Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

13 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

सीएम 3 फरवरी को आएंगे नवादा, सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में कार्यक्रम संभावित

नवादा : समाधान यात्रा पर इन दिनों बिहार भ्रमण कर रहे सीएम नीतीश कुमार का नवादा आगमन कार्यक्रम भी तय हो गया है। जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार वे 3 फरवरी को नवादा आएंगे। सदर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत में उनका कार्यक्रम तय होने की बात कही जा रही है।

प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सीएम भगवानपुर पंचायत के कबीरपुर महादलित टोला जायेंगे। वहां की विकास योजनाओं को देखेंगे और रह रहे परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्या और जरूरतों को जानेंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा उक्त गांव का दौरा किया जा रहा है। बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर इसके पूर्व वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ व अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज गांव का दौरा डीएम उदिता सिंह के द्वारा किया गया था।

अशोक बने नवादा जिला कांग्रेस पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, पार्टी जनों में खुशी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के मीरचक गांव निवासी अशोक प्रसाद को कांग्रेस पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। पार्टी के ओबीसी विभाग के स्टेट चेयरमैन अनुराग चंदन ने अशोक प्रसाद को मनोनयन पत्र देते हुए उनसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों को मजबूती मिलने तथा पार्टी को सशक्त करने में अपनी सारी ऊर्जा लगाने का विश्वास व्यक्त किया है। पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के बिहार प्रदेश महासचिव पूर्व जिला पार्षद डॉ. राजीव कुमार समेत कई सामाजिक एवं राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने अशोक प्रसाद के मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

राजद (रा) गुट ने शोक सभा आयोजित कर शरद यादव को दी श्रद्धांजलि

नवादा : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता , केंद्र सरकार के पूर्व मंत्री और महान समाजवादी चिंतक शरद यादव के निधन से मर्माहत नवादा राजद के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला राजद कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर वक्ताओं ने स्व. शरद यादव के राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन को सिद्दत से याद किया और देश के लिए उनके अवदान को अद्वितीय करार दिया।

राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने शरद यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समाजवाद का एक मजबूत स्तंभ जरूर ढह गया किन्तु उनके सिद्धांतों का झण्डावरदार आज भी देश के कोने कोने में सक्रीय है। प्रधान महासचिव शशिभूषण शर्मा ने कहा कि गठबंधन राजनीति को सफलता पूर्वक धरातल पर उतारने वाले लोहिया के विचारधारा से दीक्षित शरद यादव अनंत काल तक हमारे जेहन में रहेंगे ।

जिला परिषद् सदस्य वीणा देवी ने उन्हें सामाजिक न्याय का मसीहा बताया तो राजद प्रवक्ता नंदकिशोर बाजपेयी ने उन्हें मंडल मसीहा बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी प्रकार ब्रजेंद्र कुशवाहा, सर्जन राम, उमेश हरी, पत्रकार राजकुमार, सुरेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, अभिजीत कुमार गांधी, मो० महफूज आलम, मो० रेयान, एडवोकेट रवीन्द्र कुमार सिन्हा, शैलेन्द्र प्रसाद आदि ने शोकसंवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की। शोक सभा के उत्तरार्द्ध में दो मिनट का मौन रखकर स्व० शरद यादव के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया और उनकी आत्मा को ब्रह्मलीन होने की कामना की गई।

नवादा में चेयरमैन सहित 43 वार्ड पार्षदों ने लिया शपथ, समाहरणालय में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अधिकारियों ने दिलाई शपथ

नवादा : समाहरणालय में शुक्रवार को शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यालय में समारोह के दौरान नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद, उप पार्षद व पार्षदों को शपथ दिलाई गई। पूरे कार्यक्रम में डीडीसी दीपक मिश्रा, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती सहित तमाम अधिकारी उपस्थित होकर सभी जनप्रतिनिधियों को शपथ दिलाई।

मुख्य पार्षद व पार्षद ने कहा कि क्षेत्र में निकाय चुनावों में प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। क्षेत्र में फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी। शहर के विकास की नई रूपरेखा तैयार करेंगे। चेयरमैन और पार्षदों को ईमानदारी से शहर का विकास की अपील किया जाएगा। इस बीच सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती ने नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद पिंकी देवी व उप पार्षद कंचन विश्कर्मा सहित 43 पार्षदों को पद की शपथ दिलाई।

जानिए मुख्य पार्षद व पार्षद सहित कितने लोगों ने लिया शपथ

मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी व उप मुख्य पार्षद कंचन विश्वकर्मा वार्ड नंबर 1 से अनीता देवी 2 आलोक कुमार 3 प्रतिमा देवी 4 राजेश कुमार 5 जयशंकर प्रसाद 6 सुषमा देवी 7 अभिषेक कुमार 8 मनवा देवी 9 अंबिका प्रसाद महतो 10 रिंकू देवी 11 साबो देवी 12 सुनीता देवी 13 गीता देवी 14 आरती कुमारी 15 लक्ष्मीनिया देवी 16 पुतुल देवी 17 पवन कुमार पंडित 18 फरजाना खातून 19 रीता देवी 20 रानी कुमारी 21 रीना कुमारी 22 दीपा कुमारी 23 कुमकुम गुप्ता 24 मौजी राम 25 मोहम्मद अलाउद्दीन 26 मारो देवी 27 ताहिरा प्रवीण 28 गोपाल कुमार 29 गौरी साव 30 गुलनाज 31 शबनम परवीन 32 हलीमा खातून 33 आबदा आजमी 34 शबनम परवीन 35 शांति देवी 36 सतेंद्र चौहान 37 सुरेंद्र मांझी 38 प्रतिमा कुमारी 39 निकहत परवीन 40 तहजीब खातून 41 कनीज फातमा 42 चुनाव स्थगित 43 आदित्य कुमार 44 राकेश रंजन सभी लोगों ने शपथ लिया।

वारिसलीगंज नगर परिषद के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को दिलायी गई शपथ, मुख्य और उप मुख्य पार्षद ने किया भ्रष्टाचार मिटाने का वादा

नवादा : जिले के वारिसलीगंज नगरपरिषद चुनाव में नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को ई- किसान भवन में शुक्रवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। नवादा के वरीय उपसमाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह ने सर्वप्रथम रेखा देवी को मुख्य पार्षद तथा अरुण प्रसाद को उप मुख्य पार्षद पद के लिए शपथ दिलाया।

तत्पश्चात वार्ड सं. 1 से रौशन कुमार , 2 से श्वेतांक कुमार उर्फ टोनी , 3 से विभा देवी , 4 से रजनी देवी , 5 से सूरज कुमार , 6 से सुनैना कुमारी , 7 से राजेन्द्र विश्वकर्मा , 8 से रंजीत कुमार चंद्रवंशी , 9 से सोनी कुमारी, 10 से पूर्णिमा देवी, 11 से पिंकी कुमारी, 12 से आशा देवी, 13 से रीता देवी, 14 से रंजना देवी , 15 से पंकज कुमार, 16 से अविनाश शंकर शर्मा, 17 से अर्चना कुमारी, 18 से मुकेश कुमार, 19 से बलराज कुमार, 20 से रेखा देवी, 21 से रूबी देवी, 22 से राजा मांझी, 23 से रामपदारथ सिंह, 24 से मीना देवी तथा वार्ड सं. 25 से कमला देवी को एडीएम ने वार्ड पार्षद पद के लिए शपथ दिलाई।

शपथग्रहण कर बाहर निकलते ही जनप्रतिनिधियों को उनके समर्थकों ने फूल माला से लाद कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद नगर परिषद कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य पार्षद रेखा देवी ने कहा कि वारिसलीगंज नगर परिषद कार्यालय को भ्रष्टाचार मुक्त बनाकर पूरे क्षेत्र में शान्ति, विकास एवं भाईचारा स्थापित करना उनका मुख्य मकसद होगा। उप मुख्य पार्षद अरुण प्रसाद ने कहा कि नगर परिषद के अधूरे कार्यों को पूरा करने के साथ ही बस स्टैंड, पार्क, विवाह भवन, नगर भवन, खेल मैदान, शौचालय, मूत्रालय आदि बनाने की दिशा में तत्काल पहल की जायेगी।

वहीं वार्ड पार्षदों ने सबों को साथ लेकर विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का वादा किया। कार्यपालक पदाधिकारी जया ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को भरपूर सहयोग का भरोसा दिलाया। मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि गोपाल प्रसाद उर्फ डब्लू गुप्ता, जद( यू ) प्रखंड अध्यक्ष अरविंद प्रसाद, संजय यादव, अनिल यादव, शिवबालक तिवारी, पप्पू गुप्ता, रणविजय कुमार, मनीष कुमार, संजय शाही, सोनु कुमार, दीपू कुमार समेत काफ़ी संख्या में गणमान्य मौजूद थे।

चलती कार में लगी भीषण आग, बीच सड़क पर उठने लगी तेज लपटें, मची अफरातफरी

नवादा : जिले के पकरीबरावां-कोआकोल पथ पर कचनार मोड़ के पास चलती कार में आग लगने से अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। जब तक दमकल कर्मी आग पर काबू पाते, कार पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि कार पर सवार एक लोग इंजन से चिंगारी निकलते देख बाहर निकल जिससे कार सवारों की जान बच गई। जिले के रहने वाले सोनू कुमार कौआकोल जा रहे थे। उसी दौरान कचना मोड़ के निकट या घटना घटी।

सोनू ने बताया कि कार के इंजन में आग लग गई। इंजन से चिंगारी निकलती देख कार सड़क के किनारे खड़ी कर दी। इसके बाद कार से बाहर निकल आए। इसके बाद लपटों ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। लपटों से घिरा देख उधर से गुजर रहे लोग जहां के तहां खड़े हो गए। हादसे की सूचना पर थाना पुलिस व फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।

बताया जाता है कि सोनू काफी घबरा गए आनन-फानन में कार से कूद कर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस वह फायर विभाग को दिया गया। मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन तब तक पूरी तरह कार जलकर खाक हो गया। जलती कार काफी समय तक सड़क के किनारे पर धू धूकर जलती रही,इससे वहां से गुजर रहे अन्य वाहन भी भयाक्रांत हो गए। घटना के कुछ समय तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही।चलती कार में आग किन कारणों से लगी इसका पता नहीं चल पाया है।

मो. तारिक बने प्रभारी लोक अभियोजक

नवादा : बिहार सरकार विधि विभाग के आदेश पर मो. तारिक को नवादा व्यवहार न्यायालय का प्रभारी लोक अभियोजक बनाया गया है। पूर्व लोक अभियोजक राम कृष्णा प्रसाद से प्रभार लेते समय उनके साथ बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि मो. तारिक को नवादा के प्रसिद्ध अधिवक्ता एवं पूर्व लोक अभियोजक स्वर्गीय एस. एम. फैज रसूल के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त है। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज सेवी सैय्यद मसीह उद्दीन, शिक्षाविद् डाॅ. एजाज रसूल समेत जिला के अधिवक्तागण राजीव, मो. मोबशिर और मो. मिस्बाह एपीपी आदि ने उन्हें बधाई दी है।

बिहार के शिक्षा मंत्री द्वारा श्रीरामचरितमानस को नफरत फैलानेवाला ग्रंथ बताना घोर निंदनीय : -रत्नाकर

नवादा : बिहार प्रदेश के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने श्री रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया है। इससे बिहार समेत देश भर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों एवं श्रीरामचरितमानस में आस्था रखने वालों द्वारा निंदा की जा रही है।

नवादा के हिन्दी व मगही साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह ‘रत्नाकर’ ने शिक्षा मंत्री द्वारा श्रीरामचरितमानस के प्रति दिए गए विवादित बयान की निंदा करते हुए कहा कि माननीय शिक्षा मंत्री जी सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने के लिए इसतरह का बयान दे रहे हैं। जिस समय ‘अलख निरंजन’ का नारा बुलंद हो रहा था लेकिन अलख कहीं लख नहीं रहे थे, उस कालखंड में श्रीरामचरितमानस महाकाव्य की रचना करके तुलसीदास ने परिवारिक जीवन में सदस्यों का दायित्व और राज्य का संचालन करने वालों के लिए रास्ता दिखाया था। श्रीरामचरितमानस परिवारिक प्रेम एवं सामाजिक सद्भाव का श्रेष्ठ महाकाव्य है।

जासू राज प्रिय प्रजा दुखारी,

सो नृप होहिं नरक अधिकारी ।

अर्थात जिस राजा के राज्य में प्रजा दुखी हो , वह राजा नरक का अधिकारी होता है। श्रीरामचरितमानस जैसा पवित्र ग्रंथ जिसके पाठकों की संख्या करोड़ों में है। दुनिया के किसी भी देश या किसी भी भाषा में इस तरह का साहित्य उपलब्ध नहीं है। इस प्रकार के विवादित बयान देने से पहले मंत्री जी को अभी खुद ही पढ़ने की आवश्यकता है।

दूसरे को शिक्षा देने की स्थिति में मंत्री जी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी को सोचना चाहिए कि इस ढंग के वेसमय की शहनाई बजाने का यह समय नहीं है। कम से कम लोहिया वादी और जेपी के पद चिन्हों पर चलने वालों के लिए तो बिल्कुल ही नहीं। गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री ने नालंदा खुला विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में दो दिन पहले बुधवार को श्रीरामचरितमानस को समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया था। इस बात को लेकर काफी बबाल मचा हुआ है।

रांची से पटना जा रही निजी बस से तीन लाख रूपये का गांजा बरामद, दो तस्करों को किया गिरफ्तार

नवादा : बिहार-झारखंड सीमा पर जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान सियाराम रथ बस पर से 24 किलो गांजा बरामद कर लिया गया है। साथ ही दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। जब्त गांजा की बाजार में कीमत लगभग तीन लाख रुपए आंकी गई है।

उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने जानकारी देते हुए बताया कि रजौली चेक पोस्ट पर नियमित रुप से झारखंड की ओर से आने वाली वाहनों की जांच की जा रही है। इस बीच रांची से पटना जाने वाली सियाराम रथ बस की जांच के दौरान गांजा छुपाकर ले जाया जा रहा था जिसे उत्पाद विभाग की टीम ने जप्त कर लिया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार तस्कर की पहचान उत्तर प्रदेश के कुशीनगर थाना क्षेत्र के ललन मदेसिया के पुत्र गोलू मदेसिया और करीमन निषाद के पुत्र अंगद निषाद के रूप में हुई है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार गांजा तस्कर ने बताया कि गांजा की खेप को लेकर उड़ीसा से बेतिया जा रहा था। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि एनटीपीएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवकों न्यायालय भेज दिया गया। जांच के क्रम में उत्पाद इंस्पेक्टर रामप्रीत कुमार, एसआइ नागेश कुमार के साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।

ट्रक और बाइक की टक्कर में युवक की मौत,एक जख्मी

नवादा : जिले के बाघीबरडीहा- सरमेरा एसएच 83 पर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार की दोपहर बाइक और ट्रक की सीधी टक्कर में बाइक सवार नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र के शहबाजपुर गांव निवासी सुरेंद्र पटेल के 17 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की मौत हो गई। बाइक पर साथ बैठे उसी गांव के नीतीश मांझी बुरी तरह जख्मी हो गया।

घटना बाद दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार बाद गंभीर रूप से जख्मी अंशु को विम्स पावापुरी रेफर कर दिया।विम्स पहुंचते ही वहां के चिकित्सकों ने अंशु को मृत घोषित कर दिया। सूचना बाद वारिसलगंज पीएचसी पहुंचे मृतक के स्वजन ने बताया कि अंशु अपने ग्रामीण दोस्त नीतीश मांझी के साथ वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मालिचक गांव किसी रिश्तेदार के घर से लौटने के दौरान रेलवे ओभरब्रिज पर यह घटना घटी।

बताया गया कि जख्मी युवक नीतीश की बहन की शादी मालिचक गांव में है, जहां से होकर दोनों एक ही बाइक से घर लौट रहा था। इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक ने बाइक को धक्का देते बरबीघा की ओर भाग निकला, जिससे दोनों युवक बुरी तरह जख्मी होकर सड़क पर गिर गया।

स्थानीय लोगों की मदद से इलाज़ के लिए दोनो युवक को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां दोनों की स्थिति नाजुक होने के कारण विम्स पावापुरी रेफर कर दिया गया। विम्स पावापुरी में इलाज के दौरान अंशु की मौत हो गई। वहीं साथ रहे गंभीर रूप से जख्मी दोस्त का इलाज विम्स में चल रहा है।

सड़क हादसे में महिला की मौत, डॉक्टर से इलाज करवा कर लौट रही थी गांव

नवादा : जिले के राजमार्ग संख्या 31 पर अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के फरहा गांव के पास पथ दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी। इस क्रम में पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। दोनों दंपति नवादा से चिकित्सक से इलाज करा घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम पति-पत्नी नवादा से डॉक्टर से इलाज करवा कर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान घटना फरहा गांव के निकट घटी। वही मौत के बाद एक घंटा तक लंबी कतार गाड़ियों का लग गया।

मौके पर पहुंचकर अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। एक घंटा के बाद रोड जाम हटाया जा सका। बता दें कि मृतक के परिजन अकबरपुर थाना क्षेत्र के बाघन बीघा गांव के संतु कुमार की पत्नी 25 वर्षीय पुतुल देवी के रूप में मृतक महिला की पहचान की गई है। मृतक के देवर गुलशन कुमार ने बताया कि मेरे बड़े भाई और भाभी दोनों नवादा में डॉक्टर से इलाज करवाने के लिए पहुंचे गये थे तथा इलाज करवा कर देर शाम अपने गांव लौट रहे थे।

उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसके कारण घटनास्थल पर ही भाभी की मौत हो गई। वहीं भैया की हालत गंभीर है। मौके पर पहुंचे एसआई निलेश कुमार सिंह ने परिवार के लोगों से फर्द बयान लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों फोरलेन का निर्माण हो रहा है। और तेज रफ्तार से गाड़ी आ जाती है।लोगों को पता नहीं चल पाता है। और उसी दौरान यह घटना घटी है।

2 साल पहले हुई थी सेकंड मैरिज नहीं था एक भी संतान

बताया जाता है कि मृतक महिला पुतुल देवी की शादी 2 वर्ष पहले हुई थी और एक भी बाल बच्चा नहीं था। नवादा में एक प्राइवेट डॉक्टर से बेहतर इलाज चल रहा था और उसी को दिखाने के लिए शुक्रवार को नवादा पहुंची थी। दिखाकर देर शाम घर लौटने के क्रम में मौत हो गयी।