05 जनवरी : मधुबनी की मुख्य खबरें

0
swatva samachar

स्वच्छ, सुंदर, स्वस्थ व स्मार्ट सिटी हेतु चल रहे एमएसयू की पद यात्रा का हुई शुरू, वार्ड 01 से वार्ड 45 तक चली जागरूकता जनचेतना अभियान

मधुबनी : आज 5 जनवरी 2023 को तीन दिवसीय पद यात्रा का समापन आज मधुबनी में हुआ। आज के पद यात्रा का नेतृत्व नगर अध्यक्ष मयंक विश्वास कर रहे थे। पद यात्रा में वक्ताओं विभिन्न चौक-चौराहा रुकते हुए सभा को संबोधित करते है। आम जनता शोषित पीड़ित वंचित समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

पद यात्रा के शुरुआत के मौके पर संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने बताया कि राजनेताओं के खोखले आश्वासन, छलावा एवं शोषण यहाँ की नियति बन गई। हमारा उद्देश्य इस प्रकार है, इसी मुद्दे को लेकर हम जागरूकता अभियान चला रहे है। आवास योजना में 30 हजार लेने पर रोक लगाएंगे।स्मार्ट सिटी का सपना पोखर बचाएँगे, जलजमाव मुक्त, जाममुक्त होगा नगर हमारा, नगर में स्कूल में पढ़ाई एवं सदर अस्पताल में इलाज और दवाई होगा, नगर के वार्ड में ही सुनवाई होगा, निकाय कार्यालय नही जाना पड़ेगा, नगर में दिन रात सफाई होगा।

swatva

वहीं, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज ने कहा कि पटना ही नही मिथिला का भी नगर समृद्ध, सुंदर व स्वच्छ होगा। मधुबनी को जलजमाव मुक्त सुखार मुक्त जाम मुक्त बनाएंगे सभी ओवर ब्रिज बनाएंगे। हर वार्ड हर मोहल्ला को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे, मधुबनी के सभी पोखरो को बचाएंगे और सुंदर बनाएंगे, मधुबनी के सभी ऐतिहासिक धरोहर का संरक्षण करेंगे और पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे, हर घर तक नल का शुद्ध जल होगा।

मधुबनी के चौक चौराहा पर यात्री सेड और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करेंगे। सफाई कर्मी का सम्मानजनक वेतन और स्थाई नौकरी होगा। भ्रष्टाचार मुक्त निगम स्वच्छ और सुंदर हमारा वार्ड और मधुबनी होगा। मधुबनी को स्मार्ट सिटी का दर्जा दिलवायेंगे। इस पैदल यात्रा में एमएसयू के प्रदेश संगठनमंत्री विजय श्री टुन्ना, अंकित आज़ाद,ऋषि कुमार, शशि सिंह, प्रवेश झा, राघव मिश्रा, जितेन्द्र झा, सागर, विद्या भूषण समेत कई सेनानी मौजूद थे।

टीबी उनन्मूलन कार्यक्रम के तहत मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत वर्ष 2025 तक टीबी जैसी संक्रामक बीमारी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम को लेकर एएनएम सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान सीडीओ डॉ. जी.एम. ठाकुर ने बताया कि सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से टीबी मरीजों की लगातार पर्यवेक्षण/निगरानी कर रहा है।

देश में टीबी मरीज़ों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण यह भी है कि अधिकतर मरीज बीच में ही इलाज एवं नियमित रूप से दवा का सेवन करना छोड़ देते हैं। इसीलिए विभाग द्वारा निक्षय मित्र योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत मरीजों को गोद लिया जाता है। ज़िले में अभी तक निक्षय मित्र योजना के तहत 66 मरीजों को गोद लिया गया है। अभी तक आईआईएच के अलावा सीएचओ दयानंद प्रसाद के द्वारा 01 मरीज को पीएचसी पंडौल के कर्मियों के द्वारा 4 मरीज तथा एसटीएस भवन्नारायण कंठ के द्वारा एक मरीज को गोद लिया गया है।

निक्षय मित्र योजना के तहत मरीजों को मिल रही सहूलियत

जिला संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. जी.एम. ठाकुर ने बताया कि निक्षय मित्र योजना के तहत टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लिया गया है। अभी भी इसकी प्रक्रिया चल रही हैं। इस अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्था को कम से कम एक वर्ष के लिए और अधिक से अधिक तीन वर्ष के लिए किसी ब्लाक, वार्ड या जिले के टीबी मरीज को गोद लेकर उन्हें भोजन, पोषण, आजीविका के स्तर पर आवश्यकता अनुसार मदद करनी होती है।

टीबी मरीजों को मदद दिलाने के लिए जिलेवासियों से की जा रही अपील: डीपीसी

ज़िला यक्ष्मा केंद्र के डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि टीबी से ग्रसित मरीजों के लिए सामान्य नागरिक, गैर सरकारी संस्थान एवं ज़िले के जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोगों को निक्षय मित्र बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बन कर टीबी मरीजों की सहायता करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपील कर रहा है। निक्षय मित्र टीबी मरीजों को पोषण के साथ-साथ रोजगार के लिए अवसर उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा निभाते हैं। निक्षय मित्र बनने के लिए communitysupport.nikshay. in पर लॉगिन करें। उसके बाद प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान पर क्लिक करें। इसके बाद निक्षय मित्र के आवेदन पत्र पर क्लिक कर अपनी पूरी जानकारी देकर इस अभियान से जुड़ा जा सकता है।

ज़िले में अभी तक 66 को लिया गया गोद, इसमें आई आई एच ने सबसे अधिक 60 को लिया गोद

डीपीसी पंकज कुमार ने बताया कि आईआईएच के द्वारा सबसे अधिक 60 निक्षय मित्र बनाया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा निक्षय मित्र बनाया गया है। टीबी मरीजों को गोद लेने वाली सामाजिक संस्थाओं, औद्योगिक घरानों, शैक्षणिक संस्था और व्यक्ति निक्षय मित्र कहलाएंगे। निक्षय 2.0 पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद ही उस व्यक्ति को निक्षय मित्र कहा जा सकता है।

निक्षय मित्र बनने के लिए सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला यक्ष्मा केंद से संपर्क किया जा सकता है। उक्त समीक्षा बैठक में डीपीसी पंकज कुमार, डीपीएस राजा राम भारती, अनिल कुमार, सत्य नारायण शर्मा, भुवन नारायण कंठ, मोहम्मद अमीरूद्दीन, लैब टेक्निशियन, एसटीएस, एसटीएलएस, डॉक्टर्स फॉर यू, आईआईएच इंडिया, डीएफआईटी के कर्मी मौजूद रहे।

आलू की खेत में विद्युत प्रभावित करंट से हुई अंजलि की मौत के मामले में तीन लोगो पर प्राथमिकी दर्ज

मधुबनी : जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में बीते मंगलवार को आलू की खेत में विद्युत प्रभावित करंट से हुई अंजलि की मौत मामले में मृतक के पिता हुकुमदेव यादव ने सलेमपुर निवासी सूर्य नारायण यादव, तरुण राज उर्फ लाटून तथा ऋतिक राज उर्फ मिंटू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नामजद तीनों आरोपितों ने अपने आलू की खेत के चारों तरफ से बिजली का तार लपेट कर उसने करंट प्रवाहित कर दिया था।

अंजली कुमारी कुछ सहेलियों के साथ जा रही थी, तो उसके संपर्क में आ गई। जिसके कारण घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि बिजली के नंगे तार को पास के एक बोरिंग से कनेक्ट कर अवैध रूप से बिजली उपयोग किया जा रहा था। इस लापरवाही के कारण नाबालिग अंजली कुमारी की जान चली गई। वही कई अन्य लड़कियां भी बाल-बाल बच गई।

इस बाबत में बिस्फी थाना अध्यक्ष राज कुमार राय ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वही इस मामले में सिमरी कनीय अभियंता चितरंजन कुमार बताया कि बिजली चोरी के मामले में भी विभागीय कार्यवाई की जा रही हैं।

जीविका एवं एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में लोगों को जीविका समूह से जुड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मधुबनी : जिले के जयनगर में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं बटालियन कमला बीओपी मुख्यालय में गुरुवार को जीविका प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई जयनगर के द्वारा जीविका एवं एसएसबी के संयुक्त तत्वावधान में जीविका समूह से जुड़ने हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जीविका समूह के बीपीएम रंजीत कुमार के अध्यक्षता व संचालन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी 48वीं बटालियन जयनगर के उप समादेष्टा चंद्र शेखर ने बताया कि यह एक अच्छा मौका है। सरकार के द्वारा जीविका समूह को जो भी योजनाएं एवं सहायता दी जा रही है। उसका आप लोग भरपूर लाभ उठाए। बीपीएम ने कहा कि जीविका के माध्यम से निःसहाय को जीने का अधिकार मिला है। सरकार ने समूह के माध्यम से शहर और गांव के सैकड़ों महिलाओं को जोड़ कर रोजगार दी है। कई तरह के योजनाओं के लिए प्रशिक्षण देकर उससे दैनिक जीवन में सवेरा लाया गया है।

जीविका में बहुत सारा काम हैं। स्वयं सहायता समूह के द्वारा रोजगार दिया गया है, जिसमें दैनिक चीजों की पूर्ति और रोजगार करतें हैं। वर्ष 2009 में जीविका समूह का आयोजन किया गया। जीविका से जुड़ी महिलाएं को सर से घुंघट हटा कर घर से निकल कर आत्म निर्भर बनने का मौका दिया। जीविका समूह से बने संगठन महिलाओं को जीने का हक दिया है। इस मौके पर कई लोग मौजूद थें।

टाउन क्लब ने गणतंत्र दिवस पर एक दिवसीय फुटबॉल मैच कराने को लेकर की बैठक

मधुबनी : जिले के जयनगर में गुरुवार को स्थानीय शहीद चौक स्थित अनुसूचित जाति जनजाति कार्यालय के सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन क्लब जयनगर के तत्वावधान में एक दिवसीय फाइनल फुटबॉल मैच करवाने को लेकर एक बैठक मुख्य पार्षद सह टाउन क्लब के अध्यक्ष कैलाश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फुटबॉल मैच कराने पर सहमति बनी। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी सहमति देते हुए दो टीमों का चयन किया, जिसमें मां कामाख्या स्पोर्ट्स क्लब बक्सर व सल्हेश युवा क्लब सिरहा नेपाल शामिल हैं।

इस बाबत टाउन क्लब के अध्यक्ष सह मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि प्रतिवर्ष टाउन क्लब के द्वारा 15 अगस्त एवं 26 जनवरी के अवसर पर इस प्रकार का आयोजन किया जाता है। टाउन क्लब नये नये युवकों को प्रोत्साहन देकर उनके प्रतिभा को विकसित करने का काम करती आई है। बैठक में उधव कुंवर, सुभाष कुमार सिंह, गणेश पासवान, पुरूषोत्तम महतो,अमित पासवान, दीपक गुप्ता, सोनू पासवान, आशिक कुमार, राजकुमार, कृष्णा कुमार, रंधीर कुमार, भरत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

चिकन पॉक्स के संदिग्ध मरीज मिलने से दहशत का महौल

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड में लगातार पिछले महीने से विभिन्न गांव में चिकन पॉक्स की संदिग्ध मरीज मिलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वही गुरुवार को एक बार फिर प्रखंड क्षेत्र के चतरा गौबरौरा दक्षणी पंचायत के वार्ड 9 में चतरा बेलदरही गांव स्थित एक ही परिवार के 6 सदस्यों में सम्भावित चिकन पॉक्स के लक्षण दिखाई देने स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। चतरा में चिकन पॉक्स की लक्षण के मरीज मिलने पर इसकी जानकारी परिजनों के द्वारा स्थानीय स्थानीय पीएचसी को देने पर गुरुवार को पीएचसी से डा. जीतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम पहुचकर जांच शुरू कर दिया है।

वही डॉ. जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि परिजनों के सूचना पर पहुचने पर एक ही परिवार के अजय कुमार राउत, पिता-जगदीश राउत, स्वाती राज, पिता-रमेश राउत,रेखा राज, पति-राम करण राउत, माला कुमारी, नेहा कुमारी, पिता-श्याम सुंदर राउत, अभिनव कुमार, पिता-राम करण राउत के शरीर मे चिकन पॉक्स का लक्षण दिखाई देने पर सभी लोगों को दवा के साथ उचित सलाह दे दिया गया है।

वही परिजन शिक्षक रमेश राउत ने बताया कि मेरा दो भाई पटना रहते है।वही रहकर अपना पढ़ाई लिखाई करता है। पटना में दोनों भाई के शरीर में बुखार व लाल लाल चकेता होने पर दोनों भाई करीब 12-15 रोज पहले वापस अपने घर आया था। ग्रामीण स्तर पर पहले विभिन्न प्रकार की इलाज करवाई गई। हालांकि धीरे-धीरे यह पूरे परिवारिक सदस्यों के शरीर मे लाल-लाल चकेता के साथ सभी बुखार से पीड़ित हो गया। इसकी जानकारी बुधवार की शाम स्थानीय पीएचसी को देने गुरुवार को पीएचसी से मेडिकल टीम पहुचकर सभी को जांच कर दवा देते हुए उचित परहेज के साथ रहने का सलाह दिए। वही डव्लूएच ओ के एफएम संजीव कुमार बताते है कि चिकन पॉक्स के संदिग्ध लक्षण दिखाई देने बाले सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दिया जा चुका है।

वही सभी संदिग्ध चिकन पॉक्स के मरीज का लैनिग लिस्टिंग किया गया है।मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में लगातार मिल रही चिकन पॉक्स के मरीज से पूरे प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे पूर्व में भी खजौली गांव में 5 डाढ़ा गांव में 7 कन्हौली तुरकाहा पर 9 व सराबे गांव से 6 चिकन पॉक्स की संदिग्ध मरीजों की सैम्पल जांच के लिए भेजा जा चुका है। वही सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण ने बताया कि संदिग्ध चिकन पॉक्स की मरीज के सूचना पर इसे गम्भीरता से लेते हुए मेडिकल टीम गठित कर जांच शुरू कर दिया गया है, फिलहाल स्थिती अभी सामान्य है।

आशा दिवस पर आशा कार्यकर्ताओं को दिए कई निर्देश

मधुबनी : जिले के खजौली में गुरुवार को सीएचसी के सभागार में सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण के अध्यक्षता में आशा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी आशा कार्यकर्ताओं को 6 माह से 9 माह के सभी बच्चों को घर-घर जाकर सर्वे करने की निर्देश दिया गया। इस दौरान सीएचसी प्रभारी ज्योतेंद्र नारायण ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ता अपने पोषक क्षेत्र में जिस बच्चों में खसरा की दाना का लक्षण दिखाई देने पर उन बच्चों को बिशेष रूप से ख्याल रखें।

वही इस दौरान नियमित टीकाकरण से सम्बंधित ओएमआर सीओआर से सबंधित सहित अन्य बिंदु पर विस्तार से चर्चा किया गया। इस मौके पर एचएम अर्चना भट्ट,बीसीएम संभु कुमार,बीएमसी राजन कुमार बीएमसी यूनिसेफ कालीचरण झा,प्रमिला कुमारी, आरती कुमारी, गीता कुमारी, ललिता कुमारी, संगीता कुमारी, सुनीता कुमारी,रीना कुमारी, बिना कुमारी, मंजू देवी, अंजिला कुमारी,रेखा देवी सहित अन्य आशा मौजूद थे।

सड़क निर्माण में गड़बड़ी, बनने के साथ टूटने लगी सड़कें

मधुबनी : जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के पूर्वी पंचायत के वार्ड नं 10 में बभन्दैई पोखरा से लेकर श्मशान घाट तक सड़क निर्माण हुआ था, लेकिन सड़क एक महीना के अंदर ही बनने के साथ टूटने लगी है। बताया जाता है कि सड़क निर्माण स्थानीय पंचायत के मुखिया मदन पासवान के द्वारा किया गया है।

वही सड़क निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किए जाने के कारण सड़क टूटने लगी है। वार्ड नं 10 के वार्ड सदस्य के पति ने बताया कि सड़क निर्माण के समय घटिया बालू व सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था, जिसका मैंने विरोध भी किया था। विरोध के बाबजूद घटिया सामग्री के सड़क का निर्माण किया गया है। शीघ्र ही विभाग के अधिकारी से सड़क के जांच का मांग करता हूँ।

सुमित कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here