12 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को किया ध्वस्त, दो नामजद

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने लवनी मढ़ी जंगल से दो किलोमीटर दक्षिण छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की दो भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में शराब निर्माण के लिए तैयार किए जा रहे करीब 1900 लीटर महुआ घोल को बहा दिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत दो शराब निर्माताओं को चिन्हित कर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गरी है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि लवनी मढ़ी जंगल से दक्षिण महुआ शराब निर्माण किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में पुलिस बल के साथ छापामारी कर दोनों भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया। 1900 किलोग्राम महुआ घोल को विनष्ट कर शराब बनाने के व निर्माण के अन्य उपकरणों को आग के हवाले कर दिया। इस बावत शराब निर्माताओं को चिन्हित कर दो के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

swatva

अवैध अभ्रक खनन में संलिप्त माफियाओं ने किया वन अधिकारियों पर हमला, जेसीबी को जबरन ग्रामीणों ने छुड़ाया,

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के कुंभियातरी गांव के समीप जोरा सिमर व खिड़किया कला के जंगलों में अवैध खनन में संलिप्त जेसीबी मशीन को जब्त कर लौट रहे रेंजर, फोरेस्टर व ड्राइवर को बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर जबरन जेसीबी मशीन को छुड़ा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही डीएफ़ओ संजीव रंजन वन कार्यालय पहुंचकर घायलों का जायजा लिया।

उन्होने बताया कि जोरा सिमर एवं खिड़किया कला के समीप अवैध खनन किये जाने की गुप्त सूचना मिली।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए रेंजर मनोज कुमार, फोरेस्टर राजकुमार पासवान एवं चालक नरेश कुमार के अलावा अन्य लोगों को छापेमारी के लिए भेजा गया। छापेमारी के दौरान अवैध खनन में संलिप्त एक जेसीबी मशीन को जब्त किया गया। जब्त जेसीबी मशीन को वन कार्यालय परिसर लाने के दौरान देर शाम सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने वनकर्मियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान रेंजर, फोरेस्टर एवं ड्राइवर को बंधक बना लिया गया साथ ही जब्त जेसीबी मशीन को जबरन छुड़ा लिया।

डीएफओ ने बताया कि सभी ग्रामीण इतने उग्र थे कि वनकर्मियों को जान से मारने का प्रयास कर रहे थे। मारपीट की घटना में रेंजर व फोरेस्टर के पैरों व हाथों के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोटें आई है। रेंजर व फोरेस्टर की स्थिति गम्भीर है, उन्हें कहीं बाहर इलाज के लिए भेजना उचित प्रतीत हो रहा है। चिकित्सक को वन कार्यालय परिसर में बुलाकर प्राथमिक इलाज कराया गया है, बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भेजने का प्रयास किया जा रहा है। ड्राइवर का सर फट गया है, जिसे अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

डीएफओ ने बताया कि घटना को लेकर वनकर्मियों द्वारा पर्याप्त मात्रा में फोटो व वीडियो बनाया गया है, जिससे आरोपियों की पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अबतक इस घटना में खनन माफिया विजय सिंह, सोमर सिंह, मुरारी साव व मोहन साव की पहचान की जा चुकी है। सोमर सिंह के द्वारा ग्रामीणों को भड़काकर वनकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट किया गया व जब्त जेसीबी को छुड़ा लिया गया।

पूरे घटनाक्रम की गहन छानबीन की जा रही है। आरोपियों की पहचान कर उनके विरुद्ध पुलिस केस व वन अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। बताते चलें कि इससे पूर्व भी दर्जनों बार वनकर्मियों व पुलिस बलों से अवैध खनन में जब्त जेसीबी तथा माइका लदे ट्रकों आदि को छुड़ाने की घटनाएं घटी है, हालांकि प्रशासनिक दवाब के बाद संलिप्त लोगों में कुछ की गिरफ्तारी भी की गई है, फिर मामला ठंडा होने पर खनन माफिया पुनः प्रशासन पर हावी होता दिखाई दे रहा है।

लड़कियों की तस्करी में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, कोटा-पटना से महिला समेत 3 गिरफ्तार, 3 माह से गायब किशोरी बरामद

नवादा : लड़कियों को बहला-फुसलाकर चंगुल में फांसकर बेचने वाले एक गिरोह का राजफाश करते हुए पुलिस ने पटना और कोटा में छापेमारी कर एक महिला समेत 3 लोगों को धर दबोचा। इसके साथ ही 3 माह से लापता किशोरी को बरामद कर लिया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। किशोरी का बयान 164 के तहत नवादा कोर्ट में कलमबंद कराया गया है। सदर अस्पताल में चिकित्सीय जांच कराई गई ।

किशोरी के गांव के एक युवक के मोबाइल से पुलिस मामले का उद्भेदन कर पाई। एसडीपीओ पकरीबरावां मनोज चौधरी ने मीडिया कर्मियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। बता दें कि धमौल ओपी क्षेत्र की एक किशोरी गायब हो गई थी। पुलिस काफी मशक्कत बाद किशोरी को बरामद कर पाई है।

राजस्थान के कोटा से हुई बरामदगी

मंगलवार को पुलिस किशोरी को लेकर धमौल ओपी पहुंची, जहां से बुधवार को न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया।

क्या है घटनाक्रम

एसडीपीओ पकरीबरावां महेश चौधरी ने बताया कि 8 अक्टूबर को कोचिंग के लिए धमौल बाजार गई तुर्कवन गांव के शिक्षक रवींद्र चौधरी पुत्री गायब हो गई थी। 12 अक्टूबर को पिता द्वारा पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसमें गांव के ही आजाद कुमार, मनोज चौधरी, मंती देवी एवं संजय चौधरी को आरोपित किया गया था।

आजाद के काल डिलेल्स से पुलिस गिरोह तक पहुंची

कांड के अनुसंधान के क्रम में एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। जिसमें धमौल प्रभारी बैजनाथ प्रसाद, दो महिला कांस्टेबल तथा दो जिला अनुसंधान इकाई शामिल कर मुख्य आरोपी आजाद के कॉल डिटेल्स को खंगालने एवं कुछ अन्य मोबाइल नंबर का सत्यापन किया गया। इस दौरान एक मोबाइल नंबर का लोकेशन पटना पाया गया, जो एक महिला का निकला।

इस बीच किशोरी को कोटा भेजे जाने की जानकारी पुलिस को मिली। कॉल डिटेल एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोटा में छापेमारी की गई, जहां से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया। किशोरी की निशानदेही पर कोटा के विजय वैष्णव, पटना के राजाबीघा के गुप्ता मार्केट निवासी धीरेंद्र प्रसाद के पुत्र टेंपो चालक दिलीप कुमार एवं गिरोह की सरगना पटना के राजाबीघा के ही पुतुल देवी उर्फ सुनीता उर्फ मीरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकारी।

काम दिलाने का झांसा देकर किशोरी को बेचा

एसडीपीओ ने बताया कि घर से निकलने के बाद पटना जंक्शन पर एक महिला से किशोरी संपर्क में आई, जिसके बाद उसे पुतुल के पास ले जाया गया। काम दिलाने का झांसा देकर पुतुल ने किशोरी को दिलीप के साथ कोटा भेज दिया। जहां सुरेश यादव नामक व्यक्ति के यहां उसे रखा गया। वहां से उसे दूसरे युवक के पास भेज दिया गया था।

उन्होंने बताया कि पटना में इसका एक गिरोह सक्रिय है, जो भोली भाली लड़कियों को काम दिलवाने के नाम पर उसे दूसरे जगह बेच दिया करता है। पुतुल से पूछताछ में उसने बताया कि कई माह से वह यह काम कर रही है। कई लड़कियों को टारगेट कर चुकी है। उन्होंने बताया कि इनपुट मिलते ही गिरोह में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही मानव तस्करी का शिकार हुई लड़कियों को मुक्त कराया जाएगा।

पूर्व से जेल में बंद है आजाद

बता दें कि उक्त मामले में मुख्य आरोपी बनें आजाद ने पहले ही थाना में सरेंडर कर दिया था। आजाद के प्रेमजाल में फंसकर युवती पटना जंक्शन पहुंची थी, जहां आजाद का इंतजार करती रही। आजाद के नहीं पहुंचने के कारण परेशान किशोरी गिरोह के चंगुल में फंस गई।

वन विभाग पर हमला मामले में 17 हिरासत में, पुलिस ने की ताबड़तोड़ छापेमारी, घटना में 8 हुए थे जख्मी

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के हरदिया पंचायत के कुंभियातरी में बुधवार को वन विभाग की टीम पर हमला हुआ था। घटना में वन विभाग के 8 लोग घायल हुए थे। हमले में गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें 3 अधिकारी सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। किसी तरह अपनी जान बचाकर अधिकारी अस्पताल पहुंचे। देर रात थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के देखरेख में विशेष छापेमारी अभियान चला कर 17 लोगों को हिरासत में लिया गया। सभी से विशेष पूछताछ की जा रही है।

बता दें हमले की जानकारी पुलिस को मिलते ही रजौली से थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी दलबल के साथ नक्सल प्रभावित इलाके खतरी गांव पहुंचे और वन विभाग की क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में लेकर थाना लाया। वन विभाग के अधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि रेंजर मनोज कुमार, फोर्स ऑफिसर राजकुमार पासवान व चालक नरेश यादव सहित आठ कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। 3 की हालत गंभीर है।

भाजपाइयों ने स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी

नवादा : भाजपा ज़िला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष शिव कुमार ने किया। उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माता की जय और स्वामी विवेकानंद अमर रहे का नारा लगाया। मौक़े पर ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा की आधुनिक भारत के निर्माता युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के जयंती के अवसर पर हम सभी युवाओं को प्रेरणा और नई ऊर्जा प्राप्त होती है l

मौक़े पर भाजपा नेता अनिल मेहता, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद, ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय, रामदेव यादव, आई॰टी॰ सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, राधे श्याम चौधरी, तेजस सिन्हा, संजय चौधरी, राहुल सिन्हा, राजीव रंजन, संजय कुशवाहा, पप्पू महतो, मुकेश महतो, प्रवीण सिंह, राहुल चन्द्रवंशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हरियाणा पुलिस के हत्थे चढ़े 2 साइबर ठग, सिंडिकेट में मचा हड़कंप

नवादा : देश भर में साइबर अपराध गिरोह का हब बनकर उभरा है नवादा। आये दिन विभिन्न प्रदेशों की पुलिस पहुंचकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जा रही है। इतना ही नहीं करोड़ों रूपये भी इन साइबर ठगों के पास से बरामद हो चुकी है, बावजूद इसपर अंकुश नहीं लग रहा है। ऐसे ही एक मामले में हरियाणा राज्य के पानीपत की पुलिस ने वारिसलीगंज निवासी एक साइबर ठग को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है।

पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार साइबर ठग वारिसलीगंज बेल्धा गांव निवासी अर्जुन राउत का पुत्र रंजीत राज बताया जाता है। उसके निशानदेही पर वारिसली गंज थाना क्षेत्र के निवासी शिव नारायण राय के पुत्र नीतीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उक्त ठगों के पास से पानीपत पुलिस ने 40 हजार रूपये नगदी सहित कई बैंकों के पासबुक, दो एंड्रॉयड मोबाईल, एक एटीएम और 5 फर्जी सीम पुलिस ने बरामद किया है।

वारिसलीगंज पहुंची पानीपत जिले के मॉडल टाउन थाना के एसआई दीपक कुमार ने बताया कि स्थानीय सुभाष भाटिया ने कांड संख्या- 409/22 दर्ज कराकर 50 लाख रूपये लोन दिलाने के नाम पर 1.76 लाख रूपये ठगी किया गया था। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद वैज्ञानिक तकनीकी व मोबाईल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने टीम ठग माफिया रंजीत को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि रंजीत के गिरोह में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दर्जनों लोगों का नाम सामने आया है। जिसे गुप्त रखा गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जाता है कि रंजीत इस गिरोह को चलाने के लिए बेरोजगार युवकों को रूपये कमाने का शॉटकट रास्ता बताकर प्रलोभन देकर अपराध के दलदल में धकेलने का काम करता है।

तीन दिनों पूर्व जिले के नक्सल प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र से दिल्ली पुलिस ने एक महिला सहित तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। उन ठगों के पास से एक करोड़़ एक लाख रूपये नगद रूपये भी बरामद किया गया था। इसके पूर्व वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के भगवानपुर से 1.21 करोड़ रूपये बरामद किया जा चुका है। गौरतलब हो कि नवादा अब जामताड़ा बन चुका है, जहां पढ़े-लिखे बेरोजगारों को ठगी के दलदल में फंसाकर उनसे साइबर माफिया ठगी का काम करा रहे हैं।

चोरी की बाइक को कौड़ी के भाव बेचते थे शातिर, पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक लिफ्टर गैंग के 11 गुर्गे

नवादा : जिले की पुलिस ने अंतरजिला बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही साथ चोरी के 9 मोटरसाइकिल जब्त किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसमें से सात बाइक चोर नवादा से और चार बाइक चोर रोह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किए गए हैं।

गिरोह में एक युवक मंजेश कुमार बेगूसराय का रहने वाला है जो कई कांडों में वांछित अपराधी भी है। बेगूसराय जिले के अलग-अलग थानों में इसके कई कांड दर्ज हैं,वो पेशेवर शूटर भी है, वहीं एक अपराधी झारखंड के रामगढ़ का रहने वाला है। नगर थाने में सदर एसडीपीओ उपेंद्र कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह गिरोह रात में घूम-घूम कर बाइक की चोरी की घटना को अंजाम देता था और सस्ते दाम में चोरी की बाइकों को बेच देते थे।

पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि गिरोह ने जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने कई बाइक को हाल में ही चुराया था जिसे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। पुलिस ने कई बाइक मालिकों को बुलाकर उनके बाइक का सत्यापन किया। गिरोह के उद्भेदन में टाउन पुलिस, रोह पुलिस और डीआईयू की टीम शामिल थी। फिलहाल पुलिस इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस इन सभी अपराधियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।

नगर निकाय सदस्यों के शपथ को ले डीएम-एसपी ने जारी किया संयुक्ता देश

नवादा : नगरपालिकाओं के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों को शुक्रवार को शपथ दिलायी जायेगी, जिसको ले उदिता सिंह जिला पदाधिकारी एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। नगर परिषद नवादा अन्तर्गत नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित डीआरडीए सभागार में 11ः00 बजे पूर्वा0 से प्रारंभ होगा।

दिनांक 13.01.2023 को नगर परिषद, वारिसलीगंज के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण किसान भवन, वारिसलीगंज के सभागार में निर्धारित समयानुसार किया जायेगा। शपथ ग्रहण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-अपर ज़िला दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है।

दिनांक 13.01.2023 को नगर पंचायत, रजौली के नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण अनुमंडल कार्यालय, रजौली के द्वितीय तल पर अवस्थित सभागार में निर्धारित समयानुसार किया जायेगा। शपथ ग्रहण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए मो0 जफर हसन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, रजौली को नियुक्त किया गया है।

शपथ ग्रहण स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं उक्त अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विभिन्न व्यवस्था की गयी है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु समाहरणालय के मुख्य द्वार पर, किसान भवन वारिसलीगंज के मुख्य द्वार पर एवं अनुमंडल कार्यालय, रजौली के मुख्य द्वार पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गयी है। किसी भी नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों द्वारा शपथ ग्रहण हाॅल में माचिस, सिगरेट, लाईटर, घातक हथियार, मोबाइल फोन या अन्य संदिग्ध एवं आपत्तिजनक सामग्रियों के साथ प्रवेश पूर्णतः निषिद्ध होगा।

नव निर्वाचित पार्षदों/उप मुख्य पार्षदों एवं मुख्य पार्षदों को उनकी सूचना की प्रति/निर्वाचन प्रमाण पत्र की सघन जाॅच के उपरांत ही प्रवेश की अनुमति होगी। विकास भवन स्थित, डीआरडीए सभागार के प्रवेश द्वार, किसान भवन, वारिसलीगंज का प्रवेश द्वार एवं अनुमंडल कार्यालय, रजौली के द्वितीय तल पर अवस्थित शपथ ग्रहण का प्रवेश द्वार पर भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी/सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी शपथ ग्रहण स्थल में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों को मेटल डिटेक्टर से सूक्ष्म रूप से जाॅच कर लेंगे कि प्रवेश करने वाले व्यक्ति कोई आपत्तिजनक सामग्री लेकर शपथ ग्रहण स्थल में प्रवेश न कर पाये। अग्निशाम पदाधिकारी अग्निशामालय, नवादा समाहरणालय नवादा/किसान भवन वारिसलीगंज एवं अनुमंडल कार्यालय, रजौली में 13 जनवरी 2023 को 09ः00 बजे पूर्वा0 में अग्निशमन दस्ते की तैनाती सुनिश्चित करेंगे।

थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा, बुन्देलखण्ड, वारिसलीगंज एवं रजौली को निर्देश दिया गया है कि भ्रमणशील रहकर अपने स्तर से विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे तथा आसूचनाओं का संग्रह करेंगे। सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को 13 जनवरी 2023 को 09ः00 बजे पूर्वा0 में अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर एवं रजौली द्वारा शपथ स्थल के 500 मीटर की परिधि में दण्ड प्रक्रिया की धारा-144 के तहत् निषेधाज्ञा जारी कि गई हैं।

अनुमंडल दंडाधिकारी नवादा सदर, रजौली एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर, रजौली एवं पकरीबरावां अपने-अपने क्षेत्र के वरीय प्रभार में रहेंगे तथा विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे। शपथ ग्रहण सभा स्थल में पुलिस का भी प्रवेश वर्जित रहेगा। थानाध्यक्ष नगर थाना नवादा, बुन्देलखंड, वारिसलीगंज एवं रजौली को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करना सुनिश्चित करेंगे।

आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का एसडीएम ने दिया आदेश

नवादा : सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती निर्वाची पदाधिकारी, नगर परिषद-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, सदर द्वारा सभी अभ्यर्थीगण, मुख्य पार्षद, नगर परिषद, नवादा/ सभी अभ्यर्थीगण, उप मुख्य पार्षद, नगर परिषद, नवादा एवं सभी अभ्यर्थीगण, पार्षद, वार्ड संख्या-01 से 44 तक, नगर परिषद, नवादा को पत्र देकर सूचित किया है कि आयोग के निदेशानुसार नगरपालिका आम निर्वाचन-2022 हेतु निर्वाचन परिणाम की घोषणा के दिन से 30 दिनों के अन्दर अभ्यर्थी को अपने व्यय से संबंधित लेखा-जोखा शपथ-पत्र के साथ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।

नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के क्रम में व्यय से संबंधित लेखा-जोखा शपथ पत्र के साथ अनुमंडल नजारत में दिनांक 19.01.2023 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here