30 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

सुंदरा स्कूल में तालाबंदी का सच कुछ और, साजिश के तहत ग्रामीणों को हो रहा उकसाने का काम

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के मध्य विद्यालय सुंदरा में बच्चों के अभिभावकों द्वारा शुक्रवार को ताला जड़े जाने के विवाद का सच सामने आने लगा है। पूरे मामले में साजिश की बू आने लगी है। सच को झूठ बनाने के खेल में सिस्टम भी बेपर्दा हो रहा है।

जानिए सच क्या है

swatva

सरकार द्वारा हर पंचायत में एक हाई स्कूल होने के नीतिगत निर्णय के बाद मरूई पंचायत में भी एक मध्य विद्यालय को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खोलने का प्रस्ताव आया। तब मध्य विद्यालय मरूई को उत्क्रमित करने का निर्णय हुआ. इसके बाद राजनीतिक दाव पेंच शुरू हुआ। शिक्षा विभाग के जेई द्वारा मध्य विद्यालय मरूई का निरीक्षण किया गया। जेई ने 20.11.19 को भेजे जांच प्रीतिवेदन में मध्य विद्यालय मरूई में वर्गवार नामांकन 464 दिखाया। जबकि विद्यालय में कुल नामांकन 384 ही था। वहीं विद्यालय में 18 कमरें को मात्र 14 ही बताया गया।

वहीं, मध्य विद्यालय सुंदरा में 541 नामंकन की जगह 405 दिखाया गया। जबकि कमरों की संख्या 13 दिखाया गया। इस प्रकार मध्य विद्यालय मरूई में बच्चों की वास्तविक संख्या से 80 बच्चे अधिक दिखाया और कमरों की संख्या 4 कम कर के दिया गया। वहीं, सुंदरा में बच्चों की संख्या को कम कर दिया गया। जेई के गलत रिपोर्ट की वजह से तात्कालिक तौर पर उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मरुई नामित मध्य विद्यालय सुंदरा में करने का आदेश शिक्षाा विभाग द्वारा दिया गया। दिलचस्प ये कि स्कूल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मरूई के नाम से ही संचालित होता रहा।

ग्रामीणों ने की विधायक से शिकायत

इस बीच मरूई के ग्रामीणों द्वारा विधायक को आवेदन देकर नए सिरे से जांच कराने की मांग की। जिसपर विधायक ने विभाग को पुनः जांच के लिए पत्र लिखा। जिसके आलोक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने पत्रांक-11/बी,11-01/2023-115, दिनांक 23.01.2023 के मध्यम से जिला पदाधिकारी नवादा को जांच हेतु निर्देशित किया गया।

जांच उपरांत जिला पदाधिकारी के पत्रांक-308/गोपनीय, दिनांक 20.03.23 को निदेशक माध्यमिक शिक्षा बिहार को संयुक्त जांच रिपोर्ट भेजा गया। जिसमें पूर्व के रिपोर्ट को गलत बताते हुए मध्य विद्यालय मरूई में 18 कमरा रहने बात कही गई तथा मध्य विद्यालय सुंदरा में संचालित हो रहे माध्यमिक विद्यालय मरूई को मध्य विद्यालय मरूई में संचालित करने हेतु 25 अप्रैल 23 को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा पत्र निकाला गया। इसके बाद पूरी बातों को समझे बगैर ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में ताला जड़ दिया गया। जबकि विभागीय पत्रों के साक्ष्य पर यह स्पष्ट होता है कि एक षड्यंत्र के तहत सबकुछ हुआ। अब भी इसपर राजनीत हो रही है।

कहते हैं कि विधायक

इस बाबत स्थानीय विधायक मो. कामरान ने कहा कि सरकार के नियमानुसार हर पंचायत में कम से कम एक माध्यमिक विद्यालय का निर्माण होना है, ऐसा नहीं है की एक पंचायत में सिर्फ़ एक ही होना है। अगर सुंदरा के लोगों का आवेदन आता है तो वहां भी उत्क्रमित मध्य विद्यालय को भी उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा।

राजद के प्रदेश महा सचिव बने ई के बी यादव व सचिव श्रवण कुशवाहा को जिलाध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नवादा : राजद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नवादा के ई के बी यादव को महासचिव व श्रवण कुशवाहा को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रवण कुशवाहा के कदिरगंज आवास पर जाकर बधाई दी।

जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणु सिंहा सहित अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने श्रवण कुशवाहा के सचिव बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित शीर्ष नेतृत्व लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के प्रति आभार जताया। कहा कि श्रवण कुहवाहा को जिस उम्मीद से पार्टी नेतृत्व द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है उसपर वे खड़ा उतरेंगे और पार्टी को सशक्त बनाने का काम करेंगे। मौके पर अन्य लोगों के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जहांगीर अनवर, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी, नगर अध्यक्ष राजू यादव, चंदन चौधरी आदि मौजूद थे।

राजद के प्रदेश महा सचिव बने ई के बी यादव व सचिव श्रवण कुशवाहा को जिलाध्यक्ष सहित पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

नवादा : राजद के शीर्ष नेतृत्व द्वारा नवादा के ई के बी यादव को महासचिव व श्रवण कुशवाहा को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है। जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्रवण कुशवाहा के कदिरगंज आवास पर जाकर बधाई दी।

जिलाध्यक्ष उदय कुमार यादव, राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी, जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणु सिंहा सहित अन्य नेता और कार्यकर्ताओं ने श्रवण कुशवाहा के सचिव बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित शीर्ष नेतृत्व लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के प्रति आभार जताया। कहा कि श्रवण कुहवाहा को जिस उम्मीद से पार्टी नेतृत्व द्वारा नई जिम्मेदारी दी गई है उसपर वे खड़ा उतरेंगे और पार्टी को सशक्त बनाने का काम करेंगे। मौके पर अन्य लोगों के अलावा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जहांगीर अनवर, दलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी, नगर अध्यक्ष राजू यादव, चंदन चौधरी आदि मौजूद थे।

कबाड़ से जुगाड़ :- पेंसिल के बेकार छिलकों से मॉडर्न स्कूल के नन्हें बच्चों ने बनाई मनमोहक कलाकृतियाँ

नवादा : माडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के अंतर्गत संचालित विद्यालयों मॉडर्न इंग्लिश स्कूल कुंतीनगर नवादा, मॉडर्न चिल्ड्रन स्कूल नवादा, मॉडर्न पब्लिक स्कूल नवादा, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल हिसुआ एवं मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल नारदीगंज में पढ़ने वाले तीसरी कक्षा के सैकड़ों नन्हें मुन्ने बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता एवं रचनात्मक गतिविधियों से बेकार एवं रद्दी वस्तुओं की सहायता से रंग-बिरंगी, सुंदर एवं मनमोहक कलाकृतियों का निर्माण किया और बेकार वस्तुओं के सदुपयोग के गुण सीखे।

बच्चों ने पेंसिल को छीलने से पाप्त होने वाले बेकार छिलकों के माध्यम से विभिन्न प्रकार के आकर्षक कलाकृतियों का निर्माण करके अपनी रचनात्मकता से सभी को अभिभूत कर दिया। इस गतिविधि को मॉडर्न इंगलिश स्कूल, बिहारशरीफ की हिंदी शिक्षिका प्रियंका प्रसाद के दिशानिर्देशन में विद्यालय की सभी शाखाओं के कला-शिक्षकों एवं तीसरी कक्षा के वर्ग शिक्षक की सहायता से आयोजित किया गया।

गतिविधि में भाग लेने वाले तीसरी कक्षा के बच्चों एवं उनकी शिक्षिकाओं के इस बेहतरीन प्रयास की सराहना करते हुए मॉडर्न शैक्षणिक समूह के निदेशक डॉ अनुज कुमार ने कहा कि ऐसे क्रियाकलाप बच्चों में ना सिर्फ रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं, बल्कि इसके साथ ही साथ उनके अंदर एकाग्रता एवं सौंदर्यबोध की क्षमता भी उत्पन्न करते हैं।

ऐसी गतिविधियों के माध्यम से बच्चों के अंदर चीजों के सदुपयोग की प्रवृत्ति भी बढ़ती है। बच्चे ना केवल अपने वस्तुओं को संयोजन एवं सवारने की कला सीखते हैं, बल्कि अपनी चीजों को बेकार फेंक देने के बजाए आसपास के वातावरण में बिखरे व्यर्थ की चीजों के माध्यम से कुछ नया बनाने के लिए भी प्रेरित होते रहेंगे। इससे उनके भविष्य को सकारात्मक दिशा प्राप्त होगी।

बच्चों के द्वारा बनाए गए फ़ल-फूल, गमले, मछली, पौधे, गुलदस्ते आदि एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं मनमोहक कलाकृतियों को देखकर विद्यालयों के सीनियर विद्यार्थियों, शिक्षकगण एवं कई अभिभावकों ने खुले दिल से प्रशंसा की और इतनी कम उम्र में बच्चों के द्वारा ऐसी रचनात्मक कलाकारी को देखकर सभी ने आश्चर्य प्रकट करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की हार्दिक्यः कामना दी। कबाड़ से जुगाड़ गतिविधि को सफल बनाने में मॉडर्न ग्रुप के शिक्षक-शिक्षकाओं जयराम कुमार, पंकज पांडे, सुमित्रा शुभा, संतोष कुमार, शुभलता, पायल कुमारी, पूनम कुमारी, कृपा, प्रियंका, मनीषा, लकी, मानसी एवं शिवकिंकर मिश्रा आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

कुन्दन हत्याका़ंड से दो घंटे में उठा पर्दा, हत्याभियुक्त चचेरा भाई गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में कुन्दन की हुई हत्या का राजफाश हुआ है। रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने शव बरामदगी के दो घंटे के अंदर न केवल राजफाश किया बल्कि हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा करते हुए विराम लगा दिया।

बता दें 02 दिनों से लापता दस वर्षीय बालक का शव शनिवार की दोपहर लखौरा पहाड़ के निकट से बरामद किया गया था। तब मृतक की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विनोद चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई थी. 27 अप्रैल देर शाम से कुंदन कुमार घर से लापता था। पुलिस को सूचना दी गई थी। काफी खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चल पा रहा था। शनिवार को कुंदन शव मिलने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया था।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन आरंभ की थी।मौके पर पहुंचे रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर न केवल हत्याभियुक्त चचेरा भाई विजय चौधरी तक पहुंचने में कामयाब रहे बल्कि हत्या में प्रयुक्त गमछा समेत अन्य सामग्री को बरामद कर हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि विजय चौधरी के भाई की मौत कोलकाता में सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। इसके पीछे वह अपनी चाची मृतक की मां को जिम्मेदार मानता था तथा इसका बदला लेना चाहता था। सो वह कोलकाता से घर पहुंच चचेरा भाई की गला घोंट हत्या कर आसनसोल भाग ही रहा था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

चावल के अभाव में 179 विद्यालयों में नहीं बनाया जा रहा मध्याह्न भोजन

नवादा : जिले के 179 प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं मिल रहा है। मध्याह्न भोजन के अभाव में बच्चों को भूखे पेट घर लौटना पड़ रहा है। ऐसा चावल के अभाव में हो रहा है।

बताया जाता है कि बीते दो माह से जिले के ज्यादातर विद्यालयों में चावल की आपूर्ति नहीं हुई है। चावल आपूर्ति नहीं होने से फिलहाल 179 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं बनाया जा रहा है। वहीं अन्य कई विद्यालयों में भी आने वाले कुछ दिनों में मध्याह्न भोजन बंद हो जाएगा। शिक्षकों ने बताया कि अभी विद्यालय सुबह 6:30 से संचालित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे सुबह में बिना कुछ खाए मध्याह्न भोजन की उम्मीद लिए स्कूल आ जाते हैं। लेकिन भूखे घर लौट रहे हैं।

मध्याह्न भोजन कार्यालय के अनुसार फिलहाल अकबरपुर में 2, गोविंदपुर में 4, हिसुआ 21, काशीचक 8, कौआकोल 21, मेसकौर 9, नरहट 1, नारदीगंज 1, नवादा 23, पकरीबरावां 7, रजौली 29, रोह 31, सिरदला 5 तथा वारिसलीगंज के 17 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन बंद है।

20 लीटर महुआ व 375 एमएलए अंग्रेजी शराब के साथ तीन गिरफ्तार, दो बाइक जब्त

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने जाखे- देवीपुर मोड़ के पास छापामारी कर 20 लीटर महुआ व 375 एमएल अंग्रेजी शराब के साथ तीन को गिरफ्तार किया. इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दो बाइक को जप्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बताया जाता है कि पुलिस क़ो जंगल की ओर से मोटरसाइकिल सवार द्वारा शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुलिस ने देवीपुर मोड़ के पास अपना जाल बिछाया। मोटरसाइकिल सवार के पहुंचते ही घेराबंदी कर धर दबोचा। बता दें अकबरपुर पुलिस की लापरवाही से प्रखंड में चारों ओर शराब की नदियां बहा रही है. हर जगह शराब आसानी से उपलब्ध हो रहा है। हां, कभी कभार दिखावे के लिए जप्त व गिरफ्तार किया जा रहा है।

चन्द्रा ओपन माइंस विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

नवादा : “मंदिर, मस्जिद , हिन्दू मुस्लिम की राजनीतिक जद्दोजहद के बीच विद्या के सर्वग्राह्य इबादतगाह में वार्षिकोत्सव का आयोजन विवेकपूर्ण , तार्किक और सामाजिक उत्सव बन जाता है जहाँ समस्त विभेदकारी शक्तियां घुटने टेक देती है।”

नगर के नामचीन निजी विद्यालय चंद्रा ओपन माइंड स्कूल के वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक आयोजन का उद्घाटन करते हुए जिला राजद उपाध्यक्ष प्रिन्स तमन्ना ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने विद्यालय परिवार को इस भव्य आयोजन के लिए मुबारकबाद पेश किया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अनुमण्डल पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए संपूर्ण समर्पण ही राष्ट्र को इक्कीसवीं सदी के शिखर पर पहुंचा सकता है। उन्होंने निजी विद्यालयों की तरह ही सरकारी विद्यालयों को मॉडल बनाकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिए जाने की वकालत की।

राजद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने स्पष्ट किया कि ऐसे विद्यालयों में गरीब बच्चों की पहुँच आसानी से हो सके इसके लिए सामूहिक सोच पैदा करना होगा। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया और अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि बच्चों के लिए पठन-पाठन के अलावे आवश्यक सांस्कृतिक सामाजिक चेतना के उत्तरोत्तर विकास हेतु विद्यालय परिवार दृढ संकल्पित है।

विद्यालय वार्षिकोत्सव के अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चों ने नैसर्गिक छटा विखेर दी। राष्ट्र भक्ति, देशभक्ति और सामाजिक समरसता से प्रेरित फ़िल्मी गानों पर हर कक्षा के बच्चों ने लुभावने ठुमके लगाये। खासकर प्री नर्सरी के बच्चों की नृत्य प्रतिभा देखकर अतिथियों ने खूब तालियाँ बजाई। विद्यालय के प्राचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत आज मंच पर दृश्यमान हो रहा था।

विद्यालय के निदेशक रेखा देवी और प्राचार्य एस के पाण्डेय ने आज के सफल आयोजन का श्रेय सभी शिक्षकों अभिभावकों और विद्यालय के सभी प्रतिभाशाली बच्चों को दिया। मौके पर नृत्य निर्देशक राखी प्रसाद, ब्यूटी कुमारी, दीक्षा कुमारी समेत नंदकिशोर बाजपेयी, पप्पू ईराकी, मिथिलेश चौहान, दिलीप पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here