19 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

एडीएम ने चार पंचायतों की गणना कार्यो का लिया जायजा

मधुबनी : जिले के हरलाखी में वरीय उप समाहर्ता साहेब राशूल ने हरलाखी प्रखंड के चार पंचायतों का गणना से संबंधित चल रहे कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गंगौर, फुलहर, पिपरौन व हरलाखी पंचायतों में चल रहे गणना कार्यो का बारीकी से जांच किया, साथ ही सभी पर्यवेक्षकों व प्रगणक को अहम निर्देश दी।

एडीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार का गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पर्यवेक्षक व प्रगणक के विरुद्ध कार्रवाई कर दी जाएगी। इस दौरान उन्होंने गणना कार्यों को तेजी से करते हुए रिपोर्ट को निर्धारित समय पर प्रखण्ड कार्यालय में जमा कर देने का निर्देश दिया। इस मौके पार बीडीओ कृष्ण मुरारी, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा मौजूद थे।

swatva

मधुबनी जिले के जयनगर के किसान भवन में गुरुवार को

मधुबनी : नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों का कार्यालय प्रवेश आगमन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू वरिष्ठ नेता राम विनोद सिंह एवं संचालन पूर्व मुखिया डॉ. दिलीप झा ने किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासनकाल में राज्य में क्रांति आई है। महिलाओं को सम्मान और आत्म निर्भर बनने का अवसर मिला है। आज महिलाएं घर से निकल कर परिवार का भरण-पोषण कर रही है।

एमएलसी घनश्याम ठाकुर ने कहा कि जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों की ये जोङी है। ये उम्मीद की जा रही है कि जयनगर का सपना पूरा होगा। पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि हमारे पुरखों ने संजोग सपना दिखे हैं, जो समाज ने आपको इस पद पर भेजा है। आप उन सपनों को पूरा करने का प्रयास करेगें।

वहीं, नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने मुझे जो विश्वास के के साथ मुझे जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उसे पूरा करूँगा। सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का साथ लेकर जयनगर का सपना और विकास किया जाएगा। उन्होंने मंच पर उपस्थित स्थानीय सांसद रामप्रीत मंडल से जयनगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बाईपास सङक निर्माण की मांग की। शहर में जाम और जल जमाव की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पहल किया जाएगा।

कार्यक्रम को भाजपा एमएलसी घनश्याम ठाकुर, राजद पूर्व विधायक सीताराम यादव, जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कामत, फुलपरास मुख्य पार्षद धर्मेंद्र साह, उप मुख्य पार्षद माला देवी, अधिवक्ता चंदेश्वर प्रसाद, अरविंद तिवारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव, भुषण सिंह, शिव शंकर ठाकुर, प्रीतम बैरोलिया, समेत अन्य ने संबोधित किया।

मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. इंद्र कुमार मंडल, जय नारायण यादव, तजमुल हुसैन, शम्भु गुप्ता, अरुण गुप्ता, पूर्व मुखिया असलम अंसारी, मो. जाबिर, अनुरंजन सिंह, राम बाबू कामत, संतोष साह, उद्धव कुंवर, हिरा मांझी, अधिवक्ता श्याम किशोर सिंह, प्रदीप कुमार यादव, राजेश सिंह, मो. अकबर, विनय कुमार सिंह, पवन सिंह, वार्ड पार्षद सह पत्रकार हनुमान मोर, शिवजी पासवान, रीना गुप्ता, राधा देवी समेत अन्य मौजूद थे।

इसी कार्यक्रम में मंत्री शीला मंडल, सांसद रामप्रीत मंडल एवं पूर्व विधायक सीताराम यादव समेत अन्य ने संयुक्त रूप से फिता काट कर कार्यालय में प्रवेश किया। सभी अतिथियों एवं सभी सम्मानित नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पाग, शाॅल एवं माला पहना कर बुके देकर सम्मानित किया गया।

साईबर क्राइम से बचाव के लिए लोगों को किया गया जागरूक

मधुबनी : जिले के हरलाखी में नेहरू युवा केन्द्र, मधुबनी के युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में प्रखंड के सिसौनी पंचायत स्थित दिव्या कोचिंग सेंटर पर 26वां युवा महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर एनवाईपी कन्हैया कुमार सिंह व शिक्षक संतोष साह ने जागरूकता कार्यशाला में ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि किसी को भी अपने बैंक अकाउंट और सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी नहीं देना चाहिए।

हमेशा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर ही इस्तेमाल करें, अपने पासवर्ड को अलग-अलग रखें। उन्होंने कहा कि देश में साइवर ठग काफी तेजी से बढ़ रहा है और फर्जी नंबर से फोन कर तरह तरह का झांसा देकर कई लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर चुकें है। इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति के झांसे में आकर आधार नंबर, एटीएम नंबर, ओटीपी नंबर आदि नहीं बताना चाहिए। इस अवसर पर छात्र छात्राएं समेत दर्जनों ग्रामीणों को जागरूक किया गया।

पिकअप चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के करुणा गांव से एक महीना पूर्व हुई एक पिकअप गाड़ी की चोरी मामले में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव निवासी रंजन कुमार के रूप में किया गया है।

दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि बेता परसा चौक स्थित एक गैरेज में पिकअप को काटकर रथ बनाया जा रहा है, जिसके बाद थानाध्यक्ष के निर्देश पर पु.अ.नि. उपेन्द्र सिंह व एएसआई अबुल कलाम एजाज दलबल के साथ मौके पर पहुंची, जहां जांच के के क्रम चेचिस नंबर सही पाया गया। वहीं गैरेज वाले से पूछताछ करने पर बताया गया कि यह गाड़ी पिपरौन गांव निवासी रंजन कुमार ने रथ बनाने के लिए दिए है, जिसके बाद पुलिस ने काटे गए पीकअप का चेसिस समेत अन्य पार्ट्स को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया।

विदित हो कि विगत 20 दिसंबर की रात करुणा गांव निवासी गंगा यादव के दरवाजे से पिकअप की चोरी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में आवेदक देकर प्राथमिकी दर्ज कराया था। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में शराब कांड में जेल जा चुंका है। वहीं चोरी कांड में संलिप्त पिपरौन गांव के ही अमर कुमार पूर्व में बाइक चोरी मामले में जेल जा चुका है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मिथिला सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का परिवहन मंत्री शीला मंडल ने किया उद्घाटन

मधुबनी : नगर के वाटसन स्कूल के मैदान मे मधुबनी स्पोर्ट्स के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सें मान्यताप्राप्त मिथिला सूपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के परिवहन मंत्री शीला मंडल ने दीप प्रज्वलित करके किया। उद्घाटन के लिए पहुंची परिवहन मंत्री शीला मंडल का आयोजकों ने मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पोलस्टार स्कूल के छात्राओं द्वारा गाए गए स्वागत गान सें की गई।

बताते चले की इस मैच का फाइनल मुकाबला 29जनवरी को खेला जायेगा। वहीं, विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड कप के साथ पुरस्कृत भी किया जायेगा। इस मौके पर आयोजकों ने बताया की इस क्रिकेट टूर्नामेंट मे अनुमंडल स्तरीय कुल छः टीम भाग लें रहीं हैं। वहीं परिवहन मंत्री शीला मंडल ने अपने खिलाड़ियों को संबोधित करते हूए कहा की खेल हमारे जीवन का आवश्यक चीज हैं। खेल के बिना जीवन अधूरा हैं। खेल मे जो भाग लेते हैं, उसके अंदर द्वेष,घृणा,ईष्या और जात-पात की भावना खत्म हो जाती हैं। वे इससे ऊपर उठकर खेलते हैं। खेल हमें सिखाता हैं की हमें अनुशासन मे कैसे रहना हैं।

उन्होंने कहा “की खेलोगे कूदोगे होंगे खराब,पढ़ोगे लिखोगे होंगे नवाब” वाली कहावत अब खत्म हो गई हैं। अब “खेलोगे कूदोगे तो होंगे नवाब” वाली कहावत चरितार्थ हो रहीं हैं। अब युवा खेल के क्षेत्र मे बेहतर मुकाम हासिल कर समाज और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। उन्होंने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हूए कहा की हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए कई लाभान्वित योजनाएं चला रहीं हैं। कई बड़े आयोजन के माध्यम सें युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहीं हैं।

कांग्रेस कमेटी आगामी 22 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श

मधुबनी : जिले के बिस्फी में स्थानीय प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक आयोजित प्रखंड के खैरी बांका स्थित मो. नसरुल्लाह के आवासीय परिसर में की गई। वही बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार चौधरी ने की। बैठक में आगामी 22 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। भारत जोड़ो यात्रा प्रखंड क्षेत्र के धेपुरा से प्रारंभ होकर कपिलेश्वर स्थान तक जाएगी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा हम सभी भारतीयों को एक सूत्र में पिरोने के लिए किया जा रहा है। विगत दस वर्षों से देश में पहले से चली आ रही गंगा जमुना के तहजीब को नष्ट किया जा रहा है। आज देश में एक ओर धनवानों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो दूसरी ओर गरीबी भी सीमा पार कर चुकी हैं। और समानता बढ़ती जा रही हैं। इसके साथ ही बेरोजगारी,मूल वृद्धि के कारण आम जनों का जीवन दूभर हो गया है।

इन सारी बातों को देखते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 3570 किलोमीटर की दूरी तय करने का निर्णय लिया गया है। समय का तकाजा है कि हम लोग ऐसे समय में देश की संस्कृति एवं आम जनों की खुशहाली के लिए एक हो जाए, अन्यथा देश बर्बाद हो जाएगा। यह कार्यक्रम 22 जनवरी के सुबह धेपुरा से प्रारंभ होगी, जहां पर अधिक से अधिक हम सबों की भागीदारी आवश्यक है। इस कार्यक्रम को विमल कुमार चौधरी,वशिष्ठ नारायण झा, मो. नौशाद, हंस कुमार ठाकुर, मो. इमरान,मो. रेहान, राम विनय चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।

गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु फुलपरास एसडीओ बुलाई बैठक

मधुबनी : जिले के खुटौना में अनुमंडल पदाधिकारी फुलपरास के कार्यालय प्रकोष्ठ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन हेतु आहूत बैठक बुलाई गई, जिसमें विभिन्न झांकी के प्रदर्शन के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष देश में हम सभी 26 जनवरी को जनता दिवस यानी रिपब्लिक डे के तौर पर सेलिब्रेट करते हैं।

आज के ही दिन भारत का संविधान लागू हुआ था। इस बार देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस दिन पुरे अनुमंडल मे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। पुरे अनुमंडल में लोगों के द्वारा अच्छा से मनाया जाए। यह एक पर्व की तरह है। कहीं किसी तरह की कठिनाई ना हो, इसलिए सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की अपने अपने प्रखंड मे मुस्तैदी से तैयार करें।

भारत जोड़ों यात्रा को सफल बनानें को लेकर जिला युवा कांग्रेस की अहम बैठक

मधुबनी : जिला कांग्रेस कार्यालय में शाहिद हुसैन अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस,मधुबनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमे भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने हेतु आम लोगों के साथ खासकर युवा वर्ग को विशेष तौर पर आवाहन किया गया। शाहिद ने युवाओं को संबोधित करते हुवे कहा कि कोई भी क्रांति बैगेर युवा के सफ़ल नही होता है।

युवा जब अंगड़ाई लेता है तो बड़े बड़े सूरमाओं का तख्त बदल कर रख देता है।इसलिए मैं इस बैठक के माध्यम से जिले के आमलोगों किसानों मजदूरों युवाओं एवं महागठबंधन के साथियों से अपील करता हूँ कि 22 एवं 23 जनवरी 2023 को शुरू होने वाले भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाएं एवं इसमें अधिक सें अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें।

वहीं रूपन झा ने कहा कि अधिक से अधिक इसमें लोगों भाग लेंगे इसके लिए हमलोग खास तैयारी कर रहे हैं। इस मौके पर गोविन्द झा बेनीपट्टी विधानसभा, फैजी आर्यन मधुबनी विधानसभा अध्यक्ष, अजित कुमार मिश्र फुलपरास विधानसभा अध्यक्ष, नेहाल शेख खजौली विधानसभा अध्यक्ष, नलनी रंजन झा, मोहम्मद अमानुल्लाह खान, तवरेज आलम प्रदेश महासचिव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।

बैठक में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वी जयंती मनाने निर्णय

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड के खजौली बाजार के किसान भवन के परिसर स्थित प्रखंड राजद कार्यालय पर प्रखंड इकाई खजौली के राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामसागर पासवान ने किया।वही बैठक के दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वी जयंती मनाने को लेकर आपसी विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से निर्णाय लिया गया कि 24 जनवरी को दिन के दो बजे दिन में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वही, इस दौरान भकुआ गांव निवासी डीएनवाइ कॉलेज के अंग्रेजी विषय के व्याख्याता व अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव के आकस्मिक निधन पर बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण करने के बाद दिग्वन्त अधिवक्ता कैलास प्रसाद यादव के तैलीय चित्र श्रद्धा सुमन श्रधांजलि अर्पित किया।

इस दौरान उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद जिला महासचिव व पूर्व जीप सदस्य बीरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि दिग्वन्त अधिवक्ता कैलास प्रसाद यादव काफी संघर्षसील व्यक्ति के साथ-साथ वह एक मिलसार व मृद भाषी इंसान थे। इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष फेदाउर रहमान महिला नेत्री पूनम भारती, अमरेंद्र कुमार यादव श्याम सुंदर यादव, राहुल कुमार,मिथिलेश कुमार, रामसती देवी, सत्य नारायण यादव, बीरेंद्र कुमार सढान, मो.अजीम, शिवकांत ठाकुर, रामकृपाल ठाकुर, कैलाश यादव, जगदीश गोइत, प्रो.सुभाषचंद्र सिंह, अभिनन्दन कुमार सहित दर्जनों राजद के कार्यकर्ता मौजूद थे।

120 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार भेजा जेल

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस बुधवार को संध्या गस्त के दौरान एएसआई इंद्रदेव सिंह के नेतृत्व थाना क्षेत्र के बिरनी चौक से एक मोटरसाइकिल सहित तीन सौ एमएल के 120 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान थाना क्षेत्र के बेहटा वार्ड चार निवासी राम प्रकाश यादव के पुत्र मोहन यादव के रूप में हुआ है। वही एएसआई इंद्रदेव सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम संध्या गस्त के दौरान जौसे ही बिरनी चौक पहुचा, उसी दौरान ठीक विपरीत दिशा आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस की गाड़ी देखते ही गाड़ी वही छोड़कर भागने लगा।

इसी दौरान पुलिस बल के सहयोग से मोटरसाइकिल छोड़कर भाग रहे युवक को पुलिस बल के सहयोग से अपने कब्जे में लेने के बाद जब उसके मोटरसाइकिल पर बंधे बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में तीन सौ एमएल के 120 बोतल देशी नेपाली शराब बरामद हुआ। मौके से पुलिस बल के द्वारा कब्जे में लिए युवक को गिरफ्तार करते हुए बरामद शराब व शराब ढोने के उपयोग में लिए गए मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया।वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here