बाढ़ : अनुमंडल के नव पदस्थापित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत सोनी ने यहां पदभार ग्रहण करने के बाद अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ गहन बैठक कर सभी मामलों की जानकारी लेते हुये कई आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था और सुरक्षा कार्य में कोई कोताही नही होनी चाहिए और सभी पीड़ितों को हर संभव उचित न्याय दिलाने का प्रयास किया जाना जरूरी है।
बैठक में कई थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं नये अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भारत सोनी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मेरी प्राथमिकता रहेगी कि उपद्रवी और अपराधी चाहे कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जायेगा। निर्दोष को फंसने नही दिया जायेगा और अपराधी कानून की नजर से बचें नही और निर्दोष फंसे नही तथा अनुमंडल भर में विधि-व्यवस्था और शांति-सदभाव का माहौल कायम रहे।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रीसोनी ने अनुमंडल के सभी मिडियाजर्मियों से विधि व्यवस्था तथा शांति-सदभाव बनाये रखने में सहयोग करने की अपील की। उन्होंने बाढ़ नगर परिषद के वार्ड पार्षद परमानन्द हत्याकांड एवं गोलारोड के व्यवसाय के लूट कांड की गुत्थी को शीघ्र सुलझा लेने की बात कही है।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट