Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

19 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

सांसद ने 8 प्रखंडों में मनोनित किया अपना प्रतिनिधि, संजय चौधरी को मेस्कौर का जिम्मा, मनोज बने हिसुआ प्रखंड के प्रतिनिधि

नवादा : सांसद चंदन सिंह ने नवादा जिले के 8 प्रखंडों में अपना प्रतिनिधि मनोनित किया है। 30 दिसंबर 2022 की तिथि में जारी पत्र बुधवार 18 जनवरी को मनोनित प्रतिनिधियों को दिया गया। सर्किट हाउस में सांसद ने सभी प्रतिनिधियों को पत्र सांसद ने सौंपा। इस दौरान भाजपा नेता विनय कुमार, रालोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार मौजूद थे।

जारी पत्र के अनुसार रामविलास राजवंशी को गोविंदपुर प्रखंड, अनिरुद्ध सिंह को रोह, मुकुल सिंह को कौआकोल, नितिनंदन कुमार को नारदीगंज, गौरव शांडिल्य उर्फ गगन को रजौली, संजय चौधरी को मेस्कौर, चंद्रिका राजवंशी को सिरदला और मनोज कुमार को हिसुआ प्रखंड का प्रतिनिधि बनाया गया है।

बता दें कि इसके पूर्व डॉ विनय कुमार को नवादा सदर, विकास कुमार राजा को अकबरपुर प्रखंड, रामपदारथ सिंह को नरहट प्रखंड का प्रतिनिधि बनाया गया था। वारिसलीगंज विधानसभा के किसी भी प्रखंड में सांसद प्रतिनिधि का।मनोनयन अबतक नहीं किया गया है। अबतक जिन 11 प्रखंडों में सांसद ने अपना प्रतिनिधि मनोनित किया है उसमें अकबरपुर के विकास कुमार राजा ही एक मात्र रालोजपा के कार्यकर्ता हैं।

जबकि कौआकोल के मुकुल सिंह जदयू के कार्यकर्ता बताए गए हैं। शेष सभी बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। इस बीच मेस्कौर के नवनियुक्त प्रतिनिधि संजय चौधरी ने विश्वास जताने के लिए सांसद के प्रति आभार जताया है। संजय चौधरी पूर्व में मेस्कौर प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष, भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष, जिला मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में बिहार भाजपा अनुसूचित मोर्चा के मंत्री हैं। बहरहाल, सांसद चंदन सिंह की यह नियुक्ति 2024 के चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।

बीसीसीआई कोच रोहित शर्मा पहुंचे मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी में आगमन, व्यवस्था को सराहा, बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई

नवादा : जिला मुख्यालय के कुंतीनगर में स्थित मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की अनुषंगिक संस्था नेशनल क्रिकेट एकेडमी के वर्तमान बोलिंग कोच रोहित शर्मा का आगमन हुआ, जिन्होंने वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम की प्रतिभाओं दीपक चाहर, उमरान मालिक जैसे क्रिकेटरों को अपने देख-रेख में तराशा और संवारा है। उन्होंने मॉडर्न के विस्तृत क्रिकेट मैदान एवं नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी की व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं एकेडमी में चल रहे कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त किया।

कहा कि बिहार में क्रिकेट की बहुत ही अद्भुत संभावनाएं हैं। यदि उचित संसाधन एवं स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त हो तो यहां से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे। इस कड़ी में मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी एक प्रशंसनीय पहल है। जिस प्रकार से अंतरराष्ट्रीय स्तर के संसाधन यहां जुटाए जा रहे हैं एवं स्तरीय कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है इसे बिहार की एक उत्कृष्ट क्रिकेट एकेडमी बनने से कोई रोक नहीं सकता। इसका एवं इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का भविष्य अवश्य उज्जवल होगा।

इस अवसर पर मॉडर्न शैक्षणिक समूह एवं मॉडर्न क्रिकेट एकेडमी के निदेशक डॉ. अनुज कुमार ने एकेडमी के प्रांगण में पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर श्रीशर्मा का स्वागत किया और बच्चों के मनोबल बढ़ाने के लिए तथा एकेडमी का दौरा करने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर उन्होंने एक बार फिर घोषणा की की इसे विश्व स्तरीय मैदान बनाने के लिए और इस क्षेत्र के बच्चों के विकास के लिए जिन संसाधनों की जरूरत होगी उसे अवश्य पूरा किया जाएगा ताकि निकट भविष्य में यहां के खिलाड़ी भारतीय टीम को प्रतिनिधित्व कर सकें।

मौके पर अतिथि कोच रोहित शर्मा ने एकेडमी को बेहतरीन तरीके से विकसित करने एवं उसमें संसाधनों के सदुपयोग के संबंध में कई महत्वपूर्ण सलाह एवं सुझाव भी दिए और यह आश्वासन दिया कि इस एकेडमी एवं यहां के बच्चों के प्रशिक्षण संबंधी कार्यों में वे यथासंभव सहयोग करते रहेंगे।

इस दौरान उन्होंने मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बच्चों को क्रिकेट की बारीकियों एवं तकनीकों से अवगत कराया। सभी बच्चे उनके आगमन से खुश एवं गदगद महसूस कर रहे थे। बच्चों ने उनके द्वारा बताए गए बातों को अत्यंत गंभीरता से ग्रहण किया और उनका प्रयोग अपने खेल को सुधारने में करने के लिए उत्साह दिखाया। बता दें कि एकेडमी का विधिवत शुभारंभ 26 जनवरी के बाद किया जाना संभावित है।

प्रभारी मंत्री ने सीएम के आगमन को ले अधिकारियों के साथ किया बैठक, 22 जनवरी को है सीएम नीतीश का कार्यक्रम

नवादा : जिला प्रभारी मंत्री-सह-उद्योग मंत्री, समीर कुमार महासेठ ने बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा पर नवादा आगमन की तैयारियों की समीक्षा की। डीएम श्रीमती उदिता सिंह ने अबतक विभिन्न विभागों की गई तैयारियों के संबंध में पीपीटी के माध्यम से फीडबैक दी। मंत्री ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने का निर्देश दिया।

उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2023 को नवादा सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के कबीरपुर महादलित टोला में मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा संभावित है। इसके साथ ही सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। इंजिनियरिंग काॅलेज, नवादा में जीविका दीदीयों के साथ संवाद और डीआरडीए के सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी होगी।

प्रभारी मंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य, जीविका, विकास, आईसीडीएस, उद्योग, कल्याण, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, पंचायती राज के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ संचालित सभी योजनाओं के संबंध में फिडबैक लिया और और जरूरी निर्देश दिया। मौके पर एसपी अम्बरीश राहुल, डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एडीएम उज्ज्वल कुमार सिंह, एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, एसडीएम रजौली आदित्य कुमार पियूष सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

ग्लैक्सी होटल में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी, होटल संचालक व कर्मी के साथ युवक-युवती को लिया गया हिरासत में,कई युवक-युवतियां छत से कूदकर फरार

नवादा : जिला मुख्यालय समाहरणालय से महज सौ मीटर की दूरी पर रहे होटल ग्लैक्सी में देह व्यापार की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापामारी की सूचना मिलते ही पूरे शहर में कोलाहल मच गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब 112 पुलिस की टीम गुप्त सूचना के आधार पर नगर के ग्लैक्सी होटल में छापेमारी करने पहुंची।

नगर के मुख्य मार्ग मेन रोड स्थित प्रसाद बिगहा मुहल्ले में संचालित होटल ग्लैक्सी जो समहरणालय से सौ गज दूरी पर है, जहां वर्षों से देह व्यापार का धंधा संचालित हो रहा था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक युवक और एक युवती को हिरासत में लेकर नगर थाना ले गई। वहीं अन्य दो युवती और तीन युवक छत से कूदकर फरार होने में सफल रहा।

छापेमारी के दौरान होटल संचालक मनीष कुमार और एक स्टाफ मुन्ना को हिरासत में लिया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान होटल से कॉन्डोम तथा बुस्टर टैबलेट सहित कई सेक्स उत्तेजना सम्बंधित दवाओं को भी जब्त किया। इसके साथ ही होटल के रजिस्टर व अन्य आवश्यक कागजातों को जब्त कर जांच में जुटी है। नगर थानाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह ने बताया कि जिन युवक-युवती को हिरासत में लिया गया है, उनके परिजनों को सूचना दे दिया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों युवक-युवती बालिग हैं तथा उन्हें किसी आपत्तिजनक हालत में नहीं पकड़ा गया है। दोनों प्रेमी युगल बताये जा रहे हैं। वहीं होटल संचालक से देह व्यापार को लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी इस होटल में देह व्यापार चलने की बात सामने आ रही है। जिसको लेकर कई बार कार्रवाई हो चुकी है। फिलवक्त होटल संचालक से पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब हो कि होटल ग्लैक्सी में यह कोई नई घटना नहीं है, यहां कई बार देह व्यापार का मामला सामने आ चुका है। स्थानीय लोगों की मानें तो इस होटल के संचालक द्वारा कॉन्टेक्ट पर देह व्यापार करने वाली लड़कियों को मंगाया जाता है, जो पुरूषों के बीच देह व्यापार का कारोबार करती है। वैसे यह सब जांच का मामला बनता है। बता दें कि जिस स्थान पर होटल ग्लैक्सी है, वहां अन्य होटल भी है, जंहा इस तरह के अवैध कारोबार धड़ल्ले से चला रहे हैं, बावजूद पुलिस कार्रवाई के नाम पर लिपापोती कर दे रही है।

बगैर नम्बर टाटा इंडिका से 300 लीटर महुआ शराब बरामद, चालक फरार

नवादा : राजमार्ग संख्या 31 पर रजौली पुलिस द्वारा शराब सप्लायर के विरुद्ध की गयी कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। वाहन से 300 लीटर महुआ शराब बरामद किया, जबकि चालक फरार होने में सफल रहा।

रजौली थाना में कार्यरत सअनि सुनील सिंह के नेतृत्व में बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान वाहन चेकिंग के क्रम में उजले रंग का टाटा इंडिका कार को तब जप्त किया गया जब चालक कार को रोड पर छोड़कर पुलिस को देखकर भागने लगा।

पुलिस बल के सहयोग से पीछा करने के बावजूद चालक अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। गाड़ी की तलाशी में 300 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ। इस बावत थाने में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है।

विधायक ने किया महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा का जायजा

नवादा : जिला मुख्यालय के गोवर्धन मंदिर परिसर में 27 जनवरी से प्रारंभ होने वाले श्री हरिहर महायज्ञ सह प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायजा लेने राजद विधायक विभा देवी गोवर्धन मंदिर परिसर पहुंची। मंदिरों के कंगूरे पर जगमग रौशनी देख भावविभोर हो गईं। दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित शिव दरबार, राधा कृष्ण और हनुमान के मंदिरों की सजावट और प्रकाश सज्जा देखते हुए उन्होंने श्रद्धा से शीश झुकाया और कहा कि विगत दस साल से रात-दिन एक करने वाले कारीगरों कलाकारों की मेहनत रंग लाई है ।

उन्होंने गोवर्धन मंदिर समिति के अध्यक्ष सह पूर्व राज्यमंत्री राजबल्लभ प्रसाद के धार्मिक चिंतन को साकार होते देख प्रसन्नता व्यक्त की और समिति के सचिव महेंद्र यादव समेत सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया, साथ ही महायज्ञ को सफल बनाने की जिम्मेवारी भी जिला के श्रद्धालुओं को दिया। मंदिर की भव्यता और यज्ञमंडप की सुंदरता का अवलोकन करते हुए तथा तैयारियों का जायजा लेते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह मंदिर ही नहीं अपितु महायज्ञ का वैभव नवादा के इतिहास में दर्ज होगा। इस अवसर पर उन्होंने नवादा जिला ही नहीं बल्कि अंतर्राज्यीय श्रद्धालुओं को भी महायज्ञ में भाग लेने का आह्वान किया।

नगर में दक्षिण शैली की तर्ज पर तीन मंदिरों के निर्माण ने जिला का बढ़ाया मान

नवादा : जिले के पर्यटन क्षेत्र के मानचित्र पर एक नया अध्याय गोवर्द्धन मंदिर का नाम जुड़ गया है। नगर के गोवर्धन मंदिर परिसर में तीन मंदिरों का निर्माण किया गया हैै। एक मंदिर शिव परिवार के हैं, जिसमें भगवान शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय और नंदी की मूर्ति स्थापित होगी।

दूसरे मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति होगी। जबकि तीसरे मंदिर में हनुमान की मूर्ति स्थापित की जाएगी। तीनों मंदिरें दक्षिण भारत मंदिर की तर्ज पर निर्माण किया गया है। मंदिरें मगध क्षेत्र में अनूठा माना जा रहा है। गोवर्द्धन मंदिर समिति के सचिव महेन्द्र यादव ने बताया कि यहां पहले मंदिर जर्जर था। लेकिन इस मंदिर से पूर्व विधायक राजबल्लभ प्रसाद के परिवार की आस्था जुड़ी रही है। इसलिए राजबल्लभ प्रसाद ने इस मंदिर का निर्माण कराया है।

इसमें लागत नहीं, आस्था का ख्याल रखा गया है। मंदिर के निर्माण में दस साल से अधिक का समय लगा है। 27 जनवरी से 4 फरवरी तक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस क्रम में भागवत कथा, रासलीला दर्शन कार्यक्रम का आयोजन है। लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण जी की देखरेख में 9 दिवसीय समागम होगा।

एटीएम फ्रॉड मामले को ले दिल्ली पुलिस पहुंची हिसुआ

नवादा : दिल्ली के दरियागंज कोतवाली थाना में एटीएम फ्रॉड का मामला दर्ज हुआ था, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस हिसुआ पहुंची। हिसुआ पुलिस के सहयोग से उपेंद्र कुमार दरिया गंज कोतवाली थाना दिल्ली ने हिसुआ अंदर बाजार तेली टोला निवासी नवल प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार के यहां छापेमारी किया।

बिट्टू कुमार एयरटेल पेमेंट बैंक का सीएसपी चलाता था, जिसके यहां से फ्रॉड का पैसा 30 हजार रुपये निकासी किया गया था। बिट्टू कुमार ने पत्रकारों को बताया कि एक लड़का हमेशा हमारे पास फोन पे पर पैसा मंगवा कर हमसे लिया करता था। लड़का किस गांव का है और कहां का रहने वाला है मुझे पता नहीं है, लेकिन कोई इरफान फारुख शेख नामक व्यक्ति हमारे फोन पे पर पैसा भेजा करता था।

आसपास के लोगों ने बताया कि सीएसपी संचालक बिट्टू कुमार व्यवहार कुशल लड़का है। सीएसपी से ही पैसा कमा कर यह अपना पढ़ाई लिखाई किया करता है। बहरहाल दिल्ली से आयी पुलिस पत्रकारों को यह कहते हुए कुछ नहीं बताया कि मीडिया में बात जाएगी तो बेवजह मामला बड़ा हो जाएगा। बस यही कहा कि एटीएम फ्रॉड हुआ था जिसको लेकर हम लोग हिसुआ पहुंचे हैं।

बकाया रूपये मांगने पर चाकू मारकर किया जख्मी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के मुहल्ले में बकाया रूपये मांगने पर जान का दुश्मन बन गया दोस्त, चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शहर के माल गोदाम मोहल्ले की है। बकाया रुपए मांगने पर आरोपी रमेश और मुंडा ने अपने दोस्त रवि पर चाकू से हमला कर दिया। किसी ने पुलिस को घटना के संबंध में सूचना दी।

सूचना पाकर नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायल युवक माल गोदाम निवासी स्व कपिल देव प्रसाद के पुत्र रविकांत बताया जाता है। फिलहाल जख्मी युवक का इलाज सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा किया जा है।

महुआ शराब की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर 6 हजार लीटर घोल किया विनष्ट

नवादा : जिले के नक्सल थाना थाली पुलिस ने चैली पहाड़ के पास संचालित महुआ शराब निर्माण भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 6000 हजार लीटर घोल को विनष्ट कर 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि चैरी पहाड़ के पास महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली।

सूचना के आलोक में अनि ललन कुमार व पुलिस जवानों के साथ पहाड़ की घेराबंदी कर सुक्ष्म तलाशी अभियान चलाया गया। इस क्रम में शराब निर्माण की तीन भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। 35 प्लास्टिक के ड्राम में शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे करीब 6000 हजार लीटर घोल को विनष्ट कर ड्राम समेत शराब निर्माण के उपकरणों को आग के हवाले कर 50 लीटर तैयार महुआ शराब को जप्त कर लिया। पुलिस को आते देख कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

उन्होंने बताया कि शराब निर्माण में लगे कारोबारियों की पहचान कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गई है। जल्द ही गिरफ्तार करने का कार्य किया जायेगा। बता दें इसके पूर्व रजौली, अकबरपुर पुलिस द्वारा शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया जा चुका है। तीन दिनों के अंदर थाली पुलिस को यह तीसरी बड़ी सफलता है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।