23 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

मुख्यमंत्री ने ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, समस्याओं के समाधान हेतु अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘समाधान यात्रा’ के क्रम में नवादा जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने नवादा जिलान्तर्गत नवादा प्रखंड की भगवानपुर पंचायत में कबीरपुर ग्राम का भ्रमण कर विकासात्मक कार्यों का जायजा लिया। उद्यान निदेशालय द्वारा भगवानपुर ग्राम में लगाई गई प्रदर्शनी, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत आलू और गेहूं की हो रही खेती का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने जिला बागवनी विकास समिति नवादा, जिला उद्यान कार्यालय नवादा द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में जैविक तरीके से उत्पादित मशरूम, पान, केला, पपीता आदि का अवलोकन किया और उत्पादकों से बातचीत की। पॉली हाऊस में हाइड्रोफोनिक फार्मिंग के द्वारा लेट्स / बेसिल की खेती जैविक तरीके से उत्पादित टमाटर, अमरूद, मूली, बैगन आदि के संबंध में मुख्यमंत्री ने उत्पादकों से जानकारी ली। सामुदायिक भवन कबीरपुर में बिहार महादलित विकास मिशन के तहत संचालित भारती किशोर समूह की बालिकाओं से मुख्यमंत्री ने बातचीत की।

swatva

मुख्यमंत्री ने कबीरपुर ग्राम के भ्रमण के क्रम में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर लाइट योजना, जल–जीवन–हरियाली अभियान के तहत जीर्णोद्धार किये गये कुएं, हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली और नाली योजना का जायजा लिया। सतत् जीविकोपार्जन योजना की लाभार्थी जीविका दीदियों द्वारा खोले गए राशन / श्रृंगार की दुकान एवं किए जा रहे गौपालन एवं मुर्गीपालन का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लाभुक को मुख्यमंत्री ने मौके पर चेक प्रदान किया। उद्योग विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी मुख्यमंत्री ने जायजा लिया। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना आदि के संबंध में दिए गए लाभ के संबंध में उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जीविका समूहों की दीदियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना अंतर्गत 545 लाभान्वित परिवारों हेतु 1 करोड़ 91 लाख रुपये का चेक एवं जीविका दीदियों को सतत् जीविकोपार्जन योजना का किट मुख्यमंत्री ने प्रदान किया। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने चेक प्रदान किया।

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभुकों एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित छात्रों को उन्होंने सर्टिफिकेट प्रदान किया। प्राथमिक विद्यालय, कबीरपुर में सात निश्चय योजना-2 के तहत महादलित, दलित, में अल्पसंख्यक एवं अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के अंतर्गत संचालित साक्षर सखी अभियान का उन्होंने निरीक्षण किया। बुनियादी साक्षरता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके दीदियों को मुख्यमंत्री ने प्रमाण-पत्र प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने पंचायत भगवानपुर सरकार भवन के समीप समेकित मत्स्य–सह–बत्तख पालन का जायजा लिया और अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली। पुस्तकालय एवं कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों से संबंधित लगाई गई प्रदर्शनी का भी उन्होंने मुआयना किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि अनुदानित दर पर किसानों को दिए जाने वाले कृषि यंत्रों के संबंध में अधिक प्रचार-प्रसार करें ताकि किसान ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित हों। धान कुट्टी मशीन को लेकर लोगों को जागरूक करें। इसके द्वारा कुटाई किए गए चावल की गुणवत्ता काफी बेहतर होती है।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग सभी जिलों में जाकर एक-एक चीज को देख रहे हैं। यह देखना जरुरी है कि कहां पर कितना काम हुआ है। गरीब- ब-गुरबा तबके के लोगों के लिए जो काम किया जा रहा है उससे वे लोग और आगे बढ़ेंगे। कहीं जाने पर अगर यह पता चलता है कि यहां पर काम नहीं हो रहा है तो उसी समय हम जिलाधिकारी को इसे देखने के लिए कह देते हैं।

यहां के साथ-साथ बाकी जगहों पर भी काम होना चाहिए। लोगों की बात सुनने से सभी बातों की जानकारी मिल जाती है। इस बार वर्षापात कम होने से बिहार के 9 जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हुये थे। इन इलाकों का हमने एरियल सर्वे किया था और कुछ जगहों पर जाकर हमने देखा भी था। कम वर्षापात के कारण जो किसान खेती नहीं कर पाये थे, उनको जो मदद देनी थी, हमलोगों ने दे दी है।

इसके अलावा जो भी उपज हुयी है, उसका प्रोक्योरमेंट का काम भी चल रहा है। आगे और क्या किया जाना है उसको भी देखा जा रहा है। नवादा में गंगाजल पहुंचाने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द गंगाजल नवादा के हर घर तक पहुंच जायेगा। इसी साल कुछ ही महीनों में उसे पूरा कर लिया जाएगा। हमने सुझाव दिया है कि गंगाजल को किस रास्ते से ले जाया जाए। गंगाजल पहुंचाने को लेकर काम तेजी से जारी है।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, बुधौल (नवादा) का निरीक्षण किया। छात्रावास प्रांगण में मुख्यमंत्री ने पौधारोपण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सरकारी भवनों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा बताए गए सात सामाजिक पापों को अंकित करायें। छात्रावास निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। कुशल युवा कार्यक्रम के तहत दिए जा रहे निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, जननायक पुस्तकालय सह डिजिटल अध्ययन केंद्र का मुआयना कर उन्होंने छात्रों से बातचीत की और कमियों को दूर करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने जननायक कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में दीदी की रसोई का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया और इसका निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दीदी की रसोई को सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों तथा सरकारी छात्रावासों में संचालित किया जाना है, इसे जल्द से जल्द सभी जगह लागू करायें।

निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने काफी पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की शुरुआत करायी थी। हमने कई जगहों पर बहुत पहले ही इसको शुरु करा दिया था। किसी कारण से दो-तीन जगहों पर इसका निर्माण नहीं हो पाया था। इसे लेकर हम हमेशा रिव्यू करते रहते हैं। यहां का छात्रावास बनकर पहले से तैयार है। यहां पर पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सभी प्रकार की शिक्षा दी जा रही है।

यहां पर एक-एक चीज को पढ़ाया और बताया जा रहा है। गरीब-गुरबा तबके के छात्र-छात्राओं के लिए यह सब इंतजाम कराया गया है। नवादा में पटना की तरह अच्छे पार्क के निर्माण की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्क का निर्माण भी यहां कराया जायेगा स्थानीय जनप्रतिनिधियों, नेताओं एवं जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया गया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

समाधान यात्रा में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, उद्योग मंत्री सह नवादा जिले के प्रभारी मंत्री समीर कुमार महासेठ, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, विधायक मो० कामरान, विधायक नीतू कुमारी, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, अपर मुख्य सचिव शिक्षा दीपक कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, सचिव अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण दिवेश सेहरा, कृषि सचिव एन0 सरवन कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जीविका सह मिशन निदेशक जल– जीवन –हरियाली अभियान श्री राहुल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक विधि व्यवस्था संजय सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल मयंक बरबड़े, पुलिस महानिरीक्षक मगध प्रक्षेत्र क्षत्रनील सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा मनोज कुमार, जिलाधिकारी नवादा उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक नवादा अंबरीष राहुल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

शराब तस्कर को पकड़ने गये पुलिस बल पर हमला,दो हिरासत में

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के सरकंडा गांव में शराब पकड़ने गये पुलिस बल पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस पदाधिकारी जख्मी हो गये। ज़ख्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो को हिरासत में ले पूछताछ आरंभ की है।

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि सरकंडा गांव में महुआ शराब निर्माण व बिक्री की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में सअनि शालिग्राम मिश्र के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। सत्येन्द्र राम के घर की घेराबंदी कर 15 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही हिरासत में ले लिया। इस क्रम में ग्रामीणों ने ईंट पत्थर वह लाठी डंडे से हमला कर हिरासत में लिये व्यक्ति को छुड़ाने में सफल रहा।

सूचना के आलोक में पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने घेराबंदी कर दो को हिरासत में लिया। हिरासत में लिये गये व्यक्तियों से पूछताछ आरंभ की है। इस बावत थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किया गया है।

बार बालाओं संग खूब थिरके फंस सदस्य व मुखिया, वीडियो वायरल

नवादा : खबर है जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली से जहां इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इलाके के एक मुखिया ने बार बालाओं संग जमकर ठुमके लगाया है। बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो छठी कार्यक्रम के दौरान गांव में डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था इसी दौरान मुखिया जी बार बालाओं के डांस को देखकर खुद पर काबू नहीं रख सके और खुद भी स्टेज पर चढ़कर धमाल मचा दिया।

वायरल वीडियो जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के अंधरवारी गांव का बताया जा रहा है। जिसमें अंधरवारी पंचायत की मुखिया विनोद कुमार उर्फ भोलाराम और पंचायत के पंचायत समिति चंदन कुशवाहा बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते देखें जा रहे हैं। वायरल वीडियो छठी कार्यक्रम के दौरान गांव में डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया था। जिसमें पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए।

वहीं जानकारी मिल रही है कि मुखिया नशे में झूम रहे थे। हालांकि उनके नशे में होने की पुष्टि मैं नहीं करता हूं। इस संबंध में मुखिया और पंचायत समिति सदस्य का कहना है कि हमारे पंचायत में छठी का कार्यक्रम था, हमलोग नवयुवक हैं। स्थानीय नवयुवकों के आग्रह पर हमलोग बार बालाओं के साथ डांस किये। लेकिन हमलोग शराब नहीं पिए थे। बहरहाल इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में किया जाएगा शामिल, विधायक की मांग पर सीएम ने डीएम से मांगा प्रस्ताव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड को नवादा अनुमंडल में शामिल करने के लिए जिला पदाधिकारी नवादा को अविलंब कागजी प्रक्रिया पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया है। गोविंदपुर एमएलए मो. कामरान की मांग पर सीएम ने डीएम को प्रस्ताव भेजने को कहा। समाधान यात्रा पर रविवार को नवादा पहुंचे सीएम को विधायक ने ककोलत जल प्रपात के सौंदर्यीकरण की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि अप्रैल में यह काम शुरू हो जाएगा। ककोलत कोरिडोर को अप्रैल से विकसित किया जाएगा। सकरी नदी पर गोविंदपुर के पास पुल निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री ने मार्च में कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। इसके लिए ग्रामीण कार्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देशित किया गया। रोह से कौआकोल के बीच में बिजली की समस्या को देखते हुए पावर ग्रिड बनाने के लिए साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के सीएमडी संजीव हंस को निर्देशित किया गया है।

कौआकोल प्रखंड स्थित चमैनिया दाह में डैम निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्री संजय झा को अभिलंब इस कार्य के लिए प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए कहा है। इधर, सीएम ने मीडिया से बातचीत में नवादा में गंगा जल आपूर्ति योजना से जुड़े सवाल पर कहा कि इसी साल काम पूरा होगा और लोगों को पानी मिलने लगेगा।

गरिबा गांव में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट, खिलाड़ियों व नवयुवकों में खुशी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के बहादुरपुर पंचायत के गरिबा गांव स्थित मां भगवती स्टेडियम में समाजसेवी विश्वास कुमार सिंह के द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन से आसपास के गांव के नवयुवकों में काफी खुशी का माहौल है। टूर्नामेंट के मुख्य कार्यकर्ता पंकज कुमार सिंह ने बताया कि नवयुवक खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन को लेकर क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में आसपास के गांव के अलावे दूसरे प्रखंड की टीमें भाग ले रही है।

उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली टीमों में गरिबा, जगजीवन नगर रजौली, सिमरकोल, करीगांव, बहादुरपुर, खिजुआ के अलावे मेसकौर प्रखंड व अकबरपुर प्रखंड की टीमें शामिल हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट जीतने एवं रनर रहने वाली क्रिकेट टीम के अलावे बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही बताया कि आज प्रतियोगिता का जमाना है। ऐसे में प्रतियोगिता से युवाओं की प्रतिभा में निखार आता है। साथ ही आगे बढ़ने की इच्छा उत्पन्न होती है।

उन्होंने कहा कि खेलकूद जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चों को अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए। आज के युवा शिक्षा के साथ खेलों में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। क्योंकि प्रतिभा छिपाने से छिपती नहीं है और व्यक्ति के अंदर हुनर है तो उसे सामने लाना चाहिए।

मुख्य कार्यकर्ता ने कहा कि खेलों के लिए सरकार भी पूरी तरह से सहयोग प्रदान करती है। पहले जिले के खिलाड़ी राज्य स्तर तक ही प्रतिभा दिखा पाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। ग्रामीण इलाकों से भी प्रतिभाएं निखरकर देश व विदेशों में कमाल दिखा रही हैं। इस अवसर पर गणेशी सिंह, निकेश कुमार, रौकित कुमार, राजा कुमार, सिंटू कुमार, मंटू कुमार, दयानंद कुमार के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

निकाह में अश्लील गाने का विरोध, बारात लौटी

नवादा : जिले में निकाह में अश्लील गाने के विरोध पर वलिमा में जमकर लात-घूंसे चले। बेटी की ससुराल में आए लोगों को जमकर पीटा गया। मारपीट में पांच महिलाओं समेत 19 लोग घायल हो गए, जिसमें से 12 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. जसीम भी शामिल हैं।

यहां से शुरू हुआ विवाद… 

ज़ख्मी मो. समीर ने बताया कि 20 जनवरी को उसकी बहन निखत परवीन की शादी थी। बारात सदर प्रखंड के सोनसिहारी गांव से आई थी। बारात में भोजपुरी अश्लील गाना बजाया जा रहा था। इसका लोगों ने विरोध किया ।गाना बजने नहीं दिया गया। इससे कुछ बाराती गुस्सा हो गए। तीन गाड़ी से बिना खाना खाए लौट गए।

बारातियों के लौटने के बाद निकाह की रस्में शुरू हुईं। निकाह के बाद दुल्हन विदा हो गई, लेकिन बारातियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वे लड़की के गांव वालों के इंतजार में थे।शादी के बाद 22 जनवरी को सोनसिहारी गांव में वलिमा रखी गई थी। लड़की तरफ से लोग शामिल होने गांव पहुंचे। यहां बारात से लौटे लोगों ने उन्हें घेर लिया। सभी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद वलिमा में आए लोगों में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।

महिलाओं को भी नहीं बख्शा

मारपीट में 5 महिला सहित 19 लोग घायल हुए। इसमें 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें 5 लोगों की हालत गंभीर है। परिजनों ने बताया कि मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की गई है। परिजनों का कहना है कि पूरा विवाद अश्लील गाना के विरोध करने को लेकर हुआ। घायलों में समीर रजा, उमर फारूक, यासीन मलिक, मुराद, तौफीक आलम आदि शामिल हैं।

देशप्रेम दिवस के रूप में मनी नेता जी की जयंती

नवादा : नागरिक अधिकार संघर्ष समिति, की ओर से 23 जनवरी 23 को नगर के मिर्जापुर में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती देशप्रेम दिवस दिवस के रूप में धूमधाम से मनायी गयी। उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई। नागरिक अधिकार संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार अकेला ने बताया कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस देश और दुनिया में काफी चर्चित हस्तियों में अद्वितीय थे। स्वतंत्रता संग्राम के एक महान नायक थे।

ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे। ब्रिटिश साम्राज्य से देश को मुक्त कराने में अहम योगदान दिया। गुलामी की बेड़ी से मुक्ति के लिए उन्होंने सर्वस्व न्योछावर कर दिया। अकेला ने भारत सरकार से मांग किया है कि सुभाष चंद्र बोस की जयंती 23 जनवरी को देशप्रेम दिवस के रूप में घोषित करें। साथ ही नेता जी का आदमकद प्रतिमा नवादा स्टेशन के प्रांगण में स्थापित करने की मांग की। नेता जी ने देश को आजाद कराने के लिए जो अमूल्य कुर्बानी दी देशवासियों के लिए हमेशा प्रेरणा के स्रोत वर्तमान और भावी पीढियों के लिए बने रहे।

जयंती समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने नेता जी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। उक्त समारोह में शामिल डां ओंकार निराला, अनिल प्रसाद सिंह, राम नरेश कुमार, राजेन्द्र राजवंशी, सुरेश राजवंशी, विपिन कुमार सिंह, विजय कुमार उर्फ़ छोटे, संजीरा देवी, बबलू कुमार, अर्जुन मांझी और श्याम लाल यादव आदि थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here