जल-जीवन पर आयोजित कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री का सुनाया गया अभिभाषण
नवादा : समाहरणालय सभागार में डीडीसी दीपक कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जल-जीवन हरियाली अभियान विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। इसमें वेबकास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अभिभाषण का लाइव टेलीकास्ट किया गया। उन्होंने जल-जीवन हरियाली के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डालें और जन-जन से जोड़ने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिया गया। उल्लेखनीय है कि जल-जीवन हरियाली दिवस हर हर माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित की जाती है, जिसके तहत 3 जनवरी 2023 को ग्रामीण विकास विभाग द्वारा मनरेगा को परिचर्चा में प्रस्तुति करने का अवसर प्राप्त हुआ।
परिचर्चा में ज्ञान भवन पटना से वेबकास्टिंग के माध्यम से सभी जिलों में इसका लाइव टेलीकास्ट किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जल-जीवन हरियाली के महत्व को बतलाया गया और सभी जिले में अतिक्रमित जल संरचनाओं को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त करने और उसके जीर्णाेद्धार करने के बारे में बताया गया। साथ ही जीविका के माध्यम से जल-जीवन हरियाली योजना को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर प्रचार प्रसार करने निर्देश दिया गया और सभी कार्य को समय से करने का निर्देश दिया।
डीपीआरओ सत्येन्द्र प्रसाद ने बताया कि इसके अलावा जिले के 14 प्रखंडों के मनरेगा कार्यालय में भी जल-जीवन हरियाली अभियान पर परिचर्चा आयोजित की गई और लोगों को संदेश दिया कि जल जीवन हरियाली है, तभी हमारा जीवन है, सभी जीवो का जीवन इसी जल-जीवन और हरियाली से संयुक्त है। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंशु कुमारी, जिला मिशन प्रबंधक जल-जीवन हरियाली विश्वजीत तथा मनरेगा एमआईएस पदाधिकारी मो राजा मोहसीन सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
सीएम आगमन को ले तैयारियां शुरू, डीएम पहुंची अपसढ़, ऐतिहासिक शैरोदह तालाब का लिया जायजा
नवादा : डीएम उदिता सिंह मंगलवार की देर शाम अपने सहयोगी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ वारिसलीगंज प्रखंड के अपसढ़ गांव पहुंची। उन्होंने गांव स्थित ऐतिहासिक शैरोदह तालाब एवं इसके पश्चिमी तटबंध पर बसे महादलित टोला कंचनपुरी का स्थल निरीक्षण किया। इस बावत अपसढ़ पंचायत मुखिया राजकुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 5 जनवरी से विकास यात्रा पर बिहार भ्रमण पर निकल रहे हैं। नवादा जिले में भी उनका दौरा होना है। सीएम अपसढ़ भी आ सकते हैं।
इसी को लेकर डीएम ने अपसढ़ तालाब, इसके किनारे बने पार्क, तटबंध पर बसे महादलित टोला कंचनपुरी तथा अपसढ़ गांव के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उपविकास आयुक्त दीपक मिश्रा, नवादा सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती, बीडीओ पंकज कुमार, सीओ प्रेम कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
मुखिया सिंह ने बताया कि शैरोदह तालाब को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने की योजना के अनुरूप दो वर्ष पूर्व मनरेगा से इसके किनारे बृक्षारोपण एवं पार्क आदि का निर्माण करवाया गया था। इससे पूर्व लघु सिंचाई विभाग द्वारा 2019 – 20 में 9 करोड़ रुपये से अधिक की राशि से तालाब की साफ – सफाई एवं तटबंध का सुदृढ़ीकरण कार्य करवाया गया था। इसके सौंदर्यीकरण एवं अपसढ़ गांव में जहां-तहां बिखरे पुरातात्विक अवशेषों को सहेजकर पर्यटकों को आकर्षित करने लायक बनाया जाना है तथा इसके किनारे लाइटिंग का भरपूर इंतजाम करने की योजना है।
सीएम के हाथों इस तालाब में वोटिंग के शुभारंभ करवाने पर पंचायत सरकार बिचार कर रही है। लगभग 260 बीघा में फैले इस तालाब को सुंदर बनाने तथा पर्यटन के दृष्टिकोण से तटबंध पर बृक्ष की छाया में बैठने के लिए सीट बनाये जाने का प्रस्ताव है। जबकि देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तालाब में वोटिंग की व्यवस्था, तटबंध पर हरी दूब लगाने के साथ ही सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाना है।
शैरोदह तालाब के जानकर साहित्यकार रामरतन प्रसाद सिंह ‘रत्नाकर’ ने बताया कि इसका निर्माण 7वीं सदी में हुआ है। गुप्त वंश की राजधानी अपसढ़ रही है। जिसका प्रमाण अवशेष के रुप में अपसढ़ गढ़ है। पुरातत्वविदों की देख-रेख में गढ़ की दो बार खुदाई की गई है। इस दौरान अपसढ़ में एक धार्मिक विश्वविद्यालय होने के भी प्रमाण मिले हैं। जबकि खुदाई के दौरान प्राप्त वैष्णव, बौद्ध तथा शैव सम्प्रदाय से जुड़े विभिन्न देवी-देवताओं की दजनों मूर्तियां मिली है।
गुप्त वंश के अंतिम शासक माधव गुप्त की पत्नी तथा आदित्यसेन गुप्त की माता कोण देवी द्वारा अपनी रानियों के स्नान को लेकर अपसढ़ गांव (तब का अपसन्द गांव) से 200 मीटर उत्तर विशाल तालाब खुदवाया गया था जो फिलवक्त अतिक्रमण का शिकार होकर मात्र 260 बीघा के करीब बची है।
शुरू से ही क्षेत्र के किसानों के लिए तालाब जीवनदायिनी रही है। बरसात में जल संग्रह के बाद तालाब के पानी से अपसढ़ गांव से उत्तर बसे नेपुरा, शाहपुर, भवानी बीघा, पार्वती, महरथ आदि दर्जनभर ग्रामीण इलाके के छोटे-बड़े किसानों के हजारों एकड़ खेती योग्य भूमि की सिंचाई होती रही है। तालाब को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किये जाने के प्रयास की खबर से क्षेत्रवासियों में प्रसन्नता व्याप्त है।
राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पत्रकार विकास सोलंकी को पितृशोक, धनार्जय नदी घाट पर हुआ अंतिम संस्कार
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली के राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पत्रकार विकास सोलंकी के पिता ब्रह्मदेव सिंह का देर शाम हृदय गति रुकने से निधन हो गया। स्वर्गीय ब्रह्मदेव सिंह अपने पीछे एक बेटे और दो बेटी समेत पूरा परिवार छोड़ गए। हरदिया सेक्टर ए स्थित धनार्जय नदी पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। स्व ब्रह्मदेव सिंह के एकमात्र सुपुत्र राजद प्रखंड अध्यक्ष सह पत्रकार विकास सोलंकी ने उन्हें मुखाग्नि दी। ब्रह्मदेव सिंह के निधन के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है।
पुत्र विकास सोलंकी ने बताया कि देर शाम प्रत्येक दिन की भांति पिता अनुमंडल कार्यालय के बगल में स्थित क्रशर पर कार्य के लिए गए हुए थे। इसी बीच उन्हें चक्कर आया। जिसके बाद उन्हें क्रशर पर से उनके घर पहुंचाया गया। जहां से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, रजौली ले जाया जा रहा था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
उनके अंतिम संस्कार के मौके पर रजौली दक्षिणी के जिला परिषद सदस्य मेवालाल राजवंशी, रजौली पूर्वी पंचायत के मुखिया संजय यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सुमित कुमार, राजद के राम लखन यादव, रजौली के वरिष्ठ पत्रकार पंकज कुमार आर्य, संतोष कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, मनोज कुमार, बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार समेत परिवार व आसपास के दर्जनों लोग मौजूद थे।
इसके पूर्व पार्टी के जिलाध्यक्ष उदय यादव, एमएलसी प्रत्याशी रहे पार्टी नेता श्रवण कुशवाहा, गौतम कपूर चंद्रवंशी आदि नेता निधन की खबर के बाद उनके आवास पर पहुंचे और श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तथा पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।
मदरसा में नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी करने के आरोप में मौलवी गिरफ्तार, मौलवी के मोबाइल में हजारों अश्लील फोटो बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के मदरसा में शिक्षण कार्य करने वाले मौलवी की काली करतूत का पर्दाफाश हो गया। विद्या के मंदिर माने जाने वाले मदरसा के मौलवी पर उसके मदरसा में ही पढ़ने वाली एक 12 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने मौलवी पर अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करते हुए छेड़छाड़ करने का आरोप लगाई है।
सूचना बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलवी को काफी मशक्कत के बाद नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मौलवी जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के बैजडीह गांव निवासी मो शहादत हुसैन बताया जाता है। गिरफ्तार मौलवी का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी के जब्त मोबाइल में लड़कियों के हजारों अश्लील फोटो रहने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
कड़ाके की ठंड में फुटपाथियों को रात काटनी मुश्किल, मौसम विभाग ने कहा- अभी नहीं मिलेगी राहत
नवादा : जिले में कंपकंपाने वाली ठंड लगातार जारी है। आलम यह है कि दोपहर में भी ठिठुरन कम नहीं हो रही है। लगातार दिन-रात पछुआ हवा बहने से और ठंड बढ़ी हुई रहने से लोगों को अनेक तरह की परेशानीयां हो रही है। हवा चलने से ठंड ने गलन का रूप अख्तियार कर लिया है। तापमान में पिछले 72 घंटे में 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। गलन भरी ठंड से गरीबों का जीवन दुश्वार हो गया है। खासकर निराश्रित रूप से फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले लोग परेशान हैं।
शहर में प्रजातंत्र चौक पर अस्थाई आश्रय स्थल बनाया गया है, लेकिन प्रचार-प्रसार के अभाव में इक्के दुक्के लोग ही आ रहे हैं। प्रखंड स्तरीय बाजारों में तो किसी प्रकार की व्यवस्था भी नहीं है। बेघर लोगों के साथ बड़ी त्रासदी है। सर्दी के चलते लोगों का रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा है। गरीबों की मदद के लिए जिला प्रशासन के आदेश पर प्रजातंत्र चौक पर अस्थाई रूप से आश्रय स्थल तो बनाए गए हैं। ठंड बढ़ने के बाद कुछ जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है लेकिन यह नाकाफी है। शहर में इक्के दुक्के अलाव जलते दिख रहे हैं, लेकिन जिले के कई सार्वजनिक स्थानों, बसों स्टेशनों, रेलवे स्टेशनों, सरकारी अस्पतालों पर अलाव नदारत है।
कोहरे की वजह से आवागमन प्रभावित
सदर अस्पताल में स्थाई रूप से रैन बसेरा बनाया गया है लेकिन अब तक नगर परिषद को हैंड ओवर नहीं किया गया है। एक अन्य अस्थाई रैन बसेरा कलेक्ट्रेट के सामने बनवाया गया है। इसमें गद्दे , तकिया, मच्छरदानी, ओढ़ना आदि तो रखवाया है, लेकिन यह जरूरतमंद के काम नहीं आ रहा है। लोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है। अस्थाई रैन बसेरा में काम कर रहे केयर टेकर ने बताया कि यहां 10 बेड लगाए गए हैं, लेकिन रोज 4/5 लोग ही आ रहे हैं। इनमें से ज्यादा तर रिक्शा चालक हैं। जबकि शहर में बड़े पैमाने पर बेघर लोग हैं जो रेलवे स्टेशन, मंदिरों आदि स्थानों पर जैसे तैसे जीवन काट रहे हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया।
11 स्थानों पर की गई अलाव की व्यवस्था
शहर के 11 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। अन्य जगह भी जहां जरूरत होगी वहां व्यवस्था की जाएगी। सदर अस्पताल में बने स्थाई रेन बसेरा अभी हैंडओवर नहीं हुआ है ।लिहाजा कलेक्ट्रेट के पास और अस्थाई रैन बसेरा बना कर निराश्रित लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है। :-कन्हैया कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नवादा नगर परिषद:
आगे भी जारी रहेगी कड़ाके की ठंड, रहें सर्तक
जिले में अभी चार पांच दिनों तक कंपकपाने वाली ठंढ का कहर जारी रहेगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस सप्ताह ठंड और कोहरा से राहत नहीं मिलेगी। लगातार पड़ रही ठंड के कारण अनेक घरों में लोग बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी-जुकाम के साथ ही सर दर्द व खांसी की शिकायत आम है।
अस्पताल में मरीजों की संख्या ठंड पीड़ितों की हर रोज पहुंचती है। लोगों के घरों में टंकी का पानी रात में रहने के बाद सुबह में इतना ठंढा हो जाता है कि पानी को हाथ लगाना भी मुश्किल होता है। सुबह सबेरे बाथरूम गये लोगों को पानी ठंडा रहने के कारण करंट जैसा लगता है। हरेक लोगों के घरों में चापाकल की सुविधा नहीं है। गर्म खाना भी तुरंत ठंडा हो जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से सभी सार्वजनिक स्थलों, गरीब मलिन बस्तियों में अलाव जलाने की मुकम्मल व्यवस्था तक नहीं की गयी है।
भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के रजौली बाज़ार बभन टोली में महिला व उसके परिवार वालों पर जानलेवा हमला किया गया। इससे सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शशिभूषण सिंह की पत्नी विणा देवी ने रजौली थाना में दर्जन भर लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि वह घर पर थी तभी हरवे हथियार से लैस होकर दर्जन भर लोग पहुंचे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे।
15 एकड़ जमीन से जुड़ा है मामला
घटना के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि 15 एकड़ जमीन की खातिर दोनों पक्षों में विवाद चला आ रहा है। इसी को लेकर मारपीट हुई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि अनुमंडलीय अस्पताल की आशा बिणा देवी के परिवार पर जमकर हमला किया गया है, हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वही वायरल वीडियो की पुष्टी कर ली गई है।
बताया जाता है कि जमीन के खातिर आपस में ही भाई ने भाई के साथ जमकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। दो भाई के बीच 15 एकड़ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। वीडियो वायरल होते ही थाना प्रभारी ने सभी लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी के द्वारा पिटाई करने वाले 10 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। जमीन को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है।
जिले के सरकारी विद्यालयों को सात तक किया गया बंद
नवादा : जिले के वर्ग एक से आठ तक के सभी सरकारी विद्यालयों को ठंड के मद्देनजर सात जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। इससे संबंधित आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जारी किया है। जारी आदेश में कहा गया है कि पूर्व में बढ़ते ठंड के मद्देनजर चार जनवरी तक वर्ग एक से आठ तक के सभी सरकारी विद्यालयों को बंद कर दिया गया था।
लेकिन फिलहाल जिले में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। ऐसे में डीएम ने बंद की अवधि विस्तार करने का आदेश निर्गत किया है। डीएम के आदेश के आलोक में सभी सरकारी विद्यालयों को सात जनवरी तक बंद कर दिया गया है। लेकिन विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। सिर्फ बच्चे विद्यालयों में नहीं आयेंगे।
सीआईएसएफ इंपेस्टर के घर से लाखों की चोरी
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविन्दपुर बाज़ार में चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया है। सीआईएसएफ के घर को खंगाल कर लाखों की चोरी कर ली। मामला बुधवार का बताया गया है। गोविंदपुर उपर बाजार में अज्ञात चोरों ने सीआईएसएफ इंस्पेक्टर के बंद चोरों ने घर के दरवाजे का कुंडी काटकर घर में प्रवेश किया। घर में रखे नगदी जेवरात समेत लाखों की चोरी कर फरार हो गया। अगल बगल के घर वाले को किसी तरह का कोई भनक नहीं लगा और आराम से चोरी कर फरार हो गया । बंद घर को चोरों के द्वारा निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।
चोरी के वक्त घर में नहीं था कोई
सीआईएसएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार चंडीगढ़ में ड्यूटी में तैनात है।भाई यशवंत कुमार ने बताया कि नवादा में रहते हैं और भाई भी ड्यूटी पर रहते हैं। पिताजी और मां घर पर रहते हैं, मंगलवार को पिता जी को पेट में दर्द हुआ और इलाज कराने नवादा चल गये। घर पर कोई नहीं थे, जब हमलोग नवादा से इलाज कर वापस लौटे तो देखा कि घर के दरवाजा का कुंडी कटा हुआ है। जब घर के अंदर देखे तो सारा समान बिखरा पड़ा था और घर में रखे सोना चांदी का जेवर व नगदी चोरी हो गया। चोरों ने नगद व सोना चांदी के जेवरात समेत लाखों रूपया का समान चोरी कर लिया।
उन्होंने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी थाना को दिया गया लेकिन पुलिस की लापरवाही पर भी जनता ने सवाल उठाया है कि बेहतर पेट्रोलिंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। गोविंदपुर पुलिस की ऐसी लापरवाही है कि थाना से 500 कदम दूर पर भी लोग सुरक्षित नहीं है। पुलिस की बेहतर पेट्रोलिंग नहीं रहने के कारण ही घटना को अंजाम दिया गया है। इस बावत थानाध्यक्ष श्याम कुमार पांडेय ने बताया कि घटना हुई हैं। चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। मामले की जांच आरंभ की गई है।