“वीर कुंवर सिंह” जयंती में अधिक से अधिक कार्यकर्ता शामिल होकर ऐतिहासिक बनायें : नीरज सिंह बबलू
बाढ़ : भाजपा संगठन जिला बाढ़ के मलाही स्थित जिला कार्यालय में राज्य के पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू ने कहा कि 23 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाला बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के कार्यक्रम के लिये सभी कार्यकर्ताओं को निमंत्रण देने आये हैं। आप सभी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण काफी संख्या में 23 अप्रैल के कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनायें।
भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री श्रीबबलू ने कहा बाबू वीर कुंवर सिंह एक वीर योध्दा थे। उन्होंने अपनी वीरता से हम सबों का सम्मान बढ़ाया। उन्हीं की स्मृति में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ० सियाराम सिंह, पूर्व जिला प्रवक्ता पंकज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मुकेश सिंह, भजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अवनीत गुंजन, जिला मंत्री प्रियरंजन, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक हरिनारायण प्रधान, जिला महामंत्री हेमंत राज, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजीव मुन्ना, पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष संजय गिरी, महामंत्री शैलेंद्र कुमार, नगर अध्यक्ष चंदन कुमार, राजीव राजपूत सहित पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट