Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

13 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

लौकहा पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के नहरी मुसहरी के पास से एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार। मिली जानकारी के अनुसार तस्कर शराब से भरी बोरियों को कहीं खापाने की कोशिश में लगा था। गुप्त सूचना मिलते लौकहा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने चालाकी से शराब तस्कर को धर दबोच लिया।

तस्कर को थाने पर लाकर पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम जीवछ यादव, जो थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी बताया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तस्कर से 586 बोतल नेपाली देसी कस्तूरी भी बरामद किया है, जिसे शराब अधिनियम के तहत उनके खिलाफ़ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।

जयनगर नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन, वाईस चैयरमेन एवं सभी चौदहों वार्ड पार्षदों को जयनगर एसडीएम ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

मधुबनी : जिला के जयनगर के अनुमंडल कार्यालय में नगर पंचायत के नव निर्वाचित चेयरमैन,वाईस चैयरमेन एवं सभी चौदहों वार्ड पार्षदों को जयनगर एसडीएम बेबी कुमारी पद और गोपनीयता की ने शपथ दिलाई। इस मौके पर शपथ ग्रहण के बाद पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए चेयरमैन कैलाश पासवान ने कहा कि नगर की जनता का प्यार है। उन्होंने जो भरोसा मुझ पर जताया है मैं उसे हर हाल में पूरा करूंगा।

नगर की जनता ने मुझ पर विश्वास जताते हुए ये जिम्मेदारी लगातार चौथी बार सौंपी है, वह मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाउंगा। नगर पंचायत क्षेत्र में विकास का कार्य किया जाएगा। जनता की समस्याओं को ध्यान रखकर नगर पंचायत के सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधि कार्य करेंगे। वहीं, इस मौके पर वाईस चेयरमैन माला देवी ने बताई कि यह नगरवासियों का प्रेम ही है, कि इतनी बड़ी जीत दिला दी। उन्होने कहा की मैंने नगर के विकास का संकल्प लिया है, जो जल्द ही धरातल पर होगा।

वहीं, वार्ड संख्या 5 के वार्ड पार्षद विनोद शर्मा ने बताया की ये वार्ड की जनता का भरोसा है, जो लगातार हमें इस बार भी जिताया है। वार्ड में जो भी कार्य बचे हैं उनको जल्द-से-जल्द पूरा करने का लक्ष्य है। वहीं, वार्ड नंबर 7 के वार्ड पार्षद रामाशीष साह ने बताया की ये जीत उनके वार्ड के लोगों की जीत है। पिछले कुछ समय से लोगों ने हमें विश्वास दिला कर इस चुनाव में खड़ा करवाया और भारी मत से जीता कर हमको वार्ड आयुक्त बनाया, इसके लिए मै उनका आभारी रहूँगा।

वहीं, स्थानीय पत्रकार सह वार्ड नंबर 8 के वार्ड पार्षद हनुमान मोर ने कहा कि अब वार्ड में ऐतिहासिक विकास होगा। जनता के प्रेम का मैं ऋणी हैं। वार्ड के लोगो को कोई समस्या हो बेहिचक हमसे संपर्क करें और समस्या का समाधान करने का कोशिश जरूर करूंगा। इस मौके नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान, उपमुख्य पार्षद माला देवी,वार्ड पार्षद मोहन राय, मीना देवी, सूर्यनारायण ठाकुर, शिवजी पासवान, बिनोद शर्मा, मंजुला देवी, रामअशीष साह, हनुमान मोर, रीना गुप्ता, जरीना खातून, मंगली देवी, रामबाबू पासवान, राधा देवी, नरेश राम सभी चौदह वार्ड पार्षदों गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

शॉर्ट सर्किट के कारण लाखों का सामान हुआ जलकर राख

मधुबनी : जिला के देवधा थाना के भदौर गांव अंतर्गत इंडो-नेपाल सीमा पर स्थित एक दुकान सहित घर में भीषण आग लगने से लाखों की क्षति हुई, साथ ही एक डेढ़ वर्ष की बच्ची झुलस गई।वहीं घने कोहरे होने की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने में विलम्ब हो गया। बच्ची की स्थिति को नाजुक देखते हुए अनुमंडल अस्पताल जयनगर ने डीएमसीएच रेफर कर दिया। पीड़ित चलित्र सहनी आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। इस बाबत स्थानीय मुखिया ने दुख व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से पीड़ित परिवार के लिए मांग किया।

वहीं इस पुरे प्रकरण के दौरान स्थानीय पत्रकार हिरेन पासवान ने काफी अहम भूमिका निभाते हुए तत्परता से आग लगने से आग बुझने तक काफी सक्रियता दिखाई। फायर ब्रिगेड की गाडी बुलाने से लेकर स्थानीय प्रशाशन को सूचित करने से लेकर फायर ब्रिगेड की गाडी लेट आने तक स्थानीय लोगों के प्रयास से आग बुझाने में काफ़ी सक्रियता दिखाई, साथ ही प्रशाशन से मुआवजे की भी माँग की है। इसकी तारीफ़ स्थानीय मुखिया, सरपंच, स्थानीय लोग से लेकर प्रशाशन के लोग कर रहे हैं। हालांकि ग्रामीण और सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवान आग बुझाने में मददगार साबित हुए।

सिविल सर्जन व डीपीएम को दी गई भावभीनी विदाई

मधुबनी : जिले के कोविड केयर सेंटर रामपट्टी में शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार झा जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. दयाशंकर निधि को विदाई समारोह का आयोजन कर

भावभीनी विदाई दी गयी। मौके पर सिविल सर्जन के कार्यकाल की 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री वीडियो भी दिखाई गई, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान सुजाता कुमारी एएनएम के द्वारा स्वागत गान गाया गया। मौके पर डॉ. अजय नारायण प्रसाद, मोहम्मद इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब, मुन्ना मेहता के द्वारा भी गीत गाया गया।

मौके पर सिविल सर्जन के कार्य की सराहना करते हुए डॉक्टर सी.के. सिंह ने कहा की डॉ. सुनील कुमार झा अपने कार्यकाल में विभाग का कोई कार्य करने से हिचकिचाते नहीं थे। कर्मियों के बीच अपनी पहचान छोड़ गए इसलिए सभी कर्मी उनके द्वारा किए गए कार्यो का अनुसरण करते हुए विभाग को ऊंचा उठाने का काम करेंगे। विदित हो कि सिविल सर्जन का स्थानांतरण निदेशक प्रमुख नर्सिंग बिहार सरकार तथा तत्कालीन जिला कार्यक्रम प्रबंधक का स्थानांतरण शेखपुरा जिले में किया गया है।

सराहनीय रहा सिविल सर्जन का कार्यकाल

विदित हो कि सिविल सर्जन का कार्यकाल कोविड महामारी तथा टीकाकरण जैसी चुनौति से भरा रहा सिविल सर्जन ने सदर अस्पताल मधुबनी में 08 अप्रैल 2020 को सदर अस्पताल में अपना योगदान दिया। कोरोना एक नई बीमारी थी, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों का बेहतर सहयोग तथा जिलाधिकारी के मार्गदर्शन से निरंतर कार्य किया गया और कोविड महामारी का बेहतर प्रबंधन किया गया। उसके बाद टीकाकरण में फैली भ्रांतियों को भी दूर करने में स्वास्थ्य कर्मियों तथा सिविल सर्जन की अहम भूमिका रही।

सर्जन ने कार्यकाल के दौरान कई अवैध नर्सिंग होम तथा जांच केंद्रों पर भी लगाम लगाई गई। समारोह में सिविल सर्जन डॉ. ऋषि कांत पांडे, एसीएमओ डॉ. आर.के. सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. विनोद कुमार झा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जी.एम. ठाकुर, डॉ. कुणाल कौशल, डॉक्टर सी.के. सिंह, डॉ. अजय नारायण प्रसाद सहित तमाम स्वास्थ्य कर्मी, एएनएम आदि मौजूद थे।

एफसीसी के द्वारा आयोजित फाइनल मुकाबला में हरिने की टीम चार विकेट से विजयी

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के दिन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में एफसीसी के द्वारा आयोजित टी ट्वेंटी प्रतियोगिता कप टूर्नामेंट का फाइनल रोमांचक मुकाबला हरिने बनाम नहर्निया की टीम के बीच हुआ, जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नहर्निया की टीम ने निर्धारित 20 ऑवर में 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं जवाब में उतरी हरिने की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर चार विकेट से नहर्निया टीम को पराजित कर दिया। एम्पायर की भूमिका शंकर मेहता व अमित रंजन ने निभायी। बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड हरिने टीम के अंकुश राज, बेस्ट गेंदबाज रणधीर दुबे व मैन ऑफ द मैन हरिने के राहुल चौधरी को दिया गया।

एसपी को मिथिला पेंटिंग से किया गया सम्मानित

एफसीसी के द्वारा आयोजित 29वां क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक मधुबनी सुशील कुमार पहुंचे हुए थे, जहां एफसीसी के अध्यक्ष भूषण कुमार के द्वारा एसपी को मिथिला पेंटिंग व मिथिला पाग, दोपटा से सम्मानित किया गया। वहीं एफसीसी के द्वारा बेनीपट्टी एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह समेत अन्य अतिथियों को भी मिथिला परंपरा के अनुसार पाग व दोपटा से सम्मानित किया गया।

25 हजार से अधिक खेल प्रेमियों की थी भीड़

हरिने बनाम नहर्निया टीम के बीच फाइनल मुकाबला को देखने तकरीबन 25 हजार से अधिक खेल प्रेमियों की भीड़ थी। कड़ाके की ठंड के बावजूद दर्शकों का उत्साह कम नही हो रहे थे। सभी खेल प्रेमी बीच-बीच में तालियां बजाकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे थे। भीड़ इतनी थी कि मौके पर मौजूद एसपी मधुबनी भी दंग रह गए।

दरअसल मैदान के चारों तरफ ही नहीं बल्कि उच्च विद्यालय के छत समेत आसपास के मकानों की छतों पर भी दर्शकों की खचाखच भीड़ देखने को मिली। खेल के अंतिम ऑवर में काटें भरी मुकाबला हो गया था। दरअसल अंतिम ऑवर के अंतिम गेंद पर हरिने टीम को तीन रनों की आवश्यकता थी। एक पल के लिए दर्शकों को लगा कि अब जीत नहर्निया टीम को मिलेगी, लेकिन हरिने टीम के खिलाड़ी रंधीर ने अंतिम बॉल पर छक्का मार कर अपने टीम को चार विकेट से जीत दर्ज कर लिया। जिसके बाद हरिने टीम समेत हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शक नाचने-झूमने लगे।

विजेता टीम को एसपी के हाथों दिया गया शील्ड कप

खेल समाप्ति के बाद विजेता टीम को एसपी सुशील कुमार के हाथों शील्ड कप प्रदान किया गया, जबकि उप विजेता टीम को बेनीपट्टी एसडीपीओ ने शील्ड कप देकर उत्साहवर्धन किया। वहीं विजेता टीम को जीप सदस्या सीमा यादव के द्वारा 25 हजार 551 रुपये का चेक व उप विजेता टीम को रॉयल ईट उद्योग के संचालक महादेव महतो के द्वारा 15 हजार 551 रुपये का चेक दिया गया।

एसपी ने खिलाड़ियों को किया संबोधित

एसपी सुशील कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में जीत-हार लगी रहती है, लेकिन जीत और हार से हतास होकर कभी भी अपने लक्ष्य को नहीं भूलना चाहिए। खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ अपने रुचि अनुसार कोई न कोई खेल आवस्य खेलना चाहिए, क्योंकि खेल युवाओं को अनुशासित होना सिखाती है। खेल से एक बेहतर नागरिक बन सकते है। खेल से शारिरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। इस दौरान एसपी ने एफसीसी के आयोजनकर्ताओं का सराहना करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में इतना बड़ा आयोजन और इतना खेल प्रेमियों का भीड़ हमने पहली बार देखे है।

इस मौके पर अतिथि के रूप में स्वामी विवेकानंद एकेडमी आवासीय स्कूल करुणा के फिरोज आलम, तालवीन लाइफ के अहमद रेजा,ध्रुवतारा स्कूल के डायरेक्टर सुभाष ठाकुर व उमेश ठाकुर,मो. आलम,साहिल जी,विजय मार्शल,झिटकी मुखिया महेश प्रसाद मंडल,सोठगांव के विसुन मंडल, समाजसेवी अंशू कुमार,एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन,एफसीसी के अध्यक्ष भूषण कुमार,संजय गुप्ता, शैयद ओमर अहमद,मनोज गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता,जैकी,मनोज प्रसाद महतो,ऋषिकेश झा,नागेन्द्र कुमार मौजूद थे। रोमांचक उद्घाटन मैच को देखने हजारों खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

प्रथम चरण में होने वाला जाति आधारित जनगणना को सामान्य प्रशाखा के संयुक्त सचिव किशोर कुमार ने किया निरीक्षण

मधुबनी : जिले के बिस्फी जाति आधारित जनगणना का प्रथम चरण 21 जनवरी तक चलेगा। इसको लेकर सामान्य प्रशाखा के राज्य सरकार के संयुक्त सचिव किशोर प्रसाद ने प्रखंड क्षेत्र के बलहा पंचायत के 8 एव 9 वार्ड सहित, चहुटा, रधौली, बिस्फी, सादुल्लाहपुर सहित कई पंचायतों के गणना क्षेत्रों का निरीक्षण किया। भवन एवं मकान नंबर, नजरी नक्शा, क्षेत्रों की चौहद्दी का अवलोकन किया आवासीय एवं गैर आवासीय भवनों कि जांच की, वही इसमें लगे पर्यटकों के साथ समीक्षात्मक बैठक भी किया।

इस मौके पर उपस्थित चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ मनोज कुमार, संतोष मडंल, देवकृष्ण यादव सहित सभी पर्यवेक्षको और प्रगणको से कहा कि बिहार में जाति आधारित जनगणना का समयबद्ध व त्रुटि रहित तरीके से सफल क्रियान्वयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसीलिए आवश्यक है कि सभी स्टेक होल्डर्स बिहार जाति आधारित जनगणना के संबंध में प्राप्त अनुदेशो अझरश: पालन करते हुए सजग तत्पर रहकर कार्य का संपादन सुनिश्चित किया जाए, जाति आधारित गणना सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इ

सीलिए इसकी समय बाध्यता महत्वता वह अनिवार्यता को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यों का समय पर और सफलतापूर्वक निष्पादन करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी का नाम छूटे नहीं फर्जी नाम जुटे नहीं इस पर पूरी तरह ध्यान देने की आवश्यकता है। इस मौके पर पर्यवेक्षक राजेश कुमार झा, कल्याण पदाधिकारी उमेश कुमार, संतोष कुमार मंडल, देव नारायण चौधरी, मनोज कुमार मंडल सहित कई लोग शामिल थे।

घने कोहरे के कारण पिकअप वैन गिरी खाई में, बाल-बाल बचे चालक एवं अन्य सवार व्यक्ति

मधुबनी : जिले के राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबनी-लौकहा मुख्य सड़क लचका से एक पिकअप वैन जिसका नंबर नम्बर-बीआर06जीइ7924 है, अनियंत्रित हो कर खाई ने गिर गया।प्राप्त सुचना अनुसार संध्या के समय कोहरे होने कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। स्थानीय लोगों ने बताया वाहन में तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से चालक एवं अन्य सुरक्षित निकला गया।

बता दे संध्या काल में कराके ठंड और शाम घने कोहरे होने से सड़क वाहन चलना बहूत मुश्किल हो जाता है। वाहन चालक यदि स्तरकी नहीं बरतें तो बड़ी सड़क हादसा हो जाती है। कुछ इसी तरह राजनगर थाना क्षेत्र के नारायणा चौक लचका के समीप हुआ, जिसमे इस सड़क हादसे में सभी सुरक्षित बचे। वही स्थानीय थाना पुलिस के द्वारा वाहन को क्रेन से निकाल कर अपने कब्जे किया वाहन चालक एवं इसमे सवार व्यक्ति मौका पा कर भागने में सफल रहे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर राजनीतिक गालियारों में शोक की लहर

मधुबनी : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार रात निधन हो गया। उनकी पुत्री ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी बात की पुष्टि की हैं। शरद यादव 75 साल के थे। बताते चलें कि शरद यादव कई सरकारों में केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके थे। शरद यादव ने 2018 में लोकतांत्रिक जनता दल का गठन किया था। मार्च 2020 में उन्होंने लालू यादव के संगठन राजद में विलय कर लिया। उन्होंने कहा था कि एकजुट विपक्ष की ओर पहला कदम था। उनके निधन पर राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है।

उनके निधन की खबर पर प्रखंड के विभिन्न राजनीतिक दलों में पूर्व विधायक राम अवतार पासवान, मुखिया राज नारायण उर्फ छोटू राय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार कमलेश, शिव कुमार राय, जिप ममता देवी, संजय चौधरी, पूर्व मुखिया अरविंद चौधरी, रत्नाकर झा, प्रमुख पूनम देवी, संजीव कुमार उर्फ भोला यादव, मुखिया मुन्नी कुमारी, लोजपा के सत्य नारायण शर्मा आदि ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि देश की समाजवादी धारा के वरिष्ठ नेता के चले जाने से भारतीय राजनीति की एक प्रभावी आवाज खामोश हो गई है। वे डॉ. लोहिया के आदर्शों से काफी प्रभावित थे।

जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दस सदस्यीय शिष्टमंडल ने सौंपा स्मारपत्र, अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने की मांग

मधुबनी : समाधान यात्रा पर मधुबनी के सौराठ आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो. शीतलाम्बर झा के नेतृत्व में दस सदस्यीय शिष्टमंडल ने मिलकर जिले के बन्द परे उद्योग रैयाम,लोहट एवं सकरी चीनी मिलें एवं पंडौल सुता फैक्टरी, गुलकोज फैक्ट्री, सकरी के चमड़ा, खपरा उद्योगों एवं वित्त सहित डिग्री एवं इंटर कॉलेजों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समस्याओं को लेकर स्मारपत्र सौंपकर अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है।

प्रो. झा ने अपने स्मारपत्र मे उल्लेख करते हुए कहा है कि जिला के किसानों एवं मजदूरों के लिए एकमात्र नगदी का साधन चीनी मिलें था, जो उन्नीस सौ नब्बे से बन्द है। जिससे जिला के किसानों को आमदनी का जरिया खत्म हो जाने से शादी विवाह, बच्चों का शिक्षा,श्रध्दकर्म एवं अन्य मांगलिक कार्यों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसलिए जिलावासियों के व्यापक हित मे बन्द परे चीनी मिलें एवं सुता फैक्ट्री को प्राथमिकता के आधार पर चलाने के दिशा में आवश्यक कदम उठाया जाय।

प्रो. झा ने वित्त सहित डिग्री एवं इंटर कॉलेजों के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के समस्याओं का उल्लेख करते हुए कहा है बिहार के उच्च शिक्षा इन्ही शिक्षकों के कंधों पर ही है, लेकिन ये शिक्षक आज भुखमरी के शिकार है। प्रो. झा ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि कम से कम वित्त सहित शिक्षकों डॉक्टरों एवं नियोजित शिक्षकों की तरह वेतनमान देने की व्यवस्था सरकार को अविलंब करना चाहिए। इस शिष्टमंडल में अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्रा, ज्योति झा, अशोक कुमार,मो. सबीर, फ़ैज़ी आर्यन,अविनाश झा, आलोक कुमार झा, मुकेश कुमार झा पप्पू, मोहन कुमार आदि थे।

सखी बहिनपा मैथिलानी समूह द्वारा असहायों के बीच ऊनी शॉल का वितरण,ठंड सें मिली राहत

मधुबनी : जिला इन दिनों शीतलहर की चपेट में हैं। यहाँ कड़ाके की ठंड पड़ रहीं हैं। कंपकंपाती इस भीषण ठंड में लोगो का जीवन अस्तव्यस्त हो गया हैं। खासकर गरीब-गुरबा एवं असहायों का जीना मुहाल हो गया हैं। भीषण शीतलहर को देखते हूए गरीब-गुरबा एवं असहायों की मदद करने के लिए सखी बहिनपा मैथीलानी समूह की महिला सदस्य आगे आई हैं।

इस समूह के द्वारा नगर निगम क्षेत्र के भच्छी में स्थित महाराजी पोखरा घाट के पास बने मंदिर परिसर में बडी़ संख्या में आई महिलाओं के बीच ऊनी शॉल का वितरण किया गया। ऊनी शॉल पाकर महिलाओ में खुशी देखी गई। उनलोगों ने बताया की शॉल काफी गर्म हैं, ठंड से काफी राहत मिली हैं। इसके लिए महिलाओ ने सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की सखियाँ का आभार जताया एवं इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

आपको बता दे की सखी बहिनपा मैथिलानी समूह काफी पुरानी संस्था हैं। कोरोना काल में भी इस संस्था के द्वारा असहायों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया था, जिसका जिले में कई लोगो द्वारा सराहना किया गया। इस समूह में देश और विदेश की कई महिला सदस्य जुड़ी हुई हैं। यह समूह लगातार समाजोपयोगी कार्यों में अपनी महती भूमिका निभाती आ रहीं हैं। इस समूह देश एवं विदेश में जागरूकता के लिए लगातार बड़े आयोजन करती रहती हैं।

इस मौके पर मौजूद सखी बहिनपा मैथिलानी समूह की संयोजिका छाया मिश्रा ने बताया की हमारी सखियों ने आपसी सहयोग से इस नेक काम मे पूर्ण सहयोग किया। इस समूह की सदस्य बिना किसी चंदा एवं सरकारी सहयोग के बैगैर आपसी सहयोग सें लोगो का मदद करने का काम करती हैं। बेटी की शादी में असमर्थ असहाय अभिभावक की मदद भी संस्था के द्वारा की जाती हैं। इस अवसर पर संस्था की सदस्य, रागिनी मिश्रा, वंदना झा-1,गीता झा, राधा कुमारी, रजनी झा,वंदना झा-भच्छी, सुभाषिनी झा, मालती मिश्रा, सीमा झा, पिंकी ठाकुर, ज्योति झा, रीना सर्राफ, आरती झा के साथ अन्य मौजूद रहीं।

जंगली सुअर नीलगाय से किसान परेशान, फसल हो रहें बर्बाद

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के ठाहर, मदना अकसपूरा, लक्ष्मीपुर, इनरवा सराबे, कन्हौली सहित विभिन्न गांव के खेतों में लगे फसल को नील गाय व जंगली सुअर के द्वारा लगातार छती पहुचाने के कारण किसान खासे परेशान हो रहे है। नील गाय के द्वारा खेतों में लगे फसल को चरने के साथ व्यपाक रूप से नुकसान पहुचा रहे है।

प्रखंड के दर्जनों किसान ने बताया कि नील गाय व बनसुगर की आतंक इस प्रकार की है कि किसान को खेतों में लगे गेंहू, मक्का सहित अन्य फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया जाता है।किसानों के द्वारा लगातार नील गाय व बन सुगर को अपने स्तर से भगाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन नील गाय और वन गदहा भागने का नाम नही ले रहा है। लोगों के द्वारा तत्काल तो भाग कर किसी झाड़ी में छुप जाता है, लेकिन लोगों को यंहा से जाने के बाद नील गाय व वन गदहा के द्वारा जमकर उत्पात मचाया जाता है।

वही किसान का कहना माने तो उन लोगों ने बताया कि नील गाय की आतंक के कारण किसान को भारी छती उठाना पड़ता है। नील गाय फसल चरने के साथ ही खेतों में लगे फसल को रौंद कर नष्ट कर देते है। नील गाय भगाने पर भी नही भागता।किसानों को अपनी फसल की रक्षा के लिए कोइ चारा नही मिल रहा है।स्थानीय किसान बताते है कि रात के साथ साथ दिन के उजाले में भी नील गाय झुंड बनाकर फसल को बर्बाद कर रहे है।

बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा मधुबनी के द्वारा सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया

मधुबनी : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शाखा मधुबनी के द्वारा सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। इस मौके पर बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम बेरोलिया,सचिव गुरुशरण सर्राफ, महिला महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य नीलम बेरोलिया और मारवाड़ी समाज के कई सदस्यों द्वारा कंबल का वितरण किया गया। इस मौके पर संस्था के सचिव गुरुशरण सर्राफ ने बताया कि इस तरह का आयोजन पर प्रत्येक वर्ष गरीबों के बीच कंबल वितरण किया जाता है। अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का बहुत महत्वपूर्ण प्राथमिकता है कि गरीब असहाय लोगों को ठंड के मौके पर सहारा बनकर खड़ा होते हैं।

इस मारवाड़ी सम्मेलन के द्वारा किसी भी विकट स्थिति में हमेशा सेवा भावना से जुड़े रहते हैं, चाहे वह करोना माहवारी हो या बाढ हो या किसी भी विपदा मारवाड़ी सम्मेलन व उनकी शाखा के द्वारा जनहितकारी कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। गर्मी के समय में चापाकल लगवाना ठंडे पेय जल की प्याऊ लगवाना समेत अन्य कार्य किए जाते रहते हैं। इस मारवाड़ी सम्मेलन व उनकी शाखाओं का मुख्य उद्देश्य समाज की समस्याओं का निदान व आपसी प्रेम भाईचारा बना रहे।

पूर्व मंत्री निधन पर राजद कार्यकर्ता ने किया शोक सभा का आयोजन

मधुबनी : जिले के खजौली में गुरुवार की रात पूर्व मंत्री शरद यादव के निधन पर शुक्रवार को किसान भवन परिसर स्थित प्रखंड राजद कार्यालय पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। आयोजित शोक सभा की अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष रामसागर पासवान ने किया, तो वही संचालन राजद जिला महासचिव व पूर्व जिप सदस्य बीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया।वही इस दौरान उपस्थित प्रखंड राजद के कार्यकर्ताओं ने दिग्वन्त पूर्व मंत्री के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करने बाद दो मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

वही इस दौरान उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व मंत्री शरद यादव की निधन से राजद ही नही भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय छती है। शरद यादव एक नेता नही एक विचार मात्र थे। वह हमेशा पिछड़ों की हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ते रहे। उन्होंने मंडल कमीशन का सूत्रधार कहा जाता है। श्री यादव ने कहा शरद यादव के बताए हुए राह पर चलने की जरूरत है।

वही इस शोक सभा को राजद महिला नेत्री पूनम भारती,राजद प्रखंड अध्यक्ष राम सागर पासवान सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित कर दिवंगत शरद यादव की जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके प्रो.सुभाष सिंह, राजाराम यादव, रामाशीष रमण, रामाशीष महतो, राजेंद्र प्रसाद यादव उर्फ झबर, चन्द्रविजय गोइत, संजीत कुमार यादव, विजय भारती, भाकपा नेता उगरेश झा, सत्य नारायण यादव, हुक्मदेव यादव, राहुल कुमार, राम सुंदर यादव, इंद्रदेव यादव सहित अन्य राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

पुलिस वाहन को देख शराब तस्कर हुए फरार

मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने शुक्रवार को दिवा गस्त के दौरान थाना क्षेत्र के ठाहर चौक के पास से तीन सौ एमएल के 64 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ एक मोटरसाइकिल जब्त करने सफल रहा। इस दौरान दिवा गस्त की नेतृत्व कर रहे एएसआई मदन उरांव ने बताया कि दिवा गस्त के दौरान ज्यों ही पुलिस की ठाहर चौक के पास पहुचा, पुलिस की गाड़ी देखते ही विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार युवक ठाहर पुल के पास मोटरसाइकिल छोड़कर वंहा से फरार हो गया।

पुलिस बल के द्वारा गाड़ी के तलाशी लेने पर गाड़ी के सीट व डिक्की में तीन सौ एमएल के 64 बोतल देशी नेपाली शराब भरा हुआ था। मौके से शराब सहित मोटरसाइकिल जब्त कर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रहा है, जबकि फरार अज्ञात शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी किया जा रहा है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट