480 बोतल देसी शराब जब्त
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को 480 बोतल नेपाली देसी शराब जप्त किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली लक्ष्मीपुर मे बाइक से शराब का खेप जा रहा है।
सत्यापन के लिए जब गस्ती दल के साथ जब पहुंचा तो दो बाइक चालक पुलिस को देखकर बाइक को एक आम के बगीचा में छोड़कर भाग गया। बाइक पर लगा दोनों बोरी को की तलाशी ली गई, तो दोनों बाइक पर तीन बोरी से 16 कार्टून में 480 बोतल यानी 144 लीटर नेपाली देसी शराब पाया गया। गाड़ी एवं शराब को जप्त कर थाना लाया। इस संबंध में कलुआही थाना के स.अ.नि. निर्मल सिंह के बयान पर अज्ञात गाड़ी मालिक व चालक विरुद्ध कांड दर्ज की गई है।
मधुबनी में शराब पीने से मना करने पर युवक को मारी गोली, बासोपट्टी थाना क्षेत्र के परसा गांव की घटना, घटना को अंजाम देकर अपराधी हुआ फरार
मधुबनी : जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घर के बगल में शराब पीने से मना करने पर एक युवक को गोली मार दिया गया है। घटना बासोपट्टी थाना क्षेत्र के हत्थापुर पंचायत के परसा गाँव की है। दरअसल जख्मी युवक की पड़ोसी पुलिस से बेखौफ होकर घर के बगल में बैठकर कुछ लोगों के साथ शराब पी रहा था, और शोर मचा रहा था। जब युवक ने उसे मना किया, तो उसे चुप कराने के लिए जांघ पर गोली मार दी गयी।
जख्मी की पहचान परसा गांव निवासी भोगेन्द्र यादव की पुत्र सुमन यादव के रूप में किया गया है। बताया जा रहा है कि जख्मी युवक के पड़ोसी रामबाबू ठाकुर व उदित ठाकुर चार पांच अज्ञात लोगों के साथ अपने दरवाजे पर शराब पी रहा था। शराब पीने के दौरान हल्ला-गुल्ला व गाली गलौज कर रहा था। इसी दौरान जख्मी युवक ने सभी युवक को शराब पीने से मना किया, तो शराब पी रहे उदित ठाकुर अपने कमर से पिस्टल निकालकर सुमन यादव को जांध में गोली मार दिया।
आनन-फानन में ग्रामीणों व परिवार के लोगों के सहयोग से जख्मी युवक को बासोपट्टी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां चिकित्सकों ने गोली निकाल दी है और अब जख्मी युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है। बहरहाल देखना होगा कि पुलिस उन अपराधियों को कब तक गिरफ्तार करती है? वहीं इस मामले को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया कि पुलिस ने जख्मी युवक का फर्द बयान लिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
गोली मारकर युवक की हत्या, लोग हुए आक्रोशीत
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के छाड़ा पट्टी चौक पर गुड्डू कामत की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक को जान से मारकर रोड पर फेंक दिया था, जिससे यह घटना को दूसरा रूप ले सके। घटना की सूचना मिलते ही खुटौना थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभात कुमार शर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम मधुबनी के लिए भेज दिया।
वहीं, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा अरोपी की पहचान कर ली गयी है, जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर के सामने कर दूंगा। परिजनों का कहना है के कुछ साल गाँव के ही एक व्यक्ति के द्वारा कहा गया था के में तुझे गोली मार दूंगा, हमें पूरा विश्वास है के उसी के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया गया है। इधर परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं, जदयू के जिलाध्यक्ष सतेंद्र कामत ने कहा के घटना करने वाले को इस राज में बचना मुश्किल है, पुलिस पूरी तरह तत्पर होकर कार्यरत है। इसी बीच रोड जाम कर रहे लोगों को डीएसपी के द्वारा समझा बुझाकर जाम खाली कराया गया। इधर पुलिस आरोपी के तलाश में छापेमारी करने की बात कही।
नितीश कुमार कर रही मिथिला की उपेक्षा, समाधान यात्रा में एमएसयू करेगी उनका जोरदार विरोध :- विजय श्री टुन्ना
मधुबनी : मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री विजय श्री टुन्ना, जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण, जिला उपध्यक्ष्य शशि सिंह, प्रवेश झा उपस्थित थे। प्रेस को संबोधित करते हुए राघवेंद्र रमण ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा पर निकले है और 11 जनवरी को मधुबनी जिला आ रहे है।
मधुबनी में समस्या का अंबार है, पर समाधान करने वाला कोई नही है। राजनगर प्रखंड में कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास के 25 साल बाद भी आज तक एक ईट नही लगा है। वहीं, हरलाखी प्रखंड इस्थित कलानेश्वरस्था कलना,गिरजा स्थान फुलहर,करुणा,विशौल यह चार तीर्थ स्थल है, जहां से राम जानकी परिक्रमा त्रेता युग से ही 15 दिवसीय परिक्रमा होता आया है। जिसमें भारत नेपाल के हजारों लोग भाग लेते है, पर सरकार का ध्यान आज तक आकर्षित नही हो पाया है। इस लिए मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जोरदार विरोध करने का काम करेंगी।
जिले के अधिक से अधिक युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का उठाये लाभ :- जिलाधिकारी
मधुबनी : कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं। पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरत दम तोड़ देती है। ऐसे ही गरीब विद्यार्थियों की मदद के लिए बिहार की सरकार ने एक शानदार योजना बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया गया था।
बीएससीसी योजना को लागू करने के लिए सरकार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम (Bihar State Education Finance Corporation) की स्थापना की है। अब तक इस योजना के तहत जिले के काफी संख्या में छात्रों ने लाभ उठाया है और उच्च शिक्षा के अपने सपनो को साकार किया है। जिलाधिकारी ने जिले के इस सभी इंटर पास छात्र-छात्राओं विशेषकर इस वर्ष इंटर परीक्षा दे रहे छात्रों से अपील किया है कि परीक्षा पास के उपरांत उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु इस योजना का जरूर लाभ उठाएं। उनके निर्देश पर डीआरसीसी के अधिकारी संस्थानों एवं विद्यालयो में जाकर लाभुकों को जागरूक भी कर रहे है, साथ ही उनका मार्गदर्शन भी कर रहे है।
गौरतलब हो कि इस योजना के अंतर्गत शिक्षा ऋण अधिकतम चार लाख रूपये तक स्वीकृत की जाएगी। इस ऋण राशि पर अधिस्थगन अवधि जो कि पाठ्यक्रम समाप्ति से एक वर्ष तक अथवा आवेदक के नियोजित होने के अधिकतम 6 माह (जो सबसे पहले हो) तक ब्याज की राशि देय नहीं होगी। इस ऋण राशि पर सरल ब्याज की दर 4 प्रतिशत होगी। इसके अंतर्गत महिला, दिव्यांग एवं ट्रांसजेन्डर आवेदकों को मात्र 1 प्रतिशत सरल ब्याज की दर से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।
अगर आपको बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना आवेदन फार्म भरने में कोई दिक्कत आ रही तो आप प्रबंधक, डीआरसीसी से सम्पर्क कर सकतें हैं। किसे मिल सकता है बीएससीसी योजना का लाभ। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड स्कीम (बीएससीसी या बीएससीसी) का लाभ ऐसे विद्यार्थी उठा सकते हैं, जो 10वीं ( केवल पालीटेक्निक) या 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. किसी उच्च शिक्षा हेतु नामांकित हो या चयनित हो।
बीएससीसी में कितना लोन मिलेगा
बीएससीसी योजना के तहत विद्यार्थी 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकते हैं। कैसे करें बीएससीसी में आवेदन बीएससीसी योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी पोर्टल के जरिए आवेदन कर सकते हैं। बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा। कागजात सत्यापन हेतु आवेदक को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, मधुबनी में जाना होता है।
बीएससीसी के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी
बीएससीसी योजना का लाभ उठाने के लिए कई दस्तावेज जरूरी हैं। इसलिए अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए।
* आवेदक और सह-आवेदक के आधार कार्ड
*10वीं और 12वीं के सर्टिफिकेट एवं मार्क्सशीट
* उच्च शिक्षण संस्थान में दाखिले का प्रमाणपत्र एवं फीस विवरणी
* आवेदक, सह-आवेदक के 2-2 पासपोर्ट फोटो
* आवेदक का निवास प्रमाण पत्र
* आवेदक, सह-आवेदक के बैंक खाता
क्या है बीएससीसी का मकसद
बीएससीसी योजना के जरिए राज्य सरकार कई मकसद पूरा करना चाहती है। पहला, वह राज्य में उच्च शिक्षा के लिहाज से साक्षरता के आंकड़े को सुधारना चाहती हैं । राज्य में विद्यार्थियों का बड़ा हिस्सा 10वीं-12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ देता है। दूसरा, सरकार राज्य में मौजूद टैलेंट को बढ़ावा देना चाहती है। तीसरा, सरकार चाहती है कि लोन के लिए छात्र को बैंक का चक्कर नहीं काटना पड़े. करीब एक महीने पंद्रह दिन में इस स्कीम में लोन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अब तक उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 7171 छात्रों को कुल 1134705994 (एक अरब तेरह करोड़ सैंतालीस लाख पाँच हजार नौ सौ चौरानवे) रुपए एजुकेशन लोन उपलब्ध कराया गया है।
वार्ड सदस्य ने गरीब असहाय के बीच कंबल वितरण
मधुबनी : जिले के खजौली सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत वार्ड 14 के वार्ड सदस्य व पूर्व उप मुखिया ने पवन झा के द्वारा तीन दर्जन से अधिक गरीब असहाय विधवाओं के बीच नाश्ता व कंबल का वितरण किया। कनकनाती ठंड व सितलहर के बीच कंबल मिलते ही लोगों की चेहरा खुशी से खिल रहा था।
इस दौरान पवन झा ने बताया कि वह अपने निजी खर्च से रसीदपुर गांव के करीब तीन दर्जन से अधिक गरीब असहाय विधवा महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया हूं। वही उन्होंने बताया कि अगर इसी प्रकार सितलहर व कनकनाती ठंड का सितम जारी रहा तो और जरूरतमंद गरीब असहाय विधवा के बीच कंबल व नाश्ता का वितरण किया जाएगा। वही मौके पर मौजद पूर्व मुखिया चंद्रमोहन राय उर्फ बिजली ने कहा कि ठंड के मौषम में वस्त्र दान महादान के श्रेणी में आता है।
वही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि अपने आस पड़ोस में यदि इस कड़ाके की ठंड से परेशान है, तो उसे यथा संभव मदद करें। इस मौके पर शिव शंकर झा, गणपति झा, अमरेश पाठक, कृपानन्द झा, अर्जुन झा, बेचन झा, शकुंतला देवी, सिकंदर साहू, राज कुमारी देवी, मोहली देवी, सुनीता देवी, चानो देवी, मीणा देवी, कल्पना देवी, सुमित्रा देवी, सीता देवी सहित अन्य मौजूद थे।
गुमती गेट मैन के साथ मारपीट के आरोप में भेजा जेल
मधुबनी : जिले के खजौली थाना क्षेत्र के जयनगर दरभंगा रेल खंड के बीच खजौली रेलवे स्टेशन से उत्तर गुमटी संख्या 26सी पर गेट मैन से मारपीट के आरोप में स्थानीय थाना पुलिस आरपीएफ जयनगर के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी कर मारपीट के आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान थाना क्षेत्र के इनरवा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र जितेंद्र कुमार यादव के रूप में हुआ है। पुलिस को दिए लिखित आवेदन में गेट मैन लखनौर थाना क्षेत्र नन्देनगर गांव निवासी स्व.रूपलाल पासवान के सूर्य कुमार पासवान ने पुलिस बताया है कि वह खजौली रेलवे स्टेशन अंतर्गत जयनगर-दरभंगा रेलखंड के गुमटी संख्या 26सी पर 7 जनवरी को सुबह 6बजे से अपने डियूटी पर मौजूद था।
इसी दौरान 9:15बजे के करीब खजौली एसएम के द्वारा सूचना मिली कि मालवाहक ट्रेन गुजरने बाली है,गेट बंद कर दिया जाए। गेट बंद के दौरान पश्चिम दिशा से मोटरसाइकिल सवार युवक आया और गेट खोलने के लिए जोड़-जोड़ से हो-हल्ला के साथ गाली-ग्लौज करने लगा। जब उसे बताया गया कि माल वाहक ट्रेन गुजरने के बाद ही गेट खुलेगा। इसी बात को लेकर मोटरसाइकिल सवार युवक ने गेट लॉज में घुसकर मारपीट करने लगा। इसी दौरान जब मैं अपने बचाव में जब आवाज लगाकर चिल्लाया, तो मेरी आवाज सुनकर आसपास के कुछ लोग पहुचने लगे। लोगों को आता देख युवक आनन-फानन में मोटरसाइकिल लेकर पूरब दिशा में निकल गए।
इस बाबत स्थानीय थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि गेट मैन सूर्य कुमार पासवान के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपी युवक को छापेमारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायीक हिरासत में भेज दिया। इस छापेमारी दल में थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह,आरपीएफ जयनगर थानाध्यक्ष रमेश कुमार सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे।
जाति गणना कार्य में लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : चार्ज पदाधिकारी
मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में जाति आधारित गणना कार्य का भौतिक सत्यापन सोमवार को भी चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार ने किया। इस क्रम में उन्होंने कन्हौली, सुक्की, इनरवा एवं दतुआर पंचायतों में किये जा रहे गणना कार्य का जायजा लिया। उन्होंने गणना के क्रम में होने वाली दुविधा के संबंध में प्रगणकों व पर्यवेक्षकों से जानकारी ली तथा उसका तत्क्षण निवारण किया।
कन्हौली पंचायत के प्रगणकों को मकान सूचीकरण के तरीकों की जानकारी भी उन्होंने दी। उन्होंने प्रगणकों को नजरी नक्शा निर्माण तथा मकान सूचीकरण कार्य में पूरी सावधानी बरतने तथा किसी भी प्रकार की दुविधा का निराकरण कर लेने का निर्देश दिया।
पुनः शाम में गणना कार्य में लगे प्रखंड के सभी प्रगणकों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक की तथा गणना कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने गणना कार्य में रुचि नहीं लेने वाले प्रगणकों तथा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कारणपृच्छा की बात कही। उन्होंने कहा की गणना का कार्य समयबद्ध कार्य है, इसे निर्धारित समयसीमा के अन्दर हर हाल में पूरा कर लेना है। किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही स्वीकार्य नहीं है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट