06 जनवरी : नवादा की मुख्य खबरें

0

मुख्यमंत्री की संभावित यात्रा को ले डीएम ने किया निरीक्षण

नवादा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा नवादा में भी होना है। भले ही तिथि अभी तय नहीं हुई हो लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां आरंभ कर दी है। इस क्रम में देर शाम डीएम ने अधिकारियों के साथ अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र के नेमदारगंज पंचायत का दौरा किया। उन्होंने पंचायत सरकार भवन समेत अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। इसके साथ ही योजना से संबंधित मिलने वाले लाभ की जानकारी स्थानीय लोगों से ली।

इसके पूर्व उन्होंने वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के अपसड़ गांव व वहां के सबसे बड़े तालाब सैरोदह का निरीक्षण किया था। बता दें इसके पूर्व दो बार मुख्यमंत्री का दौरा नेमदारगंज पंचायत में हो चुका है। ऐसे में लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर एक ही पंचायत में बार बार मुख्यमंत्री का दौरा क्यों?

swatva

राष्ट्रीय लोक अदालत 11फरवरी को, होर्डिंग/फ्लैक्सी के जरिए किया जा रहा प्रचार-प्रसार

नवादा : आगामी 11 फरवरी को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सुबह 10 बजे से व्यवहार न्यायालय नवादा के परिसर में आयोजित होगा। इसकी तैयारी के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अपर जिला जज प्रवीण कुमार सिंह जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय मामलों के आधार पर वादों का निष्पादन किया जाता है।

आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी प्रकार के सुलहनीय अपराधिक वादों, बैंक ऋण, बीमावाद, बिजलीवाद, जलवाद, विवाह संबंधी वाद, राजस्ववाद, श्रमवाद, भरण पोषण वाद आदि मामलों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर आन स्पाॅट किया जायेगा। गुरुवार की बैठक में डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों विभिन्न माध्यमों से कराया जा रहा है। होर्डिंग/फ्लैक्सी पर राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि 11 फरवरी और स्थान सिविल कोर्ट अंकित कराकर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावे भीड़ वाले स्थलों पर हैंगिंग बोर्ड के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने स्तर से सभी सुलहनीय वादों को इच्छुक प्रतिवादी के साथ उपस्थित होकर मामले का आन स्पाॅट निष्पादन करायें।

लोक अदालत की सफलता के लिए अपर समाहर्ता, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला निलाम पत्र पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, खनिज विकास पदाधिकारी, माप तौल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी थानाध्यक्ष को जरूरी निर्देश दिया गया है।

चार दिनों से गायब बालिका को किया पिता के हवाले

नवादा : जिले के अकबरपुर पुलिस ने हिसुआ थाना क्षेत्र के शिवनारायण बिगहा से चार दिनों से गायब बालिका को पिता के हवाले कर दिया। रजौली एसडीपीओ भारतीय (प्रशासनिक सेवा) बिक्रम सिहाग ने बताया कि 4 जनवरी को अकबरपुर थाना द्वारा लगभग 12 साल की लड़की को बाजार में घूमते हुए बरामद किया। उससे पहचान पूछने पर वो कुछ बता नही पा रही थी । स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अकबरपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार एवं उनकी टीम द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप एवं पब्लिक में इस बच्ची की पहचान के लिए प्रचार किया तो पता चला कि लड़की हिसुआ थाना की है।

बच्ची को गुरुवार को अकबरपुर थाना ने सकुशल उसके पिता को सुपुर्द कर दिया। उल्लेखनीय है की 4 दिन पूर्व हिसुआ थाना में एक 12 वर्ष की बच्ची घर से निकली थी परंतु बहुत ढूंढने के बाद भी नहीं आई तो पिता ने हिसुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। पिता ने बच्ची के मानसिक रूप से कमजोर होने की बात बताई है एवं इसी वजह से वो अपना नाम पता नही बता पाती है।

बोलोरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, चालक फरार

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने बोलोरो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस क्रम में चालक फरार होने में सफल रहा। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि देर रात मुरली चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम तेज रफ्तार से आ रही बोलोरो को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक वाहन के साथ भागने लगा। बोलोरो का दो वाहनों से पिछा करना आरंभ किया। गया जाने वाली हथमरवा-आद्या रुपाय पर पर जंगल में चालक वाहन छोड़ फरार होने में सफल रहा। जांच में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद होते ही बोलोरो को थाना लाया गया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच आरंभ की है।

रेलवे प्लेटफार्म निर्माण में बरती जा रही अनियमितता, अधिकारी नहीं ले रहे संज्ञान, इस्कॉन कंपनी करवा रही है निर्माण

नवादा : पूर्व मध्य रेलवे दानापुर मंडल के किउल-गया रेलखंड में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है, इसको लेकर वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1 का विस्तारीकरण एवं नये स्टेशन भवन का निर्माण देश के नामी गिरामी कंपनी इस्कॉन निर्माण कार्य करवा रही है। प्लेटफार्म एक का विस्तारीकरण के लिए बनाया जा रहा दीवार निर्माण के दौरान व्यापक अनियमितता देखी गई।

कार्य स्थल पर कार्य को लेकर मंगवाया गया ईंट काफी निम्न स्तर का देखा गया, जबकि लगाया जा रहे दीवार में सीमेंट कम और बालू का अधिक प्रयोग किया जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर वारिसलीगंज स्टेशन प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि चल रहे कार्य इस्कॉन करवा रही है, जिसका किसी भी प्रकार का नियंत्रण मेरे जिम्मे नहीं है।आईओडब्लू नवादा तारकेश्वर प्रसाद ने बताया कि निर्माण कार्य की देख रेख मेरे अधिनस्थ नहीं है, फिर भी शिकायत की जांच करवा लेते हैं।

बता दें कि वारिसलीगंज रेलवे स्टेशन परिसर में चारदीवारी से लेकर नाली निर्माण तक का कार्य उक्त कंपनी के द्वारा करवाया गया है। कंपनी के कार्यस्थल पर रहे मुंशी ने स्टेशन परिसर में एक व्यक्ति द्वारा बनवाया गया नाला जिसे रेलवे ने चार वर्ष पूर्व ध्वस्त करवा दिया था, उसी पुराने एवं टूटे फूटे नाला को मरम्मत कर राशि निकासी के चक्कर मेें लगे है, जिसकी शिकायत स्थानीय बुद्धिजीवियों द्वारा आईओडब्लू से की गई, तब कार्य पर रोक लगाया गया था।

स्टेशन परिसर में उपस्थित लोगों ने बताया कि रेलवे का कार्य तो वर्षों तक काफी मजबूत हुआ करता था, लेकिन अभी जो कच्छप गति से निर्माण किया जा रहा है। उसमें गुणवत्ता की घोर कमी है।

साक्षरता प्रेरकों की बैठक, समायोजन और बकाया मानदेय भुगतान की मांग

नवादा : जिले के वारिसलीगंज शान्तिपुरम स्थित सूर्यमंदिर सभागार में साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरकों ने अपनी दो सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बैठक की। अध्यक्षता प्रेरक संघ के जिलाध्यक्ष महेश भाई पटेल ने की। संघ की दो सूत्री मांगों पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में साक्षरता प्रेरकों एवं समन्वयकों को अक्षर अंचल योजना अथवा अन्य विभाग में समायोजित करने के साथ ही बकाया मानदेय की राशि के अविलंब भुगतान की मांग सरकार से की गई।

19 दिसंबर 2022 को वारिसलीगंज की विधायक अरुणा देवी द्वारा बिहार विधानसभा में प्रेरकों एवं समन्वयकों की मांगों को दृढ़ता पूर्वक उठाये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। गौरतलब है कि बिहार सरकार ने अत्यंत अल्प मानदेय पर वर्ष 2011 में पंचायत स्तर पर साक्षरता प्रेरकों तथा प्रखंड स्तर पर समन्वयकों को नियुक्त किया था। परंतु 31 मार्च 2018 के बाद साक्षर भारत कार्यक्रम का अवधि विस्तार नहीं करने के चलते हजारों प्रेरक एवं समन्वयक भुखमरी के शिकार हो गए हैं। वारिसलीगंज प्रखंड के 32 में से 8 प्रेरकों के बकाया मानदेय की राशि के शीघ्र भुगतान की मांग की गई।

मौके पर रंजीत कुमार, अरुण पासवान, शम्भू शरण सिंह, अरुण प्रसाद, विजय कुमार, सीमा कुमारी, आशा कुमारी, परमजीत कुमार, संजय कुमार, आशीष रंजन, रेणु कुमारी, आभा कुमारी, गुड्डी कुमारी समेत काफी संख्या में साक्षरता प्रेरक उपस्थित थे।

महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आगाज, पुलिस उपाधीक्षक एवं विधायक ने किया उद्घाटन

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय के इंटर विद्यालय रजौली मैदान में चतुर्थ महादेव यादव स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 का आगाज गुरुवार को किया गया। पुलिस उपाधीक्षक रजौली विक्रम सिहाग एवं गोविंदपुर विधायक मो. कामरान ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।टूर्नामेंट का पहला मैच धुरगांव बनाम पचम्बा के बीच खेला गया। पंचम्बा की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

धुरगांव की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट खो कर 107 रन बनाया। धुरगांव की ओर से राणा रंजीत ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। पचम्बा की ओर से इकबाल ने 4 विकेट लिए। जवाब में उतरी पचम्बा की टीम ने 12वें ओवर में 108 रन बना कर मैच को जीत लिया। फरहान ने 66 रनों की पारी खेल बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।

मौके पर रजौली पूर्वी पंचायत मुखिया सह आयोजक संजय यादव, जोगियामरण मुखिया प्रतिनिधि मुकेश यादव,पूर्व जिला परिषद सदस्या पिंकी भारती, नगर पंचायत मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद चंद्रवंशी, डॉ प्रमेशर दयाल, राजेंद्र यादव, शकील खान, मुकेश यादव, व्यास यादव, मनीष सिंह, नंदकिशोर यादव, बालकृष्ण यादव, अशोक यादव, उमेश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

पति ने ही नहीं दिया पत्नी को खून, शराब मामले में जेल में बंद है महिला, फिर ऐसे बची जान

नवादा : पति ने जेल में बंद अपनी पत्नी को खून देने से इंकार कर दिया। इसके बाद जेल के अधिकारियों द्वारा अपने स्तर से पहल कर महिला को खून उपलब्ध कराया। मामला शुक्रवार का है जहां मंडल कारा में कंचन राजवंशी की पत्नी संगीता देवी की तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान डॉक्टर ने कहा कि महिला को खून की कमी है।

जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार के द्वारा संगीता देवी के पति कंचन राजवंशी से संपर्क किया गया। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने पूरी जानकारी दी। जिसके बाद पति ने खून देने से खुद इंकार कर दिया। मामले की जानकारी जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार को मिली। तुरंत उन्होंने मामले में बेहतर पहल करते हुए छत्रपति शिवाजी के जितेंद्र प्रताप जीतू से संपर्क कर कंचन देवी को दो यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया। जिसके बाद महिला की हालत ठीक बताई जा रही है।

जेल सुपरिटेंडेंट अजीत कुमार ने बताया कि पति ने जब खून देने से इनकार किया तो जितेंद्र प्रताप जीतू से संपर्क कर महिला को खून दिलाया गया। कंचन राजवंशी ने बताया कि पत्नी पर शराब बेचने का आरोप लगा था और 13 दिसंबर से ही जेल में बंद है। आरोप है कि मेरे घर में 7 लीटर देसी शराब पकड़ा गया था।मामला जुलाई 2022 का है। मेरे घर में किसी ने शराब रखने दिया और मेरे पत्नी को फंसा दिया था। काफी दिनों से फरार चल रही थी। अंत में आकर अपनी पत्नी को कोर्ट में सिलेंडर करवाया जहां से जेल भेज दिया गया।

कंचन राजवंशी ने बताया कि 15 वर्ष पहले हमारा विवाह हुआ था। मेरी पत्नी की तबीयत को अचानक बुखार आ गया था तब खून की कमी बताती गयी थी। मुंबई में रहकर प्राइवेट काम करते हैं। एक महीना पहलेघर आए हैं। मेरी पत्नी की उम्र 37 वर्ष है।जेल सुप्रिटेंडेंट द्वारा अच्छा इलाज की सुविधा दी जा रही है। जिसके कारण मेरी पत्नी की स्थिति ठीक है। पति ने जेल प्रशासन की खूब तारीफ करते हुए कहा कि हम खून नहीं दे पाए और जेल के अधिकारियों ने मेरी पत्नी को खून देकर उन्हें नया जीवन दिया है।

रोजगार का पिटारा लेकर आ रही मुजफ्फरपुर की कंपनी, 1100 पदों पर बहाली के लिए 8 दिनों का कैंप, प्रखंडवार बुलाए जायेंगे अभ्यर्थी

नवादा : श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय द्वारा रोजगार का मेगा कैंप लगाया जा रहा है। 8 दिनों का यह कैंप 16.01.2023 से 23.01.2023 तक संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) के प्रागंण में आयोजित होगा।

इस कैंप में एस0आई0एस0 इंडिया लिमिटेड ट्रेनिंग सेंटर मुज्फ्फरपुर की कम्पनी भाग ले रही है। जिनमें सुरक्षा जवान 1000 पद के लिए योग्यता 10वी0 पास एवं वेतन 13000 से 18000 रूपये तथा सुरक्षा सुपरवाइजर के 100 पद के लिए योग्यता इन्टर एवं डी0सी0ए0, वेतन-17000 से 22000 देय है। दोनों पदों के लिए उम्र सीमा 21 से 37 साल, उँचाई 168 से0मी0 एवं वजन 56 के0जी0 आवश्यक किया गया है।

प्रखंडवार निर्धारित तिथि

दिनांक-16.01.2023 को हिसुआ एवं काशीचक प्रखंड। दिनांक-17.01.2023 को कौआकोल एवं नारदीगंज प्रखंड।

दिनांक-18.01.2023 को वारिसलीगंज एवं पकरीवारावां प्रखंड।

दिनांक-19.01.2023 को अकबरपुर एवं गोविंदपुर प्रखंड। दिनांक-20.01.2023 को नरहट एवं मेसकौर प्रखंड।

दिनांक- 21.01.2023 को रजौली एवं रोह प्रखंड। दिनांक-23.01.2023 को नवादा एवं सिरदला प्रखंड।

जरूरी दस्तावेज

डीपीआरओ नवादा सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ कैंप में शामिल हो सकते हैं। कैंप में कोरोना गाइड लाइन का पालन करना होगा। इसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैंप का समय प्रातः 10ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगा।

एनसीएस पोर्टल पर निबंधन जरूरी

जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही इस रोजगार कैंप में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नहीं हैं, वे एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।

7 और 8 जनवरी को विभिन्न प्रखंडों में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का होगा आयोजन,ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

नवादा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष राजेश नारायण सेवक पांडेय के मार्गदर्शन में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव प्रवीण कुमार सिंह निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में जिले के 10 प्रखंडों में विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन 7 एवं 8 जनवरी 2023 को किया जायेगा।

सचिव ने कहा कि भारत के 112 महत्वकांक्षी जिलों में नवादा जिला का चयन विधिक साक्षरता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम को लेकर किया गया है। 7 को सिरदला के उपरडीह, नरहट के पुंथर तथा हिसुआ के बजरा पंचायत में तथा 8 जनवरी 2023 को सदर प्रखंड के ऑंती, कौआकोल के पांडेय गॅगौट, वारिसलीगंज के दोसूत एवं पकरीबरावां के ढोढा पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

उक्त कार्यक्रम के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जिसके प्रथम टीम में रिटेनर अधिवक्ता डॉ संजय कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार पीएलभी जिला विधिक सेवा प्राधिकार को प्रतिनियुक्त किया गया है। द्वितीय टीम में रिटेनर अधिवक्ता चन्द्रशेखर सिंह व नवलेश कुमार, अमित कुमार तथा विश्वजीत कुमार के अलावा पारा विधिक स्वयं सेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है।

उक्त कार्यक्रम में नालसा द्वारा प्रायोजित एवं सरकार प्रायोजित जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे गरीबी उन्मूलन, तेजाब हमला के पीड़ितों, मनरेगा, बालश्रम, वरिष्ठ नागरिकों, बच्चों, महिलाओं दिव्यांगजनों, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति के कल्याणकारी योजनाओं तथा गरीबी रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले परिवार को राशन कार्ड के संबंध में जागरूक किया जायेगा साथ ही प्राकृति आपदा एवं जातीय हिंसा से पीड़ितों, मानव तस्करी, स्वास्थ्य, शिक्षा, वित्त, आधारभूत संरचना के अलावा कौशल विकास से संबंधित योजनाओं, घरेलू हिंसा, बालश्रम, बाल विवाह, संवैधानिक अधिकार एवं कर्तव्यों का पालन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में आम नागरिकों को जागरूक किया जायेगा।

डीएम ने ठंड से ठिठुर रहे भाूमिहीन, निर्धन व भिक्षुओं के बीच कम्बल वितरण का दिया आदेश, 195 स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था

नवादा : डीएम उदिता सिंह के निर्देशानुसार सामाजिक सुरक्षा कोषांग के द्वारा जिले में गरीब, भूमिहीन, भिक्षुओं, दिव्यांगजनों के बीच कम्बल का वितरण सदर एसडीओ, रजौली एसडीओ सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अलावा सभी बीडीओ के माध्यम से ठंड से बचाव के लिए वितरण किया जा रहा है। जिले में कुल 969 कम्बल का क्रय किया गया है, जिसपर कुल व्यय 3 लाख 78 हजार रूपये हुए हैं।

जिला प्रशासन द्वारा खरीद की गई कम्बलों में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग नवादा को 64, अनुमंडल कार्यालय नवादा सदर को 50, अनुमंडल कार्यालय रजौली को 50, बुनियाद केन्द्र हिसुआ को 35, बुनियाद केन्द्र रजौली को 35, सदर प्रखंड नवादा को 60, पकरीबरावां प्रखंड को 65, कौआकोल प्रखंड को 60, वारिसलीगंज प्रखंड को 65, हिसुआ प्रखंड को 40, नारदीगंज प्रखंड को 45, काशीचक प्रखंड को 30, अकबरपुर प्रखंड को 75, रजौली प्रखंड को 60, सिरदला प्रखंड को 60, रोह प्रखंड को 55, नरहट प्रखंड को 40, मेसकौर प्रखंड को 40 तथा गोविंदपुर प्रखंड को 40 कम्बल उपलब्ध करा दी गई है।

डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के भूमिहीन, निर्धन, भिक्षुओं और दिव्यांगों के बीच अविलम्ब कम्बल वितरण संबंधित पदाधिकारी कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित बीडीओ तथा एसडीओ के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्रों में वांछित लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया जा रहा है।

निर्धन और भूमिहीन व्यक्ति कम्बल पाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं और दिल से जिला प्रशासन को धन्यवाद दे रहे हैं। डीएम के आदेशानुसार भीषण शीतलहरी से बचने के लिए जिलेवासियों के लिए 195 से अधिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था संबंधित सीओ तथा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद के माध्यम से करायी जा रही है। जब तक शीतलहरी रहेगी अलाव की व्यवस्था करने का डीएम के द्वारा दिया गया है।

शौचालय की टंकी में गिरने से मासूम की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

नवादा : जिले के पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के गांधी टोला में शौचालय के पास बनें मिनी टैंक में डूबकर 11 माह के मासूम की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है, जहां खेलते-खेलते मासूम पानी भरे मिनी टैंक में गिर गया। जिसके बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा निकाला गया लेकिन तबतक बच्चे की मौत हो चुकी थी।

मृतक की पहचान गांधी टोला निवासी राहुल मांझी का 11 माह का पुत्र अंशु कुमार के रूप में किया गया है। खेलते- खेलते वह टैंक के पास पहुंच गया, जहां वह टैंक के पानी में गिर गया। पास रहे लोगों ने जब यह देखा, तब आनन- फानन में बच्चे को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले जाकर भर्ती कराया जहां अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि गलत जगह पर टैंक बना दिया गया है। जिसके कारण इस तरह का घटना घटी है। मासूम की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। अन्य परिजन भी मासूम की मौत से सदमे में हैं।

डीएम ने जनता दरबार में किया कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन

नवादा : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को समाहरणाय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में डीएम उदिता सिंह ने जनता के दरवार में उपस्थित होकर कई मामलों पर सुनवाई करते हुए ऑन स्पॉट निष्पादन किया। आयोजित जनता दरबार में आपूर्ति, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण तथा आईसीडीएस आदि से संबंधित मामला छाया रहा।

डीएम के दरबार में वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के सिमरी बिगहा के एक फरियादी ने डीसीएलआर के यहां भूमि संबंधित मामला लंबित रहने से संबंधित आवेदन दिया। वारिसलीगंज प्रखंड के किरण देवी ने वारिसलीगंज प्रखंड स्थित सौर पंचायत अन्तर्गत वार्ड नंबर 7 में नल-जल योजना में घोटाला के संबंध में आवेदन दिया। सदर प्रखंड के सादीपुर गांव निवासी शोभा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से संबंधित आवेदन दिया।

सिरदला प्रखंड के धिरौंध ग्रामीण पिंटू कुमार ने मजिस्ट्रेट नियुक्त कर जमीन को कब्जा कराने के संबंध में आवेदन दिया। डीएम ने सभी मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को अविलम्ब जांच कर निष्पादित करने का निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता उज्ज्वल कुमार सिंह तथा वरीय उप समाहर्ता अमु अमला सहित कई अन्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here