नगर परिषद की लापरवाही बनी लोगों के लिए खतरे की घंटी

0

जमुई : नल जल योजना को लेकर हरदिन कहीं न कहीं से कोई न कोई लापरवाही का मामला आ ही जाता है। इसी क्रम में जमुई नगर परिषद अंतर्गत जयशंकर नगर वार्ड संख्या 24 का एक मामला है। जहां, एक वर्ष पूर्व सड़क के साथ-साथ नाला निर्माण का कार्य भी पूरा हुआ था।

लेकिन, अच्छे तरीके से काम नहीं होने की वजह से करीब एक सप्ताह से नाला से गंदा पानी रिस रहा था। नगर परिषद् को काफ़ी कहा सुनी करने के बाद कल यानी दिनांक 13 अप्रैल 2023 को गंदे पानी से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद के सफाई कर्मियों के द्वारा कुछ कुछ काम किया गया उसी क्रम में नाले का टूटा हुआ छड़ सीधा कर दिया गया। जिससे पानी आना तो रुका नहीं लेकिन और खतरे की घंटी बन गई।

swatva

बता दें कि नाला सड़क के मध्य में है। वहीं सड़क किनारे थोड़ी सा परती जमीन है, लोग वहीं से आना-जाना कर रहे हैं। यदि जमीन नहीं होता तो वहां हरदिन कोई बड़ी दुर्घटना की आशंका है। वही के स्थानीय लोगों से बात करने पर मालूम चला कि एक वर्ष पूर्व इसी स्थल पर बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक गरीब सब्जी बिक्रेता की जान चली गई थी।

रामजीवन साहु की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here