30 एकड़ गेहूं की फसल जल कर हुआ राख, ग्रामीण युवाओं ने अपने दम पर पाया आग पर काबू, देर से पहुंचा मिनी दमकल
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के पैंगरी गांव के पश्चिम-उत्तर जागीर खंधा में अचानक आग लग गई। अगलगी की घटना में ग्रामीणों का लगभग 30 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीण युवाओं की सूझ बूझ से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण बिजली के खुले तारो की चिंगारी बताया गया है।ग्रामीण कुमुद प्रसाद ने बताया कि पैंगरी गांव के खेतों में गेंहू की फसल पककर पूरी तरह से तैयार हो चुकी है, कुछ कटनी दौनी भी हुई थी।
अचानक आग लग जाने से किसानों के खेतों में खड़ी 30 एकड़ में लगी फसल जल गई। आग लगने की सूचना बाद ग्रामीण युवाओं की टीम दौड़े भागे खेतों की तरफ गए और त्वरित गति से फैल रही आग पर काबू पाने का वैकल्पिक व्यवस्था का फटाफट जुगाड़ किया। इस बीच ग्रामीणों द्वारा वारिसलीगंज थाना को सूचना दी गई। सूचना बाद आग बुझाने के लिए वारिसलीगंज थाना से मिनी दमकल घटनास्थल पर पहुंचा तब तक लाखों रुपये मूल्य का गेहूं जलकर राख हो चुकी थी।
घटना में ग्रामीण किसान विनोद प्रसाद का 10 एकड़, प्रमोद प्रसाद का 2 एकड़, रजनीकांत का 2 एकड़, दिलीप कुमार का डेढ़ एकड़, नरेश प्रसाद का एक एकड़, घनश्याम प्रसाद का 2 एकड़, बिजुल चौधरी का एक एकड़, उमेश कुमार का एक एकड़, शैलेन्द्र कुमार का एक एकड़, संजय कुमार का एक एकड़, मिथिलेश प्रसाद का 0.5 एकड़ तथा टमाटर मांझी का 2 एकड़ के अलावा छोटे छोटे करीब दो दर्जन किसानों के खेतों में तैयार गेंहू की फसल जलकर रख हो गई। आगजनी की घटना में कई गरीबो के मुंह का निवाला छीन गया। ग्रामीणों ने स्थानीय एवं जिला प्रशासन से अगलगी में तबाह हुए किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग की है। संवाद प्रेषण तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी किसानों का हाल जानने गांव नहीं पहुंचे थे।
सरकार के नियमानुसार मुआवजा दिलवाने का होगा प्रयास
घटना की सूचना मिलने के बाद वारिसलीगंज सीओ प्रेम कुमार ने बताया कि घटना में पीड़ित किसान अपनी भूमि के दस्तावेजों के साथ हुई क्षतिपूर्ति की मांग का आवेदन अंचल कार्यालय को देंगे, तब उचित माध्यम से जांचोपरांत आवेदन को अग्रसारित कर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय भेजा जाएगा। पीड़ित सभी किसानों को सरकार द्वारा आपदा के तहत तय मुआवजे की राशि उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें इसके पूर्व चिरैंया गांव में आठ एकड़ जमीन में लगी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी थी।
एलआईसी एजेंट की मोटरसाइकिल डिक्की से बदमाशों ने 2 लाख 78 हजार रुपए उड़ाए, नवादा – गया रोड की घटना
नवादा : नगर के गया रोड में बदमाशों ने एलआईसी एजेंट जितेंद्र कुमार की बाइक के डिक्की से 2 लाख 78 हजार रुपए उड़ा लिया। घटना सोमवार की देर शाम गया रोड में पंजाब नेशनल बैंक के पास हुई। इस बाबत नगर थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पीड़ित एजेंट ने बताया कि एसबीआई की कृषि शाखा से गोल्ड लोन लेकर शोभिया पर अपने घर जा रहा था। कुछ देर के लिए पीएनबी के पास रुका तभी बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित मूलतः शेखपुरा जिले के कैमरा गांव के निवासी है। 20 वर्षों से नगर के शोभिया इलाके में घर बनाकर रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि घर में शादी थी। इसी को लेकर गोल्ड लोन लिया था। बता दें की नगर में इस प्रकार की घटनाएं आम है। आए दिन लोग उचक्के और झपट्टामार गिरोह के हाथों लूट रहे हैं। जगह-जगह सीसीटीवी होने के बावजूद बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं हो पाती है।
दो बाईकों की टक्कर में एक की मौत, चार घायल, घर का बुझ गया चिराग
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर कौआकोल थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव के पास दो बाईकों की टक्कर में बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महुडर की ओर से तीव्र गति से आ रही दो बाइकों के बीच आपस में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों बाइक पर सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों द्वारा सरकारी एम्बुलेंस मंगवाकर एवं निजी वाहन से सभी घायलों को कौआकोल पीएचसी में भर्ती करवाया। बुरी तरह घायल जोगाचक गांव निवासी देवनन्दन यादव के 20 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार की स्थिति अत्यधिक गंभीर रहने के कारण उसे तुरंत रेफर कर दिया गया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई।
अन्य घायलों में शामिल पचम्बा गांव निवासी नंदकिशोर यादव के 28 वर्षीय पुत्र विकास कुमार, उत्तरवारी धमनी गांव निवासी जहांगीर यादव के 20 वर्षीय पुत्र सुभाष कुमार, गुआघोघरा गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र सोनु कुमार तथा स्व दरोगी यादव के पुत्र जीवन कुमार को कौआकोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नवादा रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद जोगाचक गांव में मातम छा गया। मृतक कौशल अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र बताया जाता है। वह चार बहनों का इकलौता भाई था, जिसके मौत के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है तथा स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना में दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
थानाध्यक्ष द्वारा समाजसेवी को बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाये जाने के विरोध में 17 अप्रैल को बंद का आह्वान
नवादा : जिले के अकबरपुर थानाध्यक्ष द्वारा समाजसेवी को बार-बार झूठे मुकदमे में फंसाये जाने के विरोध में 17 अप्रैल को बाजार बंद कर आह्वान किया गया है। पूर्व प्रखंड उप प्रमुख लक्ष्मी देवी सूचना डीएम व एसपी को दी है। आरोप है कि अकबरपुर थाना अध्यक्ष अजय कुमार के द्वारा चरवाहा विद्यालय परिसर से शीशम के पेड़ कटवाने के विरोध में कार्रवाई की मांग की थी। अधिकारियों को साक्ष्य उपलब्ध कराये जाने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। नाराज
थानाध्यक्ष ने राजीव कुमार बॉबी को जानबूझकर झूठा आरोप लगाकर फंसाने के विरोध में अकबरपुर बाजार बंद करने का निर्णय लिया है। समाजसेवी राजीव कुमार बॉवी के ऊपर बार-बार झूठा आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है और प्रताड़ित किया जा रहा है। जिसके विरोध में आगामी 17 अप्रैल 2023 को लोकतांत्रिक एवं शांतिपूर्ण तरीके से मेरे आह्वान पर सर्वदलीय अकबरपुर बाजार बंद किया जाएगा। ऐसा पहला मौका जब थानाध्यक्ष की कार्यशैली के विरोध में बाजार बंद की घोषणा की गरी है।
दूसरी ओर कुहिला गांव के गौकर्ण सिंह ने बजरंगबली मूर्ति मामले में उनके द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी को वापस लेने की गुजारिश शपथपत्र के माध्यम से न्यायालय से की है। दिये ग्रे शपथ पत्र में कहा गया है कि सूचना के आलोक में प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर दोनों गांवों के बीच तनाव को समाप्त कराने के बाद अब दोनों गांवों के बीच किसी प्रकार का मामला रह नहीं गया है। ऐसे में प्राथमिकी का कोई औचित्य नहीं है।
नप चेयरमैन के खिलाफ गोलबंद हुए पार्षद
– अध्यक्ष ने बैठक नहीं बुलाई तो पार्षदों ने ही तय कर ली बैठक की तिथि, ईओ को लिखा पत्र
नवादा : नवादा नगर परिषद के नए बोर्ड का गठन हुए अभी ढाई महीने ही हुआ है कि अध्यक्ष के खिलाफ सारे वार्ड पार्षद गोलबंद हो गए हैं और उन पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। इतना ही नहीं पार्षदों ने एक कदम और आगे निकलकर बैठक की तिथि निर्धारित कर ली है।
निर्वाचित सभी 43 वार्ड पार्षदों ने बैठक का एजेंडा देते हुए बैठक बुलाने के लिए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र लिखा है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जो पत्र सौंपा गया है उस पर वार्ड पार्षद सूरज कुमार, दीपा कुमारी, सुरेंद्र कुमार , पवन कुमार , राजेश कुमार, आरती देवी, पुतुल देवी, मारो देवी, रीना कुमारी, गुलनाज ,अनीता देवी, प्रतिमा कुमारी, ताहिरा प्रवीण ,निखत प्रवीण, शांति देवी, फरजाना खातून, गौरी साव, मौजी राम, रानी कुमारी सहित नगर परिषद के लगभग सभी पार्षदों के हस्ताक्षर हैं।
दिए गए पत्र में पार्षदों ने कहा है कि 13 जनवरी को नगर परिषद नवादा के बोर्ड का गठन किया गया तब से ढाई महीने बीत गए लेकिन आज तक बोर्ड की बैठक नहीं हुई। जबकि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 48 के तहत बोर्ड की बैठक हर महीने कम से कम एक बार होनी चाहिए।
अपने हित में टालमटोल कर रहे मुख्य पार्षद
पार्षदों का आरोप है कि हमलोग मुख्य पार्षद से जनता के हित में, विकास की योजनाओं को गति देने के लिए, नियम के तहत प्रस्ताव पारित करने के लिए बैठक आयोजित करने की मांग बार-बार कर रहे हैं, लेकिन मुख्य पार्षद अपने हितों की चाहत में टालमटोल कर रहे हैं। पार्षदों ने आरोप लगाया कि मुख्य पार्षद के पति द्वारा नगर पालिका के हर कार्य में दखल दिया जा रहा है जिसके कारण नवादा नगर परिषद के विकास कार्यों में व्यवधान हो रहा है।
पार्षदों ने आवेदन में कहा है कि मुख्य पार्षद द्वारा मनमानी करने के कारण नगर परिषद का बजट बोर्ड की बैठक नहीं होने के कारण पारित नहीं हो सका जो नगरपालिका अधिनियम की धारा 82 का खुला उल्लंघन है । वार्ड पार्षदों ने मांग करते हुए कहा है कि बजट पारित करने , विकास योजनाओं की स्वीकृति एवं राशि की प्रशासनिक स्वीकृति देने के लिए बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 48 के तहत नगर परिषद की बोर्ड बैठक 10 अप्रैल 2023 को बुलाया जाए। इसके साथ ही पार्षदों ने बैठक का एजेंडा भी बताया है।
मैजिक वाहन के ड्राइवर को बेहोश कर 4 लाख की लूट, प्राथमिकी दर्ज
नवादा : जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एनएच 82 मंझवे गांव के पास साढ़े आठ बजे सुबह में दो मोटरसाइकिल नकाबपोश सवार मैजिक गाड़ी को पीछा करते हुए अपराधियों ने बंदूक की नोक पर गाड़ी को रुकवा कर गाड़ी चालक केदार यादव से चार लाख पांच हजार की लूटपाट की। नवादा से गया रिफाइंड और तेल का समान लाने जा रहा था।
बताया जाता है कि ड्राइवर हिसुआ पेट्रोल पंप के पास ₹1000 का डीजल लिया तभी नकाबपोश एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने भी तेल लिया। हिसुआ से पीछा करना शुरू कर दिया और मंझवे गांव के पास गाड़ी को रुकवा कर और ड्राइवर के मुंह पर स्प्रे मार कर बेहोश कर दिया। गाड़ी में रखा सारा पैसा लेकर भाग गया। गाड़ी मालिक ने बताया कि ड्राइवर को काफी बार फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लग रहा था।
गाड़ी मालिक के द्वारा गाड़ी और ड्राइवर का खोज करना शुरू कर दिया इसी बीच मंझवे गांव के पास रोड के किनारे गाड़ी लगी देखी तो गाड़ी में ड्राइवर बेहोश पड़ा हुआ था जिसे पानी मुंह पर मार कर होश में लाया गया और सारी घटना के बारे में ड्राइवर ने बताया इस संबंध में हिसुआ थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। वाहन मालिक दीपू कुमार का कहना है कि घटना सुबह 8:30 बजे हुआ है इसमें कितनी सच्चाई है जांच पड़ताल करने के बाद ही पता चलेगा कि गाड़ी से लूटपाट की गई या ड्राइवर ही हेरफेर कर रहा है।
290 लीटर महुआ शराब बरामद,दो गिरफ्तार , दो बाइक जब्त
नवादा : जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण एवं शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मेसकौर थाना के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए राधा मोहन चौक के पास से कुल 290 लीटर देसी महुआ शराब जब्त कर 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
शराब ढुलाई मे प्रयोग होने वाले 02 मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल पुलिस शराब तस्करों से विशेष पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही बरामद बाइक का सत्यापन कराया जा रहा है। पुलिस की कार्रवाई से शराब निर्माण व बिक्री में लगे असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है।