए उनके पुराने निर्धारित स्थल से परिचालन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। यह आयुक्त के स्तर से मिला है। इसके चलते सरकारी बसों का परिचालन उनके पुराने निर्धारित स्थल से शुरू हुआ है। प्राइवेट बसों को हर हाल में बुधौल बस स्टैंड से ही परिचालन कराने का निर्देश दिया गया है। अवैध रूप से जहां-तहां वाहन लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

:-अनुराग कौशल, डीटीओ ,नवादा:

अवैध स्टैंड, अवैध चुंगी वसूली भी

प्राइवेट बसें बुधौल बस स्टैंड जाने के बजाय सद्भावना चौक से ही लौट रही है और यही स्थान अवैध और अघोषित बस स्टैंड बन गया है। दूसरी ओर रोक के बावजूद पार नवादा में पुराने बस स्टैंड में दर्जनों ऑटो लगा रहता है। इस तरह सद्भावना चौक और पुल पार का इलाका अघोषित बस स्टैंड बना हुआ है। इतना ही नहीं यहीं पर ऑटो और बसों से चुंगी वसूली भी होती है। यह वसूली वैध है या अवैध है कोई बताने को तैयार नहीं है। कुल मिलाकर हालत यह है कि नया स्टैंड चालू होने के बाद शहर में जाम और पैसेंजर की परेशानी कमने के बजाय बढ़ गई।

बता दें कि जुलाई माह में नगर में लगने वाले जाम से मुक्ति पाने के लिए एक साथ कई प्रयास हुए थे। डीएम के निर्देश पर नया स्टैंड चालू कराया गया, अप्रोच रोड दुरुस्त कराया गया और वनवे सिस्टम लागू किया गया। लेकिन इसके बावजूद नगर को जाम के मकड़जाल से मुक्ति नहीं मिल पाई है।

सदभावना चौक बना व्यस्त स्टैंड

रजौली की ओर जाने वाली बसें या तो बस स्टैंड आकर लौट जाती है और सद्भावना चौक पर लग जाती है या फिर बस स्टैंड आती ही नहीं और सद्भावना चौक पर ही जमी रहती है। ओवर ब्रिज किनारे बसों को रोककर काफी देर तक इंतजार किया जाता है। हिसुआ, राजगीर और गया की ओर जाने वाली बसें भी सद्भावना चौक के आगे गया रोड में 10-15 मिनट के लिए खड़ी रहती है।

सद्भावना चौक अस्थाई मिनी स्टैंड बन गया है। इसके चलते सद्भावना चौक के पास यदा-कदा जाम जैसी स्थिति बन रही है। यहां बुधौल बस स्टैंड से ज्यादा व्यस्त स्टैंड दिख रहा है। रजौली और गया रोड में हमेशा 4 -6 बसें लगी रहती है। ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के नाम पर सद्भावना चौक और पार नवादा में तैनात इक्के दुक्के पुलिसकर्मी खानापूर्ति करते दिख रहे हैं। ना तो किसी को बस को अवैध पार्किंग करने से रोका जाता है और ना ही स्टैंड जाने के लिए निर्देश दिया जा रहा है।

अधिवक्ता संघ महासचिव से बदसलूकी

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ महासचिव संत शरण शर्मा से न्यायालय परिसर में बदसलूकी की गई है। आरोप अधिवक्ता सतीश कुमार पर लगा है। सूचना नगर थाने को दी गई है। आरोप है कि वे अपने टेबल पर हाजिरी के लिए विनोद कुमार के साथ मुहर लगवा रहे थे।

इस क्रम में अधिवक्ता सतीश कुमार पहुंचे तथा विनोद से उलझ गये। मना करने पर न केवल उनके साथ बदसलूकी की बल्कि टेबल पर से हाजिरी वह मुहर लेकर चलते बने। सारी घटनाएं न्यायालय परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में दर्ज है। उन्होंने इस बावत नगर थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले की जांच कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

तीनों मंदिरों में देवी – देवताओं के विराजमान होते ही दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

नवादा : नगर के गोवर्धन मंदिर में श्री हरिहर महायज्ञ के आठवें दिन आवाहित देवी देवताओं के विशेष पूजन विधान के बाद तीनो मंदिरों में देवी देवताओं को यथास्थान स्थापित कर दिया गया। विधि-विधान के साथ सभी मंदिरों के गुंबद भी लगा दिए गए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ से उठते जयघोष के बीच श्री शिव परिवार, श्री राधा कृष्ण, श्री हनुमान जी महाराज की सुंदर- सलोनी प्रतिमाएँ स्थापित कर दी गई जिसे देखने के लिए मंदिर परिसर में भारी भीड़ उमड़ रही है। धातु के सुनहरे गुंबज से सजे सभी मंदिर गगनचुंबी दृश्यानुभूति दे रहा है जबकि परिक्रमा में जुटे श्रद्धालुओं की भावनाएं अतिरेक उत्साह से भरा हुआ है। महायज्ञ के सभी ग्यारह जोड़ी यजमानों के मुखमंडल पर विजयी मुस्कान थिरकने लगी है।

यज्ञाचार्य उमेश दत्त शुक्ल और आचार्य गौरव दत्त शुक्ल ने बताया कि सभी मंदिरों में देवताओं की प्रतिष्ठा विधि विधान के साथ की गई। कल श्री हरिहर महायज्ञ की पूर्णाहुति संपन्न होगी जिसमें सभी यजमान समेत आम श्रद्धालु भी भक्ति भाव से स्थापित देवी देवताओं का पूजन करेंगे। गोवर्धन मंदिर समिति के सचिव महेंद्र यादव ने बताया की महायज्ञ की पूर्णाहुति बेला में सभी श्रद्धालु विशेष रूप से आमंत्रित हैं क्योंकि पूर्णाहुति के बाद भव्य भंडारा का आयोजन हरिश्चंद स्टेडियम के मैदान में किया जायेगा।

महायज्ञ पूर्णाहुति अवसर पर राजबल्लभ परिवार दान करेंगे सैकड़ों गायें : राधे श्याम शास्त्री जी महाराज

नवादा: नगर के गोवर्धन मंदिर में श्री हरिहर महायज्ञ के आठवें दिन कथा प्रारंभ करते हुए कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री जी महाराज ने महायज्ञ के पूर्णाहुति और दान का महत्व समझाया। उन्होंने मंदिर समिति के हवाले से बताया कि पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद की पूज्य माता जी ने महायज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर एक सौ ग्यारह गायें गोवर्धन मंदिर को अक्षय निधि के रूप में दान देने की घोषणा की हैं।

राजबल्लभ प्रसाद समेत उनके भाइयों रोहिताश्व प्रसाद, बाल्मीकि प्रसाद यादव और स्व कृष्णा प्रसाद की धर्मपत्नी प्रमिला देवी ने भी अपनी अपनी ओर से ग्यारह-ग्यारह गायें गोवर्धन मंदिर को दान करने की घोषणा की। इसके अलावे दानकर्ता अनुप जी द्वारा दान की गई एक लाख एक हजार रूपये और अनूप जी द्वारा दान की गई ग्यारह हजार रूपये समेत दान पेटी के सभी धनराशि से उत्तम नस्ल की गायें खरीद कर मंदिर को भेंट कर दी जायगी।

कथावाचक ने की 24 गुरुओं की चर्चा

नवादा: भागवत कथा के सातवें और आखिरी दिन कथावाचक राधेश्याम शास्त्री जी महाराज ने दत्तात्रेय द्वारा बनाये गए 24 गुरुओं की चर्चा करते हुए गुरुतत्व से विस्तारित परिचय कराया। उन्होंने बताया कि गुरु पूर्णिमा शिष्य का गुरु के परंतु समीक्षा का महापर्व है। गुरु की ऊर्जा, उसका प्रकाश, उसका प्रेम, उसका मुस्कुराना, उसकी उपस्थिति मात्र से शिष्य इतना पोषित हो जाता है कि बदले में वह कुछ दे नहीं सकता।

उन्होंने स्पष्ट किया कि पश्चिम ने मनुष्य को विज्ञान दिया है तो पूरब ने धर्म दिया है और धर्म का सार-अर्थ है ” गुरु-परताप साध की संगति अतिआधुनिक प्रकाश और ध्वनि व्यवस्था के बीच महाराज जी के कथावाचन से लोग मोहित होते चले गए । कथा के आखिरी दिन महाराज जी ने कथाप्रेमियों की सराहना करते हुए कहा कि अक्सर इतनी बड़ी भीड़ में शोर-गुल और अनुशासनहीनता की शिकायतें मिलती है किन्तु यहां के लोग भगवतभक्ति में डूब कर कथा का रसपान किया जो काबिले तारीफ है।

दर्शकों ने द्रोपदी चीर हरण के मर्म को समझने का किया प्रयास

नवादा: श्री हरिहर महायज्ञ के आठवें दिन रासलीला मंच पर द्रोपदी चिर हरण का मार्मिक और कौतुहलपूर्ण दृश्य दिखाया गया। व्यास पीठ से व्यास भावेश कृष्ण भारद्वाज ने हरिकीर्तन के सुमधुर ध्वनि के साथ भगवान श्री कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। तदुपरांत पूरा रासमंच महाभारत के द्रोपदी चीरहरण प्रसंग के हवाले रहा। वृन्दावन के कलाकारों के मोहक संवाद और अर्थपूर्ण मंचन से श्रद्धालु भावविभोर होते रहे। इसके पहले तुलसीदास के मानस से लिए गए धनुष यज्ञ, सीता स्वंयवर और रामजानकी विवाह प्रसंग को जीवन्त रूप में दिखाया गया था।

इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम पाली में 10 परीक्षार्थी निष्कासित

नवादा : बिहार इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के तीसरे दिन जिले के सभी 37 केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष, कदाचारमुक्त वातावरण में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी उदिता सिंह परीक्षा केन्द्रों का जिला नियंत्रण कक्ष लगातार निगरानी करते रहे। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रयुक्त अधिकारी और कर्मी लगातार सभी परीक्षा केंद्रों से कोआर्डिनेशन करते रहे। पहली पाली में रसायन शास्त्र में कुल 19800 परीक्षार्थियों में से 19596 परीक्षार्थी उपस्थित हुए।

अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 204 रही। द्वितीय पाली में भूगोल विषय की परीक्षा हुई जिसमें कुल 11375 परीक्षार्थियों में से 11208 उपस्थित हुए। अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 167 रही। प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में 10 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया जिसमें पकड़े गए महिला काॅलेज वारिसलीगंज से 08, इंटर स्कूल हिसुआ से 01 एवं आरपीएस काॅन्वेंट पब्लिक स्कूल, नवादा से 01 कुल 10 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया एवं विधि-सम्मत कार्रवाई के लिए स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।

द्वितीय पाली में जिला नियंत्रण कक्ष को निष्कासन की कोई सूचना नहीं प्राप्त हुई। संयचक्तादेश के द्वारा प्रतिनियुक्त सभी स्टैटिक दंडाधिकारी गश्ती दल दंडाधिकारी एवं सुपर दंडाधिकारी लगातार अपने-अपने निर्धारित केंद्रों पर निरीक्षण करते रहे जिससे सभी केंद्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई। डीपीआरओ नवादा ने बताया कि दिनांक 04.02.2023 को प्रथम पाली में विज्ञान एवं वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए अंग्रजी एवं द्वितीय पाली में इतिहास की परीक्षा होगी।