Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

03 अप्रैल : नवादा की मुख्य खबरें

पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काट कर की हत्या, अवैध संबंध बना कारण

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली थाना क्षेत्र के तारम गांव में सनकी पति ने पत्नी की धारदार हथियार से काट कर हत्या कर दी‌। हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। बता दें पूरा मामला नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला थाना क्षेत्र के तारण गांव का है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना व पुलिस बल मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

बताया जाता है कि 3 साल से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा था और विवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था। रविवार को अपने ससुराल नारदीगंज थाना क्षेत्र के मिंयाबिगहा से पत्नी की विदाई करा लाया था। अचानक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला का शव रामचन्द्र यादव के घर के पिछवाड़े पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विशेष जांच पड़ताल में जुट गई है। हालांकि हत्या के बाद पति दुखी महतो का पुत्र फरार होने में सफल रहा है।

जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला थाना क्षेत्र के चकरी जंगल में पेड़ झूलता युवक का शव बरामद होते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गई। सूचना के आलोक में पुलिस ने शव को बरामद किया पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा है।

फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है। यहां तक कि परिजनों का बयान कलमबंद किते ही आत्महत्या घोषित कर शव परिजनों के हवाले किते जाने से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा है। मृतक की पहचान सिरदला थाना क्षेत्र के चकरी गांव निवासी सुरेश राजवंशी के रूप में हुई है।

छत का छज्जा गिरने से 10 जख्मी, 6 की हालत गंभीर, इलाके में मची अफरा-तफरी

नवादा : जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के डोभरा पर मुहल्ले में छत पर चढ़कर झगड़ा देखने के क्रम में अचानक छज्जा गिरने से 10 लोग घायल हो गए जिसमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। घायलों में महिला, पुरुष व बच्चे शामिल हैं। जिसमें 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

गंभीर रूप से घायल लोगों को पावापुरी विम्स रेफर किया गया है। घटना वार्ड नंबर 28 के डोभरा इलाके की बतायी जा रही है। घटना के वक्त सभी लोग घर की छत पर खड़े होकर मोहल्ले में हो रहे झगड़े को देख रहे थे। तभी अचानक दबाव पड़ने से घर का छज्जा भरभराकर गिर पड़ा जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। एक के बाद एक लोग मलबे के साथ छत से नीचे गिर गये और बुरी तरह घायल हो गये।

बताया जाता है कि जिस घर का छज्जा गिरा वो घर राजेश ठठेरा का है। आनन-फानन में सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां 6 लोगों की हालत गंभीर देख डॉक्टरू ने विम्स रेफर कर दिया। शेष का इलाज चल रहा है। घायलों में मुस्कान, गुड़िया देवी, सतीश चौधरी, सोनी देवी, गंगो देवी सहित कई लोग शामिल हैं। घटना के बाद परिजनों के में कोहराम मचा है।

35 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, बाइक जप्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर पुलिस ने 35 लीटर महुआ के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस क्रम में शराब ढोने के उपयोग में लायी जा रही बगैर नम्बर का ग्लैमर बाइक जप्त किया है। इस बात थाने में अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष श्याम कुमार पाण्डेय ने बताया कि गोविंदपुर चौक पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड राज्य के बासोडीह की ओर से आ रही बाइक सवार को रोककर पास में रहे बैग की जांच की गई। जांच के क्रम में बैग से 35 लीटर महुआ शराब बरामद होते ही बाइक सवार समेत बाइक जप्त कर लिया। गिरफ्तार की पहचान की जा रही है। पहचान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

अधिवक्ता संघ ने उठायी न्यायालय प्रात:कालीन की मांग

नवादा : जिला अधिवक्ता संघ की व्यवहार न्यायालय परिसर में अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की हुई बैठक में न्यायालय प्रात: कालीन करने का प्रस्ताव पारित किया। ऐसा नहीं होने पर 11 अप्रैल की होने वाली बैठक में अग्रेतर निर्णय लिया जायेगा।

महासचिव संतशरण शर्मा ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में पड़ रही भीषण गर्मी में अधिवक्ताओं के लिए काम करना मुश्किल हो रहा है। अधिवक्ताओं के लिए बैठने की कोई समुचित व्यवस्था अबतक उपलब्ध नहीं करायी गई है। प्लास्टिक का तम्बू बना कर कड़ी धूप में देर शाम तक काम करना संभव नहीं है। ऐसे में पूर्व की भांति न्यायालय का प्रात: कालीन किये जाने की आवश्यकता है ताकि अधिवक्ता लू का शिकार होने से बच सकें। लिए गये निर्णय की सूचना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश समेत जिला न्यायाधीश को भेजी गई है।

75 लीटर महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार, चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली पुलिस ने मोहकामा गांव में छापामारी कर चोरी की तीन मोटरसाइकिल जप्त किया है। इस क्रम में 75 लीटर महुआ शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। इस बावत उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।

थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि मोहकामा गांव में चोरी की मोटरसाइकिल होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के आलोक में गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन मोटरसाइकिल जप्त किया गया। तीनों पर लादकर रखे गए कुल 75 लीटर महुआ शराब बरामद किया। इस क्रम में मोहकामा गांव के ही कारोबारी टुन्ना उर्फ संतोष यादव पिता बाढ़ो यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ कर दी गई है।

थानाध्यक्ष को राज्य सूचना आयोग ने किया तलब

नवादा : जिले के नरहट थानाध्यक्ष को राज्य सूचना आयोग ने तलब किया है। 20 अप्रैल को हाजिर होने का आदेश निर्गत किया है। प्रति जिले के आरक्षी अधीक्षक को उपलब्ध कराई गई है। मामला इंटर विद्यालय नरहट से संबंधित है। सूचना के अधिकार के तहत इंटर विद्यालय नरहट का दिनांक 19 फरवरी 2015 को विद्यालय के खाता संख्या 500 43 52 22 43 6 इलाहाबाद बैंक नरहट में आवंटित 200000 का आवंटन वित्तीय वर्ष 2013-14 में किया गया था। यह आवंटन राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत की गई थी। मांगी गई सूचना तत्कालीन प्रधानाध्यापक द्वारा भ्रष्टाचार उजागर होने के डर से उपलब्ध नहीं कराया गया था।

सूचना उपलब्ध नहीं होने पर दिनांक 25 जून 2015 को राज्य सूचना आयोग में मामला दायर किया गया। इसी बीच प्रधानाध्यापक सेवानिवृत्त हो गए। इंटर विद्यालय नरहट का प्रभार डॉक्टर रंजन कुमार तिवारी को दिया गया। राज्य सूचना आयोग द्वारा वाद संख्या 13 4853 में सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयुक्त त्रिपुरारी शरण द्वारा संज्ञान लेते हुए दिनांक 20 मार्च 2023 वर्तमान प्रधानाध्यापक के ऊपर सूचना उपलब्ध न कराने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आदेश दिया जिसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पत्रांक 173 दिनांक 20 मार्च 2023 को पूर्व प्रधानाध्यापक पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आदेश प्रधानाध्यापक डॉक्टर रंजन कुमार तिवारी को दिया। राज्य सूचना आयोग ने पुनः सुनवाई दिनांक 20 मार्च 2023 में प्रधानाध्यापक द्वारा कहा गया कि थाना प्रभारी नरहट द्वारा एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया। माननीय राज्य सूचना आयोग ने पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया कि अगली तिथि दिनांक 20 अप्रैल 2023 को थाना प्रभारी नरहट को राज्य सूचना न्यायालय में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं क्यों नहीं उनके द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया।

अम्बेडकर आवासीय विद्यालयों में नामांकन को ले आवेदन की तिथि निर्धारित

नवादा : संजय कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अन्तर्गत अनु0 जाति के छात्रों के लिए संचालित डाॅ0 भीम राव अंबेदकर कल्याण छात्रावास, नवादा एवं वारिसलीगंज में रिक्त सीटों के विरुद्ध आवेदन पत्र आमंत्रित की जाती है।

अनुसूचित जाति के छात्रों को निःशुल्क किताब कॉपी रहने / आवासन की सुविधा प्रदान की जाती है। उक्त छात्रावास में नामांकन हेतु आवेदन-पत्र जिला कल्याण कार्यालय में सूचना प्रकाशन की तिथि से अगले दस दिनों तक प्रत्येक कार्यदिवस में आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिये छात्र/अभिभावक प्रत्येक कार्य दिवस को जिला कल्याण कार्यालय में संर्पक कर सकते हैं। राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में रिक्त पदों की संख्या-25 एवं राजकीय अम्बेदकर कल्याण छात्रावास, वारिसलीगंज में रिक्त पदों की संख्या-15 है।

डीपीआरओ सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि नामांकण की शर्तें निम्न हैं:- आवेदक अनुसूचित जाति के छात्र हों, बिहार राज्य के निवासी हों, जिला स्थित किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में प्रवेशिकोत्तर पाठ्यक्रम में नामांकित हों, छात्रावास के नजदीक संस्थानों में अध्ययनरत् छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी एवं अहर्ता प्राप्त आवेदकों में उच्च प्राप्तांक वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जायेगी ।आवेदन की प्रक्रिया के लिए आवेदन-पत्र, विहित-प्रपत्र में हस्तलिखित/टंकित होना चाहिए एवं आवेदन-पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण-पत्रादि (आवेदन-पत्र के निम्न भाग में अंकित संलग्न किया जाना आवश्यक है।

आवेदन-पत्र के सभी काॅलम सही-सही भरा होना चाहिए, अपूर्ण भरे हुए आवेदन-पत्र एवं वांछित अनुलग्नक नहीं संलग्न किये गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेगें। निर्धारित समय-सीमा के बाद आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन-पत्र में दी गई सूचना गलत पाये जाने पर, गलत सूचना अंकित करने वाले छात्रों का नामांकन रद्द करने का अधिकार नामांकन समिति को होगा।

वारिसलीगंज वह कौआकोल के तीन स्थानों पर निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न

नवादा : जिले के वारिसलीगंज व कौआकोल में निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिलाधिकारी उदिता सिंह एवं अम्बरीष राहुल पुलिस अधीक्षक के संयुक्त आदेश से वारिसलीगंज बाजार एवं बागीवरडीहा एवं कौआकोल प्रखंड में शांतिपूर्ण वातावरण में शोभा यात्रा जुलूस निकाले जाने के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी थी।

संवेदनशील सभी स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं काफी संख्या में सशस्त्र पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। दोनों प्रखंडों में शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालु उल्लास वातावरण में और अनुशासित होकर शोभा यात्रा में शामिल हुए। सड़कों पर काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे एकत्र होकर शोभा यात्रा का अवलोकन किया एवं मर्यादा पुरूषोत्तम राम भगवान से मन ही मन आशिर्वाद लिया।

वारिसलीगंज प्रखंड में मो0 मुस्तकीम भूमि उप सुधार उप समाहर्ता और उपेन्द्र प्रसाद एसडीपीओ नवादा को विशेष दंडाधिकारी एवं डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गए थे। बागी वरडीहा में आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल दंडाधिकारी रजौली एवं विक्रम सिहग अनुमंडल पुलिस दंडाधिकारी और वरीय पदाधिकारी के रूप में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त थे।

कौआकोल प्रखंड के लिए उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा और महेश चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पकरीबरावां को शोभा यात्रा/जुलूस को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए विशेष दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज सुनील कुमार चांद एवं अंजली अंचलाधिकारी कौआकोल भी लागातार सक्रिय होकर शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दोनों ब्लाॅकों में शांतिपूर्ण एवं भाईचारे के वातावरण में एवं रामनवमी का शोभायात्रा सम्पन्न हुआ।