Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

11 जनवरी : नवादा की मुख्य ख़बरें

अपहृत किशोरी राजस्थान से बरामद

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमौल बाजार से लापता हुई धमौल ओपी के तुर्कवन गांव की किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। किशोरी को सकुशल बरामद कर धमौल पुलिस धमौल ओपी पहुंची।

जानकारी के अनुसार किशोरी को राजस्थान के कोटा शहर से बरामद किया गया। साथ ही एक महिला समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की खबर मिल रही है। हालांकि पुलिस अभी इस पर ज्यादा बोलने से परहेज कर रही है। परिजनों ने बताया कि उसे अगवा कर बेच दिया गया था। पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। जांच की जा रही है। जांच के बाद विशेष जानकारी दी जाएगी।

जानकारी के अनुसार 08 अक्टूबर 20222 को कोचिंग के लिए तुर्कवन से धमौल बाजार को निकली शिक्षक रविंद्र चौधरी की 16 वर्षीय पुत्री अचानक से लापता हो गई थी। इस बावत धमौल ओपी में प्राथमिकी दर्ज करा बरामदगी की गुहार पिता ने लगाई थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने राजस्थान से किशोरी को बरामद किया। बरामद किशोरी का बयान न्यायालय में कलमबंद करा न्यायालय के आदेशानुसार अंग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

कोहरे का कहर जारी, बंद कमरे में भी कांप रहे लोग, अलाव बना सहारा

नवादा : जिले में इस सीजन के ठंड का सबसे ख़तरनाक दौर जारी है। जिले में पिछले 72 घंटे से कड़ाके की ठंड कहर ढा रही है। न्यूनतम तापमान जहां हर दिन 04 से 05 डिग्री को छू रहा है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री से उपर नहीं जा रहा है। जिले में इसबार मौसम ठंड के सारे रिकार्ड तोड़ने के मुड में दिख रहा है।

तापमान में लगातार हो रही गिरावट बुधवारव को भी जारी रही और जिले का तापमान 05 डिग्री से नीचे तक पहुंच गया। लोग दोपहर में भी कांपते रहे। दोपहर तक घना कोहरा छाया रहा। इससे ठंड और बढ़ गई। कोहरा और कनकनी के चलते लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया।

हालात यह है कि बंद कमरे में भी लोग कांप रहें हैं। लोग हीटर और अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश कर रहें हैं।शीतलहर व कनकनी के साथ ही कोहरे व धुंध का असर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। दोपहर में भी सूर्य देवता के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं। पछुआ हवा में जारी शीतलहर के कारण तापमान में निरंतर गिरावट आ रही है। इसके कारण आमजन सहमे हैं।

कड़ाके की ठंड ने जिला में बेघर लोगों के लिए जिंदगी जीना चुनौती बना दिया है। फटेहाल रहने वाले गरीबजन पुआल के ढ़ेर में छिपकर और सूखे पत्तों को जलाकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहें हैं। कई प्रखंडों में कुछ कंबल बांटे गए लेकिन पर्याप्त नहीं है। कई प्रखंडों में तो सरकारी स्तर पर अलाव की व्यवस्था शुरू हुई जबकि कई जगह शुरू भी नहीं हुई ।

सावधानी बरतें बीपी के मरीज

जिले में बढ़ रही ठंड के बीच लोग बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी-जुकाम से लोग परेशान हैं। कईयों को ठंड लग गई है। गले में भी खरास है। चिकित्सक इसे ठंड की वजह बताते हैं। वे लोगों से अपनी सेहत के प्रति सचेत रहने की सलाह देते हैं। बीपी के लोगों को खास तौर से ठंड से बचने की सलाह देते हैं। सुबह सबेरे घर से निकलते समय पूरे शरीर को ढककर रखने की बात बताते हैं।

फुटपाथियों का जीना मुहाल, कई जगह जले अलाव

ठंड के कारण सबसे ज्यादा परेशानी फुटपाथियों को हो रही है जिन्हें खुले में रहकर जीवन-यापन करना होता है। ऐसे लोग जहां-तहां जलने वाले अलाव के सहारे हैं। हालांकि प्रशासन द्वारा कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है लेकिन वह भी पर्याप्त नहीं है। नवादा रेलवे स्टेशन पर देर-सवेर रूकने वाले लोगों को भी दिक्कत हो रही है। कहीं कचरा तो कहीं प्लास्टिक जलाकर लोग ठंढ भगाने की कोशिश हो रहे हैं।

अभी और बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंढ और कंपकपाएगी। मौसम वैज्ञानिक बताते हैं कि अगले पांच दिनों तक पारे में अभी 2 डिग्री तक और कमी होने के अनुमान हैं। इस सप्ताह न्यूनतम तापमान करीब 02 तक पहुंच सकता है। वहीं अधिकतम तापमान 18/19 तक रहने की उम्मीद है। मतलब साफ़ है कि ठंड का कहर और बढ़ेगा। आसमान में बादल छाया रहेगा और पछुआ हवा भी चलेगी।

खाना बनाने के दौरान सिलेंडर में लगी आग, सिलेंडर को घर के बाहर निकाल लोगों ने फेंक आग पर पाया काबू

नवादा : जिले के हिसुआ नगर परिषद में सिलेंडर में अचानक आग लगने से घर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। समय रहते बड़ा हादसा टल गया। बताया जाता है कि हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र के गया रोड स्थित पावर ग्रिड के पास एक घर में गैस सिलेंडर लीकेज के कारण आग लग गई। आगलगी के बाद घर में अफरातफरी मच गया। खाना बना रही महिला बाल-बाल बच गई।

महिला के पति की सूझबूझ से कोई अप्रिय घटना नहीं हुआ। हिसुआ गया रोड निवासी राकेश कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी गैस सिलेंडर में रेगुलेटर लगाकर खाना बनाने के लिए जैसे ही माचिस की तिल्ली जलाई कि अचानक गैस में आग लग गई। तभी वह घर से चिल्लाती हुई बाहर निकली तो आसपास के लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया, लेकिन कमरे में गैस में लगी आग को देखकर गैस सिलेंडर फटने के डर से कोई आगे नहीं जा रहा था।

इसी क्रम में महिला के पति राकेश कुमार ने हिम्मत जुटा घर से किसी तरह सिलेंडर को घर से बाहर निकाला। फिर इकट्ठा हुए लोगों के सहयोग से गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी हादसा होने से बच गया। इस क्रम में पूरे घर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। घर के अंदर 6 सदस्य उपस्थित थे।

सड़क सुरक्षा सप्ताह, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को प्रखंडों के लिए किया रवाना

नवादा : डीएम उदिता सिंह ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 जनवरी से 17जनवरी तक चलेगा। इस दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जागरूकता रथ नवादा जिले के सभी प्रखंडों में जाकर सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराएगा। इस दौरान ऑडियो एवं फ्लेक्सी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जितने भी गाड़ी चालक हैं, उनका हेल्थ जाॅच किया जायेगा।

कार्यक्रम के द्वारा जिले में अगले एक सप्ताह तक गाड़ी की जाॅच, ड्राईविंग लाईसेंस, प्रदूषण, हेलमेट की जाॅच की जायेगी। अभियान के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आम-जन मानस को यातायात नियमों के प्रति अधिकाधिक जागरूक किया जाएगा। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि जीवन अनमोल है। यातायात नियमों का ठीक ढ़ंग से पालन करने पर काफी हद तक सड़क हादसों को कम किया जा सकता है।

जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि राज्य परिवहन आयुक्त सह प्रभारी पदाधिकारी के निर्देश पर इस बार सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जागरुकता रथ जिला मुख्यालय से लेकर सभी प्रखंडों में जाकर लोगों को सजग करेगा। जिसमें जिला स्तर पर हर दिन विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों के साथ वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा।

सड़क सुरक्षा माह के दौरान होर्डिंग्स और बैनर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिला के मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा जागरुकता होर्डिंग लगाए जाएंगे। पूरे सप्ताह तक लगातार सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले वाहनों पर माईक से प्रचार -प्रसार कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जाएगा। जाॅच अभियान के अन्तर्गत फिटनेस कैम्प का आयोजन किया जायेगा।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के सातों दिन सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रावधानों को जिले के प्रमुख स्थलों, चोक-चैराहों, भीड़-भाड़ वाली जगहों, रेलवे स्टेशन, बस/टैक्सी स्टैंडों, अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, महाविद्यालयों, माध्यमिक विद्यालयों आदि में विज्ञापनों, होर्डिंगों, बैनर आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। सड़क सुरक्षा स्टीकर्स को आटो/बसों इत्यादि पर प्रदर्शित किया जा रहा है। इस अवसर पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर उमेश कुमार भारती, डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद, अर्चना कुमारी एमभीआई नवादा, सुमन कुमार आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

बिहार-झारखंड बॉर्डर पर 19 गिरफ्तार, स्कॉर्पियो पर जदयू का लगा था लोगो, दूसरी में पुलिस का बैनर

नवादा : जिले के बिहार-झारखंड सीमा पर रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली समेकित जांच चौकी देर रात जनता दल यूनाइटेड के स्कॉर्पियो गाड़ी में लोगो लगाकर शराब के नशे में 5 लोगों को पकड़ा गया । जिसके बाद उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा सभी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, गाड़ी को भी साइड में लगा दिया गया।

जिस गाड़ी में जनता दल यूनाइटेड का लोगो लगाकर चल रहे थे उस गाड़ी का शीशा भी पूरा ब्लॉक है। शराब के नशे में पकड़े गए लोगों ने अपने आपको यह नहीं बताया कि वह पार्टी के किस पद पर हैं। तत्काल बाद उत्पाद विभाग के अधिकारी ने पुलिस लिखा डिजायर गाड़ी को पकड़ा जिस में शराब के नशे में झारखंड से आ रहे थे। इसी दौरान बिहार-झारखंड बॉर्डर पर तीन लोगों को नशे में पकड़ा गया। उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया कि बुधवार को 19 लोगों को देर रात शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया।

नशे की हालत में गिरफ्तारी

सत्ताधारी पार्टी के लोग अपने बैनर लगाकर झारखंड से बिहार में प्रवेश करते हैं। नशे की हालत में पकड़े जाते हैं। वही गिरफ्तार व्यक्ति के द्वारा नवादा कोर्ट में पेशी के दौरान बताया गया कि वे लोग सभी नालंदा जिला के सिलाव गांव के रहने वाले हैं। शिवकुमार की गाड़ी है वे जनता दल यूनाइटेड के सदस्य है। वही उनके साथ रहे सहयोगी रामेश्वर विश्वकर्मा का पुत्र अमित कुमार सुरेंद्र पंडित का पुत्र राकेश कुमार सुरेंद्र कुमार का पुत्र राहुल कुमार बिंदा प्रसाद का पुत्र बृजेश कुमार को पुलिस ने शराब के नशे में पाए जाने पर जनता दल यूनाइटेड के गाड़ी से गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दिया चकमा

पुलिस का लोगो लगाने वाले व्यक्ति की विशेष पूछताछ की जा रही है। बिहार झारखंड से आवागमन करने वाले लोग पुलिस को चकमा देकर नवादा व अन्य जिलों में पहुंचते हैं और शराब के बड़े पैमाने पर कारोबार की जाती है। पुलिस मिलीभगत से ही बॉर्डर से शराब माफिया आराम से शराब लेकर बिहार में प्रवेश करते हैं। पुलिस पूरी तरह नाकाबंदी कर जांच करे तो एक भी शराब बिहार में प्रवेश होना मुश्किल हो सकता है।

विस्थापितों की जिंदगी नारकीय, तीन माह पहले हुए थे बेघर, अब तक नहीं मिला आशियाना

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर हरदिया में इन दिनों ठंड से लड़ने के लिए 30 विस्थापित परिवार आग का सहारा ले रहे हैं, शीतलहर में खुले आसमान में रहने को विस्थापित परिवार विवश है। बता दें उग्रवाद प्रभावित रजौली में हाई कोर्ट के आदेश पर हरदिया पंचायत के सेक्टर ए, बी और सी में विस्थापितों के नाम पर सरकारी भूमि का अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ बुलडोजर चला था।

करीब 30 वर्षों से सिंचाई विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को जेसीबी चलाकर तोड़ दिया गया था। 125 परिवार हैं जिन्होंने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध मकान बना रखा है। उच्च न्यायालय के निर्देश पर अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया गया था। कई बार नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो अंत में प्रशासन को अतिक्रमण हटाना पड़ा था। अब ठंड से लड़ने के लिए इन परिवार वालों के सिर पर छत तक नहीं है। विस्थापित परिवार के बच्चे और बुजुर्ग आग जलाकर इस ठंड में रात गुजारने को विवश हैं।