10 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

झपट्टामारों ने बाइक सवार दो युवकों को बनाया अपना निशाना, मारपीट कर गले से सोने का चैन छीना

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के सद्भावना चौक के समीप सोमवार की देर रात बेखौफ झपटामारों ने बाइक सवार दो युवकों को अपना निशाना बनाया। बदमाशों ने बाइक सवार युवक के गले से सोने का छीन लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर बेखौफ चलते बने।

आसपास रहे लोगों ने दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां अस्पताल में तैनात चिकित्सक द्वारा इलाज जारी है। घटना की सूचना पर सदर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद सदर अस्पताल पहुंच मामले की तहकीकात में जुटे हैं। दोनों घायल युवक ऋतिक कुमार और शुभम कुमार शहर के पार नवादा गया रोड के बताए जाते हैं। सदर अस्पताल में जख्मी का इलाज जारी है। बरहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

swatva

3 लाख 63 हजार गोवंश को लगेंगे एंटी लंपी के टीके

नवादा : पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज वायरस से बचाव के लिए में लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लंपी की रोक-थाम के लिए जिले में गोवंश (गाय, बैल, बछड़े) का टीकाकरण होगा। जिले में 3 लाख 73 हजार मवेशियों को लांपी के टीके लगाए जाएंगे। औपचारिक रूप से अभियान का उद्घाटन किया गया। जिले के कई प्रखंडों में पर्याप्त मात्रा में डोज मुहैया नहीं होने के कारण अभियान शुरू नहीं हो पाया।

जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि देश में बड़े पैमाने पर पशुधन को क्षति पहुंचाने वाले लंपी वायरस की रोकथाम के लिए सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिले में वैक्सिनेशन अभियान की शुरूआत हो चुकी है। हालांकि कुछ प्रखंडों में यह अभियान आज से शुरू होगा। जिला पशुपालन अधिकारी ने लंपी टीकाकरण की मॉनिटरिंग के लिए सभी प्रखंडों के लिए नोडल पदाधिकारी बनाए हैं। लंपी का टीकाकरण करने के लिए जिले में 204 वैक्सीनेटर्स लगाए गए हैं। सभी टीका कर्मियों को पंचायत आवंटित कर दिए गए हैं।

क्या है लंपी स्किन डिजीज

पशु चिकित्सक बताते हैं कि लंपी स्किन डिजीज पशुओं को होने वाली एक वायरल बीमारी है। ये पॉक्स वायरस से मवेशियों में मच्छर और मक्खी के जरिए एक से दूसरे में फैलती है। इस बीमारी के लक्षणों में पशु के शरीर पर छोटी-छोटी गांठें बन जाती हैं, शरीर पर जख्म नजर आने लगते हैं। पशु खाना कम कर देता है और उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। बीमारी की शुरूआत में पशु को दो से तीन दिन तक हल्का बुखार रहता है। उन्होंने अपील की है कि पशुपालक बीमार पशुओं का सरकारी चिकित्सालय में ही उपचार कराएं।

डोर टू डोर जाएंगे टीकाकर्मी

अभियान के तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहे सभी गायों, बैलों, बाछी और बछड़े को लंपी का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए पशुपालन विभाग की ओर से पर्याप्त मात्रा में टीका दवा, निडील और सीरिंज उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लंपी से पशुपालकों को बड़ी क्षति पहुंचती है। इसलिए विभाग इस समस्या के प्रति काफी संजिदा है। मवेशियों को लंपी से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीका लगाया जाना है। वेक्सिनेशन अभियान के लिए एक चिकित्सक को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कई पशुओं की हो चुकी है मौत

बता दें कि लंपी वायरस ने साल 2022 में देशभर में बड़ी तबाही मचाई थी और लाखों पशुओं की मौत हो गई जिले में भी पिछले कुछ माह में बड़ी संख्या में मवेशी लंपी से पीड़ित हुए। सबसे पहले हिसुआ के दोना पंचायत के मुड़कटा गांव में एक लंपी से पीड़ित मवेशी मिले थे। इस दौरान मवेशियों में लंपी रोग का जबरदस्त और भयानक रूप देखने को मिला। इस रोग का कोई कारगर ईलाज भी नहीं है। लंपी रोग होने के बाद पशु पालक निःसहाय दिखते हैं। पशु चिकित्सक भी कुछ खास नहीं कर पाते हैं। ऐसे में टीकारण ही एक मात्र बचाव है।

मुखिया संघ अध्यक्ष समेत दो पर दर्ज हुई प्राथमिकी

नवादा : जिले के सदर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व भदोखरा पंचायत की कथित मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रणजीत कुमार के आवेदन के आलोक में यह मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें दोनों पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने और मुखिया का फर्जी हस्ताक्षर करने का आरोप है।

सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का आरोप

बीपीआरओ ने बताया कि मुखिया संघ अध्यक्ष मजदूरों का पैसा उनके बैंक खाते में न भेजकर व्यक्ति विशेष के खाते में डालने का दबाव बना रहे थे। इसके लिए वे लगातार साजिश कर रहे थे। भदोखरा की मुखिया बेबी देवी का फर्जी हस्ताक्षर कर डीएम को एक आवेदन दिया गया, जिसमें उनपर कमिशन खोरी का आधारहीन आरोप लगाया, जिस तिथि में मुखिया का हस्ताक्षर किया गया, उस तिथि को मुखिया नोएडा में थीं। इसके पहले 5 दिसंबर को जनप्रतिनिधियों के कार्यशाला में भी मुखिया अनुपस्थित थी, लेकिन मनोज कुमार ने फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी उपस्थिति दर्ज करा दी।

बीपीआरओ ने बताया कि विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि मजदूरों का पैसा सीधे उनके खाते में भुगतान करना है, लेकिन मुखिया संघ अध्यक्ष जितेंद्र कुमार व्यक्ति विशेष के खाते में भेजने का दबाव बना रहे हैं और सरकारी काम में बाधा पहुंचा रहे हैं, जिसे लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।

अधिवक्ता के घर में दीपक से लगी आग, हजाराें की संपति जलकर राख, अग्निशमन दस्ता ने पाया काबू

नवादा : नगर के न्यू एरिया मोहल्ला में अधिवक्ता सतीश कुमार के बंद घर में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर में रखे सोफा, खाट समेत अन्य सभी सामानों को अपने आगोश में ले लिया। आस-पास के लोगों की नजर पड़ी तो अधिवक्ता व उनके अन्य परिवार को मोबाइल से सूचना दी। साथ ही अग्निशमन विभाग के अधिकारी को भी मोबाइल से सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बता दें कि अधिवक्ता सतीश कुमार व उनके परिवार के सदस्यों द्वारा पूजा करने के बाद दीपक को जलते छोड़ दिया गया था। इसके बाद घर बंद कर अधिवक्ता व अन्य सदस्य बाहर चले गए। पूजा के दीपक से पूरे घर में आग लग गई। इस घटना क्रम में घर में रखा सोफा, कपड़ा समेत हजारों की संपति जलकर राख हो गई। घटना की मोहल्ले में काफी चर्चा हो रही है तथा बरती गरी लापरवाही से बचने की एक दूसरे को सराहें दी जा रही है।

बीईओ सुजाता कुमारी को सेवानिवृति उपरांत दी गई विदाई, प्रभारी बीईओ का किया स्वागत

नवादा : जिले के सदर प्रखंड प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजाता कुमारी को सेवानिवृत्ति उपरांत बीआरसी सभागार में समारोह आयोजित कर ससम्मान विदाई दी गई। भदोखरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार भारती की अध्यक्षता में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में नारदीगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश्वर रविदास शामिल हुए, जिन्हें नवादा सदर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवादा सदर के प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अंजनी कुमार ने शिक्षकों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक आज भी सर्वश्रेष्ठ हैं।

शिक्षक पर समाज का सबसे अधिक भरोसा होता है। शिक्षक अगर अपने कर्तव्य से विमुख होते हैं तो उससे समाज को काफी हानि पहुंचती है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजाता कुमारी को एक कर्तव्यनिष्ठ व मृदुभाषी पदाधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल में प्रखंड के शिक्षकों के सामने कोई समस्या उत्पन्न नहीं हुई। वे शिक्षकों के साथ मित्रवत व्यवहार करती थी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मजहर हुसैन ने भी शिक्षकों से अपनी भूमिका का सत्य निष्ठा से निर्वहन करने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम पदाधिकारी प्रियदर्शी सौरभ, महेश्वर रविदास, नवादा सदर सीडीपीओ, अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओंकार नाथ राय, डॉ राजू रंजन, रेनू कुमारी, महेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने निवर्तमान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को अंग वस्त्र सहित कई उपहार भेंट किए। प्रभारी बीइओ महेश्वर रविदास को भी कई शिक्षकों ने उपहार भेंट किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रद्युम्न कुमार पप्पू, जहेन्दृ प्रसाद, राहुल कुमार, गुड्डू कुमार, रजनीश कुमार की अहम भूमिका रही।

बच्चे की दवा लेने आयी महिला का थैला काटकर बदमाशों ने गायब किया रूपये, सदर एसडीओ ने की महिला की मदद

नवादा : जिले के नगर थाना क्षेत्र में बदमाशों का हौसला बुलंद है। एक बार फिर महिला को निशाना बना थैला काटकर पैसा लेकर फरार हो गया। बता दें कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के बरेव गांव की नीरज कुमार की पत्नी छोटी देवी अपनी बेटी की दवा लेने नवादा पहुंची थी। उसी दौरान मेन रोड में बदमाशों ने महिला का थैला काटकर रुपया लेकर फरार हो गया और महिला को कुछ भी पता नहीं चला।

अचानक महिला की नजर थैला पर पड़ा तो देखा कि किसी ने ब्लेड से थैला काटकर रुपया निकाल लिया। जिसके बाद रुपया पर नजर नहीं पड़ते ही महिला ने चिल्ला चिल्ला कर रोना शुरू कर दिया। जानकारी मिलते ही मौके पर महिला पुलिस के जवान ने महिला को शांत कराया। सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती के द्वारा महिला की मदद कर उन्हें घर भेज दिया, लेकिन महिला का पैसा नहीं मिल पाया।

बता दें कि नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बदमाशों का हौसला बुलंद है। गांव से आयी महिला बुजुर्ग लोगों को निशाना बनाते हैं और थैला या जेब काटकर रुपया निकालकर फरार हो जाते हैं। नगर थाना की पुलिस ने कई बार रंगे हाथ व चोरी करने के आरोप में कई लोगों को धर दबोचा भी है। सबसे बड़ी बात यह है कि तमाम लोग खड़े होकर देख रहे थे। लेकिन किसी ने महिला की मदद नहीं की। इसी दौरान सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती की दरिया दिली देखने को मिली। उन्होंने महिला की मदद की उनकी जो जरूरत थी। उन्हें उतना रुपया अपने बटुए से निकाल कर दिया और महिला दवा लेकर घर चली गई।

सबसे ठंडा रहा नवादा, न्यूनतम पारा 3.2 डिग्री पर लुढ़का

नवादा : बीते दस दिनों से कड़ाके की ठंड व शीतलहर की मार झेल रहा बिहार प्रदेश का दक्षिणवर्ती जिला नवादा मंगलवार को इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा। जिले का न्यूनतम व अधिकतम तापमान हर दिन नीचे की ओर आ रहा है।

मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 3.2डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि अधिकतम तापमान दिन के 10 बजकर 43 मिनटपर नीचे आकर 9.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि इस साल का एक रिकॉर्ड है। न्यूनतम तापमान सामान्य से तकरीबन 10 डिग्री नीचे चले जाने से लोग वातावरण में कनकनी और ठिठुरन से परेशान हैं।

नवादा में अत्यधिक ठंड पड़ने से गरीब लोगों का जीना मुहाल हो गया है। सुबह-शाम कुहासा छा जा रहा है। सुबह उठकर खुले में घूमने टहलने वाले लोगों की दिनचर्या पर एक तरह से पहरा लग गया है। प्रकृति की मार ऐसी है कि लोग घरों में भी ठिठुरन महसूस कर रहे हैं।

असरदार बन रही ठंड, तेज बुखार के साथ दस्त से कई लोग परेशान

जिले के गरीब गुरबे इलाकों में, गांव की अनुसूचित जाति बस्तियों में ठंड ने कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रखा है। कई घरों में ठंड से लोग बीमार हो गए हैं। सर्दी- जुकाम के साथ ही तेज बुखार, दस्त की शिकायतें सुनने को मिल रही है। फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए तो मानों अभी की ठंड उनके जीवन पर ही संकट ला दिया है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी डा. रोशन कुमार ने बताया कि नवादा का मौसम अगले कुछ दिनों तक इसी तरह से रहने का पूर्वानुमान है। पछुआ हवा बहने से शीतलहर का अधिक प्रकोप महसूस हो रहा है। उन्होंने बताया कि न

जिले का न्यूनतम तापमान 10 जनवरी को सबसे निचले पायदान पर रहा। उन्होंने कहा कि देश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, इसके कारण भी नवादा में ठंड अधिक महसूस हो रही है। इस बीच चिकित्सकों ने सभी आम जनों से ठंड को लेकर अपने शरीर का ध्यान रखने को कहा है।

छोटे बच्चे को पहनाए टोपी- मोजा, बुजुर्ग व गर्भवती संभल कर रहें

सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रभाकर सिंह ने कहा कि बहुत जरूरी हो तभी लोग अपने घरों से बाहर निकलें। छोटे बच्चे को टोपी और मौजा पहना कर रखें। घरों में रहे बुजुर्ग व गर्भवती अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। ब्लड प्रेशर व दूसरी गंभीर बीमारियों के मरीज इस ठंड में अत्यधिक सजगता बरतें।

मुखिया पति के दबंगई से भयभीत, उप मुखिया और वार्ड सदस्यों ने लगाई पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार

नवादा : जिले के वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत की मुखिया पति दिलीप रावत की दबंगई से भयभीत उप मुखिया समेत वार्ड सदस्यों ने समाहरणालय पहुंच पुलिस प्रशासन से जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। पंचायत की उपमुखिया समेत वार्ड सदस्यों ने मुखिया द्वारा पंचायत के विभिन्न योजना में लूट खसोट से संबंधीत शिकायत दिनांक 06.01.2023 को डीएम के जनता दरबार में किया गया था, जिससे बौखलाए मुखिया पति और उनके सहयोगियों ने उपमुखिया के सहयोगी एव समाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र प्रसाद पर मुखिया पति दिलीप रावत और उनके सहयोगियों ने जानलेवा हमला कर दिया।

पीड़ित सतेंद्र ने घटना की लिखित शिकायत थाने को दिया है।पीड़ित सतेंद्र कुमार ने मुखिया और मुखिया पति पर पंचायत में विभिन्न योजना में करोड़ों का घोटाला का आरोप लगाया है, जिसकी निष्पक्ष जांच की मांग डीएम उदिता सिंह से की है।

02 अनाथ बच्चों को मिली मां यशोदा, मिलेगा बेहतर भविष्य

नवादा : डीएम उदिता सिंह द्वारा विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित शिशु दिव्या कुमारी उम्र-7 माह एवं निशा कुमारी उम्र-7 माह को सम्पूर्ण कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर विधिवत उनके भावी दत्तक माता-पिता को दत्तकग्रहण पूर्व पोषण देखरेख में प्रदान किया ।

अधिकारी ने की बच्चों के बेहतर भविष्य की कामना

इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अभिभावक को बधाई एवं शिशु को आशिर्वाद प्रदान कर उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही शिशु के बेहतर देखभाल के लिए अभिभावक को कई सुझाव दिया। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विकास पाण्डेय ने बताया कि दोनों शिशु को उत्तर प्रदेश के अभिभावक के द्वारा दत्तकग्रहण किया गया है। अभिभावक के द्वारा बताया गया कि बच्चे का गोद लेने के लिए वर्ष 2019 में आन लाईन किये थे आज सपना साकार हुआ काफी खुशी हो रही है।

मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमारी संगीता सिन्हा, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के समन्वयक आर्दश निगम, सामाजिक कार्यकर्त्ता सुनिता कुमारी, ए०एन०एम० रीना कुमारी एवं बाल कल्याण समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।

मजलिस चल उलेमा कार्यालय में किया गया कम्बल का वितरण

नवादा : जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड में मजलिस उल उलेमा वल उम्मह कार्यालय में ग़रीबों के बीच कम्बल का वितरण किया गया। मजलिस उल उलेमा वल उम्मह के जिला अध्यक्ष मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ने बताया कि कड़ाके की ठंड में समाज में ऐसे दबे कुचले लोग हैं जिनके लिए ठंड जानलेवा मौसम होता है और उनके पास सर्दियों की रात गुजारने के लिए न गर्म वस्त्र होते हैं और ना ही कोई कम्बल। ऐसे ही असहाय लोगों की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य है।

इसी परपरा को जारी रखते हुए ज़िले की सक्रिय संस्था मजलिस उल उलेमा वल उम्मह एवं बिहार राबता कमेटी व सहायता ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से समाज के असहाय महिला व पुरुष के बीच मौलाना मो० जहांगीर आलम महजूरुल क़ादरी ज़िला अध्यक्ष, सचिव प्रोफेसर अतीक़ अहमद, कार्यालय सचिव मुफ्ती इनायतुल्लाह क़ासमी, के द्वारा कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर मौलाना अबुसालेह नदवी, मौलाना अजमल क़ादरी, मौलाना नज़रुलबारी, मो हाजी शमा एडवोकेट हाजी सनाउल्लाह, सरफराज आलम, मुबारक हुसैन, ज़हीर अनवर आदि मौजूद थे।

कामरेड नाजिर को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि

नवादा : सीपीएम के वरिष्ठ नेता कॉमरेड नाजिर सिंह ढिल्लो की 38 वीं पुण्यतिथि जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के हरदिया एनएच 30 स्थित उनके प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। सीपीएम के जिला महामन्त्री कॉमरेड प्रो० नरेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कॉ नाजिर सिंह ढिल्लो के सामाजिक और सांगठनिक अवदान को सिद्दत से याद किया। प्रो शर्मा ने बताया कि हरदिया में उनका होटल कॉमरेडों के लिए खुला दरबार हुआ करता था जहाँ निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मुफ़्त में भोजन कराते थे।

कॉम गणेश शंकर विद्यार्थी समेत कई वरिष्ठ कॉमरेडों का जमावड़ा इन्हीं के होटल में हुआ करता था। कॉ ढिल्लो के मरणोपरांत उनकी पत्नी ने होटल की 9 डिसमिल जमीन हरदिया में एन एच 30 पर सीपीएम पार्टी को दान में दे दिया। इस जमीन का उपयोग पार्टी गतिविधियों और जनहित कार्यो के लिए किया जायगा। मौके पर पूर्व प्रमुख जगदीश प्रसाद यादव, कॉम कृष्णा चन्देल, चांदो यादव, छोटेलाल, अनिल प्रसाद सिंह, शम्भु विश्वकर्मा आदि ने सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

ट्रांसजेन्डर मीना बनी विशेष पहचान पत्र पाने वाली पहली किन्नर

नवादा : डीएम उदिता सिंह के द्वारा आज दो ट्रासजेन्डर समुदाय के लोगो को ट्रांसजेन्डर पहचान पत्र एवं ट्रांसजेन्डर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही जिले में पहचान पत्र जारी करने का शुभारंभ किया गया।विदित हो कि समाज कल्याण विभाग बिहार, पटना के निदेश के अनुपालन में द ट्रांजेंडर पर्सन (प्रोटेक्षन आफ राइट्स) एक्ट 2019 के प्रावधानानुसार उक्त ट्रांसजेन्डर व्यक्ति को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

जिला पदाधिकारी उदिता सिंह के द्वारा बताया गया कि सरकार के विभिन्न योजनाओं से जोड़ने एवं आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट बनवाने के साथ ही उनके पहचान सुनिश्चित करने के उदेश्य से पहचान एवं प्रमाण पत्र बनाने के लिए सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है।जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विकास पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि ट्रांसजेन्डर समुदाय को चिन्हित करने और उनको सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं से जोड़ने के लिए जिला से लेकर समुदाय स्तर तक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं।

ट्रासजेन्डर पहचान पत्र/प्रमाण-पत्र बनाने के लिए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्र पोर्टल, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के पोर्टल http://socialjustice.inc.in पर जा कर ऑन लाईन करना है। मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के बाल संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कुमार, सामाजिक कार्यकर्त्ता कुमारी संगीता सिन्हा, बाल कल्याण समिति के प्रतिनिधि शैलु कुमार आदि उपस्थित थे।

फूड इंस्पेक्टर ने मारा छापा, व्यापारियों में हड़कंप

नवादा : जिले में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने शहर की कई दुकानों में छापामारी की। मकर संक्रांति को लेकर तिलकुट का निर्माण कई दुकानों में हो रहा है।लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सही तिलकुट मिल सके उसके लिए टीम ने शहर के कई दुकानों से तिलकुट और तिल के सैंपल लिए जिसे लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर मुकेश कश्यप ने बताया कि जिला प्रशासन और खाद्य संरक्षण आयुक्त के निर्देश पर शहर और जिले के अलग-अलग हिस्सों के मिठाई दुकानों से सैंपल लिए गए हैं।लिये गये सभी सैंपल को लैब में टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। इस दौरान किसी भी दुकान से लिए गए सैंपल में त्रुटि पाई जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here