Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

14 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

211 लीटर महुआ शराब बरामद,एक गिरफ्तार, एक फरार,दो बाइक जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने भटबिगहा रोड में छापामारी कर 211 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। इस क्रम में एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने शराब ढोने के उपयोग में लाये जा रहे दो बाइक को जप्त किया है। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बताया जाता है कि सिरदला पुलिस को भटबिगहा रोड में दो बाइक सवार द्वारा शराब ले जाये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई कर छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल द्वारा आरंभ की गई कार्रवाई में मोटरसाइकिल सवार पर नजर पड़ते ही रुकने का इशारा किया। पुलिस से घिरा देख एक बाइक सवार बाइक छोड़कर फरार होने में सफल रहा जबकि दूसरे को पुलिस ने धर दबोचा।

तलाशी लिए जाने पर दोनों बाइक से कुल 211 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही मोटरसाइकिल जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। बरामद मोटरसाइकिल के मालिक के नामों का सत्यापन के लिए परिवहन विभाग को लिखा गया है।

अबैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने बघौर गांव के पास सकरी नदी से बालू चोरी करते तीन ट्रैक्टरों को जप्त किया है। सूचना खनन विभाग को दी गई है। खनन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी।

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि बघौर गांव के पास सकरी नदी से बालू चोरी किए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन किया गया। पुलिस के आने की भनक मिलते ही चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। इस क्रम में तीन बालू लदे ट्रैक्टरों को जप्त कर थाना लाया गया। जब्त किये जाने की सूचना खनन विभाग को दी गई है। खनन विभाग से प्राप्त आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की जायेगी। ट्रैक्टर मालिक के नामों का सत्यापन हेतु परिवहन विभाग को सौंपा गया है।

पुलिस ने पिकअप चोरी की घटना का चंद घंटों में किया उद्भेदन, वाहन के साथ गिरफ्तार

नवादा : जिले की नरहट पुलिस ने वाहन चोरी की सूचना के चंद घंटों में ही न केवल उद्भेदन किया बल्कि चुराई गई वाहन के साथ अंतर्राज्यीय चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर झारखंड राज्य के बोकारो का बताया गया है।

थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि 13.04.23 को नरहट थाना क्षेत्र के खनवां गांव से मध्य रात्रि में बब्लू साव का बोलेरो पिकअप गाड़ी को सोनी मोड़ के पास से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर कर लिए जाने की सूचना मिलते ही कांड अंकित किया गया। कांड अंकित कर अनुसंधान आरंभ कर चंद घंटों मे सफल उद्भेदन कर लिया गया।

जांच में तत्परता दिखाते हुए झारखंड पुलिस बिष्णुगढ़ थाना जिला हजारीबाग की मदद से चोरी की गई वाहन को विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र से बरामद किया गया। पिकअप चोरी की घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। अन्य व्यक्ति की संलिप्तता के संबंध में गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ की जा रही है। उक्त गिरफ्तार व्यक्ति अंतर जिला चोर गिरोह झारखंड राज्य के बोकारो पप्पू महतो बताया गया है। इनके आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

दो साइबर ठग को गिरफ्तार कर ले गरी छत्तीसगढ़ पुलिस

नवादा : एटीएम कार्ड बदलकर लाखों निकालने वाले जिले के दो ठग को छतिसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये ठग एटीएम में पैसे निकालने के लिए आने वाले बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे।शातिर बदमाश मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर रूपये निकाल लेते थे।

छतिसगढ़ की रायपुर पुलिस के हत्थे चढ़े दोनो शातिर जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम दौलतपुरा और छोटी पाली निवासी आयुष कुमार सिंह और रजनीश शर्मा बताए जाते है। छतिसगढ़ की रायपुर पुलिस ने दोनों युवकों के पास से विभिन्न बैंकों के 31 एटीएम कार्ड और 27 हजार रुपए नगद के साथ घटना में इस्तेमाल एक लग्जरी कार जब्त किया है। फिलहाल छतिसगढ़ की रायपुर पुलिस गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ में जुट गई है।

दलाल ने दो बेटियों की करवा दी थी राजस्थान में शादी, मां ने लगाई थी पुलिस से मदद की गुहार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित थाली थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। 3 साल पूर्व दलाल ने दो सगी बहनों की शादी राजस्थान में करवा दिया था। 3 साल तक मां ने अपनी बेटियों का चेहरा तक नहीं देखा। मां ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। पुलिस ने दोनों बेटियों को बरामद कर लिया है। सदर अस्पताल में थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने दोनों को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। दोनों बहनों को राजस्थान से बरामद कर नवादा लाए हैं।

बताया जाता है कि थाली थाना क्षेत्र के कुतुरूचक गांव कू रहने वाली सविता देवी ने पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। सविता देवी का आरोप था कि कुछ दलालों के द्वारा मेरी दो बेटियों की शादी राजस्थान में करवा दिया गया है। 3 साल बीत जाने के बावजूद भी बेटी से न ही बात होती है और न ही बेटी को नैहर आने दिया जा रहा है।

पुलिस ने आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर राजस्थान पहुंची और दोनों शादीशुदा बहनों को बरामद कर नवादा ले आई। सविता देवी ने बताया कि सुखी देवी की शादी चैन सिंह के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न किया गया। वहीं दूसरी बेटी आरती कुमारी की शादी बबलू सिंह के साथ संपन्न किया गया था। एक ही साथ दोनों बेटी का विवाह कर दिया गया था। 3 साल के बाद जब बेटी लौटी है तो दोनों बेटी को 1-1 पुत्र गोद में है।

थाली थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्थान कोर्ट में दोनों महिलाओं ने कहा है कि मैं अपने पति के साथ नहीं रहूंगी जिसके बाद पुलिस ने दोनों महिलाओं को कानूनी प्रक्रिया के बाद नवादा लेकर आए। अब दोनों महिलाओं को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आरती कुमारी ने बताया कि राजस्थान कोर्ट में पेशी के दौरान कहा कि मेरे पति हमारे साथ मारपीट शराब के नशे में करते हैं। और फिर हमें थाली की पुलिस नवादा लेकर आयी है।पति के साथ नहीं रहना चाहते हैं।

दोनों बहनों ने कहा कि मेरे पति शराब के नशे में हम लोगों के साथ मारपीट किया करते थे। और हमारी मां से फोन पर बात भी नहीं करने देते थे। जब अपने गांव आना चाहते थे तो पति के द्वारा नहीं आने दिया जा रहा था। अंत में मेरी मां ने पुलिस को पूरी जानकारी दी । जिसके बाद हम लोग आए हैं। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर दोनों विवाहिता को बरामद कर लाया गया है। न्यायालय हिरासत में पेशी के बाद परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

रजौली एसडीपीओ ने दिया योगदान, क्षेत्र में अपराध पर काबू पाना पहली प्राथमिकता

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर बिहार सरकार द्वारा अधिसूचित बिहार पुलिस सेवा अधिकारी पंकज कुमार ने गुरुवार देर रात पदभार ग्रहण किया। उन्होंने दूरभाष पर हुई बातचीत में बताया कि उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल में काम करना चुनौती है।

बिहार- झारखंड सीमा पर होने के कारण शराब बंदी, समेकित जांच केन्द्र के बालू का अबैध खनन पर रोक लगाने के साथ अन्य चुनौतियां सामने है। इसके साथ ही अपराध व अपराधियों से निपटना प्राथमिकता होगा। पत्रकारों, बुद्धिजीवियों व अमन पसंद लोगों के सहयोग से सारे कार्यों को संपन्न कराना प्राथमिकता में शामिल रहेगा।

450 लीटर महुआ शराब बरामद, दो कारोबारी गिरफ्तार, 06 बाइक जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए हीरोडीह पहाड़ी के पास से कुल 450 लीटर देसी महुआ शराब जप्त किया गया। इस क्रम में 02 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । शराब ढुलाई में प्रयोग होने वाले 06 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि हीरोडीह पहाड़ी के पास शराब कारोबारी द्वारा शराब जमा करने व वहां से अन्य क्षेत्रों के लिए प्रस्थान करने की तैयारी की गुप्त सूचना मिली। सूचना सत्यापन के बाद छापामारी दल का गठन किया गया। पहाड़ की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस आने की भनक मिलते ही बाइक छोड़कर चार कारोबारी फरार होने में सफल रहा जबकि सतर्क पुलिस जवानों ने दो को धर दबोचा। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लाये जाने वाले 06 बाइक को जप्त कर लिया। इस बात शराब कारोबारी वह फरार आरोपी की पहचान कर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

सगी बहनें आरती और गीता ने किया यूजीसी नेट किया क्वालीफाई, दोनों अधिवक्ता राजकुमार की है पुत्रियां

नवादा : शहर के गोला रोड निवासी और इनकम टैक्स के अधिवक्ता राज कुमार चंद्रवंशी की दो बेटियां आरती और गीता ने एक साथ यूजीसी नेट क्वालीफाई कर मां-पिता का नाम रोशन की है। दोनों दिसंबर 2022 में आयोजित परीक्षा में शामिल हुई थी। 13 अप्रैल 2023 को परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें दोनों बहनें सफल हुई। दोनों असिस्टेंट प्रोफेसर के किले क्वालीफाई हुई हैं।

बता दें कि अधिवक्ता राजकुमार इनकम टैक्स के जाने माने अधिवक्ता हैं। शहर के गोला रोड के निवासी हैं। बेटियों की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए अधिवक्ता राजकुमार ने कहा कि बेटा हो बेटी मां-पिता का धर्म होता है अच्छी परवरिश और संस्कार देना। मेरा प्रयास रहा कि बेटियों को मुकाम तक पहुंचाना। दोनों बेटियों की उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है।

पांच संतानों में गीता सबसे बड़ी और आरती दूसरी औलाद है। राजकुमार बताते हैं कि सभी पांच बच्चे पीएचडी कर रहे हैं। दो ने यूजीसी नेट क्वालीफाई किया है। सभी बच्चों का लक्ष्य नेट क्वालीफाई करना है। गीता और आरती का सब्जेक्ट सोशियोलॉजी (समाज शास्त्र) है। आरती और गीता दोनों विवाहित हैं। घर-परिवार को संभालते हुए पढ़ाई को भी जारी रखी है।

अम्बेडकर की प्रासंगिकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन

नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले भारतीय संविधान के जनक और दलित मुक्ति का प्रवेश द्वार डॉ भीमराव अंबेडकर का 132 वां जयंती समारोह नगर के राजद कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर “वर्तमान परिवेश में अंबेडकर की प्रासंगिकता” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो नरेशचंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम का नेतृत्व राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष भाई बिनोद यादव ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में नवादा राजद विधायक विभा देवी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी , निशा चौधरी उपस्थित रहीं। उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया, उसके बाद वैश्विक स्तर के महानायक डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण का सिलसिला देर तक चलता रहा। संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए श्री राज कृष्णा ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने अंबेडकर की प्रासंगिकता को बौद्ध काल के इतिहास को सामने रखकर साबित किया। उन्होंने वर्तमान राजसत्ता को अंबेडकर की विचारधारा के विरुद्ध करार देते हुए अंबेडकर के अनुआइयों को आगाह किया।

मुख्य अतिथि विभा देवी ने अंबेडकर को महिलाओं के लिए सबसे बड़ा ऊर्जा स्रोत और देश में फैलते सांप्रदायिकता-जातीयता रूपी अंधकार को दूर करने हेतु सबसे ऊँचा प्रकाश स्तंभ बताया। भाई बिनोद यादव ने कहा कि अंबेडकर सिर्फ संविधान के जनक ही नहीं बल्कि उनका संपूर्ण वाङ्गमय दलितों, वंचितों और उपेक्षित वर्ग के मुक्ति का द्वार है।

जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने अंबेडकर के सिद्धांतों को भारतीय लोकतंत्र ही नहीं बल्कि विश्व के लोकतंत्र के लिए प्रासंगिक बताया। अध्यक्षीय भाषण में प्रो नरेशचन्द्र शर्मा ने इतिहास के विडंबनाओं और वर्तमान के षड्यंत्र को अंबेडकर की दृष्टि से दिखाने की कोशिश की। विचारगोष्ठी को बुद्धिजीवी विचार मंच के अवधेश कुमार, मथुरा पासवान, लोक गायक चंदेश्वर प्रसाद, जिला परिषद सदस्य नितीश राज, वीणा देवी, अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर बाजपेयी, दिनेश कुमार अकेला , शशिभूषण शर्मा आदि ने संबोधित किया जबकि सुरेन्द्र यादव, योगेन्द्र यादव, उमेश हरी, ललन सिंह, पंकज यादव आदि स्वागतकर्ता के रूप में मौजूद रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनायी बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती

नवादा : सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत भाजपा ज़िला कार्यालय में ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता की अध्यक्षता में बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती मनायी गयी।कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।

बाबा साहेब अंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित संगोष्ठी में ज़िलाध्यक्ष अनिल मेहता, वारिसलिगंज विधायक अरुणा देवी, निवर्तमान ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व ज़िलाध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार सिन्हा, नालंदा ज़िला प्रभारी नवीन केशरी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।कार्यक्रम में अनुसूचित जाती के कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा ने किया।

कार्यक्रम में लोकसभा विस्तारक रवि रौशन मंडल, भाजपा नेता डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, रामदेव यादव, अरविंद गुप्ता, प्रताप रंजन, नीतिनंदन कुमार, सतीश सिन्हा,प्रियरंजन श्रीनिवास,अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष कारु राम,ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि राज, प्रेमचंद पटियाला, राधेश्यम चौधरी, रंजीत यादव गुलशन कुमार, तेजस सिन्हा, अजीत शंकर, सुरेंद्र राजवंशी,संजय चौधरी, राजीव रंजन, रवि गुप्ता, महावीर चन्द्रवंशी, रामसकल सिंह,राहुल सिन्हा, मुकेश महतो, राहुल चन्द्रवंशी, ग़रीबन महतो, विजय कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जी हां, यहां विकास नहीं जात-पांत पर मिलते हैं वोट, जानें नवादा लोकसभा सीट का इतिहास

नवादा : नवादा लोकसभा क्षेत्र का निर्माण बरबीघा, रजौली ( सुरक्षित) हिसुआ, नवादा, गोबिंदपुर, वारिसलीगंज इन 6 विधानसभा सीटों को मिलाकर गठन किया गया है। जिसका नाम नवादा लोकसभा सीट है। इस सीट का चुनावी गणित भी बिल्कुल अलग है।

इस सीट पर अभी तक के लोकसभा चुनाव में दो बार नारी शक्ति भी अपना दम दिखा चुकी है। 1957 में इस सीट से पहली बार महिला सांसद कांग्रेस की सत्यभामा देवी बनीं। इसके 41 साल बाद राजद की मालती देवी ने यह सीट 1998 में जीती जबकि इस सीट पर महिला मतदाताओं की संख्या आधी के करीब है।

नवादा लोकसभा सीट के बारे में आपको बता दें कि यह सीट जातियों के भरोसे ही जीत और हार तय करती आई है।इस सीट पर विकास कभी मुद्दा ही नहीं रहा है। इस सीट पर 1957 से लेकर आजतक चुनाव में इसको लेकर कोई खास अंतर नहीं देखा गया है। यहां जाति मुद्दे इतने प्रभावी हैं कि विकास से जुड़े तमाम मुद्दे चुनाव के समय गौन हो जाते हैं। यहां जातीय फैक्टर ही चुनाव जितने का हथियार रहा है।

इस सीट को 10 साल तक भाजपा ने अपने कब्जे में रखा और अब 2019 में यह सीट एनडीए गठबंधन के तहत लोजपा के हिस्से आई और यहां से लोजपा प्रत्याशी चन्दन सिंह ने जीत दर्ज की। इससे ठीक पहले यह सीट 2014 में भाजपा के फायरब्रांड नेता और अभी केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह ने जीती थी। 2019 में गिरिराज सिंह को बेगूसराय की सीट मिली तो यह सीट लोजपा के पास चली गई।

पहले यह सीट सामान्य सीट नहीं होकर आरक्षित सीट थी, तब भी यहां जातीय समीकरण ही काम आता था लेकिन 2009 में परिसीमन के बाद यह सीट सामान्य सीट बन गया तो भी यहां यही फैक्टर हावी रहा। 1962 से पहले भी यह सामान्य सीट था जिसे 1962 में बदलकर सुरक्षित सीट किया गया था।

यह सीट ऐतिहासिक रूप से भी काफी महत्वपूर्ण रहा है। प्राचीन समय में शक्तिशाली मगध साम्राज्य का मुख्य अंग रहा है। यह क्षेत्र महाभारत काल में जरासंध की शासन का हिस्सा भी रहा है। यहां का तपोवन जरासंध का जन्म स्थान माना जाता है तो यहां के पकड़डीहा के बारे में कहा जाता है कि यहां जरासंध को भीम ने मल्लयुद्ध में हराया था। यह जैन और बौद्ध धर्म के मानने वालों के लिए भी तपस्या स्थाल रहा है। यहां की सीट पर यादव और भूमिहार वोट हमेशा से निर्णायक रहे हैं। इस सीट पर इन दोनों जातियों के वोट का प्रतिशत 30-30 है।