टीबी मरीजों को उपलब्ध कराया ठेला व फल
मधुबनी : केंद्र सरकार ने 2025 तक भारत को टीबी (यक्ष्मा) मुक्त करने का निर्णय लिया है। सरकार इसके लिए प्रयासरत भी है। इसी आलोक में टीबी मरीजों के लिए सरकार तथा अन्य संस्थाओं के द्वारा कई पहल किए जा रहे हैं। सरकार यक्ष्मा मरीजों को उपचार व पौष्टिक आहार लेने के लिए निक्षय पोषण राशि भी उपलब्ध करवा रही है, साथ ही कई संस्थाओं एवं आम लोगों के लिए सरकार निक्ष्य मित्र योजना का भी संचालन कर रही है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति टीबी मरीजों को गोद लेकर पौष्टिक आहार व अन्य प्रकार से सहयोग कर सकता है।
वहीं कुछ संस्थाएं यक्ष्मा मरीजों को स्वरोजगार भी उपलब्ध करा रहा है। इसी क्रम में राजनगर के नरकटिया निवासी एमडीआर टीबी मरीज दशरथ राम को जीविकोपार्जन के लिए करने के लिए डीएफआइटी संस्था के द्वारा ठेला तथा ठेला पर व्यवसाय के लिए फल उपलब्ध कराया गया, जिसकी लागत लगभग 25000 रुपये है।
विदित हो कि इससे पूर्व भी संस्था के दौरान दो अन्य टीबी मरीजों को सिलाई मशीन उपलब्ध कराया गया है। सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर ने बताया इसका उद्देश्य यक्ष्मा मरीज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। ऐसे कार्यक्रम से मरीजों में स्वरोजगार की प्रवृत्ति आएगी एवं उन्हें स्वाबलंबी बनाने में सहायक होगी।
2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाना लक्ष्य
संचारी रोग पदाधिकारी डॉक्टर जीएम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार ने टीबी उन्मूलन के लिए 2025 का वर्ष निर्धारित किया है। जिसके लिए जमीनी स्तर (ग्रास रूट) पर कार्य करने की आवश्यकता है। वहीं लोगों को भी समेकित रूप से जागरूकता हेतु प्रयास करना होगा। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रखंड स्तर पर प्रत्येक समुदाय में कार्य कर रही है और ज्यादा से ज्यादा रोगियों की खोज और उपचार हमारा संपूर्ण लक्ष्य है, जिससे टीबी पर विजय पाई जा सके। डॉ. ठाकुर ने कहा कि टीबी पूर्ण रूप से ठीक होने वाली बीमारी है,बशर्ते वह नियमित रुप से दवा का सेवन करें। टीबी के रोगियों को नि:शुल्क दवा का वितरण सरकारी अस्पतालों के द्वारा किया जाता है। प्रत्येक प्रखंड में स्पुटम जांच की व्यवस्था की गई है।
टीबी (क्षयरोग) के लक्षण
• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना
• खांसी के साथ खून का आना
• छाती में दर्द और सांस का फूलना
• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना
• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना
• रात में पसीना आना
इस मौके पर सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर, राजनगर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, डीपीसी पंकज कुमार, डीएफआइटी के प्रदीप कुमार,एसटीएलएस अनिरुद्दीन अंसारी, मोहम्मद इस्माहतुल्लाह उर्फ गुलाब सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।
बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉउन्सिल जयनगर द्वारा जयनगर प्रखण्ड के बेला बांध चौक पर चलाया गया किसान जागरूकता अभियान
मधुबनी : जिले के जयनगर में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कॉउन्सिल जयनगर द्वारा जयनगर प्रखण्ड के बेला बांध चौक पर किसान जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के जिला अध्यक्ष कॉमरेड रामजी यादव ने कहा कि वर्तमान समय में देश के सत्ता पर काविज भाजपा सरकार किसान विरोधी है।
आज किसान ने अपने खेत खेती बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। समय पर किसान को न बीज मुहैया हो रहा है न खाद, किसान के खेत में अभी गेहू/दलहन का फसल लगा है, जिसमें यूरिया खाद की आवश्यकता है, पर जिस मात्रा में बिहार को खाद की आपूर्ति होनी चाहिए केन्द्र सरकार उस अनुपात में खाद मुहैया नहीं करा रही हैं। एक तो कम मात्रा में खाद मुहैया हो रहा है, तो दूसरे तरह खाद बिक्रेताओं द्वारा खाद को नेपाल भेज दिया जाता हैं, जिससे किसान अधिक परेशान हो गए हैं।
कार्यक्रम के माध्यम से मांग करते हैं कि सभी खाद बिक्रेताओं के यहां पदाधिकारी जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कारवाई किया जाय तथा तैय मूल्य से अधिक रकम वसूल पर रोक लगाया जाय। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बि.रा.कि.सभा के अंचल अध्यक्ष कॉमरेड उपेन्द्र यादव ने किया। इस मौके पर सैकड़ो किसानों ने भाग लिया।
जयनगर अनुमंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न चौक चौराहा सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने तथा जरूरतमंद लोगों के बीच हो कंबल वितरण :- भूषण सिंह
मधुबनी : बढे शीतलहर का प्रकोप देखते हुए भाकपा माले जयनगर के प्रखंड सचिव सह जिला स्थाई कमिटी सदस्य भूषण सिंह के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को पाँच सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने अपने आवेदन मे कहा की कड़ाके के ठंड व लगातार शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो चूका है। जरूरत के कार्यो से बाजार आने-जाने वाले गरीब, मजदूर, मजबूर वृद्ध-वीमार व्यक्तियों को परेशानीयों का सामना करना परता है। इसलिए विभिन्न सरकारी कार्यालय एवं चौक-चौराहों सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने के साथ-साथ जरुरतमन्द लोगों के बिच कम्बल मुहैया करने की अत्यंत आवश्यकता है।
वहीं, नगर पंचायत जयनगर लदनियां व बासोपट्टी शहरी क्षेत्र एवं सभी सरकारी कार्यालय के समक्ष एवं सभी बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन व ग्राम पंचायतों के विभिन्न चौक-चौराहों, गाँव-मुहल्लों सहित सार्वजनिक स्थानों पर अलाव लगाने की अविलम्ब व्यवस्था करने, अनुमंडल के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के मजदूर, मजबूर कमजोर-बीमार तथा अन्य जरूरतमंद लोगों के बिच कम्बल वितरण अविलम्ब करने, ठण्ड से प्रभावित बीमार व्यक्तियों को सरकारी खर्च से उपचार कराने, ठण्ड के कारण मृत्यु होने वाले व्यक्तियों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने, जयनगर अनुमंडल क्षेत्रों के अनुमंडल अस्पताल एवं सभी प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र सहित उप-स्वास्थ्य केन्द्रों पर डाक्टरों का 24 घंटा उपस्तिथि व जरूरत की दवाओं का व्यवस्था करने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी से किया गया मांग पत्र के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी ने अंचलाधिकारी एवं कार्यकाल पदाधिकारी नगर पंचायत जयनगर को आवश्यक कार्रवाई करने की आदेश दिए।
बलबा के हिरेंद्र ने ग्रामीण बैंक में पीओ बनकर महादलित समाज का बढ़ाया मान
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बलवा पंचायत अंतर्गत बैरवा निवासी विंदेश्वर राम का पुत्र हिरेंद्र कुमार राम ने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक पीओ की परीक्षा पास कर महादलित समाज सहित पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है, जिसको लेकर हिरेंद्र के परिवार में खुशी का माहौल है। हिरेंद्र गरीब परिवार से आता है। इनके पिता दिल्ली में मजदूरी का काम करता है, वही माता घर पर रहकर बच्चों को शिक्षा देकर घर संभाल रही है।
दो भाईयों में सबसे छोटा है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन के तहत वर्ष 2022 में परीक्षा दिया और जनवरी 2023 इनके परिवार में खुशियां लेकर आया और परीक्षा में पास हो गया। जिसके तहत उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में बैंक पीओ पद पर चयन हो गया। परिवार के लोगों ने मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया है। बड़ा भाई हीरा कुमार राम भी पढ़ाई ही कर रहा है। हिरेंद्र ने बताया कि परिवार का सहयोग और कठिन परिश्रम के कारण यह सफलता मिली है।
वही जिप प्रतिनिधि ने बधाई देते हुए कहा कि हिरेंद्र ने परीक्षा पास कर कीर्तिमान स्थापित किया है और ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए मिशाल क़ायम किया है। इस सफलता पर ज़िला परिषद सदस्या लक्ष्मी कुमारी, स्थानीय मुखिया शंभू पासवान, दादा बिल्टू राम, चाचा मोहन राम, मुरारी भगत, हीरा शर्मा, रौशन कुमार, छात्र नेता अभिषेक चौरसिया समेत अन्य लोगों ने बधाई दिया है।
डीएलएड में ऑन स्पॉट नामांकन 9 जनवरी से
मधुबनी : जिला के शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान केंद्र, नरार में डीएलएड कोर्स में ऑन स्पॉट नामांकन के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। आगामी 9 जनवरी से नामांकन होगा। नामांकन के बाद महाविद्यालय में 9 सीट रिक्त रह गया था। कला में एक सीट एवं विज्ञान मे 8 सीट रिक्त रह गया था, जिसके विरुद्ध कला में एक के विरुद्ध 53 आवेदन एवं विज्ञान में 8 के बिरुद्ध 155 आवेदन प्राप्त हुआ।
सभी आवेदन फॉर्म की जांच के औपबंधिक मेधा सूची प्रकाशित कर दी गई है। आपत्ति के बाद अंतिम मेधा सूची 7 जनवरी को प्रकाशित होगा, इसके बाद 9 जनवरी से नामांकन शुरू होगा। इस बाबत प्रधानाचार्य रत्नेश कुमार रत्न ने बताया की रोस्टर के अनुसार सभी कोटि में नामांकन होगा।
शरारती लोगों ने धान के पुआल में लगाया आग
मधुबनी : मंगलवार की देर शाम मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बलबा गोदाम टोल स्थित पुरवारी बगीचे में रखे पुआल और धान में शरारती लोगो के द्वारा आग लगाने का मामला सामने आया है। जिसमे तेजु यादव, राम बाबू यादव, ब्राह्मदेव यादव और भोगी यादव के क़रीब पाँच एकड़ का धान और पुआल में आग लगाकर राख कर दिया गया है। आग की खबर सुनते ही ग्रामीण इक्कठा हो गए और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद करने लगे। इधर अग्निशमन को भी सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग और दमकल से आग पर काबू पाया गया। पीड़ित ने बताया की धान और पुआल के साथ साथ पेड़ पौधों को भी नुक़सान पहुँचाया गया है। जिसको लेकर आँचलाधिकारी और वन विभाग के कार्यालय में आवेदन देकर मुआवज़े का माँग करने की बात कही है। इस बाबत अंचलाधिकारी राम कुमार पासवान ने कहा कि मामले की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। आवेदन मिलते ही आगे की करवाई की जाएगी।
कॉलेज के शिक्षक संघ सचिव का हुआ स्वागत
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के कालिदास महाविद्यालय उच्चैठ के प्रांगण में समस्तीपुर कॉलेज के शिक्षक इकाई के सचिव डॉ. अभय कुमार सिंह ने आकर कॉलेज की विधि-व्यवस्था, विकास और शिक्षक संघ के अन्य अधिकारियों का चयन सदन में सर्वानुमति से किए जाने पर विचार विमर्श किया। सर्वप्रथम अतिथि के रूप में सचिव को कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अलोक कुमार पाठक और छात्र संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव ने सम्मानित कर स्वागत किया।
वही उक्त कॉलेज के प्रधानाचार्य पुर्व में समस्तीपुर कॉलेज के शिक्षक संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। इस मौक़े पर छात्र संघ अध्यक्ष सुधीर कुमार यादव, उपाध्यक्ष आरती कुमारी, संयुक्त सचिव अजय कुमार यादव, नैना कुमारी, प्रिया कुमारी, छोटी कुमारी, भारती कुमारी, रोधान यादव रंजीत कुमार, कन्हैया कुमार सहित छात्र छात्राएं मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट