कड़ाके के ठंड में जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के द्वारा हुआ कम्बल वितरण
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के साहर उत्तरी पंचायत के केरवा मुसहरी टोला वार्ड संख्या-4 में जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के तत्वाधान में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को संचालक जीएस ग्लोबल फाउंडेशन के डायरेक्टर धीरज ठाकुर के देखरेख में किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कमल युवा क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज झा मौजूद थे।
धीरज ठाकुर ने बताया की लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया। इस दौरान साहर उत्तरी पंचायत में चिन्हित कर लोगों को कम्बल वितरण किया। उन्होंने यह भी कहा की हमलोग इस तरह का कार्यक्रम लगातार करते रहते है और आगे भी करते रहेंगे।मौके पर अमूल रत्न ठाकुर, अभिषेक आनंद, अंकेश कुमार, अरुण कुमार, गुंजन ठाकुर, बल्ली ठाकुर, दिनेश ठाकुर, बैजू ठाकुर, साकेत ठाकुर, रामसेवक पासवान समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।
स्वास्थ्य विभाग की टीम बिस्फी में नर्सिंग होम की जांच करने पहुंची, संचालको में हड़कम्प
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम सिविल सर्जन के आदेशानुसार पीएचसी प्रभारी डॉ. मेराज अकरम के नृतुत्व में स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने बुधवार को की। जांच टीम में पीएचसी आयुष चिकित्सक डॉ. हैदर अली, डॉ. रिजवान बदर एवं फर्मासिस्ट डॉ. शैलेन्द्र कुमार शामिल थे। बताया जाता है कि अवैध रूप से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दर्जनों नर्सिंग होम एवं क्लीनिक संचालित है।
मामले को लेकर मो. कमर एकबाल द्वारा एक परिवाद दायर किया गया था। दायर परिवाद के आलोक में जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने प्रखंड के पायल नर्सिंग होम, लाइफ केयर सेंटर, ओपोलो हेल्थ केयर, जीवन ज्योति हेल्थ केयर, शिफा हेल्थ केयर, फैमिली हेल्थ केयर तथा ग्लोबल हेल्थ केयर सहित कई अन्य नर्सिंग एवं क्लिनिक की जांच करने पहुंची, लेकिन जांच की भनक पाते ही नर्सिंग होम के संचालक अपने अपने नर्सिंग होम में ताला मारकर फरार हो गए। जांच दल ने बताया कि एक भी नर्सिंग होम के संचालक मौजूद नही थे। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंप दी गई हैं।
एसएसबी ने दिखाई स्वरोजगार की राह, मशरूम की खेती कर अब अपनी आमदनी को बढ़ा सकते है किसान
मधुबनी : जिले के हरलाखी में एसएसबी पिपरौन कैम्प अन्तर्ग महादेव पट्टी बीओपी कैम्प में 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा मशरूम खेती को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रक्षिक्षण में मास्टर ट्रेनर के रूप में एसएसबी विजय साह व सुशील कुमार ने किसानों को मशरूम संबंधित जानकारियां दी।
जिसमें मशरूम परिचय, प्रकार, उगाने की विधि, आवश्यक सामग्री, कीट प्रबंधन, फंफूद नाशक प्रबंधन सहित अन्य विषयों के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही एसएसबी के द्वारा साइबर क्राइम, नशामुक्ति एवं नशा से होने वाली दुष्प्रभावों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
इस दौरान पिपरौन कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने में अब मशरूम की खेती मददगार साबित हो रही है। लोग कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण लेकर मशरूम की खेती करना शुरू कर दिया गया है। इसे बेचने के लिए किसी बिचौलियों का भी आवश्यकता नही है।इस मौके पर बीओपी इंचार्ज एएसआई अरुण दास समेत अन्य जवान के साथ-साथ प्रक्षिक्षण में सैकड़ों किसान मौजूद थे।
इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ की जाॅइंट पेट्रोलिंग
मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड में असामाजिक व आपराधिक तत्वों को नियंत्रित करने को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैम्प के एसएसबी जवानों ने नेपाल सशस्त्र प्रहरी के साथ इंडो नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रूप से ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। इस दौरान दोनों देश के जवानों ने साथ मिलकर भारत एवं नेपाल की सीमा पर स्थित पीलर संख्या 283 से 285 तक संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग की।
इस संबंध में पिपरौन कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने बताया कि एसएसबी और नेपाल सशस्त्र प्रहरी के जवानों के बीच सूचनाओं का अदान प्रदान करने तथा सीमा पर किसी भी प्रकार के गलत मंसूबों को बल देने वालों के मनोबल को कुचलने को लेकर संयुक्त पेट्रोलिंग किया गया है, ताकि भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर राष्ट्र विरोधी तत्व किसी गलत कार्य को अंजाम न दे सके।
उन्होंने कहा कि आए दिन सीमा क्षेत्रों से मवेशी व मादक प्रदार्थ सहित अन्य तस्करी के सामानों को सीमा पार कराने के लिए तस्कर अलग-अलग तरकीबों का सहारा लेते रहते हैं, जिसको लेकर ज्वाइंट पेट्रोलिंग के माध्यम से बॉर्डर पर पहले से अधिक शख्ती रखने का निर्णय लिया गया है। ज्वाइंट पेट्रोलिंग में नेपाल सशस्त्र प्रहरी के राम कुमार खडका, दशरथ भुजाल, तेज बहादुर, ओम नारायण राम व जय दर्शन यादव के साथ एसएसबी पिपरौन से इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर, अरुण कुमार, भूदेव सिंह, श्रवण कुमार, रमेश कुमार,अरुण मंडल समेत दोनों देशों के कई जवान शामिल थे।
शराब पियक्कड़ गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी शम्भू कुमार यादव के रूप में किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति शराब के नशे में अपने गांव में हंगामा कर रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही गस्ती पर निकले पु.अ.नि. अरुण दुबे ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सीय पुष्टि के बाद गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया है।
बढ़ती ठंड में नवजात की सेहत को लेकर रहें सावधान और सतर्क
मधुबनी : जिले में बदलते मौसम के साथ बढ़ रही ठंड में खासकर नवजात एवं छोटे बच्चों की सेहत के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि ठंड से संबंधित किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी नहीं हो और नवजात स्वस्थ रहे। इसके लिए बच्चों की देखभाल एवं उचित पोषण को लेकर विशेष ख्याल रखने की जरूरत है। दरअसल, बढ़ते ठंड में उचित देखभाल एवं पोषण से ही बच्चे स्वस्थ रहेंगे। इसलिए, नवजात के स्वस्थ एवं मजबूत शारीरिक निर्माण के लिए हर माता-पिता को अभी विशेष सावधान और सतर्क रहने की जरूरत है।
बच्चे को पहनाएं उपयुक्त गर्म कपड़े और लगाएँ
मधुबनी जिला सिविल सर्जन ऋषि कांत पांडे ने बताया, ठंड से बचाव को लेकर बच्चों का विशेष ख्याल रखना बेहद जरूरी है। इसके लिए बच्चे को उपयुक्त गर्म कपड़े पहनाएं और प्रतिदिन सुबह में धूप लगाएँ। इससे बच्चे के शरीर का तापमान काफी हद तक सामान्य रहेगा और बच्चे स्वस्थ्य रहेंगे।
सर्द हवाओं से नवजात को रखें दूर
नवजात को सर्द हवाओं से दूर रखें। इसके लिए नवजात को हमेशा गर्म कपड़े से ढक कर रखें। धूप निकलने के बाद ही नवजात को लेकर बाहर निकलें और धूप लगाएँ। इससे बच्चे की शरीर का तापमान बढ़ेगा और बच्चे ठंड से दूर रहेंगे।
छः माह तक सिर्फ माँ के दूध का कराएँ सेवन
नवजात को जन्म के बाद छः माह तक सिर्फ माँ के दूध का सेवन कराएँ। इससे नवजात के शरीर में प्रोटीन की मात्रा में काफी वृद्धि होती है। बच्चे की रोग-प्रतिरोधक क्षमता भी मजबूत होती है। छः माह के बाद धीरे-धीरे आहार का सेवन कराएँ और लगातार मात्रा बढ़ाएं।
साफ-सफाई का रखें विशेष ख्याल
साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। इसके लिए बिछावन, कपड़े की लगातार सफाई करें। इसके अलावा घर समेत आसपास के परिसर को भी पूरी तरह साफ रखें। इससे नवजात संक्रामक बीमारी से भी दूर रहेंगे। इसके अलावा नवजात को गीला कपड़ा और बिछावन के उपयोग से भी बचाएँ।
पुलिस इंस्पेक्टर ने मासिक बैठक में थानाध्यक्षों को दिए कई दिशा-निर्देश
मधुबनी : जिले के खजौली में स्थानीय अंचल पुलिस अधीक्षण कार्यालय परिसर में पुलिस इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा के अध्यक्षता में सोमवार को खजौली, कलुआही, बाबुबरही थाना अध्यक्षों के साथ मासिक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस इंस्पेक्टर रामकिशोर शर्मा ने उपस्थित थाना अध्यक्षों को कहा कि शराबबंदी कानून की सख्ती से पालन करें, साथ ही शराब कारोबारी पर नकेल कसे।
वही, सभी थानाध्यक्षों को दिवा एवं रात्रि गश्ती में तेजी करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सड़क पर संदिग्ध दो चक्का एवं चार चक्का वाहन को रोक कर जांच करें, एवं लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन करें। साथ ही वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजे।इस मौके पर खजौली थाना अध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह,कलुआही थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार,राजनगर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार, रीडर रंजीत कुमार शामिल थे।
बढ़ी शीतलहर, पर प्रशासनिक स्तर पर अलाव का व्यवस्था नही
मधुबनी : सोमवार को तड़के सुबह से चल रही पछिया हवा से बढ़ी कनकनी ठंड व कुहासा के कारण लोगों अपने घर में दुबके रहे। जिले के विभिन्न बाजार से लेकर ग्रामीण मुख्य सड़क पर लोगों की आवाजाही काफी कम मात्रा में दिखाई दे रहे थे। वही प्रसाशनिक स्तर पर प्रखंड के विभिन्न चौक चौराहा पर अलाव की व्यवस्था नही होने के कारण चौक-चौराहा पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा था। लोग घर के अंदर दिन भर दुबके नजर आ रहे थे।
जरूरी कार्य होन पर ही गर्म कपड़ा से शरीर ढकने के बाद घर से बाहर निकलने पर भी लोगों को पछिया हवा के कारण कनकनाती ठंड से सामना करना पर रहा था। सोमवार को सुबह से लेकर शाम तक लोगों को सूर्य की दर्शन नही हुआ। हालांकि सुबह 10बजे के आस पास मौषम कुछ साफ होने पर लोगों को धुप निकलने की आस जगी,लेकिन एक बार फिर पछिया हवा चलने के कारण लोग अपने अपने घर मे दुबकने के लिए मजबूर हो गया।
सड़क से गुजरते राहगीर अगर कही भी किसी चौक-चौराहा पर लोगों के द्वारा जलाई जा रही अलाव के पास आकर कुछ देर बैठने के बाद अपने गंतव्य स्थान की तरफ निकलने की हिम्मत जुटा रहे थे। विभिन्न चौक चौराहा पर लोगों का कहना माने, तो उन लोगों ने बताया कि एक तरफ पछिया हवा के कारण कनकनाती ठंड में लोगों को जीना मुहाल हो गया है। जबकी अंचलाधिकारी के द्वारा अभी तक कंही भी अलाव की व्यवस्था नही करना स्थानीय सीओ का लापरवाही दर्शाता है। एक तरफ लोग जंहा ठंड व कनकनी के कारण जंहा दिन भर घर में दुबके रहे वही दूसरी और मवेसी पाल रहे कृषक को मवेशी की चारा जुटाने में काफी परेशानी उठाना पर रहा था। वही बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनीष कुमार बताते है कि सीओ के छुट्टी पर रहने के कारण अभी तक अलाव की व्यवस्था नही किया गया है।
कांग्रेस प्रखंड उपेंद्र यादव को दुबारा बनने पर हर्ष
मधुबनी : जिले के खजौली में स्थानीय प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उपेंद्र यादव को दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष के पद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के अनुमोदन के बाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष शीतलाम्बर झा ने पत्र जारी कर मनोनीत करने पर प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल बना हुआ है।
वही उपेंद्र यादव को दूसरी बार प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत होने पर बरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक कुमार सिंह, सुखदेव कैवार, प्रभुनारायण सिंह, विशेश्वर झा, सुशील झा, बिजली कांत झा, राम विनय यादव, सूबालाल यादव, नरेश प्रसाद यादव, मो.छेदी, मो. तनवीर अहमद, सीता राम पासवान, राजेश कुमार सिंह, शंकर कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, प्रो.तैयब अंसारी सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
पहला क्वाटर मैच में हरिने की टीम ने रिक्की इलेवन को तीन विकेट से किया पराजित
मधुबनी : जिले के हरलाखी के दीन दयाल प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में एफसीसी उमगांव के द्वारा आयोजित टी-ट्वेंटी चैंपियनशिप क्रिकेट कप प्रतियोगिता का प्रथम क्वार्टर मैच रिक्की इलेवन व हरिने की टीम के बीच खेला गया, जहां टॉस जीतकर हरिने टीम की कप्तान क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रिक्की इलेवन की टीम ने 15 ऑवर में पांच विकेट के नुकसान पर 188 रन का स्कोर बनाया, जिसमें रिक्की इलेवन टीम के बल्लेबाज नौशाद ने अकेले 118 रन बनाया।
वहीं हरिने टीम की गेंदबाज राहुल चौधरी ने तीन विकेट चटकाए। वहीं जवाब में उतरी हरिने की टीम ने 15 ऑवर में सात विकेट की नुकसान पर 188 रन बनाकर तीन विकेट से रिक्की इलेवन को पराजित कर दिया, जिसमें बल्लेबाज राहुल चौधरी ने 66 और अंकुश राज ने 46 रन बनायी। इसमें रिक्की इलेवन के अजय दास ने चार विकेट लिए। मैन ऑफ दी मैच हरिने टीम के राहुल चौधरी को दिया गया। एम्पायर की भूमिका में प्रफुल्ल कुमार व अमित रंजन ने निभाई। कड़ाके की ठंड होने के बावजूद रोमांचक मुकाबला को देखने हजारों खेल प्रिमियों की भीड़ उमड़ी रही।
सुमित कुमार की रिपोर्ट