20 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

जंगली क्षेत्र के बच्चों को उपलब्ध कराई खेल सामग्री बंदगोभी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखण्ड हरदिया पंचायत की सुदूरवर्ती जंगली गाँव सुअरलेटी में श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से बच्चों को खेल सामग्री प्रदान की गई।

पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के निर्देश पर ट्रस्ट के अधिकारी अनिल प्रसाद सिंह, दिनेश कुमार अकेला और शम्भु विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से बच्चों को क्रिकेट खेल के लिए आवश्यक बल्ला, गेंद, विकेट स्टंप आदि प्रदान किया। खेल सामग्री पाकर बच्चे काफी खुश हुए और प्रतिदिन सुअरलेटी स्थित खुटवा महुआ मैदान में रियाज करने का निर्णय लिया।

swatva

बच्चों को संबोधित करते हुए अनिल प्रसाद सिंह ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से आगे भी जरूरत के अनुसार खेल सामग्री दी जायगी जिसमें फुटबॉल, वालीबॉल, बास्केट बॉल, रग्वी बॉल आदि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि जंगली क्षेत्र के इन बच्चों को पढाई, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़कर इनके भीतर की प्रतिभा को उभारना ही ट्रस्ट का उद्देश्य है।

दिनेश कुमार अकेला ने कहा कि अब तक यहां के बच्चे बालश्रम के लिए मजबूर थे, किन्तु ट्रस्ट के लगातार प्रयास से इनमें खेल ही नहीं पढाई के प्रति भी उत्सुकता बढ़ी है। खेल सामग्री पाकर बच्चों ने तुरंत टीम गठित किया और मौके पर क्रिकेट मैच का आयोजन कर लिया जिसे देखकर ट्रस्ट के लोग काफी आह्लादित हुए।

पथ दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र जख्मी

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फुलमा गांव के पास तेज रफ्तार टेलर द्वारा मोटरसाइकिल सवार को धक्का मारने से पिता की मौत हो गई जबकि पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहन को जप्त कर थाना लाया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सिरदला थाना क्षेत्र के नरौली गांव के शिव लखन राजवंशी अपने पुत्र गुलशन कुमार के साथ नवादा से मोटरसाइकिल से घर वापस लौट रहे थे। फुलमा गांव के पास नवादा से तेज रफ्तार से आ रही टेलर ने पिछे से जोरदार धक्का मार दिया जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में पिता की मौत हो गई।मृतक कोलकाता म्यूनिसिपैलिटी में काम करता था। अवकाश ग्रहण करने के बाद घर पर परिवार के साथ रह रहा था। सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

समाधान यात्रा को ले डीएम व एसपी ने सभा स्थल समेत हैलीपैड का लिया जायजा

नवादा : समाधान यात्रा में नवादा पहुंच रहे मुख्यमंत्री नीतीश के स्वागत में कोई कमी न हो, इसके लिए डीएम उदिता सिंह तथा एसपी अम्बरीष कुमार ने गुरुवार को संयुक्त रूप से कई स्थानों का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने आईटीआई नवादा, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास बुधौल, इंजिनियरिंग काॅलेज नवादा तथा भगवानपुर पंचायत के महादलित टोला कबीरपुर आदि स्थलों का औचक निरीक्षण किया एवं उपस्थित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के लिए आईटीआई के मैदान में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिले की जीविका दीदीयों के साथ मुख्यमंत्री इंजिनियरिंग काॅलेज के आडिटोरियम में संवाद करेंगे। आडिटोरियम की साफ-सफाई एवं कुर्सियां आदि को सुसज्जित ढ़ंग से व्यवस्थित किया गया है। कबीरपुर टोला के गलियों में घूम-घूम कर निरीक्षण किया एवं जगह-जगह पर ड्राॅप गेट लगाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।

भगवानपुर पंचायत सरकार भवन के पास तालाव का जीर्णाेद्धार किया गया है, जिसमें मछली पालन आदि के लिए जीविका दीदीयों को सुलभ कराया जायेगा। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद तथा सदर बीडीओ अंजनी कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

शराब के साथ गांजा उत्पादों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को मिल रही सफलता

नवादा : पुलिस कप्तान के योगदान के बाद जिले की सुस्त पड़ी पुलिस ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। ऐसा अपनी अपनी कुर्सी बचाने के लिए किया जा रहा है। जब सक्रियता बढ़ायी है लगातार सुखद परिणाम सामने आने लगे हैं।ताज़ा मामला रजौली अनुमंडल के रजौली,परनाडाबर व अकबरपुर थाना क्षेत्र का है जहां महुआ शराब व गांजा के पौधे के साथ एक-एक युवकों को गिरफ्तार कर शराब भट्ठी को ध्वस्त कर जावा महुआ को विनष्ट किया है।

रजौली पुलिस ने मुरहेना पुल के पास मोटरसाइकिल से शराब की डिलीवरी देने आ रहे शराब तस्कर मुकेश कुमार यादव को 40 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। अकबरपुर पुलिस ने कुलना गांव में छापामारी कर श्रीकांत सिंह को 51किलोग्राम गांजा के पौधे के साथ गिरफ्तार कर लिया। इसके पूर्व पहाड़पुर गांव के तीन घरों में छापामारी कर गांजा के पौधे के साथ एक को गिरफ्तार किया था जबकि दो फरार होने में सफल रहा था।

परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने मढ़ी-कलौंदी जंगल में छापामारी कर महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर 600 लीटर महुआ घोल को विनष्ट कर उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। इस क्रम में कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत संबंधित थानों में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की गई है।

पथ दुर्घटना में दो किसानों की मौत,पथ जाम

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के राजमार्ग संख्या 31 पर नहर के पास बेकाबू हाइवा ने झरझरी में पिछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में झरझरी सवार दो किसानों की मौत हो गई जबकि चालक जख्मी हो गया। घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सदर अस्पताल के पास पथ को जन्म जाम कर दिया।

बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ओरैना गांव के किसान किशोरी सिंह व राकेश रविदास। टमाटर की बिक्री करने झरझरी से नवादा सब्जी बाजार आ रहे थे। नहर के पास बिहारशरीफ से नवादा की ओर आ रहे हाइवा नम्बर बी आर 27- 5108 ने पिछे से जोरदार धक्का मार दिया।

स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के क्रम में किशोरी व राकेश की मौत हो गई। सूचना अधिकारियों को दी गई लेकिन किसी ने सुध नहीं ली। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सदर अस्पताल गेट के पास रखकर पथ को जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण आश्रीतों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।

दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश, एक की मौत, दो की हालत गंभीर

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोग बेहोश हो गए। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक महिला कमला देवी की मौत हो गई। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

परिजनों ने बताया कि परिवार के सुधा राजवंशी की मौत हो गई थी। जिसका शव जला कर सभी लोग घर वापस लौटे थे और रात में खाना में चावल खाकर एक ही कमरे में रात को सो गए। सुबह काफी लेट होने के बाद लोग कमरे से बाहर नहीं निकले तो आसपास के गांव के लोग घर पहुंचे लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था। लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो देखा कि सभी पांचों लोग बेहोश है।आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वही 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

आर्ट एंड पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल इंटर विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा 2023 एग्जाम वारियर्स कार्यक्रम के तहत आर्ट एंड पेंटिंग कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12 के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता प्रारंभ होने से पूर्व सभी प्रतिभागियों के बीच रंग, पेंसिल, कॉपी आदि वितरित किया गया।

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नवमी वर्ग की चाँदनी कुमारी, द्वितीय पुरस्कार नवमी वर्ग की मौसमी कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार दसवीं वर्ग की सुहानी कुमारी ने जीता। प्रतियोगिता में विजयी हुए विद्यार्थियों को मेडल, शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रोह पूर्वी ज़िला परिषद सदस्य बिनीता मेहता, भाजपा गोविन्दपुर विधानसभा संयोजक अनिल मेहता, विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम कुमार वर्मा, भाजपा आई॰टी॰ सेल के ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला प्रवक्ता विश्वास सिंह,मण्डल अध्यक्ष अजीत वर्मा, नागेंद्र प्रसाद, संजय यादव, अभिमन्यु महतो, रामेश्वर प्रसाद, बहादुर कुशवाहा, विद्यालय के प्राचार्य श्याम प्रसाद वर्मा, प्रमोद कुमार, सुनीता कुमारी, मोहम्मद रेज़ाउल्ला आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here