Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

28 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

हाईस्कूल सुंदरा को मरुई गाँव में शिफ्ट करने के आदेश का महादलित परिवारों ने किया विरोध, विद्यालय में जड़ा ताला

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड के मरुई पंचायत की सुंदरा हाई स्कूल में शिक्षा निदेशक के तुगलकी फरमान के आलोक में सैकड़ो ग्रामीणों छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि 2 साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भिसी के माध्यम से सुंदरा में हाई स्कूल का दर्जा दिया गया था। हम लोग दलित परिवार हैं दलित परिवार के बच्चे 2 साल हाई स्कूल में पास भी किया और अब भी कितने नामांकित हैं। शिक्षा में राजनीतिकरण कर विधायक मो कामरान हाईस्कूल को मरुई शिफ्ट करना चाहते हैं।

कहते हैं शिक्षक व शिक्षिका

शिक्षक व शिक्षिका ने बताया कि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने विद्यालय में आकर सुंदरा हाई स्कूल को मरुई में शिफ्ट करने के आदेश की कॉपी दिया। जबकि विद्यालय भवन, खेल मैदान सब कुछ है बावजूद मरुई में पठन पाठन कर वाने की बाते कही।ग्रामीणों ने बताया कि अगर जिला प्रशासन या जिला शिक्षा पदाधिकारी हमारी मांग को नहीं मानेंगे तो अनवरत रूप से विद्यालय में ताला जड़ा रहेगा.हमारे बाल बच्चे मरुई पढ़ने नहीं जाएंगे क्योंकि मेरे गांव में विद्यालय है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा विभाग के निदेशक, डीएम उदिता सिंह जिला शिक्षा पदाधिकारी से सुंदरा विद्यालय में ही हाई स्कूल पूर्णत: चालू करवाने का आदेश देने की मांग की है।

फरार नक्सली चुन्नी यादव गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक हिरासत में

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी फरार नक्सली गोवर्द्धन यादव का पुत्र चुन्नी यादव को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली चुन्नी यादव कौआकोल थाना क्षेत्र के तेलियागढ़ी गांव निवासी चर्चित लोजपा नेता आसीन मियां हत्याकांड तथा नावाडीह जंगल में पुलिस के साथ मुठभेड़ सहित कई अन्य नक्सली घटनाओं में शामिल था, और वह वर्षों से फरार चल रहा था, जिसे नाटकीय ढंग से लालपुर गांव स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तारी के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।

स्कार्पियो पलटने से दो की मौत, छह जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल के मधुरापुर वंशाटांड़ के पास स्कॉर्पियो वाहन पलटने से दो की मौत हो गई। बताया जाता है किया कौआकोल-मधुरापुर मुख्य पथ पर वंशाटांड़ के पास गुरुवार की रात्रि लगभग 10 बजे एक स्कॉर्पियो वाहन के अनियंत्रित होकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। जिसमें टिकोडीह गांव निवासी जमालुद्दीन शेख के 20 वर्षीय पुत्र समीर शेख एवं अली मोहम्मद के 22 वर्षीय पुत्र शहाबुद्दीन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

वाहन में सवार सफदर का पुत्र मोजाईद, मुस्तकीम का पुत्र मोजाईद आलम, मोहम्मद अयूब का पुत्र साबिर, मोहम्मद जहांगीर का पुत्र वाहिद, उदिश साह का पुत्र जोहेब, मोहम्मद आफताब का पुत्र मोहम्मद अरबाज तथा अयूब का पुत्र समीर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुँचे लोगों द्वारा सरकारी एम्बुलेंस एवं अन्य वाहन से आनन फानन में सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया।

शराबी ने विद्यालय में घुसकर छात्र को पीटा

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड से के आदर्श हेमजा भारत विद्यलय में घुसकर एक मनचले शराबी युवक ने एक छात्र की जमकर मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटना का विरोध शिक्षकों के द्वारा किया गया तो सनकी शराबी युवक शिक्षक के साथ भी मारपीट कर अभद्र ब्यवहार किया।

नाराज शिक्षक व विधालय के छात्र छात्राओं ने सिरदला थाना का घेराव कर आरोपी युवक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। थानाध्यक्ष सरोज कुमार के आश्वासन के बाद सभी शिक्षक व छात्र छात्रा विधालय लौटे। घटना की स्थानीय बुद्धिजीवियों ने घोर निंदा करते हुए आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

विस्फोट के बावजूद अवैध पटाखा बेचने वालों कार्रवाई नहीं, जिले में कई अवैध पटाखा दुकानें संचालित

नवादा : जिला मुख्यालय के गोंदापुर में 25 अप्रैल को एक मकान में अबैध पटाखा फैक्ट्री में हुई विस्फोट के बावजूद पटाखा बेचने वालों पर अबतक कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी है। विस्फोट मामले का पर्दाफाश होने के बाद सख्त हुए एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा था कि जिले में जितने भी पटाखा दुकानें संचालित की जा रही है, उन सभी पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा था कि जिले में एक भी लाइसेंसी पटाखे की दुकानें नहीं रहने से लोग अवैध रूप से विस्फोटक का बिक्री ही नहीं कर रहे, बल्कि अवैध रूप से इसका निर्माण करने में जुटे हैं. इसी का परिणाम है कि नगर के गोंदापुर में अवैध पटाखा निर्माण वाले एक घर में भीषण विस्फोट की घटना हुई है।

एसपी ने बुधवार को विस्फोट मामले को ले आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान साफ कहा था कि जिले में जितने भी पटाखा की दुकानें हैं, उन सभी पर स्थानीय एसडीओ के नेतृत्व में कार्रवाई की जायेगी, ताकि भविष्य में फिर कभी ऐसी घटनाओं का पुर्नावृति नहीं हो सके। बावजूद अबतक कार्रवाई आरंभ नहीं होने से शासन-प्रशासन की नियत व नीति पर प्रश्न चिन्ह लगने लगा है।

गौरतलब हो कि पिछले कुछ सालों से जिले में राज्य सरकार के निर्देश पर दीपावली व शादी के मौके पर तत्कालीन डीएम के नेतृत्व में अवैध पटाखों की बिक्री को लेकर सख्त कार्रवाई की जा चुकी है। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए करीब दो दर्जन पटाखों के दुकानों को बंद करा दिया था। जिसमें प्रशासन ने अवैध पटाखों के दुकानों को बेचने पर रोक लगाते हुए चेतावनी के साथ दुकानें बंद करने का निर्देश दिया था।

बता दें कि उन दिनों सीएम का सख्त निर्देश स्थानीय डीएम को मिलने के बाद यह कार्रवाई शुरू की गई थी। बावजूद अवैध पटाखे की दुकानें निरंतर शहर में खुलेआम संचालित किया जा रहा है। अब देखना है कि गोंदापुर में हुई विस्फोट मामले के बाद प्रशासन कितना सख्ती से पालन करती है।

शांति का पैगाम देने वाले हाजी मो. माजो ने ली अंतिम सांस

नवादा : हिन्दू-मुस्लिम एकता के पक्षधर जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार के हाजी मो. माजो की मौत हो गयी। मौत की खबर मिलते सुनते ही दोनों समुदाय के लोगों में मायूसी छा गयी। उनके घर पर लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा। गंगा- यमुनी तहजीब के पक्षधर रहे हाजी मो. माजो पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। अहले सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वैसे अपने धर्म का बहुत सम्मान करते थे लेकिन दूसरे धर्म को भी वे काफी सम्मान देते थे। धर्म के नाम पर लड़ाई का वे जमकर विरोध किया करते थे। यही कारण था कि उनके दोस्तों में हिन्दू ओं की संख्या सर्वाधिक थी। अमन पसंद लोग उनके बहुत प्यारे थे।

उनकी मौत की सूचना मिलते ही भाजपा के पूर्व विधायक अनील सिंह, बलिया बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार राकेश, नरेश उर्फ कारु माली, पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार बावी, पांति पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार यादव, प्रमुख व्यवसायी नागेश्वर प्रसाद, गौकर्ण प्रसाद, दवा व्यवसायी विक्रम कुमार वर्णवाल, राकेश कुमार तालो, गोविन्दपुर पंचायत की पूर्व मुखिया अफरोजा खातुन समेत हजारों लोगों ने घर पर पहुंच शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर परिजनों को सांत्वना दी। उनकी मौत से अकबरपुर प्रखंड में शांति का पैगाम देने वाले दोनों धर्मों के एक रहनुमाई का अंत हो गया।

एसएसबी ने बच्चों संग मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव स्थित एसएसबी कैम्प परिसर में शुक्रवार को संतोष कुमार सिंह, द्वितीय कमांड 32वीं वाहिनी के निर्देशन में तथा निरीक्षक सरोज कुमार राम के नेतृत्व में ई-कम्पनी 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दरौन एसएसबी जवानों के द्वारा प्राथमिक विधालय शिवपुर के छात्र व छात्राओं को समवाय कैंपस घुमाया गया तथा कार्यक्रम के दौरान बच्चों को “खोजी कुता का प्रदर्शन” एवं ‘हथियार का प्रदर्शनी’ लगाकर दिखाया गया।

प्रदर्शनी देखकर स्कूल के बच्चे रोमांचित हो उठे. एसएसबी के जवानों ने महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवा को सशक्त बनाकर राष्ट्र को सशक्त करें, तभी देश में जहां एक ओर सामाजिक एवं आर्थिक न्याय सुनिश्चित होंगी तो वहीं दूसरी ओर सशक्त भारत का लक्ष्य भी परिपक्व होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक समेत एसएसबी के उपनिरीक्षक गोपाल सिंह व अन्य जवान मौजूद रहे।

एसएसबी ने बच्चों संग मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के सोखोदेवरा गांव स्थित एसएसबी कैम्प परिसर में शुक्रवार को संतोष कुमार सिंह, द्वितीय कमांड 32वीं वाहिनी के निर्देशन में तथा निरीक्षक सरोज कुमार राम के नेतृत्व में ई-कम्पनी 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दरौन एसएसबी जवानों के द्वारा प्राथमिक विधालय शिवपुर के छात्र व छात्राओं को समवाय कैंपस घुमाया गया तथा कार्यक्रम के दौरान बच्चों को “खोजी कुता का प्रदर्शन” एवं ‘हथियार का प्रदर्शनी’ लगाकर दिखाया गया।

प्रदर्शनी देखकर स्कूल के बच्चे रोमांचित हो उठे. एसएसबी के जवानों ने महोत्सव का मुख्य उद्देश्य बताते हुए कहा कि युवा को सशक्त बनाकर राष्ट्र को सशक्त करें, तभी देश में जहां एक ओर सामाजिक एवं आर्थिक न्याय सुनिश्चित होंगी तो वहीं दूसरी ओर सशक्त भारत का लक्ष्य भी परिपक्व होगा। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक समेत एसएसबी के उपनिरीक्षक गोपाल सिंह व अन्य जवान मौजूद रहे।

23 फरार गिरफ्तार, 03 अपहृत बरामद

नवादा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा चलाये गए छापामारी अभियान में 23 फरार को गिरफ्तार कर लिया। इस क्रम में तीन अपहृत को बरामद किया। गिरफ्तार को कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला में पुलिस के द्वारा शराब कांड में 07, हत्या के प्रयास में 09, बलत्कार में 01, दहेज हत्या में 02, अन्य गिरफ्तारी 04 कुल 23 गिरफ्तारियां की गई है। वारंट का निष्पादन 20, कुर्की का निष्पादन 01, वाहन जाॅच के क्रम में जाॅच की गयी कुल वाहनों की संख्या 4711, वाहन जाॅच के क्रम में 09 हजार रूपये की राशि फाईन की गई. अन्य बरामदगी अन्तर्गत ट्रैक्टर 01, अपहृता 03 को बरामद किया गया।

महत्वपूर्ण गिरफ्तारी

नारदीगंज थाना कांड संख्या-144/23, दिनांक-27.04.23, धारा-376/34 भा0द0वि0 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट दर्ज करते हुए नामजद अभियुक्त लक्ष्मण कुमार, पिता-रामविलाश चौहान, सा0-विकु टोला भागलपुर, थाना-नारदीगंज जिला-नवादा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

बरामदगी

सिरदला थाना द्वारा अवैध बालू लदा हुआ एक टैक्टर बरामद किया गया।सिरदला थाना कांड संख्या-173/23, दिनांक-27.04.23, धारा-379/411 भा0द0वि0 दर्ज किया गया। अकबरपुर थाना द्वारा अकबरपुर थाना कांड संख्या-221/23, दिनांक- 25.04.23, धारा-363/365 भा0द0वि0 के अपहृता 01. अंशु कुमारी, पिता-रामु कुमार प्रसाद, 02. आरती कुमारी, पिता-रामभजु प्रसाद दोनो सा0-पतांगी थाना-अकबरपुर जिला-नवादा को बरामद किया गया।

अकबरपुर थाना द्वारा अकबरपुर थाना कांड संख्या-213/23, दिनांक-18.04.23, धारा-366(ए) भा0द0वि0 के अपहृता दखसाना प्रवीण, पिता-स्व0 इस्लाम, सा0-पिपरा, थाना-अकबरपुर, जिला-नवादा को बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

जनता दरबार में आये 65 मामले

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता द्वारा समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरवार में कुल 65 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा आदि से संबंधित मामले आए। मिर्जापुर, गोलारोड, के प्रवीन कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में आवेदन दिया गया।

ग्राम मंझवे, थाना-हिसुआ के सुरेन्द्र राजवंशी द्वारा निजी जमीन पर सरकार द्वारा पोल गाड़े जाने के संबंध में आवेदन दिया गया। ग्राम मोती विगहा, गोनावां के रेखा देवी द्वारा बिजली बिल अधिक आने के संबंध में आवेदन दिया गया। ग्राम कटहरा, पंचायत भट्टा, अंचल रोह के सुषमा देवी द्वारा इंदिरा आवास योजना का खाता संख्या में सुधारकर योजनाका अंतिम राशि निर्गत करवाने के संबंध में आवेदन दिया गया।

अपर समाहर्ता ने आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित पदाधिकारी से बात कर कई आवेदनों का निष्पादन किया। जनता दरबार में प्रशांत अभिषेक अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, विकास पाण्डेय बाल संरक्षण इकाई पदाधिकारी, अमु अमला ओएसडी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।