नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के धमनी गांव में ससुराल आए युवक ने रविवार की देर शाम जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक संतोष कुमार का पत्नी के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद वह नाराज हो गया घर से निकलकर रजौली बाजार आया जहां पॉइजन खरीद कर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मृतक के ससुर उमेश चौधरी ने बताया कि दामाद संतोष पिछले 15 दिनों से धमनी गांव में रह रहे थे। किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद बाजार पहुंचकर जहर खाकर घर लौटे। घर में बताया कि हमने जहर खा लिया है जिसके बाद लोग अनुमंडल अस्पताल रजौली लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। नवादा ले जाने के क्रम में मौत हो गई है। मृतक संतोष नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के कढौली गांव का रहने वाला था।
सूचना के बाद उसके परिजन भी रजौली पहुंचे। परिजन शव को अपने कब्जे में लेकर थाने पर पहुंच गए और हत्या का आरोप ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी मिली है। मृतक के परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा है। आवेदन के आलोक में पूरे मामले की बारीकी से जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी।