29 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था देख कांग्रेस नेता ने जमकर सुनाई खरी-खोटी, खूब दी भद्दी भद्दी गालियां

नवादा : सदर अस्पताल की कुव्यवस्था देख कांग्रेस के राज्य प्रतिनिधि उपेंद्र प्रसाद सिंह भड़क गए। उन्होंने ड्यूटी में तैनात डॉक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई। दरअसल कांग्रेस नेता के दो परिजन अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के पिरौटा गांव के बिरेन्द्र कुमार पति-पत्नी खुलना मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए थे। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन बेहतर सुविधा नहीं मिलने के कारण वे भड़क गए और जमकर खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया।

सिविल सर्जन व उपाधीक्षक को भी फोन लगाया और लचर व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेता के परिजन पति का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था जबकि पत्नी के सिर से लगातार ब्लड निकल रहा था। इलाज की सुविधा नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता ने जमकर हंगामा किया. ड्रेसिंग रूम में ड्रेसिंग करने वाले कोई व्यक्ति नहीं थे और हाथ का ड्रेसिंग व प्लास्टर नहीं हो पाया. फिर उन्होंने सिविल सर्जन को कॉल किया उसके बाद भी उनका हालचाल लेने कोई नहीं पहुंचा तब वे अस्पताल में शोर-शराबा करने लगे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टर को खूब खरी-खोटी सुनाई। अंत में लचर व्यवस्था देख कर कांग्रेस नेता का कोई बात नहीं सुनी तो उन्होंने अपने मरीज को डॉक्टर से रेफर लिखवा कर मेडिकल अस्पताल पावापुरी लेकर चले गए।

swatva

चिल्लाते रहे कांग्रेस नेता किसी ने नहीं सुनी उनकी बात

सदर अस्पताल में कांग्रेस नेता के द्वारा जमकर हंगामा किया। लेकिन चिल्लाते रहे कांग्रेस नेता फिर भी किसी ने उनकी बात को नहीं सुनी। सिविल सर्जन को भी फोन लगाया और अपने परिवार की हाथ को प्लास्टर करने की बात कही लेकिन कांग्रेस नेता के परिवार का हाथ भी प्लास्टर नवादा में नहीं हो पाया।

सुर्खियों में है नवादा का अस्पताल

सदर अस्पताल इन दिनों सुर्खियों में है और यह पहली बार ऐसा देखने को नहीं मिला है. अक्सर इस तरह का मामला देखने को सामने आता है. सदर अस्पताल में एक हफ्ता से ईसीजी मशीन खराब है जिसके कारण भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उपाधीक्षक बोले

इस बावत अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार ने बताया कि जिनका हाथ टूटा था उन्हें रेफर कर दिया गया, विशेष हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है। किन लोगों को गाली दिया गया पता नहीं है।

दो वर्ष बाद भी किसानों को नहीं मिल रही बीज अनुदान की राशि

नवादा : सत्र-2022 – 23 जिले के सैकड़ों किसानों ने अनुदानित बीज की खरीदारी की थी. सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तरह-तरह की तकनीक अपना रही है जिससे बहुत सारे किसान लाभान्वित हो रहे हैं.दूसरी तरफ अधिकारियों की सुस्ती या लापरवाही के कारण वर्षों बीत जाने के बाद भी अनुदानित बीज खरीद चुके किसानों के खातों में अनुदान की राशि नहीं भेजी जा रही है। जिस कारण सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले अनुदानित बीज को लेने में किसानों को बहुत अधिक दिलचस्पी नहीं होती है।

बता दें सत्र-2022 – 23 में जिले के हजारों किसानों द्वारा अनुदानित बीज की खरीदारी की गई थी लेकिन छह माह से अधिक बीत जाने के बाद भी अनुदान की राशि किसानों के खाते में नहीं पहुंची है.उसी प्रकार कुछ दिन पहले कृषि कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए सूची के अनुसार रबी फसल सत्र 21-22 में किसानों को अनुदानित चना का बीज उपलब्ध कराया गया जिसमें कई किसानों का अब तक अनुदान की राशि नहीं मिली है. उसी प्रकार उसी सत्र में मूंग खरीद चुके किसानों में कई किसान तथा मसूर खरीदने वाले किसान को दो वर्ष होने को है लेकिन अनुदान की राशि किसानों के खातों में नहीं पहुंचा है जिस कारण इन किसानों को हर रोज कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है। अधिकारियों द्वारा एक ही रटा रटाया जवाब बस कुछ दिनों में आपके खाता में राशि भेज दी जाएगी।

बाजार में मिल रहे बीजों की कीमत अधिक 

प्रत्येक वर्ष सैकड़ों किसान रबी फसल जिसमें मुख्य रूप से चना, गेहूं, मसूर आदि की खरीद अनुदानित दर पर करते हैं। खरीद के समय किसानों को सरकार द्वारा तय की गई राशि जो बाजार में मिल रहे बीजों की कीमत से अधिक देनी होती है। सरकार से अनुदान मिलने के बाद किसानों से ली गई सारी राशि किसानों के खाते में वापस कर दी जाती है। अनुदानित बीज की खरीदारी के समय अधिकारियों द्वारा एक से दो महीना के अंदर अनुदान की राशि किसानों के खाते में भेज देने की बात कही जाती है। लेकिन कम से कम छह माह से लेकर एक वर्ष तक का समय राशि भेजने में अधिकारियों द्वारा लगाई जाती है।

कुछ किसानों की गलती या कार्यालय कर्मियों की गलती के कारण अकाउंट नंबर आधार नंबर या अन्य प्रकार की गलती कर दी जाती है जिस कारणों से किसानों को अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए बर्षो कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है। जिस कारण बाजार में मिल रहे बीज से अधिक कीमत देकर सरकार द्वारा उपलब्ध अनुदान की बीज खरीदने में किसानों की बहुत रुचि नहीं होती है। उसी प्रकार लगभग छह माह पहले रवि फसल के लिए सैकड़ों किसानों ने अनुदानित दर की बीज खरीदी है लेकिन अभी तक उनको राशि प्राप्त नहीं हुई है।

राष्ट्रीय जनता दल द्वारा अनुमंडलीय स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा संपन्न

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल के महादेव मोड़ स्थित राष्ट्रीय जनता दल प्रखंड कार्यालय में संविधान बचाओ अभियान के तहत अंबेडकर परिचर्चा की गई। कार्यक्रम दो दिवसीय था, जिसकी अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने किया। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अलख निरंजन उर्फ वीनू यादव प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर हुसैन राही राज्य परिषद सदस्य उत्पल बल्लव यादव, नवादा जिला पूर्व एमएलसी प्रत्याशी-सह-शेखपुरा जिला प्रभारी श्रवण कुशवाहा राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी भाग लिए।

राष्ट्रीय महासचिव वेणु यादव जी ने कहा कि कार्यकर्ताओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें कार्यकर्ताओं को बाबा साहब अंबेडकर की विचारधाराओं से अवगत कराकर गांव-गांव स्तर तक गरीबों वंचितों के बीच इनके संदेश को पहुंचाया जाएगा ताकि जाति प्रथा का अंत हो सके और वे विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सके।

प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद जफर राही ने कहा कि आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है जिसने हमें हालात को ठीक करने हेतु अंबेडकर विचारधाराओं को अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन गांव गांव स्तर पर ले जाकर बहुजन समाज के लोगों को समझाया जाएगा और इन्हें संगठित करके राष्ट्रीय जनता दल के साथ जोड़ने का काम किया जाएगा। शेखपुरा जिला प्रभारी श्रवण कुशवाहा ने कहा कि पार्टी जाति धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर जनता के विकास के लिए फिक्रमंद होकर जिला स्तर पर सामाजिक समीकरण के आलोक में प्रतिनिधित्व देकर समग्र विकास कराने के प्रयास में जुड़े हैं।

वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी के मद्देनजर संसदीय क्षेत्र पर बूथ लेवल कमेटी बनाई जा चुकी है अब गांव स्तर तक कैम्पेन जारी किया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे जिला की जो जिम्मेदारी दी है उसका दायित्व का निर्वहन करने हेतु आगामी लोकसभा चुनाव जीतकर पार्टी को देने का काम करूंगा।

मौके पर राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी ने कहा कि समाज की सबसे बड़ी आबादी दलित अति पिछड़ा पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक की है जो आजादी के आज तक सामाजिक राजनैतिक शैक्षणिक एवं आर्थिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है। बाबासाहेब अंबेडकर अपने समय में इन गरीबों पर ख्याल रखते हुए इनका रहन-सहन ऊपर उठाने हेतु विकास के मुख्यधारा में लाने हेतु आरक्षण की व्यवस्था संविधान में किया था।

वर्ष 1990 में लालू प्रसाद के राज में आरक्षण व्यवस्था सखती के साथ क्रियानिवत रहा और हमारा कुछ विकास हुआ। किंतु आज आरक्षण समाप्त करने की साजिश हो रही है जिसके खिलाफ हमें एकजुट होकर तेजस्वी यादव जी के साथ चलकर संविधान को बचाना है, आरक्षण को बचाना है। परिचर्चा में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी जिसमें महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेणु सिंह जिला प्रधान महासचिव उमेश कुमार शर्मा राजदेव प्रसाद यादव शंभू कुमार यादव नागेंद्र यादव गणेश रविदास रंजीत राजवंशी दिलीप यादव विकास यादव विकास सिंह सोलंकी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने वाहन जांच के क्रम में चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि मुरली के पास वाहन जांच के क्रम में मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को देख भागने लगा। शक होते ही उसका पीछा कर धर दबोचा। जांच के बाद मोटरसाइकिल चोरी का निकलते ही वाहन जप्त कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जब्त मोटरसाइकिल अकबरपुर थाना क्षेत्र से चोरी किये जाने की बातें सामने आ रही है। सूचना अकबरपुर थानाध्यक्ष को दी गयी है।

नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े नवादा व नालंदा के तीन ठग खुलासा, कॉल सेंटर के सहारे लोन, हेल्थ इंश्योरेंस करने का देते थे झांसा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर पंचायत से नोएडा पुलिस ने साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है की गिरफ्तार व्यक्ति कॉल सेंटर के बहाने ठगी किया करता था. कॉल सेंटर के सहारे लोन, हेल्थ इंश्योरेंस और एचपी गैस एजेंसी देने का झांसा देकर लोगों से पैसे ठगा करता था. कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए नोएडा सेक्टर – 63 कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है।

आरोपियों की पहचान जिले के वारिसलीगंज के गौरव कुमार, उत्तम कुमार और नालंदा के पंकज कुमार के रूप में हुई है. तीनों वर्तमान में गाजियाबाद के खोड़ा कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। नोएडा पुलिस ने इन साइबर ठगों के पास से 1 लैपटॉप, 17 मोबाइल, 3 डायरी, 17 अप्रूवल लेटर और 7 कालिंग डाटा शीट बरामद किया है. फिलहाल नोएडा पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गयी है।

बताया जाता है कि आरोपितों ने अबतक करीब 120 लोगों को ठगी का शिकार बनाया है। फिलहाल नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े सभी ठग से पुलिस गहन पूछताछ में जुटी है। ज्ञात हो की जिले में पिछले कुछ महीनों में साइबर ठगी का मामला काफी बढा है। नोएडा पुलिस और हरियाणा पुलिस के अलावे भी कई राज्य की पुलिस लगातार छापेमारी कर ठगों को गिरफ्तार कर रही है।

विद्युत स्पर्शाघात से एक की मौत, खेत में बिजली के तार के संपर्क से हुआ

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हड़िया गांव में करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान हड़िया गांव निवासी रामदास चौरसिया के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को हादसे का शिकार बना शख्स सुबह शौच के लिए खेत की तरफ गया था। वहां बिजली का तार खेत में पहले से टूट कर गिरा हुआ था जिसकी चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

बताया जाता है कि मृतक चाचा के खेत में प्रतिदिन शौच के लिए जाया करता था। अचानक बिजली की तार टूट कर गिरी थी और नजर नहीं पड़ा। बिजली के तार के संपर्क में आने से मौत हो गई. स्थानीय लोगों के द्वारा मौत की जानकारी नारदीगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार को दिया गया. मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

दो दिनों से लापता दस वर्षीय बालक का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र से 2 दिनों से लापता दस वर्षीय बालक का शव पहाड़ के निकट से बरामद किया गया. परिवार वाले को हत्या का आशंका सता रहा है। मृतक की पहचान मेसकौर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी विनोद चौधरी के 12 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. 27 अप्रैल देर शाम से कुंदन कुमार घर से लापता था।

पुलिस को सूचना दी गई थी। काफी खोजबीन किया गया लेकिन पता नहीं चल पा रहा था। शनिवार को कुंदन शव मिलने के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मचा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन आरंभ की है। वैसे यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालक की मौत कैसे हुई है, लेकिन देखकर ऐसा लगता है कि बालक की किसी ने बेरहमी तरीके से पीट-पीटकर हत्या कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here