Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहार अपडेट बिहारी समाज

माघी पूर्णिमा पर लाखों श्रध्दालुओं ने लगाई उत्तरायण गंगा नदी में डुबकियां की पूजा-अर्चना

बाढ़ : माघी पूर्णिमा पर अनुमंडल के लोगों ने उत्तरायण गंगा नदी में डुबकियां लगाई और मंदिरों में पूजा-अर्चना की। बिहार का बनारस (काशी) के नाम से चर्चित बाढ़ अनुमंडल के सुप्रसिध्द ” उमानाथ “मंदिर-घाट पर उमड़ी लाखों श्रध्दालुओं की भीड़ ने उत्तरायण गंगा नदी में डुबकियां लगाकर देर शाम तक पास के मंदिरों में पूजा-अर्चना की।

माघ माह की पूर्णिमा के मेले की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, ग्रामीण एसपी, एसडीएम कुंदन कुमार, एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह, सीओ जितेंद्र कुमार सिंह ने किया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता एवं थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने माघी पूर्णिमा पर उमड़े यात्रियों की भीड़ की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर कड़ी निगरानी कर रहे थे।थानाध्यक्ष श्रीकुमार अपने सशस्त्र बल के साथ सड़क मार्ग पर तो कार्यपालक पदाधिकारी श्रीगुप्ता गंगा नदी में नाव से भीड़ पर कड़ी नजर रखे हुये थे।

विदित है कि कोरोना आदि के कारण तीन बर्षों बाद इस बार माघ माह की पूर्णिमा पर उत्तरायण गंगा नदी में स्नानार्थियों की लाखों की संख्या में भीड़ हुई। माघी पूर्णिमा मेले में अनुमंडल के सुप्रसिध्द उमानाथ, अलखनाथ, बनारसी घाट, पोस्ट ऑफिस घाट, बाल शनिधाम घाट एवं गौरीशंकर आदि घाटों पर देर शाम को लाखों श्रध्दालुओं ने उत्तरायण गंगा नदी में डुबकियां लगाकर पास के भगवान उमानाथ शंकर सहित सभी मंदिरों में जलाभिषेक करने के साथ पूजा-अर्चना कर अपनी-अपनी मन्नतें पूरी होने की देवी-देवताओं से कामना की।

बतातें चलें कि बाढ़ अनुमंडल में अबस्थित उत्तरायण गंगा तट पर अतिप्राचीन “उमानाथ” मंदिर की महत्ता धर्मग्रंथों में काफी विस्तार से वर्णित है और यहां बर्ष में तीन मेले क्रमशः माघ की पूर्णिमा, वैशाखी और कार्तिक पूर्णिमा के मेले लगा करता है, जिसमें राज्य के कोने-कोने से काफी संख्या में श्रध्दालु आया करते हैं। लोगों में धारणा हैं कि यहां श्रध्दालुओं द्वारा भगवान ” उमानाथ महादेव ” से मांगी गई हर मन्नते पूरी होती है।माघी पूर्णिमा पर उत्तरायण गंगा नदी में स्नान कर पूजा-अर्चना करने की विशेष महत्ता है। विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू ने माघी पूर्णिमा पर श्रध्दालुओं को बधाई और शुभकामना भी दिया है।

माघी पूर्णिमा पर काफी संख्या में यहां आये श्रध्दालुओं को जगह-जगह सहयोग नव निर्वाचित मुख्य पार्षद संजय कुमार उर्फ गाय माता एवं उप मुख्यपार्षद लीला देवी सहित कुल 27 पार्षदों क्रमशः परमानन्द सिंह, देवराज शर्मा, सुषमा कुमारी, सुनीता देवी, रणधीर कुमार, खुशी कुमारी, शोभा देवी, मधु देवी, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार, मंजू देवी, ज्योति चौधरी, अनिल कुमार गुप्ता, पन्ना पासवान, शैला देवी, अर्चना देवी, गीता देवी, संजय प्रसाद, विनीता देवी, संजय कुमार, परमानन्द प्रसाद सिन्हा, रामकुमार, सुरेंद्र गोप, रिंकू देवी, आरतिमाला, प्रमिला देवी द्वारा किया जा रहा था।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट