18 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने का जिलाध्यक्ष ने किया आवाहन

मधुबनी : प्रो. शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी नई दिल्ली के द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में नफरत, हिंसा, महंगाई, बेरोजगारी एवं असमानता के खिलाफ कन्याकुमारी से काश्मीर तक भारत जोड़ो पदयात्रा कर रहें है। पदयात्रा के समर्थन में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी पटना के द्वारा प्रदेश में बारह सौ पचास किलोमीटर लंबी पदयात्रा पांच जनवरी से ऐतिहासिक बाँका जिला के मंदार पर्वत से प्रारंभ है, जो मधुबनी जिला में बाइस जनवरी को केवटी के रास्ते 9 बजे सुबह में प्रवेश करेगी।

प्रो. झा ने कहा है बिहार जोड़ो पद यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी दिनांक 20 जनवरी को 12 बजे जिला कार्यालय में विस्तारित बैठक आयोजित की है, जिसमे पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ. शकील अहमद, विधान परिषद प्रेम चन्द्र मिश्रा, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, पूर्व विधायक भावना झा, प्रमण्डल प्रभारी डॉ. तारानंद सदा भाग लेंगे। प्रो. झा ने मधुबनी जिला के सभी कोटि के कांग्रेसजनों को आह्वान किया है कि कार्यक्रम में भाग लेकर सफल करें।

swatva

सरस्वती पूजा को लेकर जोरों पर तैयारी, प्रतिमा निर्माण में जुटे क्षेत्र के मूर्तिकार

मधुबनी : जिला के जयनगर प्रखंड क्षेत्र में सरस्वती पूजा उत्सव को लेकर उत्साह का माहौल बनने लगा है। विद्यादायिनी सरस्वती माता की पूजा अराधना, पंडाल निर्माण एवं मूर्ति बनाने का काम क्षेत्र में जोरों पर है। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न गांव व स्कूलों संस्था तथा छात्र छात्र के द्वारा मूर्ति पूजा के लिए सामग्री संग्रह तथा स्थान चयन समेत आवश्यक तैयारियां की जा रही है। मूर्तिकारों द्वारा माता की आदमकद मूर्ति को रंगने, सजाने तथा आकर्षणीय बनाने के लिए दिनरात मेहनत की जा रही है। इस अवसर पर गोवराही,डोरवार के मूर्तिकार राजकुमार पंडित,प्रमोद कुमार पंडित

आदि ने बताया कि लगभग एक माह पूर्व से ही हमलोगों के द्वारा क्षेत्र पमूर्ति तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। यहां के मूर्ति की मांग दूरदराज तक है। उन्होंने बताया कि इस पेशे के माध्यम से जीविका चलाना भी दूभर हो जाता है, तथा समाज एवं सरकार से इसे बढ़ावा देने के लिए कोई पहल भी नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि मूर्तिकारों के पेशा के प्रति अगर सरकार का ध्यान होता तो ग्रामीण क्षेत्र के मूर्तिकार भी देश में एक अलग पहचान स्थापित कर सकते हैं। मेहनत के अनुसार भले ही राशि कम मिलती है, लेकिन उनमें उत्साह की कमी नहीं है। इधर क्षेत्र के विभिन्न गांव समेत सभी शिक्षा संस्थानों में मूर्ति स्थापित करने के लिए पंडाल बनाने एवं रोशनी आदि की व्यवस्था करने के तैयारी लिए छात्र-छात्राओं एवं युवाओं में खासा उत्साह बना है।

मिशन क्वालिटी के तहत स्वास्थ्य सुविधा को बनाया जाएगा सुदृढ़ व प्रगतिशील

मधुबनी : जिले के लोगों को सदर अस्पताल या चिन्हित अनुमंडलीय अस्पताल में सभी तरह की सुख सुविधाएं वह बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक के दिशा-निर्देश के आलोक में राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) के तहत अस्पताल का सुदृढीकरण एवं चौबीसों घंटे कार्य करने के लिए मिशन क्वालिटी के तहत कार्य किया जा रहा है। इसी आलोक में आरएडी मनोज साफी ने जिले के सिविल सर्जन डॉ. ऋषिकांत पांडे को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है जारी पत्र के अनुसार मरीजों को रेफर करने से पूर्व मरीजों के बीमारी तथा अन्य जानकारी पुर्जे पर अंकित करनी होगी, अस्पताल के चिकित्सकों, पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति भी अनिवार्य करने का निर्देश तथा शीतकालीन मरीजों के उपचार की विशेष व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है।

मरीजों के रेफर करने से पूर्व किए जाने वाले कार्य

आरएडी मनोज साफी ने बताया अस्पताल में आए हुए मरीजों को रेफर करने के पूर्व उनके पुर्जे पर मरीज की बीमारी तथा अन्य जानकारी लिखना करना अनिवार्य होगा चुकी प्रायः देखा जाता है कि विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजों को रेफर करते समय उनके पुर्जे पर बीमारी से संबंधित जानकारी को नहीं लिखा जाता है, जिस कारण रेफर मरीजों के साथ-साथ रेफर किए गए संस्थानों के चिकित्सकों को भी उनके इलाज में विभिन्न प्रकार की जटिलताओं एवं परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

रोस्टर के अनुसार पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति

स्वास्थ्य संस्थान अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों की ड्यूटी रहने के बावजूद भी कई जगहों पर चिकित्सकों एवं कर्मियों की अनुपस्थिति पाई गई है। ऐसी परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है। स्वास्थ्य संस्थान में कार्यरत चिकित्सा पदाधिकारी एवं कर्मियों की कर्तव्य-तालिका अनुसार अपने-अपने संबंधित विभाग में उपस्थित रहने एवं निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

मरीजों के वार्ड मे हीटर, कंबल, गर्म पानी सुनिश्चित करने के निर्देश 

क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने बताया वर्तमान समय में जिले में ठंड को ध्यान में रखते हुए अस्पताल में आने वाले मरीजों को शुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए वार्ड में रूम हीटर, कंबल गर्म पानी पीने की व्यवस्था, वार्ड में खिड़की दरवाजे आदि टूटे हो तो उसे ठीक करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसमें किसी प्रकार की चूक होने पर सीधे तौर पर उपाधीक्षक सदर अस्पताल, प्रबंधक प्रबंधक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

युवक का बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या, परिजनों मे आक्रोश

मधुबनी : इस वक्त की बडी़ खबर सामने आ रहीं हैं। जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के रामपट्टी पेट्रोल पंप के पास पंडौल थाना क्षेत्र के मोहनपूर गांव के निवासी तकरीबन 32वर्षीय युवक दीपक यादव को बाइक सवार तीन सें चार बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई हैं। बदमाशों द्वारा युवक दीपक यादव को गोली मारने की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही परिजन तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आनन-फानन मे युवक दीपक यादव को सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर संबंधित थाना की पुलिस भी पहुंची। युवक दीपक यादव की मौत की पुष्टि के बाद परिजनों का आक्रोश बढ़ गया। मधुबनी सदर अस्पताल मे हत्यारे की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित परिजनो एवं ग्रामीणों द्वारा काफी हंगामा किया गया। परिजनों ने बताया की भूमि विवाद को लेकर दीपक यादव की हत्या कर दी गई हैं। उन्होंने बताया की दीपक यादव प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। सुबह मे जमीन नापी का बहाना बनाकर उसे बुलाया गया और बाइक सवार तीन सें चार लोगो ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी हैं।

आपको बता दे की रामपट्टी मे इससे पूर्व भी भूमि को लेकर आपसी रंजिश मे हत्या की वारदात हो चुकी हैं। सूचना मिलते ही मधुबनी सदर अस्पताल मे सदर अनुमंडल पदाधिकारी अश्वनी कुमार एवं हेडक्वार्टर डीएसपी प्रभाकर तिवारी पहुंचे और मृत युवक दीपक यादव के परिजनों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा की हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी होगी। उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।

अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर महात्मा फूले समता परिषद की अहम बैठक

मधुबनी : महात्मा फूले समता परिषद के मधुबनी इकाई की अहम बैठक जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता मे नगर के चकदह मे स्थित जिला कुशवाहा छात्रावास मे आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद सिंह एवं अन्य ने बैठक के बारे मे जानकारी देते हूए प्रेस को बताया की हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा के निर्देशानुसार महात्मा फूले समता परिषद की बैठक की गई हैं, जिसमें 2 फरवरी को बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती धूमधाम सें मनाने को लेकर विस्तार सें चर्चा की गई। इसके साथ ही संगठन की मजबूती पर भी विचार-विमर्श किया गया।

उन्होंने बताया की बाबू जगदेव प्रसाद जॉन रस्किन की सोशल इकॉनमी से बहुत प्रभावित थे और मानते थे कि सिर्फ कुछ लोगों के हाथ में संसाधन होना अन्याय को जन्म देता है। उन्हें बिहार का लेनिन कहा जाता है। जब जगदेव प्रसाद ने दिया था, सौ में नब्बे शोषित हैं, और नब्बे भाग हमारा है का नारा,उसी अभियान को हमारे नेता उपेंद्र कुशवाहा आगे बढ़ा रहे हैं। अमर शहीद जगदेव प्रसाद. जगदेव बाबू का जन्म 2 फरवरी 1922 को जहानाबाद में हुआ था और उनकी हत्या 5 सितम्बर 1974 को कर दी गई थी। उनकी शिक्षा बिहार में हुई तथा वे अर्थशास्त्र और साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएट थे। इकोनॉमिक्स और लिटरेचर को उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में ढाल लिया था।

जगदेव बाबू का मानना था कि संविधान के निर्माताओं ने जो लक्ष्य स्थापित किए हैं। उन्हें पाने के लिए विभिन्नता में एकता, लोकतंत्र और सामाजिक क्रान्ति में तारतम्य होना चाहिए। इन्हीं मूल्यों को लेकर बाबा साहेब अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए वे निरंतर प्रयास करते रहे। तमिलनाडू में पेरियार और बिहार में जगदेव बाबू ने जाति के वर्चस्व को तोड़ा और शोषित वर्ग को अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया।

हरना की टीम ने फाइनल में दर्ज की शानदार जीत

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के महरैल गांव में एमडीडीसी क्रिकेट क्लब द्वारा टी-ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। वहीं मंगलवार को फाइनल मुकाबला लक्ष्मी इलेवन और हरना टीम के साथ खेला गया। फाइनल मुकाबले में हरना की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए महरैल को 45 रन से हराकर कप अपने नाम कर लिया। मैच में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए स्थानीय उप स्वास्थ केंद्र के आयुष चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों का स्वास्थ परिक्षण कर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रधान की। इस दौरान मैदान में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ लगी रही।

फाइनल मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मिथलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट के लिए मोहम्द फैजल को चुना गया। फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर महरैल की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। इधर पहले बल्लेबाजी के लिए आई हरना की टीम ने अपने निर्धारित ओवर में 209 का एक विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में खेलने आई महरैल की टीम महज 165 रन पर सभी विकेट गंवा कर मैच हार गई।

कर्पूरी जयंती की तैयारी को लेकर बैठक

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के बरैली चौक स्थित कोसी निरीक्षण भवन में बुधवार को जदयू की प्रखंड इकाई की बैठक हुई। पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को झंझारपुर के सांसद सह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामप्रीत मंडल ने संबोधित करते हुए कहा की आगामी 24 जनवरी को पटना के बापू सभागार में होने वाले कर्पूरी जयंती की तैयारी की चर्चा की तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस जयंती समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर गरीबों के मसीहा थे।

उनके मुख्यमंत्री काल में पिछड़ों और अति पिछड़ों को दिए गए आरक्षण को भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि उनका जीवन में सादगी में बीता तथा दूसरों के कामों में अपना सारा समय बिता दिया करते थे। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री श्री राय ने भी इस जयंती समारोह को ऐतिहासिक बनाने की अपील की तथा स्व कर्पूरी की राहों पर चलने का संकल्प लिया।

इस बैठक में जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र कामत, जिला उपाध्यक्ष युवा जदयू राज कुमार यादव,राजदेव सिंह, राहुल भिंडवार, मिहीर झा, निर्भय कांत, सत्यनरायण मंडल, मोतीलाल मंडल, उप प्रमुख अजय ठाकुर, सुनील कुमार मंडल, रोहित पंडित, मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र शाह, रंजीत मंडल, धनेश्वर राम, शेरशाह कथा चंद्रभूषण गुप्ता बैठक में उपस्थित थे।

महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा हुई शुरू

मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी के फूलदेवी कुशेश्वर झा महाविद्यालय में कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में स्नातक की परीक्षा शुरू है। यह परीक्षा दस से 25 जनवरी तक चलगी। उक्त परीक्षा को लेकर छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह बना हुआ है। केंद्राधीक्षक प्रो. चंद्रशेखर झा ने कहा कि परीक्षा को लेकर काफी एहतियात बरती जा रही है।

मुख्य गेट पर ही परीक्षार्थियों से मोबाइल व बैग बाहर ही रखवा दिया जा रहा है। दस से 25 जनवरी तक विषयवार तिथि के अनुसार परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालन हो रहा है। परीक्षा में परीक्षा नियंत्रक विनय कुमार झा, उप परीक्षा नियंत्रक संजय कुमार झा, ईश्वर नाथ झा, शिवनाथ झा, क्षमाधार झा, सुनीता कुमारी, प्रमोद कुमार झा, शिव शंकर चौधरी, राजेश कुमार झा, राजेंद्र राउत, मन मोहन झा, ब्रजेश कुमार झा, देवेंद्र झा, अखिलेश झा, धर्मेंद्र राय आदि शामिल हैं।

युवक ने खुद को मारी गोली, इलाज हेतु डीएमसीएच रेफर

मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के पाली मोहन पंचायत के कपरिया गांव के एक युवक ने मंगलवार की देर शाम पिता द्वारा गलत संगत से दूर रहने को ले समझाने पर आक्रोशित होकर खुद को गोली मार ली। गोली लगने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान कपरिया गांव निवासी अंजनी कुमार सिंह के पुत्र दिनकर कुमार सिंह (20) के रूप में हुई है। परिवार के लोगों द्वारा इलाज हेतु उसे तत्काल सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु उन्हें डीएमसीएच ले जाया गया।

चिकित्सकों के अनुसार युवक के पेट में गोली लगी है। अत्यधिक रक्त बहने के कारण उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी। जानकारी अनुसार दिनकर आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल में था। करीब एक वर्ष बाद एक सप्ताह पूर्व ही वह जेल से अपने घर आया था। उनकी गलत संगत को देखकर पिता ने उसे समझाया। इससे नाराज होकर उसने मंगलवार की देर शाम खुद को गोली मार ली। उसे जख्मी हालत में परिवार के लोगों द्वारा सदर अस्पताल मधुबनी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु उसे डीएमसीएच ले जाया गया।

ब्रह्मा बाबा की 55 वीं स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन

मधुबनी : जिले के जयनगर के प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय प्रांगण में पिता श्री ब्रह्मा बाबा की 55वीं स्मृति दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जयनगर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं सभी वार्ड पार्षदों को सम्मान समारोह के अवसर पर सभी को ब्रह्मा कुमारी के द्वारा माला, शाॅल एवं तिलक लगा कर सम्मानित किया गया।

ब्रह्मा कुमार विजय भाई ने विश्वविद्यालय का परिचय तथा उद्देश्य से अवगत कराया गया। ब्रह्मा कुमारी रीना दीदी ने राजयोग मेडिटेशन के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि राजगोग के अभ्यास से मानव में सुख शांति से जीवन जीने की कला आ जाती है। टेंशन डिप्रेशन तथा व्यसन से मुक्ति मिल जाता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी रीना दीदी एवं संचालन ब्रह्मा कुमार डॉ. धनिक लाल भाई ने किया। इसी क्रम में पिता ब्रह्मा बाबा का पुष्प अर्पित किया गया। मौके पर जयनगर बस्ती पंचायत के मुखिया ममता सिंह, ग्राम रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष रामप्रसाद राउत, सेवानिवृत्ति शिक्षक नारायण यादव, अरविंद तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह, ब्रह्मा कुमारी प्रतिमा बहन उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के फिर राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी नियुक्त हुए :- ई. जायसवाल

मधुबनी : मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसलिए समाज के प्रति जिज्ञासा व समर्पण हो तो उस मनुष्य को महानता कि श्रेणी में रखा जाता है। कुछ ऐसा ही जिज्ञासा व समर्पण कि वजह से ई. आर.के. जायसवाल को फिर उन्हें राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एक्शन फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष शुभम द्विवेदी ने कहा कि यह संगठन अन्याय के अन्त के चरणबद्ध हैं और समाज कल्याण के लिए भ्रस्टाचार विरोधी, अपने संस्कृति रक्षा, साक्षरता व उपभोगता अधिकार, घरेलू हिंसा, शिक्षा के अधिकारों का उलंघन आदि के मद्देनजर काम कराती है। इसके लिए समाजसेवी ई. आर.के. जायसवाल का कर्मठ साहसिक व निष्ठा के साथ लेखन और समाज के लिए समर्पण को देखते हुए फिर से जिम्मेदारी दी गई है।

उनकी कलम कि आवाज से संगठन को बहुत मज़बूत बल मिलता रहा है, आगे और भी मज़बूत बल मिलेगा साथ ही वे एक बार फिर से जिम्मेदारी लिए उन्हें शुभकामनाएं के साथ साथ बधाई के पात्र है, साथ ही उन्होंने संगठन के मनोनीत सभी अधिकारीयों को बधाई देता दी। संगठन के फिर से राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी बनाए जाने पर ई.जायसवाल ने अध्यक्ष द्विवेदी को धन्यवाद् दिया और कहा की समाज कल्याण के लिए इस जिम्मेदारी को बखूबी साथ होते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे। जायसवाल को अनेक समाजसेवी व अधिकारियों ने सुनील अरोड़ा, हर्ष बिरेश्वर, आनन्द कुमार, अजित भाई, अमित कुमार, गजेन्द्र भाटी, अभिनव सारवान, अधिवक्ता शैलेन्द्र जायसवाल आदि ‌ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी।

व्यपार मंडल की चुनाव में सिसौनी के सुमन झा 17 मतों से विजयी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के सिसौनी पंचायत निवासी पैक्स अध्यक्ष सुमन झा ने व्यपार मंडल की चुनाव में 17 मतों से विजयी हुए है। दरअसल प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में वुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में व्यपार मंडल का चुनाव संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से पांच बजे तक चुनाव का समय निर्धारित किया गया था। इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट सह निर्वाची पदाधिकारी के रूप में बीडीओ कृष्ण मुरारी मौजूद थे। वहीं जिला से वरीय दंडाधिकारी राजेश्वर प्रसाद ने भी मतदान का जायजा लेने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे हुए थे।

शांतिपूर्ण व निर्भीक चुनाव कराने व धारा 144 को पालन कराने हेतू थानाध्यक्ष अनोज कुमार के निर्देश पर एएसआई आरपी प्रसाद यादव दलबल के साथ मौजूद थे। विदित हो कि हरलाखी में व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार जिसमें पूर्व अध्यक्ष श्रवण झा व सिसौनी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुमन झा का मैदान में थे। दोनों के बीच काटें भरी टक्कर चल रहा था।

कुल 168 में 114 मतदाताओं ने मतदान की। मतदान के दौरान सहयोगी के रूप में आवास पर्यवेक्षक विद्यानंद प्रसाद, सहकारिता पदाधिकारी सतीष कुमार समेत अन्य मौजूद थे। इधर मतदान की प्रक्रिया समाप्ति के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच ई-किसान भवन में मतगणना हुई। इस बाबत निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ कृष्ण मुरारी ने बताया कि श्रवण झा को 48 मत मिलें, जबकि सुमन झा को 65 मत मिला। वहीं एक मत व्यर्थ गया, इस प्रकार सुमन झा को 17 मतों से विजयी घोषित किया गया है।

मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच मोटराइज्ड बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का हुआ वितरण

मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच मोटराइज्ड बैटरी चालित ट्राइसाइकिल का वितरण किया।गौरतलब हो कि जिलाधिकारी आज जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, मधुबनी द्वारा संचालित बिहार समेकित सामाजिक सुरक्षा सुदृढ़ीकरण परियोजना के अधीन कार्यरत वृद्धजनों, दिव्यांग जनों एवं विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा एवं देखभाल का केंद्र के रूप में जाने जाने वाले सदर अनुमंडल के पंडौल प्रखंड मुख्यालय स्थित बुनियाद केंद्र पर पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत संबल योजना अंतर्गत रोजगार अथवा पढ़ाई करने वाले 120 दिव्यांग जनों के बीच निःशुल्क वितरित होने वाले बैटरी ऑपरेटेड ट्राईसाईकिल के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

बताते चलें कि इस मौके पर 15 लाभुक बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल के साथ मौजूद थे। इसके अतिरिक्त एक लाभुक को कस्टमाइज व्हील चेयर, एक को सामान्य ट्राय साइकिल के साथ-साथ सभी लाभुकों के बीच कंबल का भी वितरण किया उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा की बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल के इस्तेमाल के समय यथोचित यातायात नियमों के अनुपालन पर ध्यान देना आवश्यक है। जिसमें हेलमेट का उपयोग भी महत्वपूर्ण है। यह पहली बार है जब जिले में बैटरी ऑपरेटेड ट्राई साइकिल का वितरण किया जा रहा है।

जल्द ही अन्य सभी योग्य लाभुकों को भी इसे उपलब्ध करा दिया के जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुमंडल में बुनियाद केंद्र का सुचारू रूप से संचालन जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। मौके पर उप विकास आयुक्त, विशाल राज, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, एडीएसएस, आशीष अमन, पंडौल प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी सहित बुनियाद केंद्र के डीपीएम, प्रशांत कुमार, रविकांत कुमार, जगमोहन कुमार, विजयकांत एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

डीसीएलआर सदर ने की गणना पर्यवेक्षकों के साथ बैठक

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में जाती आधारित गणना कार्य के क्रियान्वयन में लगे प्रखंड के गणना पर्यवेक्षकों के साथ डीसीएलआर सदर सह प्रखंड के प्रभारी पदाधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने पर्यवेक्षकों से गणना कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा उन्हें कई आवश्यक निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि सभी पर्यवेक्षकों को 21 जनवरी 2023 तक जाति आधारित गणना के प्रथम फेज का गणना से संबंधित समेकित प्रतिवेदन जमा करना है। उन्होंने सभी पर्यवेक्षकों को प्रगणकों द्वारा किये जा रहे कार्य का गंभीरता से मूल्यांकन कर समेकित प्रतिवेदन बनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अंतिम प्रतिवेदन में कोई ओवरराईट नहीं होनी चाहिए।

इस अवसर चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार ने जिन पर्यवेक्षकों का गणना कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें अंतिम तिथि का इंतजार न करने और बुधवार को ही प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की अब क्षेत्र भ्रमण कार्य पूर्ण हो चुका है। सभी पर्यवेक्षक प्रगणकों से प्रतिवेदन भरवाने का काम करें। इस क्रम में उन्होंने प्रखंड परिसर में गणना संबंधी प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए चार काउंटर खोले जाने की जानकारी भी पर्यवेक्षकों को दी। इस मौके पर प्रखंड के सभी गणना पर्यवेक्षक उपस्थित थे।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here