Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

25 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

अभ्यर्थी अनुसेवकों की हालात बिगड़ी, अनशन स्थल पर पहुंच डॉक्टर चढा रहे है स्लाईन, अनशन छठे दिन जारी

नवादा : वर्ष 2004 का प्रकाशित पैनल सूची में त्रुटिपूर्ण रहने तथा पैनल में सुधार करने की मांग को लेकर उम्मिदवार अनुसेवकों का आमरण अनशन पर बैठे लोगों की भीषण गर्मी व चल रहे तेज हवा केजरीवाल कारण हालात बिगड़ने लगी है। छठे दिन मंगलवार को भी अनशन जारी रहा। इस दौरान अनशन पर बैठे सभी उम्मिदवार अनुसेवकों की तबीयत खराब होने लगा, तब सदर अस्पताल से अनशन स्थल पर पहुंचे डाक्टर ने स्लाईन किया, लेकिन कोई भी पदाधिकारी अनशन कारियों से वार्तालाप के लिए नहीं पहुंचे।

प्रजातंत्र चौक स्थित रैन वसेरा में आमरण अनसन पर बैठे अवधेश पासवान, शंकर कुमार, मधुसुदन प्रसाद राय, दिनेश पासवान, शिववालक रविदास, सरयु साव, रूबी देवी, राजेन्द्र कुमार तथा भगवान सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि उच्च न्यायालय पटना के आदेशों सीडव्ल्यूजेसी संख्या 17916/16-17 जुलाई 2019 को परित आदेष के आलोक में 12 दिसम्बर 2022 तथा 2 फरवरी 2023 को जिला पैनल प्रारूप तैयार कर दावा आपत्ति का निराकरण, साक्ष्यों तथा प्रमाण पत्रों का मूलप्रति से सत्यापन बाद 18 अप्रैल 2023 को एनआईसी के बेवसाईट पर 2004 पैनल को अंतिम रूप देते हुए प्रकाशित किया गया।

उक्त लोगों ने बताया कि दावा आपत्ति निराकरण में कुल 364 अभ्यर्थियों के द्वारा दिए गए आपत्ति में से सिर्फ दो व्यक्तियों का आपत्ति का निराकरण किया गया तथा अन्य 362 लोगों का आपत्ति का निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में प्रकाशित प्रारूप पैनल 2004 के अनुसार यथावत रखा गया, जिसके कारण संषोधित 2004 पैनल त्रुटिपूर्ण ही रह गया। उन्होंने कहा कि कई ऐसे अभ्यर्थी है जो उम्मिदवार अनुसेवक के रूप में कार्य करते हुए सारा जीवन समाहरणालय के अलावा अन्य विभागों में बीता दिए है, वैसे लोगों का नाम आपत्ति दिए जाने के बाद भी छोड़़ दिया गया है और पैनल में स्थान नहीं दिया गया हैै।

पैनल से वंचित अभ्यर्थियों में समाहरणालय संवर्ग के अशोक कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग के दिनेश पासवान, अवधेश पासवान, बीरू रविदास, शंकर कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, मथुरा प्रसाद, अरविन्द कुमार, कपिलदेव सिंह, राकेश कुमार सिन्हा, ओम प्रकाश सिन्हा, सतीष चन्द्र भारती, शिक्षा विभाग से राजेन्द्र रविदास, उपभोक्ता संरक्षण विभाग से सुरेश प्रसाद गुप्ता तथा समाहरणालय संवर्ग से रविन्द्र कुमार वर्मा का नाम शामिल है।

पेयजल समस्या को ले ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय का किया घेराव

नवादा : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल-जल योजना का लाभ ग्रामीणों को सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है। यह हालात विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह से है, जिस कारण ग्रामीणों के बीच पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। एक ओर भीषण गर्मी, दूसरी ओर भूगर्भीय जलस्तर नीचे चले जाने से पानी के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। यह स्थिति जिले के नारदीगंज प्रखंड के हंडिया पंचायत के पंडपा गांव के वार्ड नंबर 11 की है। गर्मी का आगाज होते ही पेयजल की गंभीर समस्या से ग्रामीउ जूझ रहे हैं।

ग्रामीण कहते हैं कि अप्रैल महीने में मौसम की बेरूखी से जलस्तर काफी नीचे जाने के कारण ग्रामीणों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। विगत दो तीन साल से समस्या झेल रहे हैं। जब भी गर्मी का मौसम शरू होता है, मुसीबत खड़ी हो जाती है। शिकायत के बाद भी विभाग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है, तब सोमवार तपती दोपहरिया में ग्रामीणों का धैर्य आक्रोश में बदल गया और गांव के करीब दो दर्जन से भी अधिक पुरूष-महिलाएं गोलबंद होकर प्रखंड कार्यालय नारदीगंज परिसर पहुंच कर घेराव किया।

गांव में जल संकट से निजात दिलाने के लिए अपनी मांग को रखे, इस कुव्यवस्था के खिलाफ ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन किया। उसके बाद कुछ बुद्धिजीवियों के समझाने पर मामला शांत हुआ। घेराव करने पहुंचे ग्रामीण श्यामा देवी, पुतूल देवी, सुनीता देवी, ललिता देवी, रेखा देवी तथा प्रमिला देवी सहित अन्य ने बताया कि हंडिया पंचायत के पंडपा गांव स्थित वार्ड संख्या 11 में करीब 400 घरों में शुरू से पेयजल की कोई सुविधा नहीं है, यहां तक की इस गांव में मात्र एक पहाड़ी चापाकल की व्यवस्था है, वह भी दम तोड़ने के कगार पर है। कहा गया छह माह महीने पहले पीएचईडी विभाग के द्वारा बोरिंग कराया गया था, कुछ दूर पाइप बिछाकर छोड़ दिया गया और नहीं पानी टंकी का कोई व्यवस्था किया गया है।

विभाग को कोई मतलब नहीं है। हर घर नल-जल योजना का दावा खोखला साबित हो रहा है। ऐसा विभागीय अधिकारियों की अनदेखी की वजह से पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है। पानी के लिए भटकना पड़ता है, तब कहीं जाकर पानी नसीब होता है।आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि यदि गांव में अविलंब पानी की समस्या का समाधान नहीं होता है, तो सड़क पर उतरने के लिए हम सभी ग्रामीण विवश होंगे। पानी की समस्या के समाधान से संबंधित ज्ञापन प्रखंड कार्यालय में दिया।

इस मामले को लेकर मुखिया अजय पंडित ने कहा इस वार्ड में पानी की गंभीर समस्या है। पानी की समस्या के समाधान के लिए पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता तथा कनीय अभियंता समेत अन्य वरीय अधिकारियों का ध्यान दिलाया गया है, लेकिन हालत जस की तस बनी हुई है। इस सम्बंध में विभाग के कनीय अभियंता प्रिंस कुमार कहते हैं कि एक सप्ताह के भीतर ग्रामीणों का पेयजल संकट दूर कर दिया जाएगा।

गोविंदपुर विधायक मो. कामरान बने बिहार प्रदेश राजद कोषाध्यक्ष, बधाइयों का तांता

नवादा : जिले के गोविंदपुर से विधायक मो. कामरान को बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल का कोषाध्यक्ष बनाया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह द्वारा कोषाध्यक्ष बनाए जाने का पत्र जारी किया गया है। मनोनयन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा है। विधायक के सहयोगी राहुल कुमार चुलबुल ने मनोनयन की जानकारी दी है।

बता दें कि मो.कामरान अल्पसंख्यक और युवा चेहरे हैं। सभी वर्गों में उनकी लोकप्रियता है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भरोसेमंद हैं। बिहार विधानसभा में भी इनकी मौजूदगी हमेशा दिखती है। यही वजह है कि पार्टी में उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी है।मनोनयन पर नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाश वीर, जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव सहित जिला राजद के नेता और कार्यकर्ता बधाई दे रहे हैं।

अबैध शराब निर्माण की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त, शराब निर्माण के उपकरण बरामद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने पीपरा डैम के पास छापामारी कर शराब निर्माण के अड्डे को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में दो शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर उपकरणों को जप्त कर लिया। शराब निर्माण में लगे लोग जंगल की ओर फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि पीपरा डैम के पास शराब निर्माण की गुप्त सूचना मिली. सूचना सत्यापन के बाद पुलिस बलों के सहयोग से छापामारी कर दो भट्ठियों को ध्वस्त कर बिक्री के लिए रखा 140 लीटर शराब बरामद किया जबकि करीब दो हजार लीटर अर्द्ध निर्मित शराब बहा दिया. शराब निर्माण के उपयोग में लाये जा रहे दो गैस सिलेंडर व एक गैस चूल्हा जप्त कर लिया. कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बम के धमाका से थर्राया नवादा का गोंदापुर मुहल्ला, कोई हताहत नहीं, जिस मकान में हुआ व्लास्ट, हुआ ध्वस्त, सूचना पर पहुंचे डीएम व एसपी

नवादा : जदयू नेता के घर से बम, हथियार व सैकड़ों राउंड जिन्दा कारतूस बरामद होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि नवादा नगर थाना के गोंदापुर मुहल्ला स्थित एक मकान में बम व्लास्ट की दूसरी घटना सामने आई है। घटना के बाद जिलेवासी किसी अनहोनी की घटना से दहशत में आ गए है। बम व्लास्ट के बाद हर कोई के जुबान से नवादा में तबाही लाने की साजिश रची जाने की बातें निकल रही है।

सोमवार की मध्य रात्रि जब मुहल्लेवासी गहरी निंद में सो रहे थे, तभी एक जोरदार आवाज हुई, आवाज इतनी भयंकर थी कि आस पड़ोस के मकान भी हिलने लगे। घर में सो रहे मुहल्लेवासी किसी अनहोनी होने को लेकर चिल्लाने लगे। तभी आस पास के लोग घर से बाहर निकलकर देखा कि मो सफीक आलम के घर में आग की लपटे उठ रही है और घर का ईंट गिर रही है। इस्लाम नगर मुहल्ले में रह रहे गृह स्वामी को सूचना दिया।

सूचना बाद मकान मालिक परिवार के साथ दौड़े-भागे गोंदापुर ईदगाह के पास रहे मकान पहुंचेच तो वहां का मंजर देखकर दंग रह गए। जानकारी अनुसार गोंदापुर ईदगाह के पास रहे मकान को मो सफीक कराए पर लगाकर अपने परिवार के साथ इस्लाम नगर मुहल्ला स्थित मकान में रहते है।

गोंदापुर के मकान को अगरबती फैक्ट्री में काम करने वाला मो सलीम तथा टेन्ट हाउस में काम करने वाला एक अपने बिरादरी को किराए पर दे रखा था। घटना के दिन दोनों किराएदार रिस्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। उनके जाने के बाद उक्त बंद मकान में बम व्लास्ट होने के बाद सभी को सख्ते में डाल दिया है। लोग जितनी मुंह उतनी बात कर रहे है। सर्व प्रथम घटना कि सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना बादल घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने घटना की जानकारी अपने वरीय पदाधिकारी को दिया।

सूचना बाद डीएम उदिता सिंह, एसपी अम्बरीष राहुल, सदर एसडीओ अखिलेष कुमार, सदर एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद तथा नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश करते हुए डॉग स्क्वाड तथा एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया। सूचना बाद घटनास्थल पर पहुंची डॉग स्क्वाड तथा एफएसएल की टीम जांच करते हुए कई सामान को अपने साथ ले गई है।

बता दें कि दो दिन पूर्व जिले के नरहट थाना क्षेत्र के नरहट गांव निवासी नरहट प्रखंड के पूर्व जदयू अध्यक्ष मंजूर आलम के घर से पुलिस ने एक देसी रायफल, एक देसी कार्बाइन टाइप रायफल, एक देसी पिस्टल, चार देसी कट्टा, 198 पीस बुलेट का जिन्दा कारतूस तथा 5 सुतली बम बरामद करते हुए जदयू नेता सहित चार लोगों को हिरासत में लिया गया था।

कहते हैं पदाधिकारी

बम व्लास्ट की घटी घटना के सभी बिन्दु पर पुलिस गहराई से जांच कर रही है। प्रथम दृष्टया मामला किसी विस्फोटक समाग्री से जुड़ा है, मकान मालिक और रेंटर से पुछ ताछ की जा रही है। इस घटना में कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हुए है और ना हीं किसी की मौत हुई है, वैसे नगर थाना में कांड दर्ज कर ली गई है। घटना का अंजाम देने वाले बदमाषों को चिन्हित कर जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेज दिया जाएगा।

– अम्बरीष राहुल, एसपी नवादा:

कहते हैं मकान मालिक

मैं गोंदापुर का मकान दोहै लोगों को किराया पर दे रखा है और मैं अपने परिवार के साथ बगल के इस्लाम नगर में रहते है। सोमवार को लगभग एक बजे रात्रि में किसी ने फोन पर बताया कि आपके मकान में विस्फोट हुआ है, मकान से आग की लपटे निकल रही है और मकान गिर रहा है। सूचना बाद मैं अपने परिवार के साथ दौड़े भागे गोंदापुर मुहल्ला पहुंचे तब देख कि मकान से आग की लपटे निकल रही है और मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया है। सभी किराएदार घर बंद कर अपने रिस्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गए है, उन्हें बुलाया गया है आने के बाद ही इस मामले की जानकारी मिलेगी।

– मो सफीक आलम, गृह स्वामी

इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा को ले डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश

नवादा : इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 दिनांक 26.04.2023 से 08.05.2023 तक दो पालियों (प्रथम पाली 09ः30 बजे पूर्वा0 से 12ः45 बजे अप0 तक एवं द्वितीय पाली 02ः00 अप0 से 05ः15 बजे अप0 तक) में सम्पन्न होगी। यह परीक्षा तीन परीक्षा केन्द्रों कन्या इंटर विद्यालय नवादा, गांधी इंटर विद्यालय नवादा एवं प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय नवादा में होगी। परीक्षा स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। जिसके अन्तर्गत विभिन्न निर्देश दिये गए हैं।

शांतिपूर्ण विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी परीक्षा केन्द्रों में सशस्त्र लाठी बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है, गश्ती दल-सह-जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है साथ ही उड़नदस्ता-सह-सुपर जोनल दंडाधिकारी में सशस्त्र लाठी बल के साथ दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी पु0नि0 धर्मपाल पुलिस केन्द्र नवादा हैं।

जिला नियंत्रण कक्ष में दो सुरक्षित दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। आपात स्थिति से निपटने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में वज्रवाहन, चिकित्सा व्यवस्था, अग्निषाम दस्ता आदि की व्यवस्था की गयी है। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2023 में सम्मिलित होने वाले कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक इलेक्ट्राॅनिक उपकरण यथा-मोबाईल फोन, ब्लू टूथ, पेजर इलेक्ट्राॅनिक वाॅच, स्मार्ट वाॅच एवं मैगनेटिक वाॅच आदि लेकर नहीं जायेंगे, इसका अनुपालन दृढ़ता से सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। महिला परीक्षा केन्द्र हेतु महिला दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है एवं उन्हें अपने कर्तव्यों के लिए दिशा निर्देश दिया गया है।

केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि किसी भी परिस्थिति में प्रश्न पत्र को परीक्षा केन्द्र से बाहर नहीं जाने देंगे। कदाचार में पकड़े गए परीक्षार्थी को अधिक से अधिक छः महीने का कारावास या दो हजार जुर्माना दंडित किया जायेगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्पूर्ण परीक्षा में उनके कत्र्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देष दिया गया है। केन्द्राधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि छात्राओं की फ्रिस्किंग कार्य के लिए कनात बनायेंगे। छात्राओं की फ्रिस्किंग कार्य महिला पुलसकर्मी, महिला वीक्षक, प्रतिनियुक्त महिला दंडाधिकारी या कर्मी से कराया जा रहा है।

डीपीआरओ ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में धारा 144 के तहत दिनांक 26.04.2023 से 08.05.2023 तक निषेधाज्ञा आदेश जारी किया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को ध्यान में रखकर प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर विडियोग्राफी एवं सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था की गयी है। परीक्षा अवधि में अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर एवं अनुमंडल पुलिस दंडाधिकारी नवादा सदर विधि-व्यवस्था पर सतत् निगरानी रखेंगे। परीक्षा के शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु एवं विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, नवादा एवं मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित) नवादा रहेंगे।

अनुश्रवण समिति की बैठक में उप विकास आयुक्त ने दिया निर्देश

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में (कार्यालय प्रकोष्ठ) में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। उन्होने श्रवण विकलांगता स्पेशल जाॅच शिविर लगाने का निर्देश दिया। आंगनबाड़ी में जो दिव्यांग बच्चे आते हैं, उन्हें चिन्हित कर जांच शिविर में लाने का निर्देश डीपीओ आईसीडीएस को दिया। दिव्यांग बच्चों को बैंक में खाता खोलने के लिए अग्रणी जिला प्रबंधक से विचार-विमर्श करने को कहा।

उन्होंने कहा कि इस शिविर का प्रचार-प्रसार करने हेतु विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, विद्यालय के प्रधान शिक्षक को निर्देशित किया गया कि वे चिन्हित दिव्यांग बच्चे के अविभावक को उत्साहित कर बच्चे को जाॅच शिविर में लाना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में सिविल सर्जन राम कुमार प्रसाद, डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ,डीपीएम अमित कुमार, प्रियंका कुमारी डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान अपर्णा झा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, विजेता रंजन सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, नवीन कुमार एआरपी आदि उपस्थित थे।

शाम्भवी को मिला दक्षिण भारत में आश्रय

नवादा : विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित शिशु-साम्भवी कुमारी उम्र-08 माह (लगभग) को कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर दिनांक 25.04.2023 को विधिवत जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार उज्जवल कुमार सिंह, अपर समाहर्ता द्वारा भावी दत्तक माता-पिता को पूर्व पालन पोषण देख-रेख में गोद दिया गया। इस दौरान अपर समाहर्ता द्वारा अभिभावक को बधाई एवं शिशु को आशिर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मौके पर अनुराग कौशल, जिला परिवहन पदाधिकारी, विकास पाण्डेय, सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई, थे। उक्त शिशु को कनार्टक के अभिभावक द्वारा पूर्व पालन पोषण देख रेख में दत्तक ग्रहण किया गया है। मौके पर उपस्थित बच्चे को गोद लेने के बाद अभिभावक में काफी खुशी देखी गयी। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कुमारी संगीता सिन्हा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक आर्दश निगम, सामाजिक कार्यकर्ता सुनिता कुमारी, ए0एन0एम0 मती रीना कुमारी एवं बाल कल्याण समिति आदि उपस्थित थे।