आस्था व परंपरा के साथ अखंड कीर्तन एवं हनुमान प्रतिमा प्राणप्रतिष्ठा संपन्न

0

– सदर प्रखंड के कुरमा गांव, टोला केवल बीघा में आयोजित हुआ कार्यक्रम, भंडारा का भी प्रबंध

नवादा नगर : आस्था एवं परंपरा के साथ विद्वान ब्राह्मणों द्वारा अखंड कीर्तन एवं श्री श्री 108 श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा अखंड कीर्तन ग्राम कुरमा टोला केवल बीघा में संपन्न हुई। 4 से 6 अप्रैल तक आयोजित तीन दिवसीय आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांव के सैकड़ों लोग बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुए. कुर्मा ग्राम के केवल बीघा टोला में भक्ति में गीत और वेद मंत्र गूंजते रहे।

swatva

आयोजन से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता विजय मिस्त्री, उप मुखिया संजय कुमार, शिक्षक मनोज कुमार, नंदलाल प्रसाद, प्रमोद कुमार, कृष्णा प्रसाद, अधिवक्ता कमलेश कुमार, सहदेव प्रसाद, राजकुमार महतो आदि ने बताया कि गांव के देवी मंदिर प्रांगण में ही बजरंगबली हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित की गई है. हनुमान जयंती पर यह मुख्य उत्सव किया गया।

युवा कार्यकर्ता अनिल कुमार, डॉ सचित, कुमार सुनील प्रसाद, सुधीर कुमार, राजेश मिस्त्री, महेश मिस्त्री, आशीष गुप्ता, रंजीत कुमार, संतोष कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, संतोष कुमार, छोटू कुमार, मंटू कुमार, सचिन कुमार, राजा कुमार, चंद्रदीप कुमार, महेश कुमार, उपेंद्र प्रसाद, छोटन, विपिन, शुभम, नवीन कुमार मेहता, कुंदन कुमार, सुरेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, अनुज कुमार, मुन्ना मिस्त्री, जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार आदि ने बताया कि गांव में पिछले कई वर्षों से कोई बड़ा धार्मिक उत्सव नहीं हुआ था। सभी लोगों के सहयोग से भगवान बजरंगबली की प्रतिमा स्थापित की गई है। देर शाम तक चले इस आयोजन में भंडारा का भी व्यवस्था किया गया था। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण महिला, पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे।

विशाल कुमार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here