गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत, शिक्षा से बढ़कर कुछ भी नहीं : एसडीओ
नवादा : क्वालिटी एजुकेशन के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है, सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए पूरा प्रयास किया जाएगा। उक्त बातें सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने चंद्रा ओपन माइंड स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह में कही। विधिवत रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उन्होंने विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की।
कार्यक्रम के मैनेजिंग डायरेक्टर जितेंद्र कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान समाजसेवी प्रिंस तमन्ना, अशोक सिंह, शिक्षक दिलीप पांडे, शंभू विश्वकर्मा, नंदकिशोर बाजपेई आदि को भी सम्मानित किया गया। सदर एसडीओ ने कहा कि वह जिला में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने चंद्रा ओपन माइंड स्कूल के छात्र-छात्राओं के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया।
पांचवा वार्षिक उत्सव मनाया गया
चंद्रा ओपन माइंड स्कूल सरकारी आईटीआई के निकट में पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मना। कार्यक्रम में मौजूद छात्र छात्राओं के एक से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के निदेशक का रेखा देवी एवं प्रबंध निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अनुशासन सहित बच्चों को संस्कार देने की बात कही। स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर शारदा नंदन पांडे ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए शिक्षा के महत्व को उजागर किया।
कार्यक्रम में प्रस्तुत किए गए सरस्वती वंदना व स्वागत गान के बाद गणेश वंदना में दीपा, माही, नंदिनी, बम बम भोले में छोटे-छोटे बच्चों ने कमाल किया। सपनों में रात आई मुरली वाले ने राधा तेरी चुनरी, मदर टेरेसा गीतों पर अंकित, श्वेता, विवेक, रिशु, रितिका, दिव्या, रिया, शिवानी, सलोनी आदि बाल कलाकारों ने जबरदस्त अभिनय किया।
विशाल कुमार की रिपोर्ट