Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

27 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

गोवर्धन मंदिर नव प्राण प्रतिष्ठा को ले कलश यात्रा के साथ यज्ञ का शुभारंभ

नवादा : दक्षिण बिहार का सबसे भव्य और खूबसूरत गोवर्धन मंदिर में अगले नौ दिनों तक चलने वाले श्री हरिहर महायज्ञ का उत्सव विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। प्रातः 10 बजे मंदिर प्रांगण से हजारों महिलाओं ने कलश उठाया और सूर्यमंदिर मिर्जापुर के खुरी नदी तट से पवित्र जल भरकर नगर के मुख्य मार्ग होते हुए यज्ञ मंडप में प्रवेश किया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु हाथी, घोडा, ऊंट और बैंड बाजे पर थिरकते हुए शोभा यात्रा में सरीक हुए।

कलश यात्रा में जगह जगह पर लोगों ने अपने घरों के छत से पुष्पवृष्टि की तथा श्री शिव परिवार, राधाकृष्ण और श्री हनुमान जी महाराज का जयघोष किया। पूरे राज्य के लिए आस्था का केंद्र बने इस मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण से वातावरण गूंज उठा। यज्ञाचार्य उमेश दत्त शुक्ल ने बताया कि आज प्रथम दिन दशविधि स्नान, वर्धनी और कलश पूजन के पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई। उसके बाद पञ्चाङ्ग पूजन, ब्राह्मण वरण और यज्ञ मंडप प्रवेश का विधान किया गया।

इस अवसर पर देश के सुप्रतिष्ठित विद्वान् आचार्यों ने यज्ञ को सफल करने का संकल्प लिया । महायज्ञ में 11 यजमान सपत्नीक सरीक हुए और आचार्यों के साथ यज्ञशाला में प्रवेश किया। गोवर्धन मंदिर समिति के सचिव और महायज्ञ के यजमान महेंद्र यादव ने बताया कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद ने जिले को जो उपहार दिया है उसके लिए जिला वासी हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

यजमानों में महेंद्र यादव के अलावे राजद के प्रदेश नेता बिनोद यादव, जिला परिषद चेयरमैन पुष्पा कुमारी, राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारी नंदकिशोर बाजपेयी, वरिष्ठ पत्रकार अजय सिंह, पूर्व मुखिया अजय यादव, सुरेन्द्र यादव, अंबिका साव आदि सपत्नीक शामिल हैं जो अगले नौ दिनों तक सात्विक ढंग से रहकर एक तपस्वी की भाँती आचार्यों का अनुशरण करेंगे। कलश यात्रा में लगभग दो हजार महिलाएँ पीले वस्त्र में खुरी तट का पवित्र जल उठाया। शोभा यात्रा में सैकड़ों घोडा, हाथी, ऊंट, बैंड बाजा, रथ, भांगड़ा, ढोल, नगाड़ा शामिल किये गए जो जिले के लिए कृतिमान कहा जा सकता है।

डीएम के जनता दरबार में 54 फरियादियों ने लगाई गुहार

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी, द्वारा आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरबार का आयोजन किया । जनता दरवार में कुल 54 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा आदि से संबंधित मामले आए।

जनता दरबार में ग्राम-धरनी विगहा, प्रखंड पकरीबरावां के अरविन्द रविदास द्वारा बिजली बिल माफ करने संबंधित आवेदन दिया गया। ग्राम-रतौंध, प्रखंड सिरदला के रीता देवी द्वारा अपने जमीन पर अवैध मकान बनाने संबंधित शिकायत किया गया। पकरीबरावां के पवन कुमार द्वारा दाखिल खारिज आदेश पर रोक लगाने के संबंध में पूर्व आवेदन पर कार्यवाही नहीं होने से संबंधित आवेदन दिया गया।

प्रखंड पकरीबरावां के पंचायत धेवधा, टोला धरनी विगहा के चिन्ता देवी, ललिता देवी, अनीता देवी एवं अन्य के द्वारा आपदा राशि नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया गया। जनता दरबार में दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त , श उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, राजीव कुमार वरीय उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

सड़क हादसे में स्कूली छात्र की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

नवादा : जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बालक की ली जान ले ली।आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। मामला शुक्रवार का है। नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल से पढ़ के आ रहे बालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे घटनास्थल पर बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बाल्मीकि चौधरी का एकमात्र पुत्र 12 वर्षीय विजय कुमार के रूप में किया गया है।

मौके पर हुई मौत

मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक खरीदी बीघा तरफ से जा रही थी और स्कूल से पढ़ कर लौट रहे बालक को जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण मौत हो गई। भागने के दौरान ट्रक को नारदीगंज पुलिस ने पकड़ लिया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि इन दिनों तेज रफ्तार का कहर जारी है।

अक्सर देखा जाता है कि तेज रफ्तार के कारण ही आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और शुक्रवार को भी यही देखने को मिला। तेज रफ्तार की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। जैसे ही मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को लगी मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश कर रही है।

घर का था एकलौता पुत्र

बताया जाता है कि खरीदी बीघा गांव के रहने वाले मृतक को मात्र 1 पुत्र था और 4 बेटी थी। पुत्र की मौत के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया। चार बेटी के बाद एक पुत्र पैदा हुआ था और इसी के साथ घर में सब खुशी-खुशी जी रहा था। अचानक मौत की कहानी ने पूरे परिवार की खुशी को मातम में बदल दिया।

परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर कालेज में किया हंगामा, प्रजातंत्र चौक को किया जाम

नवादा : नगर के आरएम डब्ल्यू कालेज में एडमिशन फॉर्म नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने जमकर बवाल काटा। जिला मुख्यालय स्थित आरएमडब्ल्यू कॉलेज की छात्राओं ने पार्ट टू व पार्ट थर्ड में परीक्षा फॉर्म नहीं मिलने पर जमकर प्रदर्शन किया।

कॉलेज में छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है, जबकि विश्वविद्यालय द्वारा मात्र 750 फार्म ही उपलब्ध कराया है। फलस्वरूप सभी छात्राओं को फॉर्म नहीं मिल पा रहा है। परीक्षा फार्म नहीं मिलने के कारण छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया।

एसडीएम से की शिकायत

छात्राओं ने कॉलेज प्रबंधन की व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए एसडीएम से शिकायत की है। छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि कॉलेज में कोई भी कर्मी अच्छी तरीके से बात नहीं करते हैं। छात्राओं के बवाल के बाद सड़कों पर जाम लग गया और फिर अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया है।

सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने बताया कि 28 तारीख तक सभी लोगों को फार्म भरना है और कॉलेज में फार्म मात्र 760 सौ ही उपलब्ध हुआ है। यहां छात्राओं की संख्या लगभग 35 सौ है। कॉलेज प्रबंधक की लापरवाही भी सामने आई है। कोई नोटिस नहीं लगाया गया, जिसके कारण छात्राओं ने नाराजगी जताई है। 27 तारीख हो जाने के कारण सभी ने बवाल काटा, क्योंकि लोगों को फार्म उपलब्ध नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आश्वासन देने के बाद सभी ने मान लिया। सभी लोगों को फार्म जल्द उपलब्ध कराया जाएगा।

छात्राओं ने बताया कि यहां की लचर व्यवस्था के कारण हम लोगों को परेशानी हो रही है। आक्रोशित छात्राओं के द्वारा चारों तरफ से अधिकारी को घेरकर जमकर कॉलेज के खिलाफ शिकायत दर्ज की। अब देखना यह है कि जिला का एक मात्र राजेंद्र मेमोरियल वीमेंस कॉलेज के खिलाफ किस तरह से छात्राओं को फार्म उपलब्ध कराया जाता है।