Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

अपहृत युवक जहानाबाद से बरामद, अपहरण से किया इंकार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया से अपहृत युवक को पुलिस ने जहानाबाद जिले के विशुगंज से बरामद कर लिया। युवक ने बरामदगी के बाद अपहरण की घटना से इंकार किया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि 16 अप्रैल को हरदिया के केदार राजवंशी ने अपने पुत्र 23 वर्षीय उमेश कुमार के अपहरण की सूचना दी थी।

इस बावत भादवि 366/34 के तहत थाना कांड संख्या 218/23 दर्ज कर वैज्ञानिक अनुसंधान आरंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में उसके जहानाबाद जिले के विशुगंज में होने की सूचना मिलते ही बरामद कर लिया। पुलिस गिरफ्त में आये उमेश ने बताया कि पारिवारिक कारणों से उसने बगैर किसी को बताये जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र के विशुगंज पोकलेन मशीन पर हेल्पर काम करने आ गया था। उमेश का बयान न्यायालय में कलमवद्ध कराया गया है। इस प्रकार अपहरण के नाटक से न केवल पर्दा उठा बल्कि मामले की समाप्ति कर दी गई।

हिसुआ व रजौली में दो घंटे में 400 बीघे गेहूं की फसल खाक, किसानों को एक करोड़ रुपए का नुकसान

नवादा : भीषण आग ने हिसुआ व रजौली के एक ही गांव के 100 किसानों के साल भर का निवाला छीन लिया. खेतों में लगी आग इतनी भयंकर हो गई कि एक ही दिन में एक ही गांव के करीब 100 किसानों से साल भर का निवाला छीन गया। घटना हिसुआ थाना क्षेत्र के बढौना गांव की है जहां अचानक आग लग जाने से एक घर पूरी तरह जलकर तबाह हो गया। यह जिले में साल की सबसे बड़ी अगलगी की घटना है जहां सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों का दावा है कि 400 बीघा से अधिक फसल जलकर खाक हो गई है और इसमें 100 से अधिक किसानों को एक करोड़ का नुकसान हुआ है। इस दौरान फायर ब्रिगेड की भी लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों के अनुसार आग लगने के बाद काफी देर से अग्निशमन विभाग का छोटा दमकल आया जो नाकाफी साबित हुआ। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।तब तक एक बाध की सारी फसल जलकर राख हो गई।

ग्रामीणों की मानें तो पड़ोसी गांव के बधार में पराली जलने की आग से ही चिंगारी गेहूं की खेत में पहुंच गई और आग बढ़ते बढ़ते यहां पहुंच गई। पीड़ित किसानों ने बताया कि गांव में करीब दो घंटे से अधिक देर तक आग लगी रही। किसान छाती पीट कर रोते रहे। कई किसानों की तो सारी फसलें जल गई है। न खाने के लिए अनाज बचा है और न साल भर खेती की पूंजी। उनकी सारी गृहस्थी इसी पर चलती है और सब खाक हो चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है।

पैन के पास रुकी आग

टिंकू सिंह और प्रवीण कुमार बताते हैं कि एक तो दो पहर का समय और दूसरा पछुआ हवा के कारण देखते- देखते ही आग फैल गयी। पछुआ हवा के कारण आग के समीप जाने में ग्रामीणों को सोचना पड़ रहा था। ग्रामीणों ने पछुआ हवा के विपरीत दिशा से जान जोखिम में डालकर खेतों में प्रवेश कर लाठी-डंडा के सहारे आग पर नियंत्रण करने का प्रयास शुरू किया। बधार के बीचों बीच एक पतली पैन है यही सुरक्षा कवच बना।

दमकल आता तो बच सकता था सामान

ग्रामीणों ने बताया कि अगर बड़ा दमकल आ गया होता तो काफी कुछ बच सकता था. बड़ा एरिया में आग लगी थी. छोटा दमकल पहुंचा वह भी खेत में जाने से ना नुकुर कर रहा था. गांव में कुल 2284 बीघा का रकवा है.इसमें करीब 1500 बीघा में गेहूं लगा था. करीब 500 बीघा गेहूं एक बाध में था, इसमें से लगभग 400 बीघा से अधिक खाक हो गया।

जिन किसानों की फसल खाक हो गई

आगलगी की इस भीषण घटना में बाल्मिकी सिंह , विकास कुमार, नारायण सिंह, आनंद कंद सिंह, समदर्शी सिंह, सुधीर सिंह, भूषण सिंह, गिरजा सिंह, दिनेश सिंह, नीरज कुमार, गौतम कुमार, मनोज गौतम, बुगुन सिंह, मांधाता कुमार, छोटन सिंह, सुरेश सिंह, बाल्मिकी सिंह, कुंदन सिंहज़ अरविंद शर्मा, बुट्टू सिंह, शंभू सिंह, संजय सिंह, कृष्ण सिंह, सुधीर सिंह, सुलतान सिंग, अमरूद सिंह, भोला सिंह, जट्टू सिंह, बाली सिंह, सुरेंद्र सिंह, कैलू सिंह, कैलाश सिंह, राजीव कुमार, पप्पू सिंह, सुभाष सिंह, सत्येंद्र सिंह, पिंटू सिंह, सनोज सिंह, मनोज सिंह, सुधीर सिंह, कमलेश सिंह, दिनेश सिंह, सुमन कुमार, अशोक सिंह, उदित नारायण सिंह, नवीन सिंह, राम भजन शर्मा, सुबोध सिंह, गिरजा सिंह, सुनील कुमार, बलराम सिंह, सुमन कुमार, इकराम सिंह, विजय सिंह, सुभाष कुमार, छोटे नारायन सिंह, कुणाल कुमार, कारू सिंह, विकास सिंह, आशीर्वाद सिंह, मौली सिंह, रामाशीष चौहान, दिवाकर सिंह, राजेंद्र सिंह, अंशु कुमार, मंटू कुमार, फंटूश कुमार, रामजन्म सिंह, रविंद्र सिंह , टिंकू कुमार आदि।

आग से 550 बोझा गेंहू जलकर राख

रजौली प्रखंड क्षेत्र में देर शाम बहादुरपुर पंचायत के भटोलिया गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी श्री रविदास के 550 गेंहू के बोझा में अचानक आग लग गई. आग की लपेटें देख हाथों में बाल्टी लेकर ग्रामीण खेत की तरफ दौड़ कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे.तेज हवाओं के कारण आग बढ़ रही थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक गेंहूं का बोझा राख हो गया। ग्रामीणों की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह के साथ पहुँची. आग शॉट सर्किट से लगने की बात सामने आ रही है। जिससे गेंहू के बोझा जल जाने से काफी नुकसान हुआ है।

ट्रैक्टर- मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर में एक की मौत दो जख्मी

नवादा : जिले के नरहट- फतेहपुर पथ पर धनार्जय नदी डाक स्थान के पास ट्रैक्टर- मोटरसाइकिल की हुई आमने सामने की टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी जबकि दो जख्मी हो गये. घटना के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. सूचना के आलोक में पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. सूचना मृतक के परिजनों को दी है।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के श्यामा पचरुखी गांव के स्नेही राजवंशी पिता विजय राजवंशी नही से अपने दो दोस्तों के साथ मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे. धनार्जय नदी के पास डाक स्थान के पास नदी के उपर चढ़ने के क्रम में बालू होने के कारण मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गया. सामने से आ रही मिट्टी लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ स्नेही की मौत हो गयी। शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. परिजनों को सूचना दी गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा. इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

जिले में नहीं थम रहा राशन में करप्शन का मामला, माफियाओं के हाथों है गोदाम का कमान

नवादा : जिले में राशन में करप्शन का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजद विधायक विभाग देवी का अनशन टांय – टांय फिस्स हो गया. हांलाकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है लेकिन अधिकारियों का साथ नहीं मिल रहा है. ऐसे में राशन में करप्शन थमने का सवाल कहां?

पकरीबरांवा एसएफसी गोदाम में उप विकास आयुक्त की जांच में अनियमितता मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से माफियाओं का मनोबल ऊंचा है. तभी तो मंगलवार को अकबरपुर एसएफसी गोदाम में करप्शन का मामला सामने आने व अधिकारियों को सूचना उपलब्ध कराने के बावजूद अबतक जांच तक आरंभ नहीं होने या अनुपयोगी चावल की बापसी के बजाय धड़ल्ले से पीडीएस बिक्रेताओं के पास पहुंचाये जाने से कई सवाल उत्पन्न होने लगे हैं।

जहां तक पकरीबरांवा एसएफसी गोदाम का सवाल है तो इसका संचालन माफिया द्वारा किया जा रहा है। पकरीबरांवा दक्षिणी पैक्स अध्यक्ष धर्म चंद प्रसाद ने अपनी गोदाम को किराये पर दे रखा है. इन्होंने हाल ही में अपने अरवा राइस मिल को उसका में परिवर्तित करने का काम किया है। एसएफसी गोदाम का चाबी से लेकर सारा काम काज इनके ही कंधे पर है। मानों गोदाम प्रबंधक कोई और नहीं धर्म चंद ही हो. ऐसे में पीडीएस बिक्रेताओं को इनके रहमो करम पर रहना उनकी मजबूरी है। फिर सवाल है कि राशन में करप्शन रुके तो कैसे?

पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से कैदी फरार

नवादा : नगर थाना द्वारा मंगलवार की देर रात नगर के न्यू एरिया मुहल्ले से शस्त्र व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार बदमाश सदर अस्पताल से चकमा देकर फरार हो गया। बदमाश को दो देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना की पुलिस गिरफ्तार अतुल कुमार को कोरोना जांच के लिए सदर अस्पताल लाया था।

जांच के पूर्व ही पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। अतुल के भागते ही पुलिस का होश फाख्ता हो गया। इस बीच पुलिस फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। बता दें पुलिस कस्टडी या सदर अस्पताल से कैदियों के भागने का यह पहला मामला नहीं है। इसके पूर्व भी कई बार इस प्रकार की घटनाएं होने के बावजूद पुलिस ऐसी घटनाओं से सबक नहीं ले रही है।

150 लीटर महुआ शराब के साथ तीन गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने जौब जंगल में छापामारी कर 150 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन बाइक को जप्त कर थाना लाया. इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी की अनुमंडल अस्पताल में कोरोना जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जौब जंगल में शराब धंधेबाजों के जमाबड़ा होने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना सत्यापन के बाद छापामारी दल का गठन किया गया। छापामार दल ने जंगल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान आरंभ किया. इस क्रम में तीन धंधेबाजों को 150 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे तीन मोटरसाइकिल जप्त कर थाना लाया गया है। जब्त मोटरसाइकिल सत्यापन के साथ ही परिवहन विभाग से मालिक का नाम- पता भेजने का अनुरोध किया गया है। परिवहन विभाग से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल तीनों आरोपियों को उत्पाद अधिनियम के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

प्रधानाध्यापक के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

नवादा : राज्य सूचना आयोग के आदेश के बाद प्रधानाध्यापक के विरुद्ध गैर जमानती धाराओं में नरहट थानाध्यक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामला इंटर विद्यालय नरहट का है। आरटीआई एक्टिविस्ट बिंदा प्रसाद निराला द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2015 को सूचना के अधिकार के तहत इंटर विद्यालय नरहट का राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत दिनांक 12 फरवरी 2011 को राशि 16250 लघु मरम्मत दिनांक 30 मार्च 2018 को राशि 58750 वार्षिक अनुदान दिनांक 22 फरवरी 2012 को राशि 75000 वार्षिक अनुदान दिनांक 2 जनवरी 2014 को राशि 50,000 वार्षिक अनुदान टोटल राशि ₹200000 का उपयोगिता प्रमाण पत्र की मांग प्रधानाध्यापक इंटर विद्यालय नरहट से किया था।

तत्कालीन प्रधानाध्यापक सुमंत शर्मा द्वारा सूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने पर उनके विरुद्ध प्रथम अपील दिनांक 25 मार्च 2015 को जिला शिक्षा पदाधिकारी जिला के पास किया गया। प्रथम अपील में भी सूचना उपलब्ध नहीं होने पर आवेदक बिंदा प्रसाद निराला द्वारा दिनांक 25 जून 2015 को राज्य सूचना आयोग पटना में वाद संख्या 1348 53 दर्ज कराया गया। माननीय राज्य सूचना आयुक्त महोदय त्रिपुरारी शरण द्वारा इस वाद में सुनवाई की तिथि दिनांक 21 फरवरी 2023 निर्धारित करते हुए प्रधानाध्यापक इंटर विद्यालय नरहट को उपस्थित होने का आदेश दिया।

दिनांक 21 फरवरी 2023 को वर्तमान प्रधानाध्यापक डॉक्टर रंजन कुमार तिवारी उपस्थित होकर अपने पत्रांक 152 दिनांक 20 फरवरी 23 के माध्यम से एक प्रतिवेदन आयोग में समर्पित किया जिसमें बताया गया कि तत्कालीन प्रधानाध्यापक सुमंत शर्मा द्वारा बार-बार पत्राचार किए जाने के बावजूद अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस पर त्रिपुरारी शरण द्वारा आदेश दिया गया कि आवेदक निराला को सूचना उपलब्ध करा दिया जाए नहीं तो कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अगली सुनवाई दिनांक 20 मार्च 2023 को रखा गया था। इस बीच प्रधानाध्यापक के आवेदन पर थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

लोक अदालत की सफलता को ले प्रचार जोरों पर

नवादा : राष्ट्रीय लोक अदालत 13 मई 2023 को व्यवहारिक न्यायालय परिसर में आयोजित किया जायेगा. राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी के लिए पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक की जा रही है। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है। दिनांक 13 भई 2023 शनिवार को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, मनी रिकवरी वाद, दिवानी वाद, बैंक ऋण वाद, बीमा वाद, जलवाद, बिजली वाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्व वाद, धारा 138 एन.आई.एक्ट के वाद, भू-अधिग्रहण मामले, भरण-पोषण वाद, श्रमवाद, अन्य दिवानी मुकदमा (जैसे-किराया, सूखाधिकार) आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर आन स्पाॅट किया जायेगा। जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है।

जिले में संस्थापित होने वाले सभी होने वाले होर्डिंग/फ्लैक्सी पर राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि 13 मई 2023 का व्यापक प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से विभिन्न स्तरों पर किया जा रहा है. इसके अलावे भीड़ वाले स्थलों पर हैंगिंग बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है.जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का आन स्पाॅट निष्पादन करायें। डीपीआरओ ने बताया कि आप सभी इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठावें और अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करायें।

जिला प्रबंधक ने एसएफसी गोदाम का किया औचक निरीक्षण

नवादा : जिले के अकबरपुर एसएफसी एजीएम राकेश कुमार की शिकायत पर गुरुवार को एसएफसी जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने अकबरपुर एसएफसी गोदाम का औचक निरीक्षण किया.निरीक्षण के क्रम में उन्होंने गोदाम में रखे उसना चावलों की बोरियों की जांच की. जांच के क्रम में देखा कि बोरे में रखा चावल काफी घटिया किस्म का है। घटिया किस्म के चावल देख भड़क गये। चावल में काफी मात्रा में टूट थी.उसके बाद गोदाम के बाहर लगे ट्रक पर लदे चावलों की जांच की जिसमें में भी यही स्थिति पाई गई।

उन्होंने चावल के कुछ सैंपल अपने साथ ले गये। चावल नारदीगंज में संचालित तिरुमूला राईस मिल से भेजा जा रहा है। उन्होंने एजीएम को निर्देश दिया कि उसना चावल के सभी बोरे को वापस मिलर को भेज रिपोर्ट करें। जिला प्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि एजीएम को चावल वापस करने का निर्देश दिया गया है। इसप्रकार के घटिया किस्म के चावल भेजने वाले मिलर के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

केन्द्रीय गृहमंत्री के जाने के बाद भाजपा में मचा घमासान, मंडल अध्यक्ष की सूची जारी होने से कार्यकर्ताओं में रोष

नवादा : एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह अबकी बार 4 सौ पार का नारा दे चुनावी रणनीति में जुटे हुए हैं.जिसका उदाहरण कुछ दिनों पूर्व नवादा के हिसुआ इंटर विद्यालय में आयोजित लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत गृहमंत्री ने नवादा की सीट भाजपा की झोली में डालने की अपील कार्यकर्ताओं से किया था।

दूसरी ओर उनके जाने के बाद नवादा भाजपा के अंदर घमासान शुरू हो गया। जिसका खुलासा बुधवार को नगर के निवर्तमान मंडल अध्यक्ष पप्पू साव, नगर महामंत्री कुंदन वर्मा, दिवाकर कुमार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू वर्मा, युवा मोर्चा नगर महामंत्री राजेश कुमार, महेश कुमार फूही तथा पंकज कुमार सहित नवादा नगर मंडल के कई पदाधिकारियों ने एक बैठक कर भाजपा के जिलाध्यक्ष पर मंडल गठन में मनमानी का अरोप लगाया ।

जिलाध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री से शिकायत का लिया निर्णय

भाजपा ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता द्वारा जारी किए गये नवादा नगर के नये मंडल अध्यक्ष की सूची से कई कार्यकर्ताओं में ख़ासी नाराज़गी देखी जा रही है। इसी के मद्देनज़र बुधवार को भाजपा नगर मंडल के सभी पदाधिकारी बैठक कर सामुहिक विरोध दर्ज कर प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी व भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया को अवगत कराने का निर्णय लिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि नवमनोनित ज़िलाध्यक्ष ने पुराने कई कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर जदयू व उनके करीबी रहे लोगों को नवादा नगर के नये मंडल अध्यक्ष जैसे अहम पदों की ज़िम्मेदारी दे दी गई है। वर्षों से पार्टी में रहकर संगठन की मज़बूती के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को उपेक्षित कर दरकिनार कर दिया गया है।

बैठक में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि पार्टी में समर्पित कार्यकर्ता बनकर कई वर्षों तक सांगठनिक कार्य करने के उपरांत मंडल अध्यक्ष का दायित्व दिया जाता था, लेकिन आज के समय में आप किसी भी दल में रह कर आये हों, आपकी क्या मानसिकता है, किस विचारधारा को मानते हैं, इससे कोई मतलब जिलाध्यक्ष को नहीं है, उनके द्वारा सीधे मंडल अध्यक्ष जैसे अहम जिम्मेदारी को सौंप दिया गया है।

बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि 2024 लोकसभा का चुनाव अभी सिर पर है, ऐसे में नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष के मनमाने रवैये से कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। इस बावत जब जिलाध्यक्ष अनिल मेहता सेवा जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि इसकी कोई जानकारी मेरे पास नहीं है, संज्ञान में आने पर देखा जायेगा।

बच्चों के समग्र विकास के लिए चलेगा विशेष अभियान

नवादा : दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में ’’खुशहाल बचपन अभियान’’ समेकित बाल विकास योजना का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि खुशहाल बचपन अभियान का मुख्य उद्देश्य जीरो से 06 साल के बच्चे के लिए एक मजबूत नींव तैयार करना है। यह अभियान सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका एवं समुदाय द्वारा मिलकर चलाया जायेगा। बच्चे के समग्र विकास के अन्तर्गत शारीरिक विकास एवं वृद्धि, स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक, मानसिक, संज्ञानात्मक, भाषीय, संख्यात्मक विकास में सुधार के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जायेगा।

इसमें कोताही करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिष्चित सेवाओं ,पंचायती राज संस्थाओं, स्वयं सहायता समूह, स्वयं सेवकों, धार्मिक नेताओं एवं समुदाय के सहयोग सेवा आंगनबाड़ी केन्द्र के सेवाओं को मजबूत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्दों में अपर्याप्त सेवा एवं सुविधा 0 से 06 वर्ष के बच्चों के समग्र विकास एवं बृद्धि को बाधित कर रहा है। इसलिए खुशहाल बचपन अभियान की आवश्यकता है।

राजेश कुमार पिरामल के द्वारा बताया गया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में नामांकित जीरो से 06 वर्ष के बच्चों में बाल्यावस्था, देखभाल, शिक्षा में सुधार, स्वास्थ्य और पोषण में सुधार लाना आवश्यक है। इसके लिए पिरामल के माध्यम से 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन किया गया है।

जिसमें पकरीबरावां 40, काशचक, रोह और हिसुआ में 20-20 केन्द्रों का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि नवजात बच्चों के बेहतर मानसिक, शारीरिक और भवनात्मक विकास के लिए 06 माह तक बच्चों को केवल माॅ का स्तनपान करायें। 0-06 वर्ष की आयु तक बच्चों में मस्तिष्क का 90 प्रतिशत विकास हो जाता है। उन्होंने बताया कि 06 माह से उपर के बच्चों को 220 ग्राम अनाज अवश्य खिलाएं।

बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में भी विस्तार से उपस्थित अधिकारियों को बताया गया। बाल विवाह से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं होता है और कम उम्र में ही बहुत सारी जिम्मेदारियां उनके कन्धों पर आ जाती है। बाल विवाह रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। यह एक सामाजिक कुप्रथा है, जिसको हम सभी को मिलकर मिटाने का संकल्प लेना है।

ज्ञान का दीपक जलाना है

बाल विवाह मिटाना है बाल विवाहिता प्रतिषेध अधिनियम 2006 के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। बैठक में राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन नवादा, विकास पाण्डेय जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी, राजकुमारी पदाधिकारी महिला हेल्पलाईन, पिरामल के प्रतिनिधि राजेश कुमार, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका आदि उपस्थित थे।

ईद त्योहार को शांति पूर्ण संपन्न कराने को ले डीएम-एसपी ने दिया निर्देश

नवादा : ईद त्योहार को शांतिपूर्ण और भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए जिलाधिकारी उदिता सिंह ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष आदि को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिय।

उन्होंने कहा कि इस त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के लिए हर संभव कदम उठायें। इसके लिए 20 अप्रैल तक सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित करने का निर्देष दिया । संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत रहेगा। सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 05ः00 बजे सुबह से उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में अपनी उपस्थिति व्हाट्सएप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि छोटी से छोटी सी घटना के लिए जानकारी वरीय अधिकारी को ससमय देना सुनिश्चित करेंगे।

21 अप्रैल 2023 को शुक्रवार के दिन मस्जिदों के पास नवाज पढ़ी जायेगी, जिसको शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। सभी को सक्रिय और सतर्क होकर विधि-व्यवस्था का संधारण करना सुनिश्चित करेंगे। ईद के पूर्व जिन स्थलों पर देर रात तक मार्केटिंग किया जाता है, वहां पर भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति स्थानीय अधिकारी अवश्य करेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि 20.04.2023 को 11ः00 बजे पूर्वा0 में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित करायें। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने कहा कि संवेदनशील स्थलों पर लगातार निगरानी करते रहेंगे। सुबह 06ः00 बजे से नवाज की प्रक्रिया शुरू होती है, इसके लिए सभी अधिकारी सुबह 05ः00 बजे से ही अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर उपस्थित रहेंगे। सभी संवेदनशील स्थलों से आसूचना संग्रह अवश्य करेंगे। अधिक भीड़ वाले स्थलों पर यातायात नियंत्रण करने के लिए ट्रोली लगाना सुनिश्चित करेंगे। मोटरसाईकिल सवारों पर पैनी नजर बनाये रखेंगे। असमाजिक तत्वों के क्रिया विधि पर लगातार नजर बनाये रखेंगे।

अनुमंडल पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पियूष एवं नवादा सदर अनुमंडल पदाधिकारी अखिलेश कुमार को भी विधि-व्यवस्था संधारण करने के लिए लगातार सक्रिय और सजग रहने का निर्देश दिया गया। अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील होकर विधि-व्यवस्था संधारण करना सुनिश्चित करेंगे।वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के समय दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा सदर, अपूर्वानंद।