21 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

जिले में गहराने लगा जल संकट

– कई चापाकल और बोरिंग हो गए बंद, क्रिटिकल स्थिति के लिए 16 वाटर टैंक तैयार

नवादा : जिले में भीषण गर्मी के बीच भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट का दौर लगातार जारी है. ऐसे में जलसंकट गहराता जा रहा है। कई जगह वाटर लेबल खिसकने के चलते हैंड पंप जवाब दे रहे हैं। पीएचईडी विभाग ने ऐसे 49 स्थानों को चिह्नित किया है, जहां वाटर लेबल क्रिटिकल हालत में पहुंच गया है। ऐसे स्थानों पर एडिशनल पाइप जोड़कर हैंड पंप दुरुस्त किए जा रहा है। जिले के सुदूरवर्ती उग्रवाद प्रभावित रजौली, गोविंदपुर व मेसकौर के कुछ जगहों पर हालत ज्यादा खराब होती दिख रही है।

swatva

रजौली के सवैया टांड़ में कई चापाकल और बोरिंग बंद होगये.कुछ अन्य स्थानों पर भी ऐसे हालात सामने आ रहे हैं.अब अगर वाटर लेबल इससे भी नीचे जाता है तो कुछ जगह पर सारे बोरिंग फेल हो सकते हैं। इस स्थिति से निपटने के लिये पीएचईडी विभाग ने तैयारियां की है.16 वाटर टैंक तैयार रखे गए हैं. जरूरत हुई तो इन टैंकरों के माध्यम से 2 शिफ्ट में वाटर सप्लाई की जायेगी। इसके पूर्व वर्ष 2019 में भी ऐसी स्थिति आई थी. इस साल भी 2019 जैसी गर्मी पड़ रही है, इसलिए इस बार भी तैयारी हुई है। हालांकि अभी कोई ऐसी जगह चिन्हित नहीं हुई है।

जिले में वाटर लेबल तेजी से नीचे गिरा है और कई प्रखंडों में यह 40 से नीचे पहुंच गया है। ऐसा भूगर्भीय जल के लगातार दोहन के कारण हो रहा है। जिले के करीब आधा दर्जन पंचायतों का हाल यह है कि वाटर लेवल 45 फीट से भी नीचे चला गया है. वैशाख महीने में ही जिले का तापमान 43 डिग्री से भी उपर चला गया है। भूगर्भीय जलस्तर में लगातार गिरावट के कारण घरों में पूर्व से लगाए गए चापाकल व सबमर्सिबल जबाव दे रहे हैं। सरकार की नल-जल योजना के अबतक धरातल पर नहीं उतरने के कारण लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है।

विभाग का दावा संदेह के घेरे में

विभाग का दावा है कि खराब पड़े चपाकलों की मरम्मति के लिए मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई है. टीमें सब जगह जा रही है. जबकि सच्चाई यह है कि अबतक वारिसलीगंज, काशीचक, गोविन्दपुर, कौआकोल, पकरीबरांवा आदि प्रखंडों के बाजार, चौक चौराहे और सार्वजनिक स्थानों के चापाकल तक नहीं बने हैं। ऐसे में विभाग का दावा संदेह के घेरे में है।

पहाड़ी इलाकों के अलावा सघन आबादी वाले इलाके में भी वाटर लेबल की हालत बिगड़ रही है। सदर प्रखंड के भदौनी व महुली जैसे पंचायत में जलस्तर 45 फीट से नीचे होना खतरे की घंटी है. वाटर लेवल को बरकरार रखने के लिए हर स्तर पर पहल करने की आवश्यकता है। लोगों को पानी की बर्बादी करने की आदत में सुधार लानी होगी।

जमीन से पानी लगातार निकाला जा रहा है, लेकिन यह रिचार्ज कैसे होगा इसकी चिंता किसी को नहीं है. इसके साथ ही पानी की टोटी को बंद करने की आदत डालनी होगी। जिले के 187 पंचायतों में से अधिकांश का जलस्तर लगातार गिर रहा है। जिले में अभी जलस्तर 23 फुट से लेकर 45 फीट तक है. पिछले साल की अपेक्षा जलस्तर में 5 से 10 फुट तक कमी आई है और कमी का दौर जारी है. इसी का परिणाम है कि सभी के सभी जलस्रोत सूख चुके हैं।

खराब चपाकलों की हो रही मरम्मत

विभागीय अधिकारियों की मानें तो इस साल जिले के 22 हजार चपाकलों में से करीब 4 हजार खराब चापाकल चिन्हित किए गए थे. अधिकांश के सूखने या फिर पानी कम देने की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है. इनमें से अबतक सैकड़ों चपाकलों में सिलेंडर व अतिरिक्त पाइप डालने का काम किया जा चुका है। मेकेनिकों को पर्याप्त मात्रा में मरम्मति के सामान उपलब्ध कराए गए हैं। वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार जिले में अलग-अलग क्षेत्र में अलग अलग जलस्तर है। जिले में 45 फीट से नीचे चार, 40 से 45 फीट नीचे 14 पंचायत हैं जबकि 30 से 40 फीट वाले पंचायतों की संख्या 100 से अधिक है। हालांकि अभी भी करीब 30 पंचायतों में वाटर लेबल 20 से 30 फीट के बीच बनी हुई है। विभागीय स्तर पर जलस्तर की जांच प्रत्येक सप्ताह कराई जा रही है।

वाटर टैंक की जायेगी पानी की आपूर्ति

जलस्तर का लगातार गिरना चिंता का विषय है.पिछले कुछ वर्षों से पर्याप्त बारिश नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है. चापाकल खराब होने पर उपलब्ध कराई सूचना के आलोक में मरम्मति कार्य आरंभ कराया गया है.सवैया टांड़ जैसे कुछ इलाके में स्थिति थोड़ी ज्यादा बिगड़ी है. ऐसे इलाकों में पाइप जोड़कर लेयर तक पहुंचने की कोशिश हो रही है. हमारे अधिकारी, कर्मी और मिस्त्री लगे हुए हैं. अगर स्थिति ज्यादा बिगड़ी तो पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में वाटर टैंक से आपूर्ति की भी व्यवस्था होगी.

कुमार प्रदीप, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, नवादा:

आग लगने से पान की खेती बर्बाद, लाखों की क्षति

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के पचेया गांव में दुःखी चौरसिया के पान की खेत में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। घटना में पीड़ित किसान के लगभग दस कट्ठे में लगी पान की फसल के साथ-साथ पूरा बरैठा जलकर खाक हो गया. पान के पत्ते जल गए। घटना पेश पंचायत की पचेया गांव की है.आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मिली जानकारी के अनुसार पान की खेती करने वाले किसान व ग्रामीण अनिल प्रसाद, पंकज कुमार, राजकुमार चौरसिया, चुन्नू कुमार, प्रवेश कुमार, दुःखी चौरसिया, बलिराम कुमार तथा सुनील सिंह समेत अन्य पान के बरेठा में पहुंचे, तो आग की लपटें दिखी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू करने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोग आग पर काबू नहीं पा सके। उसके बाद नारदीगंज थाना को सूचना देने के उपरांत दमकल की गाड़ियां आकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सभी बरैठा समेत पान की लताएं जल चुकी थी।

पीड़ित किसान स्व प्रसादी बरैय का पुत्र दुःखी प्रसाद चौरसिया ने बताया कि लाखों रुपये की लागत से 10 कट्ठा में पान की उन्नत खेती की थी। उन्होंने बताया कि खेत पट्टा पर लेकर पान की उन्नत खेती करते हैं। पूरा परिवार इसी पान की खेती पर निर्भर हैं। घटना में तकरीबन चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सभी बरेठा के साथ-साथ पान की फसल जलकर राख हो गया।

पीड़ित किसान ने प्रशासन से आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग की है। इस सम्बंध में सीओ अमिता सिन्हा कहती है कि राजस्व कर्मचारी को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के अनुसार आपदा प्रबंधन कोष से पीड़ित किसान को राशि उपलब्ध कराया जाएगा। प्रखंड उद्यान पदाधिकारी विकास वैभव कुमार ने कहा कि अग्निकांड में क्षतिग्रस्त पान की खेती का आंकलन कर क्षतिपूर्ति के लिए जांच रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेजा जाएगा।

पुलिस के हत्थे चढ़े 21 साइबर अपराधी

नवादा : जिले की वारिसलीगंज पुलिस ने एक साथ 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.इनके पास से कस्टमर डाटा रजिस्टर ,नोट बुक,10 कीपैड मोबाइल,11 एंड्रॉयड मोबाइल समेत कई अन्य समान बरामद किया गया है। बताते चलें कि नवादा जिला साइबर अपराधियों का हब बनता जा रहा है। साइबर गिरोह के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। बावजूद इनकी गतिविधि कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है।

कार्रवाई की इस कड़ी में जिले की वारिसलीगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने आजमपुर गांव स्थित मामा स्थान बगीचा में बैठ कर रणनीति बनाने वाले एक साथ 21 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से कस्टमर डाटा रजिस्टर, नोट बुक जिसमें लाखों का लेन देन का हिसाब, 10 कीपैड मोबाइल,11 एंड्रॉयड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर ठग देश के विभिन्न राज्यों के लोगों से पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, लॉटरी आदि का झांसा देकर साइबर ठगी किया करते है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार साइबर अपराधियों से विशेष पूछताछ कर रही है।

राजमार्ग पर चल रहा कोयला चोरी का गोरखधंधा

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 20 पर झारखंड की ओर से आने वाले कोयला लोड ट्रकों से कोयला चोरी का गोरखधंधा बड़े जोर-शोर से चल रहा है. पुलिस-प्रशासन के अधिकारी कोयला माफियाओं पर कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं। दरअसल एनएच-20 पर रजौली से लेकर हरदिया व अंधरवारी से मुरहेना जाने वाली रोड में कोयला लदे ट्रकों से कोयला चोरी किया जा रहा है। रजौली और हरदिया व इसके आसपास के क्षेत्रों के कोयले का काला धंधा करने वाले लोग दर्जन भर कोयला डंपों में दिन-रात झारखंड की ओर से आने वाले कोयला लदे ट्रकों से कोयला की चोरी करने का धंधा कर रहे हैं।

कोयला चोरी करने का धंधा भी बड़ा अनोखा है. कोयला का काला धंधा करने वाले लोग झारखंड के कुज्जु,रामगढ़ समेत अन्य कोयलवरी क्षेत्रों से कोयला लेकर आने वाले ट्रकों से कोयले की चोरी करते हैं. जहां से कोयला आता है,उन जगहों से ही कोयले का डस्ट मंगा कर अपने कोयला डिपो में स्टॉक कर रखते हैं. जैसे ही कोयला लदा ट्रक इन कोयला डंपों में रुकता है, वैसे ही कोयला माफिया ट्रक से कोयला उतार लेते हैं. जितना कोयला उतारा जाता है,उतनी मात्रा में मिट्टी मिला कोयले का डस्ट ट्रक में डालकर और उसमें पानी भिगोंकर नजदीक के धर्म कांटा पर ट्रक का वजन करवा कर उसके गंतव्य स्थानों की ओर भेज देते हैं।

जिससे कोयला मंगाने वाले कारोबारियों को कोयला चोरी होने का अंदाजा ही नहीं मिल पाता, क्योंकि उनके ट्रकों से कितना कोयला उतारा गया वे यह नहीं जान पाते हैं। पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के कारण कोयला चोरी करने वाले माफियाओं के हौसले बुलंद है. वे बेखौफ होकर कोयला चोरी का धंधा कर रहे हैं। जानकार सूत्रों का कहना है कि एनएच सड़क पर जितने भी कोयला डंप चल रहे हैं। उनसे पुलिस को प्रतिमाह नजराना मिल रहा है। जिसके कारण पुलिस कोयला डंप संचालकों पर कार्रवाई करने से कतरा रही है। अब जानकर लोगों की बातों में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद पता चल सकेगा।

कोयला डंप चलाने वालों के पास नहीं है। कोई लाइसेंस: – एनएच-20 पर रजौली से लेकर हरदिया एवं रजौली से अंधरवारी जाने वाले रास्ते में जितने भी कोयला डंप संचालित हैं, उनमें से किसी के पास कोयला डंप चलाने का लाइसेंस नहीं है। सभी कोयला डिपो संचालकों द्वारा अवैध रूप से कोयला डंप चलाए जा रहे हैं, बावजूद न तो पुलिस-प्रशासन और न ही खनन विभाग और ना ही वाणिज्य कर विभाग के द्वारा इन कोयला डिपो की जांच नहीं की जा रही है. अबैउ कोयला डिपो के संचालन से राज्य सरकार को लाखों रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है।

डीएम-एसपी ने दी ईद की अग्रिम शुभकामनाएं, जारी किया संयुक्तादेश

नवादा : डीएम और एसपी ने ईद त्यौहार के अवसर परए जिले वासियों को अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। ईद का त्यौहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए 237 स्थानों पर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्तियां की गयी है। सभी पदाधिकारी 5:00 सुबह से अपने स्थनों पर उपस्थिप्रतिरक्षाएए व्यवस्था का संधारण करेंगे। ईद त्योहार के अवसर पर सुरक्षा, रक्षा और प्रतिरक्षाए की चौक चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी चौक चौराहों, मस्जिद और ईदगाह के पास सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

ईद-उल-फितर का त्योहार-2023 दिनांक 21-22 अप्रैल 2023 को शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था संधारण के लिए उदिता सिंह जिला पदाधिकारी व अम्बरीष राहुल पुलिसे अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। ईद-उल-फितर, 2023 त्योहार के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु जिले के 237 स्थानों पर दण्डाधिकारियों, सशस्त्र बल एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

ईद त्योहार हेतु प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी दिनांक 21.04.2023 के पूर्वा0 से दिनांक 22.04.2023 तक स्थिति सामान्य होने तक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे. ईद का त्योहार शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष/ओ0पी0 अध्यक्ष, जिला को निर्देश दिया गया है कि असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था भंग नहीं होने के लिए जिले के सभी संवेदनशील स्थानों पर सतत् निगरानी एवं गश्ती करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही असमाजिक तत्वों की गतिविधि पर कड़ी नजर रखेंगे। विधि-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी आवश्यक एवं एहतियाती कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली एवं पकरीबरांवा को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहकर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहकर सभी आवश्यक एवं एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। क्षेत्र में भ्रमणशील रहने के साथ-साथ किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधि से अवगत होने पर उचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे एवं नियंत्रण कक्ष से सदैव सम्पर्क बनाये रखेंगे।

ईद-उल-फितर का त्योहार-2023 के अवसर पर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में उज्ज्वल कुमार सिंह, अपर दंडाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता नवादा एवं मदन कुमार पुलिस उपाधीक्षक (मु0) रहेंगे। पल-पल की गतिविधियों से ज्ञातव्य हेतु समाहरणालय में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका दूरभाष संख्या-06324-212261 है। नियंत्रण कक्ष में राजीव रंजन उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद जिला सूचना एवं जनए सम्पर्क पदाधिकारी नवादा एवं पु0नि0 लाल बिहारी पासवान, प्रभारी डीसीबी, पुलिस कार्यालय रहेंगे।

नियंत्रण कक्ष दिनांक 21.04.2023 से 22.04.2022 तक कार्यरत रहेगी.नियंत्रण कक्ष में पालीवार पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.जिला नियंत्रण कक्ष के लिए सशस्त्र बल एवं लाठी बल आदि की प्रतिनियुक्ति की गयसेनाए साथ ही 13 सुरक्षित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है.आपात स्थिति सेना निपटने हेतु नियंत्रण कक्ष में अग्निशाम दस्ता, विद्युत व्यवस्था, बज्रवाहन की प्रतिनियुक्ति, चिकित्सा व्यवस्था आदि उपलब्ध की गयी है। अग्निशामक पदाधिकारी नवादा दूरभाष संख्या- 06324- 212586/ 8809457732 फ्यूज काॅल सेंटर विद्युत- 7033095811/ 7033095812 किसी भी प्रकार के अफवाहों का खंडन त्वरित गदपकरीबरावांएए निर्देश दिया गया।

ईद पर्व शांति, सौहार्द तथा उल्लास के साथ सम्पन्न कराने हले दपकरीबरावांएए लेदपकरीबरावांएएए व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए स्थानीय शांति समिति के लोगों की सहायता लेदपकरीबरावांएए दपकरीबरावांएए अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर/रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा/रजौली/पकरीबरावांए अपने क्षेत्र अन्तर्गत सभी नागरिकों, धार्मिक स्थानों के संबंधितों एवं अन्य को पूरी जानकारी से अवगत करायेंगे. इसका अक्षरशः अनुपालन करते हुए ईद-उल-फितर त्योहार-2023 शांतिमय वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी की आवश्यक एवं एहतियाती कार्रवाई करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में शिक्षकों से रूबरू हुए सांसद

नवादा : जिला मुख्यालय के रामनगर प्राथमिक शिक्षक संघ भवन में सांसद चंदन सिंह शिक्षकों से रूबरू हुए। इसके पूर्व संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह की अगुआनी में शिक्षकों ने सांसद का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पासवान ने किया।

मौके पर संघ की ओर से नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने, संघ भवन का जीर्णोद्धर करने आदि मांगें रखी.सांसद ने अमल का भरोसा दिया। मौके पर अयोध्या पासवान, ललितेश्वर शर्मा, रविशंकर कुमार, राजेश कुमार, गणेश कुमार, संयुक्ता, सुरेंद्र राउत, मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता अविनाश कुमार निराला, शंभू प्रसाद, कोमल कुमारी, रंजू कुमारी आदि दर्जनों शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here