– पढ़ाई के लिए भी की जा रही मदद, स्थानीय स्तर पर बढ रही प्रतिस्पर्धा
नवादा नगर : ग्रामीण स्तर पर पढ़ाई का माहौल बनाने को लेकर स्थानीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले पंचायत क्षेत्र के प्रतिभाओं को सम्मानित किया जा रहा है। इस प्रकार के प्रयास जिला के कई अन्य क्षेत्रों में हो रहे हैं। शनिवार को सदर प्रखंड क्षेत्र के केना पंचायत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक और इंटर के टॉप टेन विद्यार्थियों के अलावे अन्य परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे इन प्रयासों को शिक्षकों के अलावा स्थानीय समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों का भी साथ मिल रहा है। उत्क्रमित इंटर विद्यालय केना में आयोजित किए गए सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ममता कुमारी के नेतृत्व में कराया गया। पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार राणा मुख्य रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे।
टॉप 10 विद्यार्थियों को किया गया पुरस्कृत
आयोजित किए गए सम्मान समारोह में इंटरमीडिएट के टॉप विद्यार्थी पंकज कुमार, अंकित सिंह, अभिषेक कुमार, हिमांशु कुमार, सुष्मिता कुमारी, पीयूष राज, गुड्डू कुमार, गौतम कुमार, मनीष कुमार और दीपक कुमार को तथा मैट्रिक के कुंदन कुमार, नागेंद्र कुमार, बृज मनी कुमार, रंजीत कुमार, प्रवीण कुमार, शहरोज शोएब, सुरुचि कुमारी, स्मृति कुमारी, रोशन कुमार, गोलू कुमार आदि के अलावे पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद मुखिया नितीश राणा ने विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि और अधिक मेहनत और उत्साह के साथ पढ़ाई करें ताकि प्रतिस्पर्धा का माहौल बन सके। कार्यक्रम में मौजूद रंजीत कुमार, भूषण यादव, संजय चौधरी, विक्की सिंह, सुरेश प्रसाद, रामानंद प्रसाद, मुरली मनोहर शर्मा आदि ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। लोगों ने कहा कि युवा शक्ति को बढ़ावा देने का यह प्रयास निश्चित ही ग्रामीण परिवेश के लोगों को शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक मजबूती देगा।
विशाल कुमार की रिपोर्ट