15 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

हथियार लेकर दो दोस्त निकले थे रूपये और मोबाइल छीनने, लोगों ने जमकर धुना, पुलिस ने बचाया

नवादा : जिला के कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र के विजय नगर में मोबाइल चुराने वाले दो युवक को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया,इसके बाद भीड़ ने दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ से बचाया और अपने हिरासत में लेकर दोनों युवकों को घायलवस्था में उचित उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एक को पावापुरी विम्स रेफर कर दिया।

swatva

युवक खुद को बेकसूर बताता रहा। दोनों गिरफ्तार युवक कादिरगंज ओपी थाना क्षेत्र नदी किनारे के रहने वाले मनीष कुमार और कन्हैया कुमार बताया जाता है। पुलिस ने युवक के पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया।

अबैध संबंध का विरोध करना पति को पड़ा भारी, पत्नी ने जमकर की धुनाई

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र के भदौनी में पत्नी ने अपने पति की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान पति टिंकू कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। पीड़ित टिंकू कुमार ने बताया कि हमारी पत्नी का मेरे एक दोस्त से अवैध संबंध चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर दिल्ली से जब घर लौट इसका विरोध किया तो पत्नी नीतू देवी ने मुझ पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान सर फट गया।

घटना के बाद पीड़ित युवक के परिजन ने घायल अवस्था में आनन फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में तैनात चिकित्सक हक अंसारी के द्वारा उपचार जारी है। पीड़ित युवक टिंकू कुमार ने इस घटना की शिकायत नगर थाना की पुलिस से की और जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पीड़ित युवक नगर थाना क्षेत्र के भदौनी मोहल्ले का टिंकू कुमार बताया जाता है जो दिल्ली में कारपेंटर का काम किया करता है। इसकी शादी वर्ष 2014 में कौआकोल निवासी नीतू कुमारी से हुई थी। आरोपी युवक करण मिस्त्री भदौनी का निवासी बताया जाता है।

महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त

नवादा : जिले के नक्सल थाना थाली थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने कोलमहादेव डैम के पास छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में करीब 1500 किलोग्राम शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे घोल को विनष्ट कर उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

थानाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि कोलमहादेव डैम के आसपास महुआ शराब निर्माण आरंभ किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी कर पूर्व के एक व एक नमी भट्ठियों को ध्वस्त कर शराब निर्माण के लिए फुलाये जा रहे घोल को विनष्ट कर दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा जिसका सत्यापन किया जा रहा है। जल्द ही दोनों कारोबारियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी परिस्थिति में शराब निर्माण व बिक्री का कार्य नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए लगातार छापामारी कर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

यज्ञारंभ के पूर्व किया गया ध्वजारोहण

नवादा : 27 जनवरी से 4 फ़रवरी तक आयोजित श्री हरिहर महायज्ञ की सफलता के लिए नगर के गोवर्द्धन मंदिर यज्ञशाला में संकल्प समारोह एवं ध्वजारोहण का भव्य आयोजन आचार्य गोकुलेश शास्त्री जी के वैदिक मंत्रोच्चार से किया गया। मुख्य यजमान विक्रम कुमार ने उपवास में रहकर संपूर्ण पूजनविधि का अनुकरण किया।

इस अवसर पर उपस्थित मंदिर समिति के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्री हरिहर महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा के नौ दिवसीय समागम को मन-कर्म-वचन के साथ सफल करने का संकल्प लिया । भगवान महावीर का धर्म-ध्वजा लहराते हुए सैकड़ों यज्ञ प्रेमियों ने हाथ उठाकर संकल्प को दुहराया।

विदित हो कि परमपूज्य श्री लक्ष्मण किलाधीश महंथ रामणशरण जी महाराज के पावन सान्निध्य और यज्ञाचार्य उमेश दत्त शुक्ल के वैदिक विधि विधान से 9 दिवसीय समागम, श्रीमद् भागवत कथा एवं रासलीला दर्शन का सौभग्य प्राप्त होने जा रहा है।

मंदिर समिति के समर्पित अधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं यज्ञ प्रेमियों में महेंद्र यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी, शशिभूषण शर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, ब्रजेंद्र कुशवाहा, बाल्मीकि यादव, रवीन्द्र यादव, गांधी कुमार, शैलेन्द्र यादव, महफूज आलम, योगेन्द्र यादव, अरविन्द मिश्रा, अजय कुमार, वरुणेन्द्र कुमार, सुबोध माथुर, विशाल कुमार, अजय मुखिया आदि शामिल थे जिन्होंने ध्वजदंड को स्पर्श करते हुए नमन किया।

विहिप व भाजपाइयों ने निकाला विरोध मार्च, किया मंत्री का पुतला दहन

नवादा : भारतीय जानता पार्टी, विश्व हिंदू परिषद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के वक्तव्य के विरोध में नगर में मार्च निकाला एवं प्रजातंत्र चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया। बिहार के शिक्षा मंत्री ने हिंदुओं के पवित्र ग्रंथ श्री रामचरितमानस के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने का काम किया है।

विरोध मार्च द्वारा सभी ने मांग किया कि मुख्यमंत्री को बिहार के शिक्षा मंत्री को जल्द से जल्द बर्खास्त करें। ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा कि आज कुछ पार्टियों और नेताओं द्वारा देश के हिंदुओं के ख़िलाफ़ बयान बजी कर तुष्टिकरण की राजनीति करने का ट्रेंड हो गया है जो बहुत शर्म की बात है। शिक्षा मंत्री ऐसा घटिया बयानबाज़ी कर रहा जो बर्दाश्त से बाहर की बात है।

कार्यक्रम में वीरेंद्र सिंह, विजय पांडेय, नीतिनंदन कुमार, रामदेव यादव, प्रताप रंजन, अनिल मेहता, कैलाश विश्वकर्मा, जितेंद्र प्रताप जितु,अभिजीत कुमार, जितेंद्र पासवान, सुबोध लाल,राधेश्यम चौधरी, विश्वास सिंह, गुलशन कुमार,तेजस सिन्हा, अजीत शंकर, चंदन भगत, विनय भाई ठाकरे, मनोज कुमार, सुधीर सिंह, विपिन कुमार, महेश कुमार फूही सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

तीन घरों से गांजा का पौधा बरामद,एक गिरफ्तार

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने पहाड़पुर गांव में छापामारी कर तीन घरों से भारी मात्रा में गांजा का पौधा बरामद किया है। इस क्रम में एक को गिरफ्तार किया जबकि दो फरार होने में सफल रहा। इस बावत ड्रग नारकोटिक्स ऐक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर फरार की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किया गया है।

बताया जाता है कि पहाड़पुर गांव के कई घरों में गांजा की खेती किते जाने की गुप्त सूचना पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही थी। सूचना के आलोक में अंचल अधिकारी के नेतृत्व में अनि निलेश कुमार ने जवानों के साथ तीन घरों की घेराबंदी कर तलाशी ली जिसमें भारी मात्रा में गांजा का पौधा बरामद किया। इस क्रम में आरोपी नवलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शेष की गिरफ्तारी के प्रयास आरंभ किया गया है।

साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने नाबालिक को पोल में बांधा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र में साइकिल चोरी के आरोप में नाबालिक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के पोल में बांधाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बात थानाध्यक्ष डा नरेन्द्र कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कर इससे सम्बंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि साइकिल चोरी के आरोप में एक नाबालिक को ग्रामीणों ने पकड़ कर बिजली के पोल में बांध दिया। जिसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि नाबालिक पर साइकिल चोरी का आरोप है। साइकिल चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पकड़ कर उसको बिजली के खंभे में बांध दिया। वीडियो की पुष्टि भी थाना प्रभारी के द्वारा किया गया है। बताया गया कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ है वीडियो की जांच की जा रही है दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि यह वीडियो रोह थाना क्षेत्र के कुम्हरावां गांव का है। जहां साइकिल चोरी के आरोप में एक नाबालिक को बिजली के खंभे में बांधकर सजा दी। ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई, जहां घंटों बाद कुछ ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर उठक बैठक कराकर उसे छोड़ दिया। अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है और नाबालिक के साथ इस तरह की हरकत करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की कार्रवाई कर रही है।

शराब पीकर कर रहे थे छेड़छाड़, विरोध करने पर मनचले ने लड़की को बेरहमी से पीटा, युवक को पुलिस ने दबोचा

नवादा : नगर के मुख्य बाजार में नशे में धुत युवक सरेराह एक लड़की को छेड़ रहा था। पास से गुजर रही एक लड़की ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो नशे में धुत युवक ने लड़की की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई में लड़की घायल हो गई। घटना दिन के उजाले में हुई । इस दौरान आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

नगर के मुख्य चौराहे पर खड़े ट्राफिक प्रभारी विजय कुमार सिंह ने युवक को मौके से दबोच लिया। युवक शराब के नशें में धुत बताया जाता है। छेड़खानी और पिटाई से आहत लड़की नगर थाना पहुंच शिकायत की है। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक की पहचान नगर के पुरानी बाजार के सागर कुमार के रूप में की गयी है।

विद्युत करंट का झटका दे हत्या का प्रयास, जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती, गांव के ही शिक्षक पर आरोप

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के दनियां गांव में बिजली करंट का झटका देकर युवक की हत्या का प्रयास किया गया। करंट से गंभीर रूप से जख्मी दरोगी भुल्ला को इलाज के लिए पीएचसी कौआकोल में भर्ती कराया गया। आरोप गांव के ही एक शिक्षक लालमणि सिंह पर लगा है।

पीड़ित द्वारा जान बूझकर करंट का झटका लगाकर हत्या करने के प्रयास करने का आरोप लगाया गया है। जख्मी युवक ने कौआकोल थाना में शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग की है। थाना में दिए आवेदन में युवक ने आरोप लगाया है कि गांव के ही दशरथ सिंह के पुत्र शिक्षक लालमणि सिंह शनिवार की शाम उसे घर से बुलाकर अपने खेत में ले गए और वहां जातिसूचक गाली देते हुए विद्युत का करंट से झटका देकर जान मारने का प्रयास किया।

शोर मचाने के बाद आस पास के ग्रामीण के दौड़ने पर उसे बेहोशी की हालत में छोड़कर शिक्षक फरार हो गए। कौआकोल पीएचसी में इलाजरत युवक ने बताया कि आरोपित शिक्षक जंगली पशुओं को फंसाने के लिए खेत की तरफ बिजली प्रवाहित नंगा तार लगा रखे हैं जिसमें जंगली पशु आसानी से आकर मौत की जाल में फंस जाया करता था। किसी ग्रामीण के द्वारा इस बात का खुलासा जहां तहां गांव में कर दिया गया। पीड़ित के अनुसार आरोपित शिक्षक की शक दरोगी भुल्ला पर चला गया। इसी वजह से उसे बिजली का झटका देकर दंडित किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरएसएस के स्वयंसेवकों ने लिया भारत माता को विश्वगुरु के सिंहासन पर पंहुचाने का संकल्प, मकरसंक्रांति को बताया समाज की एकजुटता का पर्व

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगर परिषद अंतर्गत खानापुर ग्राम में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने धूमधाम से मकर संक्रांति उत्सव मनाया। सर्वप्रथम नगर परिषद के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद सामाजिक कार्यकर्ता रामपदारथ सिंह ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार जताया। तत्पश्चात खण्ड शारीरिक प्रमुख लक्ष्मण प्रसाद चौरसिया ने ” संगठन गढ़े चलो सुपंथ पर बढ़े चलो , भला हो जिसमें देश का वो काम सब किए चलो तथा ” संगठन हम करें आफतों से लड़ें मन में ठाना , हम बदल देंगे सारा जमाना ” सामूहिक गीत गाकर सबों में नई ऊर्जा का संचार किया।

संघ के जिला समरसता प्रमुख विजय कुमार राय ने प्रमुख कार्यकर्ताओं का परिचय कराते हुए मकरसंक्रांति उत्सव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला धर्मजागरण संयोजक अधिवक्ता चंद्रमौलि शर्मा ने कहा कि मकरसंक्रांति उत्सव समाज की एकजुटता का पर्व है। तिलकुट से तिल और गुड़ को जिस तरह एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता, उसी तरह हिन्दू समाज को जाति-पाति के दलदल में धँसाकर कोई इससे अलग न कर पाए, इसके लिए सावधान रहने की जरूरत है। उन्हींने सारे भेदभाव को भुलाकर भारत माता को विश्वगुरू के सिंहासन पर पहुंचाने का संकल्प दिलाया।

नगर व्यवस्था प्रमुख उमेश प्रसाद वर्मा ने प्रार्थना के माध्यम से भारतमाता की वंदना की जिसे सबों ने सस्वर दुहराया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने एक साथ जलपान किया। मौके पर नगर कार्यवाह शंभुशरण, पत्रकार अशोक कुमार, कन्हैया प्रसाद बरनवाल, कृष्णनंदन प्रसाद, देवानन्द प्रसाद, सुनील प्रसाद, पंकज पांडेय, सीताराम प्रसाद, अनिल प्रसाद यादव समेत काफ़ी संख्या में खानापुर के स्वयंसेवक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here