20 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

नए सत्र के 20 दिन बाद भी 2.86 लाख बच्चों के पास किताबें नहीं

नवादा : सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर शिक्षा मंत्री तक सरकारी शिक्षकों से मन लगाकर पढ़ाने की बात करते रहते हैं. सरकारी विद्यालयों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए शिक्षकों को समझाते रहते हैं, लेकिन गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में शिक्षक के साथ पाठ्य सामग्री का भी महत्व है यह भूल जा रहे हैं। स्थिति यह है कि नए शैक्षणिक सत्र की शुरूआत हुए 20 दिन बीत गए , लेकिन जिले में 2 लाख 86 हजार से अधिक बच्चों को अभी तक पाठ्य सामाग्री नहीं मिली है।

बताया जाता है कि जिले के 1685 प्रारंभिक विद्यालयों में वर्ग 1 से 8 तक बच्चे नामांकित हैं, लेकिन 2.86 लाख बच्चों के पास किताब नहीं है। राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ रजौली के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार बताते हैं कि रजौली के ग्रामीण व जंगली क्षेत्रों में ऐसे सैकड़ो बच्चे हैं जो स्कूल तो आते हैं, लेकिन उनके पास एक पेंसिल या कलम तक नहीं होती है। गरीबी एवं जागरूक नहीं होने की वजह से उनके अभिभावक बच्चों को स्कूल तो भेज देते हैं लेकिन उसे कॉपी कलम खरीद कर नहीं देते हैं। ऐसे बच्चों के लिए सरकारी विद्यालयों में सरकार की व्यवस्था से काफी उम्मीद होती है।

swatva

दो क्लास की पुस्तकों का वितरण, वह भी सभी को नहीं

शिक्षा का अधिकार के तहत 6-14 आयु के बच्चों का उम्र सापेक्ष कक्षाओं में नामांकन कर मुफ्त में शिक्षा,पाठ्य सामाग्री,पोशाक दिया जाना है। बीते 8 वर्षों तक प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को पाठ्य पुस्तक के बदले निर्धारित राशि शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों या अभिभावकों के खाते में दी गई, लेकिन ज्यादातर किताब खरीदने में रूचि नहीं लिया। जिले में वर्ग 2 एवं वर्ग 5 में नामांकित 70 प्रतिशत बच्चों को पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है।

पाठ्यपुस्तक के साथ डायरी देने की है बात

बिहार स्टेट टेक्स्ट बुक पब्लिशिंग कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्ग 1-8 तक की पाठ्यपुस्तकें एवं स्कूल डायरी निःशुल्क वितरण हेतु क्रमशः सभी जिलों एवं प्रखण्डों में उपलब्ध करायी जा रही है।

11 अप्रैल से पुस्तकोत्सव के रूप में इन पुस्तकों को विद्यालय में बच्चों के बीच वितरण प्रारंभ कराया जाय। इस कार्यक्रम में अपने स्तर से जिला एवं प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों एवं जन-प्रतिनिधियों तथा अन्य हितबद्धों को आमंत्रित किया जाय तथा इसका सकारात्मक प्रचार-प्रसार किया जाय. पुस्तक वितरण की गतिविधि 11 अप्रैल से प्रारंभ होगी एवं सभी कक्षाओं के सभी पुस्तकों की आपूर्ति होने तक जारी रहेगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया है कि 70% पुस्तकें ही बीआरसी को उपलब्ध कराई जा रही है।

आग लगने से मवेशी सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड के धमौल ओपी अन्तर्गत जसत गांव के उपेंन्द्र यादव के दालान में आग लगने से जान माल की क्षति हुई है.इस घटना में हजारों रुपए के अनाज समेत एक गाय एवं पांच बकरियां झुलस गई. इनमें से पांचों बकरियों की आग में झुलसने से मौत हो गई।

ग्रामीण जयराम यादव सहित अन्य ने बताया कि ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी पुआल पर गिरी और देखते ही देखते आग लग गई. कुछ ही क्षणों में आग ने पास के दो खपरैल दालान को अपने आगोश में ले लिया..सकेंद्र यादव के दालान में रखें गेहूं के अलावा एक गाय तथा दो बकरियों के साथ ही उनके तीन बच्चे आग की चपेट में आ गए।

ग्रामीणों की मदद से बुझाई गई आग, लेट से पहुंची दमकल की गाड़ी

बकरियां एवं उसके बच्चे की जलकर मौत हो गई, जबकि गाय बुरी तरह झुलस गई. उपेंद्र यादव के दालान में रखें अनाज पूरी तरह राख हो गए. आग की लपटें उठते देख ग्रामीण दौड़े. इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन के साथ ही अग्निशमन विभाग को दी गई। आग लगने की सूचना पर ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक घर के अंदर रखें अनाज सहित हजारों रुपये का रखा सामान जलकर राख हो गया, हालांकि दमकल की गाडी़ मौके पर पहुंची जो बचे हुए आग बुझा दिया।

गाय के झुलसने की सूचना पर पहुंचे पशु चिकित्सक ने गाय का इलाज किया. घटना से दो किसान परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से क्षति का आंकलन कर मुआवजे की मांग की है। अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच कर रिपोर्ट करने को कहा गया है। हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

भाजपा नगर अध्यक्ष का पिस्टल लहराते फोटो वायरल…कार्रवाई की मांग

नवादा : भारतीय जनता पार्टी के नवादा नगर अध्यक्ष रौशन कुमार का दोनों हाथों में पिस्टल लिए फोटो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.फोटो के वायरल होने के बाद यूजर्स द्वारा सोसल मीडिया के जरिए रौशन और बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है।

फोटो वायरल होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। फोटो वायरल होने के बाद पार्टी के जिला इकाई के अन्य नेता नाराज हैं। पार्टी के कुछ नेताओं ने नगर अध्यक्ष रौशन कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए अभी तक कुछ काम किया नहीं है, उलटे उनके इस फोटो से पार्टी की बदनामी हो रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सीनियर पार्टी नेताओं को संज्ञान लेना चाहिए।

सूत्रों की मानें तो दोनों हाथ में हथियार लिए रौशन कुमार की वायरल तस्वीर वर्ष 2019 में राष्ट्रीय आर्य क्षत्रिय संघ द्वारा करनाल में शस्त्र पूजन के आयोजन के दौरान ली गई थी. पर ये पिस्टल लाइसेंसी है या गैर लाईसेंसी यह जांच का विषय है.इसके साथ ही हथियार के साथ इस तरह का फोटो खीचवाना कहीं से भी सही नहीं कहा सकता। बहरहाल फोटो वायरल होने से न केवल पार्टी की किरकिरी हो रही है बल्कि रौशन की मुश्किलें बढ़ गयी है।

43 डिग्री सेल्सियस तक चढा पारा, हर तबका परेशान

नवादा : पिछले छह दिनों से आसमान सेआग बरसा रहे आग के गोले गुरुवार को भी तल्ख रहा। तापमान का पारा एक बार फिर 43 डिग्री सेल्सियस कायम बना रहा। भीषण गर्मी में सनसनाती चल रही लू का डर आमजनों में इस कदर दिखा कि सड़कें तो सूनी रही ही दिनभर दुकानों के शटर बंद रहे।

43 डिग्री सेल्सियस की गर्मी के साथ तेज रफ्तार से चल रही हवाओं ने जिले वासियों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सबसे ज्यादा दिक्कत स्कूली बच्चों को हो रही थी। ऐसे में अब स्कूलों का समय बदलकर सुबह 6.30 से 10.30 तक कर दिया गया है। बुधवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किया गया। बता दें गर्म हवा की थपेड़ों से लोगों के तन जल रहे हैं। भीषण गर्मी के कारण लोग बीमार पड़ रहें हैं. सुबह से बह रही पछुआ गर्म हवा के थपेड़ों ने राह चलते लोगों के चेहरे सुर्ख कर दिए और यही हालत शाम 5 बजे तक बनी रही।

गर्मी व लू को देखते हुए 10:30 बजे तक होंगे शैक्षणिक कार्य

भीषण गर्मी व लू को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने जिले के सभी कोटि के विद्यालयों को सुबह 10:30 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है.जिले में पड़ रही अत्यधिक गर्मी को देखते हुए माध्यमिक विद्यालयों में 20 अप्रैल से प्रात: कालीन सत्र में 06:30 से 10:30 पूर्वाह्न तक शिक्षण कार्य संचालित किया जाएगा।

झुलसाती रहेगी गर्मी

मौसम के पूर्वानुमान में बताया गया शुक्रवार और शनिवार को गर्मी का पारा 42-44 डिग्री के बीच रहेगा तब और अधिक गर्मी रहेगी। ऐसे में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। तेज लू के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। जिले के अधिकतर अस्पतालों में गुरूवार को डायरिया या लू से पीड़ित मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने लोगों को गर्म हवाओं और तेज धूप से बचने की सलाह दी है।

न्यायालय कार्य प्रात:कालीन करने की मांग को ले अधिवक्ताओं ने किया बहिष्कार

नवादा : न्यायालय कार्य को प्रातः कालीन करने की मांग को ले व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने एक दिन के लिए कार्य का बहिष्कार किया. इसके साथ ही न्यायालय कार्य प्रातः कालीन करने की मांग को ले जमकर परिसर में नारेबाजी की। जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव संत शरण शर्मा के अनुसार जिले के तापमान में लगातार बृद्धि हो रही है। अधिवक्ताओं को तपती धूप में प्लास्टिक के तम्बू में कार्य करना मुश्किल हो रहा है. अधिवक्ता लू का शिकार हो बीमार रहे हैं।

जिला जज से न्यायालय को प्रातः कालीन करने का अनुरोध का कोई असर नहीं हुआ. यहां तक कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से सोमवार को मिलने गये शिष्टमंडल को मिलने तक नहीं दिया गया। अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से एक दिन का हड़ताल कर न्यायालय का ध्यान आकर्षित करने के निर्णय के तहत कार्य का बहिष्कार किया। इस पर भी बातें नहीं बनी तो अगले बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जायेगा।

झपट्टा गिरोह सक्रिय, होमगार्ड जवान से दिनदहाड़े 2 लाख रुपए लेकर हुआ फरार

नवादा : नगर में इन दिनों झपट्टा मार गिरोह सक्रिय हो गया है. यह गिरोह दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा है.ताजा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के रामनगर का है जहां झपट्टा मार गिरोह ने दिनदहाड़े होमगार्ड जवान से 2 लाख रुपया का थैला लेकर फरार हो गया। घटना में चाचा-भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। पूरा मामला गुरुवार का है।

नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पटोरी गांव के होमगार्ड जवान सुरेंद्र कुमार रामनगर स्थित एडीबीआई स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार झपट्टा मार गिरोह ने रुपया भरा थैला लेकर फरार हो गया। इसी क्रम में बाइक चला रहे गौरव कुमार का नियंत्रण बिगड़ गया और वह बाइक लेकर गिर गया। इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह के युवक ने सुरेंद्र कुमार के हाथ से पैसों से भरा थैला लेकर फरार हो गया। सुरेंद्र कुमार के द्वारा शोर भी किया गया लेकिन कोई उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया.झपट्टा मार गिरोह पैसा लेकर फरार हो गया।

सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बेटी की शादी के लिए पैसा निकालने गए थे। शादी का रिश्ता तय हो गया है, तारीख अभी तय नहीं हुआ है और इसी को ले धीरे-धीरे पैसा निकाल कर सामान की खरीदारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि गुरुवार को भी बैंक से 2 लाख रुपए निकाल कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। घटना के बाद चाचा और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

80 लीटर महुआ शराब बरामद, महिला समेत दो गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने जौब कला गांव में छापामारी कर 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में महिला समेत दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जौब कला गांव के दो घरों में शराब की बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना सत्यापन के बाद छापामारी दल का गठन किया गया। दोनों घरों की घेराबंदी के बाद ली गयी तलाशी में दोनों घरों को मिलाकर कुल 80 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही महिला समेत दो को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

एसपी का मेहनत लाने लगा रंग, चार दिनों में 103 गिरफ्तार

नवादा : पुलिस कप्तान का मेहनत रंग लाने लगा है. पिछले चार दिनों के अंदर विभिन्न थानाध्यक्षों ने 103 को गिरफ्तार कर कप्तान के आदेश का पालन किया है। एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि चार दिनों के अन्दर जिला में पुलिस द्वारा शराब के कांड में गिरफ्तारी 33, बलात्कार शीर्ष में गिरफ्तारी 01, एससीएसटी एक्ट 16, हत्या के प्रयास 04, अन्य गिरफ्तारी 49 कुल 103 गिरफ्तारियां हुई।

शराब की बरामदगी अन्तर्गत महुआ शराब 412 लीटर। वारंट का निष्पादन 91, कुर्की का 01, वाहन जाॅच के क्रम में कुल 2639 वाहनों की जाॅच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 83 हजार वसूला गया . अन्य बरामदगी में देशी कट्टा 02, कारतूस 01, चाकू 01, ट्रैक्टर 12 एवं हाईवा 01, तसला 02, मोटरसाईकिल 06, जिन्दा कारतूस 02, पिस्टल 01, बकरा 01, चार चक्का वाहन 02, अपहृता 02, चुलाई मशीन 01, मोबाइल 01 पेचकस 01, भट्टी ध्वस्त 03, महुआ घोल विनिष्ट 5000 लीटर, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तारी 02, साईबर क्राइम शीर्ष में 02, हत्या में गिरफ्तारी 02, अंगे्रजी शराब में बरामदगी 132.75 लीटर किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

शांति समिति की बैठक में डीएम-एसपी ने दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ईद-उल-फित्र त्योहार को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण मनाने के लिए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.उन्होंने रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में सम्पन्न होने पर सभी अधिकारियों एवं सम्मानित शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्यहार भी जिले में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में आपलोग के सहयोग से सम्पन्न होगा।

सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास साफ-सफाई करने के लिए कई आवश्यक निर्देशू कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया.उन्होंने कहा कि भीड़ वाले स्थलों पर पेयजल और सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. मस्जिद और ईदगाह के पास पेयजल की व्यवस्था रहेगी. सभी मस्जिदों और ईदगाहों के पास विधि-व्यवस्था संधारण के दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। मस्तानगंज, सद्भावना चौक, शब्जी मार्केट, माखर आदि मस्जिदों के पास सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने अपील किया कि रामनवमी पर्व की तरह ही ईद में भी आपलोगों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। शांति समिति के सदस्य शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सक्रिय रहेंगे।

बैठक के प्रारंभ में सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों से ईद-उल-फित्र को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए फिडबैक प्राप्त किया. शांति समिति के सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के संबंध में बारी-बारी से फिडबैक दिया। अफरोजा खातुन गोविंदपुर ने कहा कि मुख्य सड़क पर वन विभाग से पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे बिजली बाधित रहती है। इससे नागरिकों के पेयजल एवं भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ईद त्योहार तक इस कार्य को बंद रखने की मांग की। जिलाधिकारी ने तत्काल अनुमंडल पदाधिकारी रजौली को निर्देश दिया कि ईद तक किसी प्रकार पेड़ की कटाई न हो।

पुष्पा देवी अध्यक्षा जिला परिषद, पिंकी कुमारी मुख्य पार्षद नवादा, संजय कुमार, विनय कुमार आदि ने अपना फिडबैक दिया। एक स्वर से सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि ईद-उल-फित्र का त्योहार जिले में शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाया जायेगा जिसके लिए हमलोग कृत संकल्पित हैं।

बैठक में अखिलेश कुमार नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उपेन्द्र प्रसाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, पंकज कुमार एसडीपीओ रजौली, कन्हैया कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के साथ-साथ सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here