Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

17 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

20 अप्रैल से होगी गेहूं खरीद, किसानों में रुचि नहीं, 61 हजार 817.1 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की हुई है खेती

नवादा : जिले में इस वर्ष 61 हजार 817.1 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की खेती हुई है। पैदावार भी अच्छी है। सरकार ने गेहूं खरीद की घोषणा भी की है। 20 अप्रैल से सरकारी स्तर पर गेहूं खरीद होनी है लेकिन तैयारियां आधी अधूरी है। पैक्स में गेहूं का दाम बाजार से कम होने के चलते किसान गेहूं बेचने के प्रति उदासीन हैं। अब तक सिर्फ एक किसान ने गेहूं बेचने के लिए आवेदन दिया है । ऐसे में गेहूं खरीद के लक्ष्य को पूरा करना चुनौती होगी। पिछले साल भी सिर्फ एक किसान ने ही गेहूं बेचा था। इसके बाद कोई खरीद नहीं हुई।

इस बार भी सिर्फ एक किसान ने गेहूं बेचने के लिए आवेदन किया है। बता दें कि राज्य सरकार के द्वारा गेहूं की खरीदारी करने के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। 20 अप्रैल से 31 मई तक गेहूं खरीद की तिथि निर्धारित की गई है। गेहूं खरीद का समर्थन मूल्य भी तय कर दिया है। यह 2125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। तमाम दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इस क्रम में जिला सहकारिता विभाग द्वारा खरीद एजेंसियों का चयन करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

बाजार मूल्य ही अधिक

सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य प्रति क्विंटल 2125 रुपये है, जबकि बाजार में इससे बढ़िया दर किसानों को मिल रहा है। फिलहाल बाजार में 22 सौ से 24 सौ रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का भाव है। यह हाल भी तब है जब गत वर्ष 2022-23 के समर्थन मूल्य 2015 रुपये प्रति क्विंटल की तुलना में इस बार 110 रुपये अधिक मूल्य तय किया गया है। किसान अर्जुन सिंह, ईश्वरी महतो, संजय यादव, मनोज यादव, सुधीर सिंह आदि ने बताया कि सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य कम निर्धारित किया है।

ऐसे होगी खरीद

सरकार ने रैयत व गैर रैयत किसानों से खरीद की सीमा तय कर दी है। रैयत किसान स्वतः घोषणापत्र के आधार पर अधिकतम 150 क्विंटल गेहूं बेच सकते हैं। वहीं, गैर रैयत किसान स्वतः घोषणा पत्र पर किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य से हस्ताक्षरित करा कर अधिकतम 50 क्विंटल गेहूं बेच सकते हैं। किसानों से गेहूं खरीदने के बाद उसे खाद्य निगम के गोदाम में रखा जाएगा। किसानों को सरकार की घोषणा से निराशा हुई है। किसान गेहूं का मूल्य और अधिक चाहते हैं।

धान की तर्ज पर होनी है गेहूं खरीद

धान खरीद की तर्ज पर गेहूं खरीद की प्रक्रिया होती है, लेकिन किसानों की दिलचस्पी नहीं दिखती। इस बार धान खरीद के दौरान 19602 किसानों ने सरकार को धान बेचा है। लेकिन गेहूं बेचने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा। जबकि जिला में गेहूं की कटनी समाप्त होने के करीब है। मौसम में लगातार आ रहे उतार-चढ़ाव को देखते हुए जिला के कई किसानों ने हार्वेस्टर से कटनी शुरू कर दिया है ताकि खलिहानों वाला झंझट न रहे। इधर, खलिहानों में भी थ्रेसर मशीन से दौनी का कार्य जारी है।

कहते हैं अधिकारी

गेहूं खरीदारी करने की तिथि निर्धारित है। गेहूं खरीद में दी नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पूरी तरह मदद करेगा। 20 अप्रैल तक कैश क्रेडिट उपलब्ध करा दिया जाएगा। बाबू राजा, प्रबंध निदेशक दी नवादा सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक।

नवादा के नए सदर एसडीएम ने किया पदभार ग्रहण

नवादा : जिले के नवादा सदर के 50 वें अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) के रूप में अखलेश कुमार ने सोमवार को पदभार संभाल लिया। उन्हें उमेश कुमार भारती ने पदभार सौंपा। उमेश कुमार भारती का तबादला बक्सर जिला पंचायती राज पदाधिकारी के पद पर हुआ है।

पदभार ग्रहण करने के बाद एसडीएम अखलेश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता नवादा की विधि व्यवस्था को कायम रखना होगा.चूंकि यही उनकी पहली पोस्टिंग है.इस नाते उमेश कुमार भारती ने यहां जो अच्छे कार्य किए है. वे उन्हें आगे बढ़ाएंगे और एसडीएम कोर्ट से संबंधित मामलों का तत्परता से निपटारा करेंगे। मौके पर अधिकारी, कर्मचारी समेत जिले के पत्रकार मौजूद थे।

बाइक चोर का चैलेंज, पत्रकार के घर के आंगन से खड़ी बाइक की चोरी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड निवासी प्रिंट मीडिया (प्रभार खबर )के पत्रकार बबलू कुमार के घर के आंगन में खड़ी बाइक होंडा साइन की चोरो ने चोरी कर ली. सुबह जब पत्रकार की नींद खुली तो देखा कि आँगन में रखी बाइक नहीं थी। घटना से आहत होकर पत्रकार ने इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को देते हुए सोशल मीडिया पर चोरी गयी बाइक का फोटो शेयर किया है.बाइक का नंबर BR OY 9780 है।

अगर आपको ऐसी कोई संदिग्ध बाइक दिखे तो तुरंत 9431844426 पर सूचना दें और स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे,साथ ही अपने क्षेत्र के चोरों के नाम भी बतायें। चोरों के नाम बताने वालों के नाम गोपनीय रखे जाएंग.साथ ही गाड़ी का पता बताने वाले को बाइक मालिक की ओर से उचित इनाम दिया जाएगा।

तापमान में लगातार बृद्धि से सड़कें व बाजार हुईं सूनी, पारा पहुंचा 43

नवादा : जिले में भीषण गर्मी और लू का कहर जारी है। जिले भर में सोमवार को भी दिन में अधिकतम तापमान 43 डिग्री पार कर गया। यह लगातार दो दिनों से जारी है। जिसके कारण वातावरण में तपीश बढ़ गई है और गर्म हवा के थपेड़ों ने लोगों को परेशान कर रखा है। सोमवार को लोग ईद की आवश्यक खरीददारी करने भी नहीं निकले।

दिन के नौ बजे के बाद धूप अत्यंत तेज हो गयी और देखते-देखते तापमान तेजी से बढ़ता चला गया। इसका असर हुआ की नगरवासियों ने घरों में रहना ही बेहतर समझा। आम दिनों में खचाखच भरी रहने वाली सड़कें सोमवार की दोपहर में सूनी दिखाई दे रही थी। सर्वाधिक परेशानी रोजेदारों को हो रही है. बावजूद वे अल्लाह की ईबादत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. तपती दुपहरी से हर कोई परेशान है।

कुंवर सिंह की जयंती पर नवादा में होगा फुटबॉल व हैंडबॉल का समापन, कई कलाकार बिखेरेंगे जलवे

नवादा : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा और बिहार की महान विभूति बाबू वीर कुँवर सिंह की जयंती के अवसर पर 23 अप्रैल को नवादा हरिश्चंद स्टेडियम में भव्य फुटबॉल एवं हैंडबॉल मैच का रंगारंग समापन किया जायेगा जिसका उद्घाटन राजद के प्रदेश महासचिव बिनोद यादव करेंगे। इस अवसर पर कलाकारों का भी जमावड़ा होगा जिसमें छोटू छलिया, नेहा सिंह निष्ठा, अदिति राज, बबुआ बिनोद समेत कई नामचीन लोक गायक शामिल होंगे।

बाबू कुँवर सिंह जन सेवा समिति के अध्यक्ष और खेल प्रतियोगिता के व्यवस्थापक प्रो शशिभूषण सिंह अधिवक्ता ने बताया कि 22 अप्रैल को संध्या तीन बजे से लड़के और लड़कियों की अलग अलग टीम हैंडबॉल और फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेगी। लीग मैच के बाद 23 अप्रैल को फ़ाइनल मैच होगा उसके बाद पुरस्कार वितरण का रंगारंग कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहेगा जिसके उद्घाटन अवसर पर नवादा विधायक विभा देवी, रजौली विधायक प्रकाशवीर, एमएलसी अशोक कुमार समेत कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। सूत्रों के अनुसार वीर कुँवर सिंह जयंती के अवसर पर विनोद यादव 2024 लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारियों का विधिवत घोषणा करेंगे।

नगर परिषद की बैठक में छाया रहा बरहगैनियाँ पैन का मुद्दा

नवादा : नवादा नगर परिषद बोर्ड की बैठक में बरहगैनियाँ पैन अतिक्रमण का मुद्दा फिर से छाया रहा। बैठक में उपस्थित विधायक विभा देवी एवं एमएलसी अशोक कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि नगर के समुचित विकास, साफ-सफाई एवं सुलभ आवागमन के लिए बरहगैनियाँ पैन को अतिक्रमण मुक्त कर वृहत पैमाने पर खुदाई और सफाई अनिवार्य है। यह पैन नगर के बीचों बीच से गुजरता है और पुरे नगर का कचड़ा बहा ले जाने का सबसे उत्तम साधन हो सकता है। इसके अलावे विशेष योजना के तहत इस पैन पर सड़क निर्माण से न केवल जाम से छुटकारा हो सकता है बल्कि शहर के सौंदर्यीकरण में भी बड़ी भूमिका निभा सकता है। बरहगैनियाँ पैन से लगभग 65 गाँव का हजारों एकड़ जमीन सिंचित हो सकता है।

उन्होंने कहा कि इस बात के लिए विधान सभा में भी आवाज उठाई जा चुकी है । माननीय विधायक ने स्पष्ट किया कि ललित अग्रवाल के पीछे पैन पर पेभर ब्लॉक लगाने, आरसीसी नाला स्लैब निर्माण, नाली निर्माण आदि योजनाएं न केवल राजस्व का दुरूपयोग है बल्कि पैन पर सरकारी और गैर सरकारी अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देना भी है। उन्होंने बोर्ड से यह भी अपील की है कि सभी वार्ड पार्षदों को सामान्य रूप से बिना किसी भेदभाव के फंड निर्गत किया जाय ताकि पुरे नगर परिषद क्षेत्र में बिना किसी व्यवधान के विकास कार्य द्रुत गति से चलाया जा सके।

दिवंगत शिक्षक की विधवा को एसबीआई लाइफ ने दिया 5 लाख रुपए का चेक

नवादा : एसबीआई लाइफ की नवादा शाखा द्वारा सोमवार को एक दिवंगत शिक्षक की विधवा को 5 लाख रूपये का चेक दिया गया। भारतीय स्टेट बैंक नवादा मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक रंजन कुमार श्रीवास्तव ने चेक दिवंगत शिक्षक प्रीतम कुमार शर्मा की विधवा लीला कुमारी को प्रदान किया। मौके पर लीला के भाई शिवराज उर्फ कन्हैया, शिवराज की पत्नी और एसबीआई लाइफ के एसबीडीएम कुंदन गुंजेश मौजूद थे।

एसबीआई के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि पटना जिले के धनरूआ थाना इलाके के नीमा गांव निवासी प्रीतम कुमार शर्मा जिले के हाई स्कूल झुनाठी में शिक्षक थे। उन्होंने 3 लाख रुपए पर्सनल लोन लिया था। इस दौरान उन्होंने 5 लाख रुपए का बीमा एसबीआई लाइफ का कराया था। प्रीमियम का पहला किस्त भुगतान के बाद ही उनकी असमय मृत्यु हो गई । जिसके बाद पत्नी लीला कुमारी द्वारा किए गए दावा पर जांचोपरांत 5 लाख रुपए का भुगतान किया गया।

चेक प्रदान करते हुए मुख्य प्रबंधक ने कहा कि बीमा आर्थिक सुरक्षा देता है। हर किसी को बीमा कराना चाहिए। एसबीआई का प्रयास होता है कि हर ऋणधारक का तत्काल बीमा करा दिया जाए। ताकि, भविष्य में कमाऊ सदस्य के नहीं रहने की स्थिति में परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े।

लीला कुमारी के साथ रहे उनके भाई शिवराज उर्फ कन्हैया ने कहा कि मेरी बहन के लिए यह रकम बड़ा सहारा बना है। उन्होंने कहा कि दावा भुगतान में एसबीआई लाइफ के द्वारा विलंब नहीं किया गया। भुगतान सामान्य तरीके से हो गया। उन्होंने एसबीआई के मुख्य प्रबंधक के प्रति आभार जताया। इस दौरान आनंद पांडेय सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

सिविल सर्जन ने किया विभागीय समीक्षा, दिया निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में समाहरणालय सभागार में राम कुमार प्रसाद सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा किया। टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की समीक्षा हुई। सिविल सर्जन ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं को ससमय गुणवत्ता के साथ समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में बताया गया कि 09 से 11 माह के बच्चों में एमआर का प्रथम डोज वारिसलीगंज में 101 प्रतिशत जबकि रजौली में सबसे कम 78 प्रतिशत दिया गया है। बीसीजी का टीका नवादा में 112 प्रतिशत जबकि सबसे कम अकबरपुर में 65 प्रतिशत बच्चों को दिया गया। गर्भवती महिलाओं का एएनसी प्रतिशत सर्वाधिक वारिसलीगंज 95 प्रतिशत जबकि न्यूनतम नवादा प्रखंड में 76 प्रतिशत है। बैठक में अमित कुमार डीपीएम, डाॅ0 अशोक कुमार डीआईओ, डाॅ0 बीबीसी जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, एसकेपी चक्रवर्ती जिला संचारी रोग पदाधिकारी, सभी चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

डीएम-एसपी ने रामनवमी शोभायात्रा समिति सदस्यों को किया सम्मानित

नवादा : जिले में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हुई। शोभा यात्रा भी जिले के सभी प्रखंडों में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। जिला में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जिलेवासी और शांति समिति के सदस्यों को जिलाधिकारी नवादा ने धन्यवाद दिया। शोभा यात्रा शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में जिले के शांति समिति के सक्रिय सदस्यों को जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभाकक्ष में अपने कर कमलों से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आपके सूझ-बूझ, समझदारी, संयमता, धैर्य के साथ रामनवमी का त्योहार सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। स्वयं शोभा यात्रा में उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था संधारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। आप सभी सम्मानित शांति समिति के सदस्यों के सक्रिय सहयोग से रामनवमी का त्यौहार और शोभायात्रा में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं घटी। शांतिपूर्ण ढ़ंग से शोभा यात्रा सम्पन्न कराने में आपको सारा श्रेय जाता है।

उन्होंने सभी उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया और अपेक्षा किया कि भविष्य में भी इसी प्रकार का सहयोग मिलता रहेगा। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय सभाकक्ष में संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जितेन्द्र कुमार, विनय यादव, कैलास विश्वकर्मा, संजय साव, राजकिरण, जफर इकवाल, मनमोहन कृष्णा, सुबोध लाल, पंकज कुमार, पूनम कुमारी, मो0 फैयाज आलम आदि को सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को ले थाना प्रभारियों व बैंक अधिकारियों के साथ बैठक

नवादा : नालसा एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पुरूषोत्तम मिश्र के निर्देश के आलोक में दिनांक 13.05.2023 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में बैठक सम्पन्न हुुई।

जिले के सभी सरकारी एवं निजी बैंकों के बैंकऋण के सुलहनीय योग्य वादों के अधिक से अधिक निष्पादन के संबंधित में विचार विमर्श हेतु जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के क्रम में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने आस्वस्त किया कि वे लोग अपने अपने बैंकों के ऋण वादों के निष्पादन के संबंध में लगातार प्रयास कर रहे हैं तथा पक्षकारों को सूचित कर रहे हैं जिससे कि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके।

बैठक में ऋणवादों के नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। नोटिसों के तामिला पर ही बैंक ऋण वादों का निष्पादन संभव है। बैठक के क्रम में चिन्हित पूर्व विवादित मामले में पूर्व बैठक/पूर्व परामर्श की संख्या एवं चिहिन्त वादों की सूची के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं पंचायतों की सूची बैंक पदाधिकारियों को प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध कराया गया ताकि अधिक से अधिक बैंक ऋण वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुनिश्चित हो सके।

बैठक में विभिन्न बैंक द्वारा पूर्व बैठक द्वारा 84 बैंक ऋण वादों में सुलह हेतु परामर्श किया गया। बैठक में एलडीएम, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक एवं विभिन्न बैंकों यथा भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, नवादा सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया, नवादा, क्षेत्रीय प्रबंधक, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक, बैंक आॅफ इंडिया, नवादा, केनरा बैंक, नवादा, इंडियन ओवरसीज बैंक, नवादा, बैंक आफ बड़ौदा, यूनियन बैंक आफ इंडिया, नवादा, इंडियन बैंक, नवादा सेन्ट्रल को आपरेटिव बैंक, आई0डी0बी0आई0 बैंक, उत्कर्ष बैंक, बंधन बैंक तथा यूको बैंक के शाखा प्रबंधक, बैंक अधिकारीगण एवं सुशील कुमार, पेशकार, लोक अदालत उपस्थित हुए।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के प्रकोष्ठ में दिनांक 17.04.2023 को जिले के थाना अध्यक्षों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित थाना अध्यक्षों द्वारा प्रस्तुत किये गये तामिला प्रतिवेदन का अधोहस्ताक्षरी के द्वारा समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान जिस थाना से कम नोटिसों का तामिला प्राप्त हुआ है उस थाना के थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत देते हुए शत प्रतिशत तामिला कराने का निर्देश दिया गया। अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बताया गया कि निर्गत नोटिसों के तामिला के आधार पर ही लोक अदालत की सफलता निर्भर करती है। इसलिए निर्गत नोटिसों के शत-प्रतिशत तामिला पर बल दें।

बैठक के क्रम में संबंधित थानों में तामिला हेतु भेजे गए नोटिसों के अधिक से अधिक तामिला करवाने एवं तामिला प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया, ताकि अधिक से अधिक सुलहनीय योग्य वादों का निष्पादन सुलह समझौते के आधार पर किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन सुलहनीय वादों में अभियुक्त जेलों में बंद हैं जिससे जेल प्रशासन पर बोझ पड़ता है। इस बोझ को कम करने का राष्ट्रीय लोक अदालत एक अवसर है। उन्होंने कहा कि माप तौल, श्रम वाद, वन वादों के पक्षकारों के शत-प्रतिशत नोटिसों के तामिला पर बल दें ताकि उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा मिल सके।

बैठक में राष्ट्रीय लोकतंत्र अदालत के सफलता हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रवीण कुमार सिंह के अतिरिक्त नवादा जिले में पदस्थापित जिले के थाना अध्यक्ष क्रमशः नवादा, मुफसिल, नारदीगंज, हिसुआ, नरहट, सिरदला, रजौली, अकबरपुर, काशचक, मेसकारै, वारिसलीगंज, रोह, पकरीबरावा, गोविन्दपुर, कौवाकोल, परना डाबर, बुदेलखंड, धमौल, रूपौ, शाहपुर, सीतामढ़ी, अभियोजन शाखा के प्रभारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, के राकेश कुमार, लिपिक उपस्थित थे।