24 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

नवादा : नगर थाना पुलिस ने चोरी की अपाची बाइक के साथ बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार से पुलिस पूछताछ में जुट गयी है।

नगर थाना की पुलिस ने नवादा स्टेशन परिसर से एक युवक को चोरी की अपाची बाइक के साथ अपने हिरास्त में लिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े युवक जिले के सीतामढी थाना क्षेत्र के शिवम कुमार बताया जाता है। बाइक चोर की गिरफ्तारी से पुलिस पूछताछ में कुछ और राज खुलने की संभावना है।

swatva

शिक्षिका के पिता कर रहे जातिगत जनगणना कार्य

नवादा : जिले के अकबरपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार मुस्लिम मुहल्ले में शिक्षिका के बजाय उनके पिता जाति जनगणना का कार्य कर रहे हैं। ऐसा करने से लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। बताया जाता है कि प्रखंड के माखर गांव की निशांत प्रवीण बाजार के मुस्लिम मुहल्ले के उर्दू प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका पर कार्यरत है. उन्हें जाति जनगणना कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नियमत: उन्हें घर घर जाकर जाति जनगणना कार्य करना है, लेकिन इस कार्य की जिम्मेवारी उन्होंने अपने पिता डा.अनवर उर्फ डा. मस्सन को सौंप दी है। ऐसा करने से स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। तस्वीर में स्पष्ट देखा जा सकता है कि शिक्षिका के बजाय उनके पिता जाति जनगणना कार्य को संपादित कर रहे हैं। ऐसे में न केवल उनकी योग्यता पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है बल्कि सरकारी आदेश की अवहेलना की जा रही है।

अबैध शराब निर्माण की छह भट्ठियों को किया ध्वस्त, 150 लीटर महुआ शराब बरामद, 6000 हजार लीटर घोल बहाया

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने अबैध शराब निर्माण के अड्डे पर छापामारी कर छह शराब निर्माण की भट्ठियों को आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में 150 लीटर महुआ शराब जप्त कर छह हजार लीटर महुआ घोल को बहा दिया। कारोबारी फरार होने में में सफल रहा।थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि बारामसिहा में व्यापक पैमाने पर शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली।

सूचना सत्यापन के साथ छापामार दल का गठन किया गया। घेराबंदी कर शराब निर्माण की छह भट्ठियों को आग के हवाले कर दिया। बिक्री के लिए पूर्व से रखे 150 लीटर महुआ शराब बरामद कर लिया जबकि शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 6000 हजार लीटर घोल को विनष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

दो मेधावी छात्राओं को पाठ्य सामग्री दे किया पुरस्कृउ

नवादा : जिले के सदर प्रखण्ड जमुआँवा पटवासराय पंचायत अंतर्गत बजरंगी बिगहा गाँव में शैक्षणिक आयोजन के तहत शिक्षाविद् अवधेश कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई और दो प्रतिभाशाली छात्राओं को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। पुस्तकालय भवन में आयोजितबैठक की अध्यक्षता समाजसेवी मथुरा प्रसाद ने की जबकि श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

अवधेश कुमार ने मंच का संचालन करते हुए बैठक के एजेंडे से अवगत कराया.उन्होंने किताबें और फर्नीचर देने की अनुशंशा किये जाने पर विधायक विभा देवी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए गाँव में संस्कृति के उत्थान के मुहीम की जमकर तारीफ की. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होंने पुस्तकालय को जीवंत और क्रियाशील बनाये रखने की अपील की। इस अवसर पर शम्भू विश्वकर्मा ने नवादा विधान सभा क्षेत्र के 50 से अधिक पुस्तकालयों को विधायक मद् से सुसज्जित करने की योजना पर विधायक विभा देवी की प्रसंशा की और उन्हें शिक्षा संस्कृति के लिए समर्पित महिला करार दिया।

वक्ताओं में सौदागर जी एवं चन्द्रिका जी ने बजरंगी बिगहा गाँव के सांस्कृतिक उत्थान के लिए विधायक की पहल का स्वागत किया . शिक्षाविद् अवधेश कुमार ने छोटी कुमारी एवं विभा कुमारी को प्रथम श्रेणी से मैट्रिक पास किये जाने पर इंटर विज्ञान की सभी किताबें देकर पुरस्कृत किया और गाँव के सभी बच्चों को पढाई लिखाई में अव्वल रहने की प्रेरणा दी। बैठक में रूपलाल यादव, किशोरी यादव, रामबालक यादव, चंद्रदेव मिस्त्री नगेन्द्र मिस्त्री अंबिका यादव इंद्रदेव प्रसाद यादव, ललन सिंह, छोटे सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

नारदीगंज प्रीमियर लीग 2023 का चैंपियन बना यादव क्रिकेट क्लब, फल्डु, आदर्श युवा क्रिकेट क्लब, नहरपर, नवादा को हराकर किया ट्रॉफी पर कब्जा

नवादा : जिले के इंटर विद्यालय नारदीगंज के खेल मैदान में नारदीगंज प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच का भव्य आयोजन किया गया जिसमें एक अत्यंत रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में आदर्श युवा क्रिकेट क्लब नहपर केके नवादा को यादव क्रिकेट क्लब फल्डु ने 7 रनों से हराकर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।

टूर्नामेंट का आयोजन नारदीगंज के युवा क्रिकेटप्रेमी रवि कुमार, प्रिंस कुमार एवं पोलु वर्मा के द्वारा किया गया था। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस पार्टी के प्रसिद्ध युवा नेता एवं मॉडर्न शैक्षणिक समूह, नवादा के चैयरमैन डॉ. अनुज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति ने खिलाड़ियों के उत्साह को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी देवानंद चौहान एवं पेस पंचायत के मुखिया बेनु यादव ने आयोजन की शोभा मेंउ चार चांद लगा दिया। मैच शुरू होने के पूर्व मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं फाइनल मुकाबले के लिए शुभकामनाएं देकर उनका उत्साह बढ़ाया।

मौके पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ अनुज सिंह ने कहा कि वे अपने जिले एवं आसपास के क्षेत्रों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सदैव अपना सहयोग देने के लिए तत्पर रहते हैं तथा हर जरूरतमंद खिलाड़ी के लिए उनके दरवाजे सदैव खुले हैं। उन्होंने उसी समय इस टूर्नामेंट के विजेता टीम को अपनी ओर से ₹21000 नकद एवं उपविजेता टीम को ₹11000 नकद प्रदान करने की घोषणा की। मैच रेफरी रवि कुमार ने टॉस का सिक्का उछाला, आदर्श युवा क्रिकेट क्लब के कप्तान संतु कुमार ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए यादव क्रिकेट क्लब फल्गु की टीम के कप्तान नीतीश यादव को पहले बल्लेबाजी के लिएके आमंत्रित किया।

फल्डु की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम के बल्लेबाज रवि ने 55 रन, रजनीश ने 18 रन एवं चंदन यादव ने 14 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत फल्डु की टीम ने निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट खोकर 124 रन बनाकर विपक्षीयों को केजरीवालू के लक्ष्य दिया। नहर पर केजरीवाल तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पप्पू यादव ने 4 विकेट व जीतू ने 2 विकेट प्राप्त किया। 125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नहर पर की टीम ने अत्यंत संघर्षपूर्ण प्रदर्शन किया परंतु यादव क्रिकेट क्लब फल्डु के घातक गेंदबाजी के कारण निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने से 7 रन पहले ही ऑल आउट हो गए और इस प्रकार उनका पहले गेंदबाजी का निर्णय गलत साबित हुआ।

आदर्श युवा क्रिकेट क्लब नहर पर की ओर से अपनी टीम के लिए संघर्षपूर्ण बल्लेबाजी करके पप्पू यादव ने 31 रन निखिल सिंह ने 29 रन तथा शाहिद ने 17 रनों का योगदान दिया। यादव क्रिकेट क्लब की ओइस के घातक गेंदबाजी करते हुए प्रिया रंजन उर्फ गुंजन ने 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए और इसके प्रकार आदर्श युवा क्रिकेट क्लब की हार को सुनिश्चित कर दिया। इनका साथ देते हुए विक्की राज ने 3 विकेट हासिल किए।

प्रियरंजन उर्फ गुंजन की शानदार गेंदबाजी को देखते हुए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जबकि रवि सिंह के पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मॉडर्न ग्रुप के निदेशक डॉ अनुज कुमार सिंह ने विजेता टीम के कप्तान को विनर ट्रॉफी के साथ अपनी ओर से ₹21000 का नकद पुरस्कार और उपविजेता टीम के कप्तान को रनर ट्रॉफी के साथ ₹11000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज रवि सिंह को मैन ऑफ द सीरीज की ट्रॉफी के साथ एलईडी टीवी का पुरस्कार प्रदान किया।

विशिष्ट अतिथियों देवानंद चौहान एवं बेनू यादव ने टूर्नामेंट के आयोजकों को टूर्नामेंट के सफलतापूर्वक आयोजित होने की बधाई देते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अंकित कुमार रोशन कुमार गुलशन कुमार एवं पिंटू कुमार आदि की सक्रिय भूमिका प्रशंसनीय रही।

हंगामेदार रही जिप की बैठक, कई मुद्दों पर सदस्यों ने कराया ध्यान आकृष्ट

नवादा : पुष्पा देवी अध्यक्ष जिला परिषद की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में समान्य बैठक आयोजित हुई। दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद ने सभी उपस्थित सम्मानित जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख एवं अधिकारियों का परिचय कराते हुए और हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करते हुए एजेंडावार बैठक की कार्रवाई शुभारम्भ किया। उन्होंने एजेंडा 01 से लेकर 38 तक बिन्दुवार अधिकारियों एवं संबंधित सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा किया। बिंदुवार समीक्षा करने में मैराथन बैठक करीब 5 घंटे तक चली।

पंचायती राज विभाग, पटना के द्वारा षष्टम् राज्य वित्त आयोग वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रथम एवं द्वितीय किस्त की राशि 07 करोड़ 84 लाख 15 हजार 810 रूपये सरकार द्वारा प्राप्त मार्गदर्शन के आलोक में राशि व्यय करने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिला परिषद कार्यालय के पश्चिम परती तरफ पंचम राज्य वित्त आयोग अनुदान मद की राशि से पेपर ब्लॉक निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।

जिला परिषद कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटर को प्रतिमाह साढ़े 12हजार रूपये से बढ़ाकर 13:500 हजार रूपये भुगतान के प्रस्ताव की अनुपालन किया गया। विभा देवी विधायक, नवादा द्वारा बताया गया कि नवादा प्रखंड के पंचायत भगवानपुर, ग्राम – मोतनाजय में विद्यार्थियों की संख्या 400 से 500 है। मोतनाजय में जो शिक्षक थे, उन्हें तेतरिया में प्रतिनियुक्ति किया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि मोतनाजय के छात्र/छात्राओं के भविष्य को देखते हुए शिक्षक की बहाली कर दी गयी है और बच्चों की पढ़ाई सुचारू ढ़ंग से चल रही है।

कार्यपालक पदाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी विरेन्द्र कुमार को निर्देश दिया कि जिले में भूमिहीन और भवनहीन विद्यालयों की सूची एक सप्ताह के अन्दर बनाकर उपस्थापित करें। आवश्यकता के अनुरूप दोनों समस्याओं को प्राथमिकता के साथ समाधान किया जायेगा। निषा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद द्वारा कहा गया कि नारदीगंज प्रखंड के अन्तर्गत कहुआरा पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में अतिरिक्त शौचालय का निर्माण कराया जाय। इसके अलावे नीतु कुमारी विधायक हिसुआ द्वारा बताया गया कि जिले में जिस विद्यालय में शौचालय और चापाकल की व्यवस्था नहीं है, वहां प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय।

सम्मानित सभी सदस्यों ने एक स्वर से कहा कि जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जॉच करायी जाय। कई शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थिति पाये जाते हैं, फिर भी जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जाती है।प्रकाशवीर विधायक रजौली द्वारा कहा गया कि डैम के पूरव बिजली का पोल है, जहां से झारखंड सरकार से बिजली दी जाती है। लेकिन उसे फिलहाल बंद कर दिया गया है। इससे यह क्षेत्र/इलाका अंधेरे में डूबा रहता है। बिहार सरकार से विद्युत योजना को जोड़कर विद्युत आपूर्ति की जाय और तत्काल सोलर सिस्टम लगाकर प्रकाश की व्यवस्था की जाय।

निषा कुमारी उपाध्यक्ष जिला परिषद ने ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल रजौली के अन्तर्गत नरहट-फतेहपुर रोड से नव सृजित प्राथमिक विद्यालय, पुरबौध से बनिया विगहा ठाकुरवारी महादलित टोला देवी स्थान तक सड़क का निर्माण कार्य कराया जाय। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग ने बताया कि 16 फरवरी 2023 को उक्त सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। अशोक कुमार विधान पार्षद द्वारा बालू खनन बंद है, फिर भी किस परिस्थिति में बालू का उठाव हो रहा है। लेकिन जिला खनिज विकास पदाधिकारी बैठक में अनुपस्थित थे,जिसपर नाराजगी व्यक्त की गयी।

राजकिशोर प्रसाद जिला परिषद सदस्य अकबरपुर द्वारा कहा गया कि डॉ0 मुकेश कुमार जेनरल सर्जन को अकबरपुर में कम से कम दो दिन पदस्थापित किया जाय। सिविल सर्जन ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार एक दिन पदस्थापित किया गया है। अशोक कुमार विधान पार्षद द्वारा कहा गया कि पीडीएस के दुकानदारों को निर्धारित मात्रा में अनाज की आपूर्ति किया जाय जिससे कार्डधारी को सही वजन और दर पर अनाज की आपूर्ति हो सके। कार्यपालक पदाधिकारी -सह-उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिस पीडीएस दुकानदार को निर्धारित वजन में अनाज कम मिलता है तो अनाज लेने से इंकार कर दे।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि मेरे नाम पर कोई किसी प्रकार का वसूली करता है तो यथाशीघ्र खबर करें। संबंधित पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को भी निःस्वार्थ और ईमानदारी से कार्य करते हुए जिले के विकास में योगदान देने के लिए कहा। इसके अलावे कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत, समाज कल्याण विभाग, सहकारिता, डीआरडीए, आपदा प्रबंधन आदि के द्वारा संचालित जनप्रिय योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गयी।

बैठक में नीतु कुमारी, विभा देवी, प्रकाशवीर सभी माननीय सदस्य/सदस्या बिहार विधान सभा, अशोक कुमार सदस्य विधान परिषद, राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन, अंषु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, बीरेंद्र कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ सम्मानि जिला परिषद के सदस्य/सदस्या एवं प्रमुख आदि उपस्थित थे।

डीएम-एसपी ने संयुक्त रूप से किया बेयर हाउस का निरीक्षण

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया।

वेयर हाउस की सुरक्षा में लगे कर्मी को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना है। वेयर हाउस स्थित भवन पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के रख-रखाव, सीसीटीव कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार में रोजगार के अवसर अब गाँवों में भी -मंत्री

नवादा : 24 अप्रैल को जिले के अकबरपुर प्रखंड के बडैल पंचायत के डेरमा गाँव में मालती इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का शुभारंभ करते हुए श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार ने बताया है कि इस इंडस्ट्रीज़ में चार प्रकार के चीजों का निर्माण किया जाएगा जिसमें फलायेस ब्रिक, पेबर ब्लॉडक, मिनरल वॉटर एवं फ्लेवर जूस है। इंडस्ट्रीज़ में आधुनिक उपकरण एवं तकनीकी उपकरणों को प्रयोग किया गया है। इस इंडस्ट्रीज के लगने से रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं।

वर्तमान में लगभग 100 मजदूर इस इंडस्ट्रीज में काम करेगें। इंडस्ट्रीज के निदेशक पंकज कुमार सिंह जो गुजरात में रहकर पढ़ाई किया, उद्योग के बारें में जानकारी हासिल किया और अपने इस अनुभव को अपने जन्मस्थान डेरमा में धरातल पर उतारने का काम किया है। पंकज कुमार सिंह एवं उनके सहयोगी झुलन प्रसाद जी से बात करने पर उन्होंने कहा है कि इस इंडस्ट्रीज को और आगे बढ़ाया जाएगा जिससे कि रोजगार का अवसर बढ़े। अभी तक बिना किसी सरकारी सहयोग के उन्होंने यह काम को अंजाम दिया है। इन्होंने कहा है कि अगर सरकार का सहयोग मिले तो और इंडस्ट्रीज को आगे बढ़ायेगें।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार जी ने कहा है कि सरकार की ओर से जो नियम है उसके अनुसार हर संभव मदद् की जाएगी। मंत्री श्रवण कुमार ने इंडस्ट्रीज तक आने वाली सड़कों के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मनरेगा द्वारा इनका निर्माण कराया जाय। साथ ही सड़कों के दोनों तरफ पौधारोपण कराया जाय एवं इंडस्ट्रीज के पास सामुदायिक शौचालय निर्माण कराया जाय।

कार्यक्रम में मंच का संचालन झुलन कुमार उर्फ बंटी जी, निदेशक, पंकज कुमार सिंह जी ने किया। इस अवसर पर जद यू0 पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा जी, बरैल पंचायत के मुखिया दीपमाला, अयोध्या जी, जद यू0 नेता श्री कुशवाहा, जद यू0 जिला प्रवक्ता संजय यादव, चकवाई पंचायत के मुखिया मृत्युंजय जी, जद यू0 प्रवक्ता, वारसलिगंज राजेश कुमार, पंचायत समिति, वारसलिगंज गौरी शंकर कुशवाहा, राजद नेता के0डी0 यादव जी, मनोज मुखिया जी, राजेश जी, जद यू0 कार्यकर्ता चन्दन कुमार कुशवाहा जी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here