74 वें गणतंत्र दिवस पर शारीरिक दिव्यांगजनों हेतु, आयोजित कृत्रिम माप शिविर का होगा आयोजन

0

– भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के द्वारा कराया जा रहा है आयोजन

नवादा नगर : 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, दक्षिण बिहार द्वारा संचालित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल, पटना द्वारा दिव्यांगता मुक्ति अभियान के तहत द देवा आर एंड डी. फाउंडेशन नवादा के सौजन्य से शारीरिक रूप से दिव्यांगजनों को निःशुल्क अत्याधुनिक कृत्रिम उपकरण (यथा- कृत्रिम पैर, हाथ, पोलियो ग्रस्त के लिए कैलीपर आदि) प्रदान करने हेतु एक दिवसीय कृत्रिम उपकरण माप शिविर 27 जनवरी को किया जाएगा। बच्चू साव दाल मिल परिसर, मालगोदाम रोड, नवादा में शिविर का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न प्रकार के शारीरिक अपंगता से परेशान लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं सहायक उपकरणों के लिए माप लिए जाएंगे।

swatva

पूर्व मुख्य पार्षद संजय साव ने बताया कि भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल के द्वारा वर्षों से दिव्यांग जनों की सेवा का काम किया जा रहा है। 27 जनवरी को नवादा में भी कैंप लगेगा। इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के सामाजिक दायित्व के अंतर्गत इसमें आर्थिक मदद भी किए जाएंगे। शिविर में सभी मरीजों को अपने साथ आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र तथा पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य है। कार्यक्रम में चेयरमैन पिंकी कुमारी और अन्य सामाजिक लोग शामिल रहेंगे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here