09 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

0

संदीप कुमार उर्फ गोरे बने रजौली व्यवसायी संघ के अध्यक्ष

नवादा : जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत रजौली व्यापारी संघ की बैठक राज शिवाला मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी सदस्य का चयन सर्व सममति से किया गया। अध्यक्ष पद पर संदीप कुमार उर्फ गोरे का चयन किया गया। इसके साथ ही संगठन के विभिन्न पदों पर मनोनयन किया गया।

उपाध्यक्ष पद पर रविंद्र यादव, संतोष वर्मा, पंकज किशोर और सचिव पद पर धनंजय कुमार धनु, चंदन कुमार सेठ, सह सचिव पद पर संजय कुमार बब्लू, विजय कुमार आर्य, बराहिल मुखिया उर्फ सुरेंद्र यादव, रत्नाकर कुमार साहू मुन्नू, ऋषभ कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर मनोज बरहपुरिया, सह कोषाध्यक्ष संतोष लाल चुने गए।

swatva

कार्यकारिणी सदस्य के लिये राजेश कुमार, इस्लाम मलिक, पप्पू मियां, आदित्य, सुनील कुमार, चांद मलिक, उमेश वर्मा, जितेन्द्र कुमार, गोपाल साव, सुरेंद्र साव, महेंद्र साव, टप्पू सिंह, राजू कुमार, सुमित कुमार, विनोद आर्या, पहलाद यादव, मेवालाल साव, देवेंद्र कुमार, सुरेश साव, सुरेंद्र लाल को बनाया गया। बैठक में व्यापारियों के हितों में कार्य कर रचनात्मक कार्य को गति देना का निर्णय लिया। नए व्यापारी संघ के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण करा कर सभी को पदभार सौंपा गया है।

डाक कर्मचारी संघ का प्रांतीय अधिवेशन संपन्न, नई कार्यकारिणी का गठन

नवादा : राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ का 24 वां द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन का डेलीगेट सेशन शनिवार 8 अप्रैल 23 को होटल अमृत गार्डन, गोनावां, नवादा में आयोजित हुआ। जिसमें पूरे बिहार परिमंडल के 24 प्रमंडल से आए डेलीगेट एवं प्रतिनिधियों के अलावा कई अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रमंडलीय सचिव बीके मिश्रा ने सदन में पिछले 2 वर्षों के कार्यकाल का पूरा विवरण एवं नोटिस को सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया, जिसे सदन ने ध्वनिमत से पारित किया।

उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए परिमंडलीय सचिव श्रीमिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में डाक विभाग परिवर्तन के कठिन दौर से गुजर रहा है जहां नए-नए विभागीय सॉफ्टवेयर को चालू तो कर दिया गया है परंतु कार्यस्थलों पर लिंक एवं कनेक्टिविटी की समस्या, कंप्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, जनरेटर, यू पी एस जैसे हार्डवेयर के सही से नहीं कार्य करने, कार्य स्थलों पर पीने के पानी सहित मूलभूत सुविधाओं के अभाव, काल्पनिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव दिए जाने,जैसे अनेक समस्याओं से जूझ रहे हैं। कार्य स्थलों पर संसाधन का घोर अभाव है, जिससे कार्यों में बाधा उत्पन्न होती है तथा डाक कर्मियों को ग्राहक एवं आम जनता के कोपभजन का शिकार होना होता है।

ऐसी परिस्थितियों में कर्मचारी काफी दबाव के रियल में काम करने को विवश है, जिसका असर उनके मानसिक एवं शारीरिक स्थिति पर लगातार प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसी परिस्थितियों में बड़ी तादाद में कर्मचारी वीआरएस लेने को मजबूर रहे हैं। अधिवेशन को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सहायक महामंत्री प्रेरित कुमार ने कहा कि केवल डाक विभाग ही समाज के सभी वर्गों अपनी विभिन्न प्रकार की सेवा प्रदान करता है।

बदलते समय में डाक विभाग का स्वरूप बदल गया है तथा डाक विभाग पत्र वितरण के अलावा बैंकिंग सेवा, आधार सेवा, पासपोर्ट सेवा, ए इ पी एस के द्वारा घरों तक पैसा पहुंचाने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सेवा सहित पार्सल वितरण के साथ ही अन्य नई नई सेवाओं को आम जनों तक पहुंचा रहा है। तथा समाज के बदलते स्वरूप एवं जरूरतों के मुताबिक अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान कर रहा है परंतु जब भी कर्मचारियों की जायज मांगों को रखा जाता है तथा उनके उनके हितों से जुड़े मुद्दों की बात आती है तो विभाग के पदाधिकारी तथा सरकार उसके प्रति उदासीन रवैया रखती है।

श्रम संगठन में बदलाव के नाम पर ट्रेड यूनियन को कमजोर करने की साजिश की जा रही है। निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है तथा कर्मचारियों को अत्यंत विषम परिस्थितियों में कार्य करने को विवश किया जा रहा है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री पी यू मुरलीधरन ने कहा कि पूरे देश के अंदर ग्रामीण डाक सेवकों का शोषण-दोहन निरंतर जारी है। कहने को तो उनका कार्य अवधि 4 से 5 घंटों का है परंतु वह 10 घंटे कार्य करने को विवश हैं।

वर्तमान में शाखा डाकघरों को जो डिवाइस दिया गया है वह त्रुटिपूर्ण है तथा ग्रामीण डाक सेवकों को इसका प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया है। इस कारण ग्रामीण डाक सेवक कार्य स्थलों पर परेशानियों का सामना करते हैं। उन्होंने ग्रामीण डाक सेवकों को पूर्ण सरकारी कर्मी का दर्जा दिए जाने, उनकी वेतन वृद्धि करने, पदोन्नति का लाभ देने, कमलेश चंद्र कमेटी की रिपोर्ट को पूर्णता लागू करने, ग्रामीण डाक सेवकों को पेंशन देने, काल्पनिक लक्ष्यों के नाम पर उनका शोषण-दोहन करने सहित सभी ज्वलंत मुद्दों को केंद्र सरकार के समक्ष रखने का अनुरोध किया।

नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

अगले सत्र के लिए सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें अजय कुमार दुबे को प्रांतीय अध्यक्ष, हेमंत कुमार जायसवाल, अमरेश कुमार सिंह, महेश कुमार महतो को प्रांतीय उपाध्यक्ष, बी के मिश्रा को प्रांतीय सचिव, प्रेरित कुमार को प्रांतीय उप सचिव, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विकास कुमार, प्रकाश गौरव, रजनीश कुमार, नवादा के प्रमंडलीय सचिव, जितेंद्र कुमार एवं संजय कुमार सिंह को सहायक प्रमंडलीय सचिव, कृष्ण मुरारी को कोषाध्यक्ष, जितेंद्र कुमार उपाध्याय को सहायक कोषाध्यक्ष एवं विपिन प्रसाद सिंह को संगठन सचिव चुना गया।

बिजली की शार्ट सर्किट से जेनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर मोड़ स्थित पंकज जेनरल स्टोर की दुकान में सुबह अचानक आग लग गई। फलतः स्थानीय लोगों तथा थाना के मिनी दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका। बताया गया कि घटना बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घटी। अगलगी के दौरान करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य से अधिक का कोल्ड्रिंक, सरसों तेल तथा फार्च्यून आदि जलने से नुकसान होने की बात कही गई।

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि अन्य दिनों की तरह मैं जब अपना दुकान खोलने गया तो काफी तेज धुंआ निकलते देखा। बिना देर किये मुख्य दरबाजा का ताला खोल कर शोर मचाने लगा। आसपास के लोगों ने स्थानीय थाना को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगा, तब तक थाना से मिनी दमकल पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया। घटना में डेढ़ लाख रुपये की संपत्ति जल जाने की बात दुकानदार द्वारा कहा गया।

बता दें कि अकेले वारिसलीगंज प्रखंड में पिछले एक पखबारा के भीतर किसानो के गेहूं की फसल तथा विभिन्न दुकानो में अचानक अगलगी के कारण विभिन्न स्थानों पर करीब 10 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

शराब निर्माण की बात भट्ठियों को ध्वस्त कर 08 हजार घोल किया विनष्ट

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने जाब जंगल में छापामारी कर महुआ शराब निर्माण की बात भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। इस क्रम में आठ हजार लीटर मिट्ठा घोल को बहा शराब निर्माण के उपकरणों को जप्त कर लिया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जौब जंगल में महुआ शराब निर्माण व बिक्री किये जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना सत्यापन के तत्काल बाद छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी के दौरान शराब निर्माण की बात भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया। शराब बनाने के लिए फुलाये जा रहे करीब आठ हजार लीटर मिट्ठा घोल को बहा दिया। शराब निर्माण के तीन बड़े तसले के साथ दो मशीन जप्त कर थाना लाया गया। कारोबारी फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here