Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

08 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

13 दमकलों के भरोसे पूरा जिला, 4 प्रखंडों में नहीं है दमकल वाहन

नवादा : समय से पहले बढ़ती गर्मी के साथ ही अग्निकांड की घटनाएं बढ़ रही है और पिछले 1 सप्ताह में अग्निकांड की आधा दर्जन बड़ी घटनाएं हो चुकी है। कुछ जगहों पर समय से अग्निशमन दस्ता पहुंचा तो कई जगह पर देर हो गई और भारी नुकसान हुआ। जिले में आग बुझाने के संसाधन बेहद कम है लिहाजा नुकसान का खतरा ज्यादा है। वक्त से पहले गर्मी तेज हो रही है। आशंका है यह और बढ़ेगी।गर्मी की तपिश तेज होने के साथ ही अग्निकांड की घटनाओं की आशंका भी बढ़ेगी। शुरू भी हो गया है।

आग पर काबू पाने के लिए सरकारी स्तर पर जिले भर में छोटे बड़े महज 13 दमकल है। जिले के सबसे सुदूरवर्ती माने जाने वाले 4 प्रखंडों में तो दमकल हैं ही नहीं। आग लगने पर अगल-बगल के प्रखंडों या जिला मुख्यालय से दमकल मंगवाने पड़ते हैं, तब तक काफी नुकसान हो जाता है। जाहिर सी बात है कि जिले की इतनी बड़ी आबादी के लिए दमकल की संख्या नाकाफी है। ऐसे में दुकान , मार्केट कंपलेक्स, शॉपिंग मॉल मैरिज हॉल, हॉस्पिटल जैसे स्थानों पर आग से बचने के लिए सेल्फ डिफेंस जरूरी है। इन संस्थानों में अग्निशमन यंत्र रखना जरूरी है लेकिन अधिकतर संस्थानों में ऐसा नहीं हो रहा है। कई बड़े प्रतिष्ठानों के पास भी विभाग का एनओसी नहीं है।

मातम में बदल सकता है खुशियों का माहौल

शादी विवाह या त्योहार की खरीददारी की बात हो या समारोह के आयोजन का। लोग अपने लिए बड़े, भव्य और सुविधा वाले भवनों का चुनाव करते हैं लेकिन अगर एक छोटी सी गलती हो जाय तो फिर पल भर में ही खुशियों का माहौल मातम में बदल सकता है। क्योंकि तब न तो आग बुझाने के लिए प्रशिक्षित कर्मी मौजूद रहेंगे और न ही इमरजेंसी एक्जिट के रास्ते दिखेंगे। सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्ठ्ठा होने वाली जगह पर सुरक्षा मानकों का ख्याल रखना जरूरी है।

आग बुझाने का सामान नहीं

नवादा शहर हर दिन आधुनिकता के नए दौर की ओर बढ़ रहा है और मार्केटिंग की सुविधाएं भी बढ़ती जा रही है। लेकिन दुखद पहलु यह है कि मार्केटिंग के चकाचौंध में नियमों की अनदेखी की जा रही है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि शहर में आधा दर्जन से अधिक बड़े शापिंग माॅल सहित सैकड़ों व्यस्त दुकान और शो-रूम है लेकिन इनमें से एक दर्जन के पास ही अग्निशमन विभाग का एनओसी है । कई प्रतिष्ठान ऐसे हैं जहां आग लगी की घटना के बाद अग्निशमन दस्ते को पहुंचने में दिक्कत होगी।

होटल रेस्टोरेंट का भी वही हाल

अभी शादी विवाह और त्योहार का सीजन आने वाला है ।शापिंग माॅल ही नहीं होटलों और रेस्टोरेंट का भी यहीं हाल है। शादी विवाह के साथ-साथ बच्चों के जन्मदिन, शादी की वर्षगांठ जैसे आयोजन भी होटलों या उत्सव हाॅलों में आयोजित किए जा रहे हैं। जिला अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में उत्सव हाॅल व होटल हैं। इनमें से कम ही लोगों ने एनओसी लिया है। ऐसे में इस बात की पुष्टि करना मुश्किल है कि किसी शोरूम, माॅल, होटल या मैरेज हाॅल में आग पर काबू पाने के पर्याप्त और पक्के इंतजाम हैं या नहीं।

विभाग की ओर से भेजा गया है निर्देश

जिला अग्निशमन पदाधिकारी सोम बहादुर तमांग ने बताया कि गर्मी तेज हुआ है तो अगलगी की घटनाएं भी बढ़ी है। अभी ज्यादा घटनाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही है और पराली जलाए जाने के चलते भी हो रही है। शहर में भी घटनाओं की आशंका है। ऐसे सभी प्रतिष्ठानों, उत्सव हाॅल , होटलों को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। अग्निशमन यंत्र रखना जरूरी है। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।

अलर्ट रहें, आपातकाल में खुद करें बचाव

अग्नि शमन अधिकारी ने लोगों को आग से अलर्ट रहने की सलाह देते हुए सेल्फ डिफेंस करने की अपील की है। किसानों से पराली नहीं जलाने, हाइटेंशन तार के नीचे की फसल तुरंत हटा लेने तथा बोरिंग आदि से पानी का इंतजाम करके रखने की अपील की है । घरों में रसोई के आसपास आग बुझाने के संयंत्र या बालू आदि अवश्य रखें। घर बनाते समय इतना रास्ता जरूर छोड़ें ताकि आपातकाल की स्थिति में वहां सुविधा पहुंचाई जा सके। आपात स्थिति में अग्निशमन विभाग के लैंडलाइन फोन नंबर 06324212586 पर सूचना दें। सोम बहादुर तमांग, जिला अग्निशमन पदाधिकारी नवादा:

ई-रिक्शा ने बढ़ाया मनमाना किराया, यात्रियों में आक्रोश

नवादा : नगर क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शे की सवारी के लिए अब पूर्व की अपेक्षा जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। महंगाई की दुहाई देकर ई-रिक्शा यूनियन ने किराये में पचास प्रतिशत तक की बृद्धि कर दी है जिससे यात्रियों में आक्रोश पनप गया है। ई-रिक्शा यूनियन ने मनमानी कर किराया पचास प्रतिशत तक बढ़ा दिया है जिससे गरीब परिवारों के स्कूलों में शिक्षारत बच्चे, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग व मध्यमवर्गीय परिवारों को भारी दिक्कतें हो गई है ।

बता दें इसके पूर्व ई रिक्शा चालकों ने चुंगी वह रंगदारी टैक्स की मनमानी वसूली के विरोध में दो दिनों का हड़ताल किया था। तब नगर परिषद तक 15 रुपए प्रतिदिन का टैक्स निर्धारित किया था। इसके ठीक तत्काल बाद ई रिक्शा संचालकों ने भाड़े में पचास प्रतिशत तक की बृद्धि कर कम समय में अधिक कमाई के चक्कर में यात्रियों पर अनावश्यक बोझ लाद दिया। यह हाल तब है ई रिक्शा बैट्री से संचालित है। आश्चर्य तो यह कि यूनियन की ओर से जारी भाड़ा तालिका की सूची में यूनियन के किसी पदाधिकारी का नाम या हस्ताक्षर तक नहीं है।

प्रेमी युगल को परिवार से खतरा, घर से भागकर गुडगांव में रचा ली है शादी

नवादा : घर से भागकर प्रेमी युगल ने गुड़गांवा कोर्ट में प्रेम विवाह कर लिया है। अब दोनों अपनी रक्षा की गुहार लगा रहे हैं। परिजनों से खतरा बता रहे हैं। मामला जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है। प्रेमी युगल से पति-पत्नी बन चुके जोड़े ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपनी रक्षा की गुहार लगाई है। लड़का पटना जिले के बाढ़ निवासी राहुल कुमार पिता ध्रूप साव है। जबकि लड़की मोनी कुमारी उर्फ मीरा कुमारी पिता विशेश्वर पासवान वारिसलीगंज थाना इलाके के ठेरा सराय गांव की है।

लड़का के अनुसार वह अपने ननिहाल वारिसलीगंज बाजार के मुड़लाचक मोहल्ले में रहता था। दो वर्ष पूर्व मेला देखने ठेरा गया था। जहां मोनी कुमारी उर्फ मीरा कुमारी से मुलाकात हुई। जिसके बाद दोनों का प्यार परवान चढ़ा। इस बीच 1 अप्रैल 2023 को दोनों घर से भागकर दिल्ली गए। जहां से गुड़गांव जाकर 06 अप्रैल को कोर्ट मैरेज कर लिया।

प्रेमिका मोनी उर्फ मीरा ने बताया मेरे परिजन द्वारा वारिसलीगंज थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। अब वारिसलीगंज पुलिस द्वारा मेरे ससुराल वालों को परेशान कर रही है। दोनों ने वीडियो बनाकर आमलोगों से मदद की अपील की है। राहुल ने बताया कि मीरा के परिवार के द्वारा धमकी दी जा रही है। इसी को लेकर हम लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं। प्रेमी युगल ने जिला प्रशासन से रक्षा की गुहार लगाई है।

माफी के ग्रामीणों ने प्राचीन मूर्तियां नारद संग्रहालय को सौंपी, संग्रहालयाध्यक्ष ने ग्रामीणों को किया सम्मानित

नवादा : धरोहर संरक्षण के लिए आमलोगों की भागीदारी आवश्यक है। नारद: संग्रहालय की स्वर्ण जयंती वर्ष में जो धरोहरों के संरक्षण हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसके सुखद परिणाम आना शुरू हो गया है। नगर परिषद वारिसलीगंज के माफी गांव के लोगों द्वारा अपने गांव में पड़ी हुई प्राचीन प्रतिमाओं को संग्रहालयाध्यक्ष डा. शिव कुमार मिश्र को सौंपा गया। धरोहर संरक्षण के लिए प्रयास करने वाले चार लोगों को संग्रहालय द्वारा सम्मानित किया गया।

लेकार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य प्रोफेसर बच्चन कुमार पाण्डेय ने धरोहर प्रेमी संजीत कुमार को सम्मानित किया तथा कहा कि संग्रहालय द्वारा चलाये जा रहे जागरूकता अभियान से आमलोगों मे अपनी विरासत को बचाने की ललक जगी है।

प्रोफेसर अशोक प्रियदर्शी ने श्री निरंजन कुमार को सम्मानित करते हुए कहा कि पचास साल के बाद पुनः लोगों द्वारा प्राचीन मूर्तियों को संग्रहालय मे जमा करना शुरू हो गया है जो नवादा के विरासत संरक्षण के लिए एक अच्छी शुरुआत है। माफी गांव के ही सुशील सिंह एवं विक्की कुमार को अंगवस्त्र एवं फूलों के माला से सम्मानित करते हुए संग्रहालयाध्यक्ष डा. शिव कुमार मिश्र ने बताया कि माफी गांव के लोग जो इन मूर्तियों को गंगा में विसर्जित करनेवाले थे, लेकिन मुझे खुशी है कि मेरे आग्रह पर संग्रहालय में जमा कर दिये हैं। इनमें सूर्य, विष्णु, महिषमर्दिनी, उमा -महेश्वर, गणेश एवं बुद्ध की भग्न प्रतिमाएं प्रमुख हैं।

ये सभी मूर्तियाँ पूर्व मध्यकालीन हैं। ये सभी प्रतिमाएं तत्कालीन समाज की धार्मिक अवस्था को प्रतिबिंबित करती है कि यहाँ के लोगों मे धार्मिक समन्वय स्थापित थी।शैव,वैष्णव, शाक्त, सौर, बौद्ध आदि संप्रदायों के लोग एकसाथ पूजा अर्चना किया करते थे। पंचदेवता को पूजने की परम्परा का यहां अकाट्य प्रमाण मिलता है। डा. मिश्र के अनुसार इन्हें जल्द ही पैडेस्टल निर्माण कराकर दीर्घा में जल्द प्रदर्शित की जायेगी। सम्मान समारोह में प्रत्यूष आनंद, श्याम सुंदर पासवान, सुनीता देवी, गगन मिश्र, रवि कुमार, विक्रम, संतोष कुमार, मधुसूदन सिंह, परमानंद सिंह, राज कमल मिश्र, गायत्री, कमली के अलावा संग्रहालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

शस्त्र-जिंदा कारतूस के साथ फरार पत्नी हंता गिरफ्तार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला पुलिस ने नवादा नगर में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर फरार पत्नी हंता को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर घर में छापामारी कर शस्त्र व जिंदा कारतूस बरामद किया। इस बावत शस्त्र अधिनियम के। तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

बताया जाता है कि 03 अप्रैल को थाना क्षेत्र के तारण गांव में एक महिला का शव पुलिस ने बरामद किया था। शव की पहचान संदीप यादव उर्फ संदीप प्रसाद यादव की पत्नी के रुप में ग्रामीणों ने की थी। हत्या का आरोप पति पर लगा था। घटना के बाद से फरार चल रहा था। इस बीच पुलिस को उसके नवादा में होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में छापामारी दल का गठन कर उसे धर दबोचा।

संदीप ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि मेरा अबैध संबंध दूसरी औरत का था जिसका पत्नी विरोध किया करती थी। उसे रास्ते से हटाने के शस्त्र व कारतूस खरीदा था। इस बीच 02 अप्रैल की रात पत्नी से झगड़ा के बाद टांगी उठाया कि वह घर से भाग गयी। भागने के क्रम में घर के बाहर टांगी से प्रहार कर हत्या के बाद घर छोड़ फरार हो गया। इस प्रकार न केवल हत्या मामले का खुलासा हुआ बल्कि शस्त्र कारतूस के साथ पत्नी हंता को गिरफ्तार कर लिया।

विधायक ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

नवादा : विधायक विभा देवी की पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठकों का सिलसिला जारी है। इस क्रम में सदर प्रखण्ड के पौरा पंचायत में सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों ने नवादा विधायक विभा देवी , रजौली विधायक प्रकाशवीर, गोविंदपुर विधायक मो कामरान, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी और प्रखण्ड प्रमुख सरिता कुमारी का स्वागत पुष्पहार से किया। बैठक में मुखिया सोनी देवी, सरपंच अशोक सिंह समेत सभी तेरह वार्ड के वार्ड सदस्य शामिल हुए।

बैठक का नेतृत्व करते हुए विधायक विभा देवी ने एक एक कर सभी पार्षदों से बात करते हुए क्षेत्र के विकास कार्यो और लंबित योजनाओं का जायजा लिया। खासकर नल-जल, चापाकल , नली-गली, संपर्क पथ, मध्यान्ह भोजन, जनवितरण प्रणाली, पोषाहार , प्रधानमन्त्री/मुख्यमंत्री आवास योजना, बृद्ध-विकलांग-विधवा पेंशन योजना आदि जनहित की योजनाओं के अद्यतन स्थिति का आकलन किया गया और संबंधित पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दे कर निराकरण हेतु पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया ।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक मो कामरान ने कहा कि विभा देवी की यह पहलकदमी हम सबके लिए अनुसरण करने योग्य है क्योंकि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम जन समस्याओं से रूबरू होते हैं और समाधान का रास्ता ढूँढना आसान हो जाता है।

विधायक प्रकाशवीर ने कहा कि अब तक माननीय द्वारा किये गए कार्यों और आंदोलनों का इतिहास लिखा जायेगा क्योंकि जनहित योजनाओं में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिस तल्खी और निर्भीकता के साथ आवाज उठाई गई शायद बहुत कम विधायक उठा पाते हैं। बैठक को राजद जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी , प्रखण्ड प्रमुख सरिता कुमारी, जिला परिषद सदस्य वीणा देवी आदि ने संबोधित करते हुए पंचायत प्रतिनिधियों से आमने सामने बातचीत के कार्यक्रम की प्रशंसा की और इसे एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया।

मौके पर अनिल प्रसाद सिंह, सुरेन्द्र यादव, नंदकिशोर बाजपेयी, राजेन्द्र यादव, शम्भु विश्वकर्मा, सोनी देवी, पप्पू यादव, कारू यादव, गणेश प्रसाद सिंह आदि शामिल थे। वार्ड सदस्यों द्वारा चिन्हित जनसमस्याओं को कलमबद्ध करते हुए ट्रस्ट अधिकारी शंभु विश्वकर्मा ने कहा कि विधायक ने अब तक छह पंचायतों की समस्याएं विभागीय स्तर पर पहुंचा दी है और इसपर कार्ययोजना तैयार करने हेतु जिला प्रशासन पर आवश्यक दबाब बनाया जा रहा है ।