Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

ई-रिक्शा पलटने से अधेड़ महिला की मौत, आधा दर्जन जख्मी

नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के नारोमुरार निवासी अशोक सिंह की पत्नी 55 वर्षीय संजू देवी की मौत शुक्रवार की शाम में ई-रिक्शा पलटने से घटना स्थल पर हो गई। जबकि रिक्शा पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सूचना पुलिस घटना स्थल पर पंहुचकर शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नारोमुरार गांव से एक नई ई-रिक्शा यात्रियों को भरकर सकरी नहर पर बने सड़क मार्ग से वारिसलीगंज बाजार आ रही थी, तभी माफी गांव के सामने रिक्शा अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। फलतः रिक्शा पर सवार नारोमुरार ग्रामीण अशोक सिंह की 55 वर्षीय पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग मामूली रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का इलाज लोगों ने अपनी सुविधा अनुसार निजी चिकित्सालय में कराया।

सूचना के बाद पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त इ रिक्शा को जब्त कर थाना लाया गया। अधेड़ महिला की आकस्मिक मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि दुर्घटनाग्रस्त ई-रिक्शा नारोमुरार गांव का ही बताया गया है। उक्त रिक्शा को किसी बेरोजगार युवक ने तीन दिन पहले खरीदा था।

बीपीआरओ ने आंती पंचायत मुखिया से मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : जिले के सदर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने आंती मुखिया से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने कहा है कि कुछ वार्ड सदस्यों द्वारा कार्यकारिणी की बैठक / ग्राम सभा की बैठक में भाग नहीं लेने की शिकायत की आपके द्वारा गई जिसमें वार्ड सदस्यों का नाम उल्लेखित नहीं किया गया है।

उक्त शिकायत के आलोक में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय द्वारा सुस्पष्ट प्रतिवेदन की मांग की गई थी किन्तु स्पष्ट रूप से उपलब्ध नहीं कराया गया है। उक्त वार्ड सदस्यों पर स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया था किन्तु अभी तक इसका अनुपालन नहीं किया गया। लेकिन बीते 12 दिसंबर द्वारा सूचित किया गया कि वार्ड सदस्य 4,6,7,8,9,12 द्वारा लगातार बैठक में अनुपस्थित रहते हुए कार्यकारिणी एवं ग्राम सभा की बैठक का बहिष्कार करते आ रहे है, किन्तु उक्त पत्र में वार्ड सदस्यों पर स्पष्टीकरण का जिक्र नहीं किया गया है।

इधर, डीईओ द्वारा फर्जी रूप से बहाल शिक्षिका रिजु कुमारी प्राथमिक विद्यालय नथनपुरा को बर्खास्त करने का आदेश आपको दिया गया, किन्तु इस संबंध में कोई अग्रेतर कार्रवाई नहीं की गई जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि जानबुझकर सरकारी नियमों को ताक पर रखकर टाल-मटोल कर रहे हैं। साथ ही प्रतीत होता है कि इस नियोजन में आपकी प्रत्यक्ष संलिप्तता है। हालांकि15 दिसंबर को पत्र प्राप्त कराया गया जिसमें जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्णय का हवाला देते हुए बहाली को न्याय संगत व वैध ठहराने की बातें कही गई है।

गैस सिलेंडर लीक होने से झुलसा युवक, गंभीर रूप से जख्मी

नवादा : नगर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार की सुबह का है। नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में खाना बनाने के दौरान युवक बुरी तरह झुलस गया, जिसे चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नर्सिंग होम में प्रैक्टिस करता है युवक:

बताया जाता है कि युवक खाना बना रहा था, उसी दौरान अचानक गैस लीकेज हो गया, जिसके कारण उसके कपड़ा में आग पकड़ लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।घायल युवक की पहचान विजयटल गांव के इंद्रदेव यादव का पुत्र कौशल कुमार के रूप में किया गया है।

कौशल कुमार 4 साल से नवादा में किराया के मकान में रह कर पढ़ाई करता है। वह नर्सिंग होम में प्रैक्टिस का काम किया करता है। सुबह उठने के बाद कौशल कुमार द्वारा अपने रूम में गैस सिलेंडर पर भोजन बना रहा था। जैसे ही चूल्हा में आग जलाया कौशल के कपड़ा में पकड़ लिया है, जिसके कारण वह बुरी तरह जल गया। सबसे बड़ी बात यह रहू कि तुरंत स्थानीय लोगों की आग पर नजर पड़ी और तुरंत आग पर स्थानीय लोगों ने काबू पा लिया। आनन-फानन में सदर अस्पताल में कौशल कुमार को भर्ती कराया जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है।

143 लीटर महुआ शराब बरामद,भट्ठी ध्वंस, कारोबारी फरार

नवादा : जिले की अकबरपुर पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से थाना क्षेत्र के बंदरकोल गांव में महुआ शराब की दो भट्टी को ध्वस्त कर 143 लीटर देसी शराब बरामद किया है। शराब बनाने के कई उपकरणों को जप्त कर थाना लाया जबकि कारोबारी फरार होने में सफल रहा।

पूरी कार्रवाई अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में की गयी। उन्होंने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा मुहीम चलाया जा रहा है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि अगर शराब निर्माण या शराब को लेकर किसी भी तरह का कोई कारोबार करता हैं तो पुलिस को गुप्त सूचना दें। सभी गांव के लोग जागरूक हो जाए तो शराब नहीं बिकेगी।

इसी के मद्देनजर गांव के लोग जागरूक हुए हैं। उन्होंने गांव में ही निर्माण कराने वाले शराब माफियाओं के खिलाफ कमर कस लिया है। पुलिस को सूचना दिया, जिसके बाद शराब निर्माण करने वाले भट्टी को ध्वस्त कर शराब बरामद किया गया। पुलिस के आने की जानकारी मिलते ही कारोबारी गांव छोड़कर फरार हो गया। बता दें कि इन दिनों शराब माफियाओं के खिलाब पुलिस कप्तान के द्वारा पूरी तरह अभियान चलाया गया है। सभी थाना में लगातार गांव के ग्रामीण लोगों को जागरूक कर शराब माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है।

कम्प्यूटर के बगैर ज्ञान अधूरा : शिक्षाविद

नवादा : इक्कीसवीं सदी में शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान अथवा विषयवार जानकारी से नहीं बल्कि कंप्यूटर का मुक्कमल ज्ञान से है, इसलिए हर व्यक्ति को इस कंप्यूटर युग के साथ चलना होगा। नगर के नवीन नगर मोहल्ले में ज्ञानभारती स्कूल के सामने बी.एम.सी.आई. कंप्यूटर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन करते हुए शिक्षाविद अवधेश कुमार एवं समाजसेवी मो. असगर अली ने उपर्युक्त बातें कही।

उन्होंने नई पीढ़ी के साथ-साथ प्रौढ़ लोगों को भी कंप्यूटर सीखने की सलाह देते हुए कहा कि अब कंप्यूटर जीवन की जरूरत बन गई है। बी.एम.सी.आई जैसे संस्थान न केवल बच्चों और युवाओं को बल्कि प्रौढ़ावस्था में भी लोगों को कंप्यूटर शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है जो स्वागत योग्य है।

खासकर किसी भी तरह की नौकरी या व्यवसाय में दक्ष होने के लिए जिस कम्प्यूर तकनीक की आवश्यकता होगी उसे इस संस्थान से सस्ता और शुलभ तरीके से प्राप्त किया जा सकता है। संस्थान के प्रोप्राइटर गौरी शर्मा एवं शिक्षक शाहिद आलम ने बताया कि हमारी प्राथमिकता वंचित वर्ग के बच्चों को मामूली दर पर कंप्यूटर शिक्षा से जोड़कर दक्ष करना है। उद्घाटन समारोह में राजद के वरिष्ठ नेता अनिल प्रसाद सिंह, शशिभूषण शर्मा, नंदकिशोर बाजपेयी, सामाजिक कार्यकर्ता शम्भु विश्वकर्मा, पंकज यादव, मनीष कुमार, साहित्यकार अशोक समदर्शी समेत सैकड़ो लोग शामिल हुये।

अवैध बालू को लेकर जमकर की गई गोलीबारी, पुलिस के पहुंचते ही हुए फरार

नवादा : जिले में बालू के कारोबार पर सरकार की रोक हैं, लेकिन अवैध बालू का धंधा जारी है। दिन हो या रात बालू माफियाओं द्वारा जिले के विभिन्न नदी घाटों से बालू की चोरी की जा रही हैं। रात के अंधेरे में नदियों में जेसीबी लगाकर सैकड़ों ट्रैक्टर से बालू भर – भर की चोरी की जा रही हैं। जिसपर लगाम लगाने में पुलिस व खनन अधिकारी नाकाम रहे हैं।

ताजा मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हदसा नदी घाट की हैं ।यह नदी घाट गया और नवादा जिला दोनों का क्षेत्राधिकार में पड़ता है। जिसको लेकर अक्सर यहां बालू माफियाओं में तनातनी रहती है।

बीती रात भी अवैध बालू उत्खनन को लेकर दोनों माफियाओं के बीच फायरिंग होने की पुष्टि नवादा पुलिस ने की है। बताया जाता है कि रात के अंधेरे में जेसीबी के माध्यम से सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव बालू माफिया द्वारा किया जा रहा था, जिसको लेकर दोनों माफियाओं के बीच तनातनी हुई, फिर लगातार कई राउंड फायरिंग भी हुआ।

सुबह गया और नवादा दोनों जिले की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और दहशत गर्दी में जी रहे स्थानीय लोगों को हिम्मत और हौसला दिया। पुलिस बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हैं। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं। बता दें कि इस नदी घाट से विगत दिनों 32 बालू लदा ट्रैक्टर को खनन अधिकारी द्वारा जब्त किया गया था। गौरतलब हो कि अवैध उत्खनन को लेकर यहां अक्सर फायरिंग की सूचना मिलते रहती है।