Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

29 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

कौआकोल में नाबालिग से दुष्कर्म

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक पीड़िता के ही गांव का बताया जाता है।

पीड़िता के अनुसार रात्रि में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम देखने घर के सभी लोग चले गए। घर में अकेला पाकर बगल के ही एक मनचला युवक घर में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। बता दें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि होने के बावजूद पुलिस ऐसे तत्वों से निपटने में विफल साबित हो रही है।

20 लाख रुपए मूल्य के गहने की चोरी, पकरीबरावां थाना इलाके की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में अपराधियों ने एक घर से करीब 20 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना शनिवार की मध्य रात्रि को हुई। घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे। यह वारदात गोकर्ण सिंह के घर में हुई।

बताया जाता है कि चोर छत के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में प्रवेश कर गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखा सोने का सभी आभूषण को लेकर चला गया। सुबह में जब लोग सोकर उठे तो चोरी का पता चला। गृहस्वामी के छोटे पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई डिफेंस में जूनियर इंजीनियर हैं। भाभी का सारा गहना घर में गोदरेज में रखा था। जिसकी चोरी की गई है।

सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चोर सिर्फ सोने का आभूषण ले गए। चांदी का आभूषण छुआ तक नहीं। इधर, एसडीपीओ मनोज चौधरी और थानाध्यक्ष नीरज कुमार से डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की गई है। बताया जाता है कि गृहस्वामी का एक मार्केट नवादा-जमुई पथ पर भगवानपुर गांव के समीप है। वहां भी कुछ दिनों पूर्व चोरी हुई थी। बहरहाल, इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

राजमार्ग 31 पर चार युवकों का हुआ एक्सीडेंट, सड़क पर तड़पते रहे, किसी ने नहीं की मदद, फिर पुलिस ने किया यह काम

नवादा : जिले में पुलिस की मानवीय संवेदनाएं देखने को मिली है। अकबरपुर पुलिस ने चिंताजनक हालत में पथ दुर्घटना में जख्मी चार लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जिसमें तीन की हालत काफी गंभीर है। बता दें कि शनिवार की देर रात अकबरपुर थाना क्षेत्र के धनधारी मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में 4 लोग घायल हो गए थे। सड़क पर चारों युवक को तड़पता देख किसी ने भी मदद करने का काम नहीं किया। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार व निलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस गाड़ी में बैठा कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है। ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी घायल नालंदा जिला के राजगीर मार्केट के रहने वाले हैं। घायलों की पहचान मनोज कुमार, मिथिलेश यादव, अभय कुमार के रूप मेें की गई है। तीनों को पावापुरी मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि शुभम कुमार का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

शुभम ने बताया कि हमारे जीजा की बहन की शादी थी और उसी में शामिल होने के लिए हम लोग जा रहे थे। इसी दौरान यह घटना घटी है। सवाल यह है कि परिवहन विभाग के द्वारा स्वतंत्रता दिवस यह फिर गणतंत्र दिवस के दिन ऐसे लोगों को अवार्ड दिया जाता है जो शायद कभी रास्ता में किसी को उठाकर मदद भी नहीं किया होगा? और ना ही अस्पताल पहुंचाया होगा, ऐसे लोगों की तस्वीर सोशल मीडिया पर अबतक देखने को नहीं मिली है।

फिर भी पुरस्कार लेने वक्त नया चेहरा को सामने कर अवार्ड दे दिया जाता है। सवाल यह भी है कि रोड पर गिरे लोगों को कोई मदद के लिए आगे क्योंनहीं आता? स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि आपातकालीन पुलिस सेवा गाड़ी से भी पहले अकबरपुर पुलिस ने पहुंचकर अपनी गाड़ी में बैठा कर सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया।

रेल पटरी पर मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, हत्या या आत्महत्या ? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के नवादा-क्यूल रेलवे खंड पर नवादा स्टेशन से कुछ दूर उत्तर रेलवे पटरी से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान पकरीबरवां थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी रामाधीन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ रिंकू के रूप में की गई है।

शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक दिया इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल परिजनों के शोक में डूबे होने के कारण कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

रासलीला में मयूर नृत्य देख भावविभोर हुए दर्शक

नवादा : नगर के गोवर्धन मंदिर प्रांगण में जारी श्री हरिहर महायज्ञ के तीसरे दिन रासलीला का कौतुहलपूर्ण प्रसंग मंचित किया गया। व्यास आसन पर विराजमान वृन्दावन के व्यास हरेकृष्ण शास्त्री के निर्देशन में चल रहे रासलीला में भारी भीड़ उमड़ने लगी है।

पूतना बध से लेकर कंस द्वारा भेजे गए अन्य मायावी शक्तियों का नाश वाले प्रसंग को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। ब्रजवासी कलाकारों के साथ कृष्ण लीला का मंचन देखते हुए ऐसा लग रहा था कि नवादा वासी भी ब्रजवासी हो गए हैं। खासकर महिलाओं की भीड़ रोज नए कृतिमान के साथ उपस्थित हो रही है। रासलीला के प्रारंभ में वन्दना, रास, मयूर नृत्य, राधा कृष्ण का जुगल नृत्य श्रृंगार और कृष्ण के बालस्वरूप का दर्शन कराया गया तथा सुमधुर भजन के साथ कई प्रसंगों को मंच पर उतारा गया।

कौआकोल में नाबालिग से दुष्कर्म

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के एक गांव में एक 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक पीड़िता के ही गांव का बताया जाता है।

पीड़िता के अनुसार रात्रि में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम देखने घर के सभी लोग चले गए। घर में अकेला पाकर बगल के ही एक मनचला युवक घर में घुसकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। थानाध्यक्ष ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इंकार किया है। बता दें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्धि होने के बावजूद पुलिस ऐसे तत्वों से निपटने में विफल साबित हो रही है।

20 लाख रुपए मूल्य के गहने की चोरी, पकरीबरावां थाना इलाके की घटना, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के खपुरा गांव में अपराधियों ने एक घर से करीब 20 लाख रुपए मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली। घटना शनिवार की मध्य रात्रि को हुई। घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे। यह वारदात गोकर्ण सिंह के घर में हुई।

बताया जाता है कि चोर छत के सहारे घर के अंदर दाखिल हुए और कमरे में प्रवेश कर गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखा सोने का सभी आभूषण को लेकर चला गया। सुबह में जब लोग सोकर उठे तो चोरी का पता चला। गृहस्वामी के छोटे पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि उनका बड़ा भाई डिफेंस में जूनियर इंजीनियर हैं। भाभी का सारा गहना घर में गोदरेज में रखा था। जिसकी चोरी की गई है।

सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। चोर सिर्फ सोने का आभूषण ले गए। चांदी का आभूषण छुआ तक नहीं। इधर, एसडीपीओ मनोज चौधरी और थानाध्यक्ष नीरज कुमार से डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की गई है। बताया जाता है कि गृहस्वामी का एक मार्केट नवादा-जमुई पथ पर भगवानपुर गांव के समीप है। वहां भी कुछ दिनों पूर्व चोरी हुई थी। बहरहाल, इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

रेल पटरी पर मिला युवक का शव, इलाके में सनसनी, हत्या या आत्महत्या? गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

नवादा : जिले के नवादा-क्यूल रेलवे खंड पर नवादा स्टेशन से कुछ दूर उत्तर रेलवे पटरी से पुलिस ने युवक का शव बरामद किया है। शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मृतक की पहचान पकरीबरवां थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी रामाधीन सिंह के 45 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार उर्फ रिंकू के रूप में की गई है। शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

पुलिस ने परिजनों को सूचना दे पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। युवक ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक दिया इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। फिलहाल परिजनों के शोक में डूबे होने के कारण कारणों का खुलासा नहीं हो पा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।

रासलीला में मयूर नृत्य देख भावविभोर हुए दर्शक

नवादा : नगर के गोवर्धन मंदिर प्रांगण में जारी श्री हरिहर महायज्ञ के तीसरे दिन रासलीला का कौतुहलपूर्ण प्रसंग मंचित किया गया। व्यास आसन पर विराजमान वृन्दावन के व्यास हरेकृष्ण शास्त्री के निर्देशन में चल रहे रासलीला में भारी भीड़ उमड़ने लगी है।

पूतना बध से लेकर कंस द्वारा भेजे गए अन्य मायावी शक्तियों का नाश वाले प्रसंग को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया। ब्रजवासी कलाकारों के साथ कृष्ण लीला का मंचन देखते हुए ऐसा लग रहा था कि नवादा वासी भी ब्रजवासी हो गए हैं। खासकर महिलाओं की भीड़ रोज नए कृतिमान के साथ उपस्थित हो रही है। रासलीला के प्रारंभ में वन्दना, रास, मयूर नृत्य, राधा कृष्ण का जुगल नृत्य श्रृंगार और कृष्ण के बालस्वरूप का दर्शन कराया गया तथा सुमधुर भजन के साथ कई प्रसंगों को मंच पर उतारा गया।

धर्मात्मा व पुण्यात्मा का सूक्ष्म विवेचन कर मोहा श्रोताओं का मन

नवादा : नगर के गोवर्धन मंदिर में चल रहे श्री हरिहर महायज्ञ के तीसरे दिन अयोध्या के सुविख्यात कथा वाचक आचार्य राधेश्याम शास्त्री ने सुमधुर भगवत् भजन से तीन घण्टे तक श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनके प्रवचन में धर्मात्मा और पुण्यआत्मा की सूक्ष्म विवेचना की गई जिसमें ग्रंथों के महापुरुषों का उदाहरण देकर समझाया गया। उन्होंने कहा कि रावण, कंस, दुर्योधन प्रतापभानु आदि पुण्यात्मा तो थे किन्तु धर्मात्मा नहीं हो सके जबकि दशरथ, नन्द-यशोदा, देवकी वासुदेव भीष्म, विदुर आदि धर्मात्मा हो गए।

आत्मा परमात्मा और समर्पण को परिभाषित करते हुए उन्होंने भीष्म पितामह , श्री कृष्ण और पांडवों की कई दिलचस्प प्रसंग से परिचित कराया जिसे सुनकर श्रोताओं में ज्ञान की गंगा प्रवाहित होती रही। परमपूज्य लक्ष्मण किलाधीश महन्थ मैथली रमण शरण जी महाराज ने भी मंच से लोगों को आशीर्वाद दिया और आचार्य राधेश्याम शास्त्री के सुमधुर कण्ठ और कथा पटुता की प्रशंसा की।

हरिहर महायज्ञ में उमड़ रहा आस्था का सैलाब

नवादा : नगर में नवनिर्मित गोवर्धन मंदिर में हरिहर महायज्ञ के तीसरे दिन आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा । हजारों नर-नारियां यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए उतावले दिखे जबकि यज्ञाचार्यों के वैदिक मन्त्र और हवन कुण्ड से उठते घृत चन्दन, तील, जौ, चावल एवं अन्य हवनीय सामग्री का धुआं मिश्रित गन्ध वातावरण को भगवत भक्ति से ओतप्रोत बनाये रखा। प्रातः 8 बजे से देश के सुप्रतिष्ठित आचार्यों के साथ सभी ग्यारह यजमान सपत्नीक आसन ग्रहण कर लिए और देवताओं का आह्वान, हवन-पूजन शुरू हो गया।

यज्ञाचार्य उमेश दत्त शुक्ल और आचार्य गौरव शुक्ल ने बताया कि श्री लक्षमण किलाधीश परमपूज्य महंथ श्री मैथली रमन शरण जी महाराज के पावन सान्निध्य में आज क्षेत्रपाल मंडल का पूजन , ईशान कोण में नवग्रह पूजन, वेदी पूजन, यज्ञशाला के सोलह स्तंभों का पूजन आदि के साथ भगवान हरिहर का आगमन हो चूका है। इसी क्रम में रुद्राध्याय की दो आवृत्तियां, पुरुष सुक्त के सोलह हजार पाठों के साथ सोलह हजार आहुतियां हवनकुंड में समर्पित की गई। आचार्य गोकुलेश शास्त्री ने कहा कि प्रभु हरिहर की कृपा से नवादा वासियों को सुख समृद्धि प्राप्त होगा और गोवर्धन मंदिर के दर्शन मात्र से लोगों की मनोकामनाएं पूर्ण होगी।

महादलितों की झोपड़ियों को किया आग के हवाले, पीयूसीएल ने की कार्रवाई की मांग

नवादा : जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र के सिसवां गांव में बसाये गये महादलितों की झोपड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया। ऐसा करने से पीड़ित परिवारों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घटना की पीयूसीएल ने निंदा करते हुए मामले की जांच करा दोषी को दंडित करने की मांग जिला प्रशासन से की है।

विदित हो कि पिछले वर्षों नगर के लाईनपार मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर दो में वर्षों से बसे झुग्गी झोपड़ियों के महादलितों को रेलवे-स्टेशन से बिहार सरकार ने सीसवां गाँव के किसानों से रैयती जमीन खरीद कर परचा 3-3 डिसमिल का देकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बसाया था। इसमें नागरिक अधिकार संघर्ष समिति और मानवाधिकार से संबद्ध लोक स्वातंत्र्य संगठन (पीयूसीएल) के अथक प्रयास और अमूल्य योगदान रहा है।

बताते चलें कि सीसवां गाँव में स्थानांतरित होकर लाईनपार के महादलितों ने जो पर्चा वाली जमीन पर झोपड़ी बनाकर जहां बस रहे थे। सामंती और सरकारी योजनाओं के तहत भाड़े पर के गुंडों द्वारा 28 जनवरी 23 को करीब 12 बजे रात्री में प्रतिशोध में कई झुग्गी झोपड़ियों को जलाकर राख में तब्दील कर दिया। सीसवां गाँव के मुसहरि के बगलगिर मुसहरि के शंकर मांझी पिता महेश मांझी ने अपने लम्पट व समाज विरोधी तत्वों के साथ उक्त कांड को अंजाम दिया।

अग्नि कांड में कुंदन मांझी पिता सुधीर मांझी, नंदु मांझी पिता स्व बंशी मांझी और पप्पू मांझी के बेटा अजय मांझी के झुग्गी झोपड़ियों को आग के हवाले निर्ममता से असमाजिक तत्वों ने कर जीने और रोटी के दो टुकड़ा के लिए मुहताज कर दिया है। उक्त हृदयविदारक घटना के पीछे मूलतः कारण है कि मिर्जापुर के प्लेटफार्म पर के महादलितों ने जो सीसवां मुसहरि में जाकर बसे वो सरस्वती की मूर्ति पूजन कर रहे थे। ठीक उसी समय उसके बगल गाँव के शंकर मांझी वहां शराब के नशे में चूर होकर आया और वहां अश्लील गीत का प्रदर्शन करने लगा।

बहु-बेटियों से छेड़खानी करना शुरू कर दिया। बर्दास्त से बाहर हो जाने के लोगों के सामने विकल्पहीनता के अभाव में मजबूरन उक्त कार्यक्रम के लिए विवश होना पड़ा। इस जन विरोधी हरकतों को सजग व सम्वेदनशील ग्रामीणों ने रोक दिया। प्रतिशोध में शंकर मांझी अपने लम्पट अपराधी गिरोह, जो सामंती व सरकारी साजिशों के मातहत सीसवां गाँव में उक्त शर्मनाक और दर्दनाक कांड का अंजाम देकर मानवता को शर्मसार कर दिया है।

मानवाधिकार से संबद्ध लोक स्वातंत्र्य संगठन ( पीयूसीएल ) के राष्ट्रीय पार्षद दिनेश कुमार अकेला ने 74 वीं वर्षगांठ के अवसर पर और तथाकथित 21 वीं सदी में य़ह अलोकतांत्रिक और अमानवीय कांड को बेहद निंदनीय व चिंतनीय बताया है। उन्होंने अति संवेदनशील अमानुषिक घटना की न्यायिक जांच की मांग जिला पुलिस अधीक्षक और सरकार से की है। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी और सरकार पीड़ित महादलितों न्याय दिलाने में असफल रहीं तो पीयूसीएल मानवाधिकार आयोग का का दरवाज़ा खटखटाने या दस्तक देने से कभी भी बाज नहीं आयेगा।