उदय यादव बने जिला राजद के नए अध्यक्ष, कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नवादा : मुखिया उदय यादव जिला राजद के अध्यक्ष बनाए गए हैं। मंगलवार 25 अप्रैल को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी किया गया है। उदय यादव के जिलाध्यक्ष बनने पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया।
मौके पर पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, राज्य परिषद सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी, पार्टी नेताओं मो. शमीमुद्दीन उर्फ़ कल्लू, महिला अध्यक्ष रेणु सिंह, चंदन चौधरी, सीताराम चौधरी, नितीन राज, कौशल राय, राजू यादव, लालु कुमार, दीपक यादव, जहांगीर अनवर, मुकेश यादव, गांधी जी, कन्हैया कुशवाहा, अभिषेक चौधरी, उदय बाला, सनोज चंद्रवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बता दें कि उदय यादव फिलहाल कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में पार्टी को जिले में चला रहे थे। अब पूर्णरूपेण जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं। जिलाध्यक्ष के साथ ही प्रधान महासचिव भी नामित किए गए हैं। मूलतः अकबरपुर प्रखंड के दिरी गांव के उमेश कुमार शर्म केजरीवालके महासचिव बनाए गए हैं। वैसे, उमेश शर्मा की पहचान नवादा नगर केजरीवाल गढ़पर मोहल्ला निवासी के रूप में भी है। अध्यक्ष और प्रधान महासचिव पूर्व एमएलसी श्रवण कुशवाहा के खेमे के माने जाते हैं। अन्य पदों पर अब जिलाध्यक्ष के स्तर से मनोनयन होगा। दुबारा जिलाध्यक्ष बने उदय यादव ने कहा कि संगठन को मजबूत करना प्राथमिकता होगी।
बधार से अज्ञात बृद्ध का शव बरामद
नवादा : जिले के नरहट थाना क्षेत्र के दायबिगहा गांव के बधार से पुलिस ने अज्ञात बृद्ध का शव बरामद किया है. शव की सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी। पुलिस ने मामले की तफ्तीश आरंभ की है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिये सुरक्षित रखा जायेगा। बताया जाता है कि सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों को बधार में पड़े बृद्ध के शव पर पड़ते ही गांव में सनसनी फैल गयी। तत्काल सूचना ग्रामीणों ने थाने को दी।
सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पहचान कराने का प्रयास आरंभ किया लेकिन पहचान नहीं होने पर शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव के माथे व चेहरे पर धारदार हथियार के निशान पाये गये हैं. हत्या के कारणों का पता लगाने व शव पहचान में पुलिस जुट गयी है। रजौली एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच आरंभ की है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक गिरफ्तार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने छापामारी कर चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। जब्त किये जाने की सूचना खनन विभाग को दी है। खनन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।
थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि खटांगी के पास गश्त के क्रम में चोरी का बालू लदे ट्रैक्टर पर नजर पड़ते ही चालक समेत जप्त कर लिया. सूचना खनन विभाग को दी है। बता दें इसके पूर्व गोविंदपुर थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने भी मंगलवार की देर शाम गश्त के क्रम में बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया था। इस क्रम में चालक फरार होने में सफल रहा था।
मनरेगा में बगैर काम कराये राशि लूट का सिलसिला जारी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के मुरहेना पंचायत में मनरेगा योजना में बगैर काम कराये राशि लूट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनरेगा योजना के तहत बिना कार्य कराए फर्जी मास्टर रोल के आधार पर लाखों रुपया गबन करने का सिलसिला जारी है। आश्चर्य तो यह कि पिछले कई योजनाओं में ग्राम पंचायत मुरहेना में बिना कार्य कराए राशि निकालने पर वरीय पदाधिकारी गण शिकायत करने के बावजूद भी सिलसिला थम नहीं रहा है। फिलहाल जो योजना में राशि गबन किया जा रहा है उस योजना का नाम है ग्राम पीपरपाती चौक से बिलासपुर मंदिर तक उस्मान पैन की सफाई।
योजना में दिनांक 27 जुलाई 2022 को ₹170810 रुपये की राशि निकाली जा चुकी है एवं दिनांक 12 अप्रैल 2023 से 27 अप्रैल 2023 तक मास्टर रोल डालकर मास्टर रोल में प्रतिदिन हाजिरी 35 मजदूर का बनाया जा रहा है। सच्चाई यह है कि जमीन पर एक भी मजदूर आज तक कार्य नहीं किया है। पैन में दो तीन फीट का घास भरा हुआ है एवं मिट्टी से पैन भरा हुआ है। बावजूद पीटीए द्वारा एमबी कर दिया जा रहा है एवं मुखिया पंचायत रोजगार सेवक मिलकर राशि का गबन किया जा रहा है। इसकी शिकायत पीपर पाती गांव के ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए से किया है।
अब देखना है कि पदाधिकारी गण द्वारा इस पर जांच किया जाता है एवं जांच उपरांत संलग्न दोषी लोगों पर कार्रवाई हो पाती है या नहीं? पूर्व में किए गए शिकायत पर कुछ में जांच तो हुई लेकिन दोषी लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। फर्जीवाड़ा से संबंधित काम का वर्तमान फोटो संलग्न है.अगर जांच नहीं हुई तो 27 अप्रैल 2022 तक ₹120000 गबन किया जाना सुनिश्चित है।
वन विभाग द्वारा कराये जा रहे चेक डैम निर्माण में गुणवत्ता पर प्रश्न चिन्ह
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के घाटवक्षशिला में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे चेक डैम निर्माण में गुणवत्ता का पूर्ण अभाव देखा जा रहा है। वन प्रमंडल पदाधिकारी से शिकायत के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से राशि की लूट की संभावना बनी हुई है।
बताया जाता है कि घाटवक्षशिला में करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली चेक डैम निर्माण की जिम्मेदारी रजौली वन प्रक्षेत्र को सौंपी गई है। कहने को तो काम विभागीय हो रहा है लेकिन सच्चाई यह है कि काम बिचौलियों के हाथों सौंप दिया गया है। हालात यह है कि स्थानीय मृत पत्थरों को निर्माण में लगाये जाने से गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
तस्वीरें झूठ नहीं बोलती सो तस्वीर में निर्माण कार्य में उपयोग में लाये जा रहे सामानों को स्पष्ट देखा जा सकता है। कार्य स्थल पर मौजूद वन पाल मनोज पासवान को बिचौलियों द्वारा मना करने पर निलंबित कराये जाने की धमकी बिचौलियों द्वारा दी जा रही है। ऐसे में वे भी मुंह खोलने से परहेज करते हैं। बहरहाल मामले की जांच की आवश्यकता हर कोई महसूस कर रहा है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर जांच करेगा कौन?
एसपी ने किया खुलासा, पटाखा निर्माण के कारण हुआ विस्फोट, किरायेदार पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार
नवादा : नगर के गोंदापुर मुहल्ले में 25 अप्रैल को मकान में हुये विस्फोट का उद्भेदन एसपी अम्बरीष राहुल ने किया है। पटाखा निर्माण के कारण विस्फोट की बातें बतायी है। इस बावत निर्माण कर रहे किरायेदार पति-पत्नी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि गोन्दापुर के मकान में रह रहे किरायेदार मो भामीम आलम व पत्नी द्वारा अबैध रुप से पटाखा निर्माण व बिक्री का काम किया करता था।
गिरफ्तारी के बाद पति-पत्नी ने स्वीकार करते हुए बताया कि इसके लिए राशि मुस्लिम रोड के मो गुड्डू उपलब्ध कराता था तथा निर्माण के बाद निर्मित सामग्री भी खुद खरीद लेता था। फिलहाल पति- पत्नी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है जबकि गुड्डू का पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। स्वस्थ्य होते ही न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद शेष कार्रवाई की जायेगी।
एक मई से न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने का आदेश जारी
नवादा : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं की न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने को ले आरंभ किया गया आंदोलन ने रंग लाया है। उच्च न्यायलय ने जिला जज और जिला अधिवक्ता संघ की सहमति से मॉर्निंग या डे किया जा सकता है, के आदेश आने के बाद जिला जज और अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष और महासचिव की बैठक के बाद सोमवार 1 मई 2023 से कोर्ट को मॉर्निंग करने का निर्णय लिया गया है।
सोमवार से मॉर्निंग होने के समाचार मिलने के बाद अधिवक्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। ख़ुशी इजहार करने में संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा, महासचिव संत शरण शर्मा, वरीय अधिवक्ता बिपिन कुमार सिंह, श्री कृष्ण पाण्डेय, के के चौधरी, रंजीत पटेल, अखिलेश नारायण, संजय प्रियदर्शी, करण सक्सेना, सुनील सिंह, रीना कुमारी, सलोनी कुमारी, निशा गुप्ता, रूपम कुमारी, शालिनी कुमारी शामिल है।
कोर्ट का समय
7:30 बजे से 1 बजे तक निर्धारित किया गया है। उपरोक्त जानकारी अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शर्मा ने दी है।