31 दिसंबर : नवादा की मुख्य खबरें

0

टेंट वाले ने जीता 01 करोड़ रुपए, मोबाइल पर ड्रीम 11 टीम बनाकर जीता इतनी बड़ी राशि

नवादा : जिले के ग्रामीण परिवेश में रहने वाले एक साधारण घर के लड़के ने एक करोड़ की राशि जीत ली है। ड्रीम 11 नाम के प्लेइंग ऐप पर नवादा के युवक ने क्रिकेट गेम खेलकर इतनी बड़ी राशि जीती है। एक रात 35 लाख कंटेस्टर को पछाड़ कर करोड़पति बने। युवक जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के पिपरा खुर्द गांव निवासी स्व. बालेश्वर राम का पुत्र राजू राम है। इतनी बड़ी रकम उस परिवार के लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। घर-परिवार में खुशी का माहौल है।

राजू अपने गांव में ही टेंट पंडाल और डीजे संचालन का काम करते हैं और छोटी सी दुकान भी चलाते हैं। अब रातों-रात उनकी किस्मत बदल गई है। अब वे एक करोड़ रुपए के मालिक बन गए हैं। राजू ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से ड्रीम 11 प्लेइंग ऐप में गेम खेल रहे थे। अबतक 85000 रुपये इस गेम में लगा चुके थे।

swatva

समय-समय पर वह मामूली राशि भी जीते थे मगर किस्मत ने उनका साथ दिया और गेम टैली बोर्ड में नंबर वन का रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपए जीत लिया। जिस वक्त वो गेम खेल रहे थे उस वक़्त लगभग 35 लाख लोग एक साथ उस गेम का हिस्सा बने हुए थे। उन्होंने ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर टीम से खिलाड़ियों को चुनकर टीम बनाई और जीत हासिल कर एक करोड़ जीत लिए।

राजू ने बताया कि वह डीजे का छोटा सा व्यापार करते हैं और अब उस जीते हुए पैसे से अपना व्यापार बढ़ाएंगे। पत्नी का कहना है कि बाल बच्चों की पढ़ाई को लेकर वो इन पैसों का इस्तेमाल करेंगी। फिलहाल राजू के प्लेइंग वॉलेट में टैक्स की राशि काटकर 70 लाख की राशि क्रेडिट कर दी गई है।

जेपी ने बापू, बा व प्रभावती के नाम पर गांव बसाए, 68 साल में इनमें 5 मैट्रिक पास, वो भी कमाने गए गुजरात

नवादा : लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने 68 साल पहले ग्राम निर्माण मंडल, सेखोदेवरा बनाकर वनवासियों की जिंदगी में उम्मीद की किरण जगाई थी। भूदान से मिली जमीन पर 10 गांव बसाये। आश्रम में वर्षों तक यहीं रहे। 2009 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आश्रम में जेपी की प्रतिमा का अनावरण किया। आजादी का अमृत काल चल रहा है, लेकिन जयप्रभा नगर, कस्तूरबा नगर और गांधीधाम गांवों का जनजीवन आदिम युग में है।

कोलवा पहाड़ी की तलहटी में बसा जयप्रभानगर, यहां का हर नौजवान बाहर कोलवा पहाड़ी की तलहटी में है जयप्रभानगर गांव। कौआकोल से मात्र 5 किमी दूर है। जेपी और उनकी पत्नी प्रभावती जी के नाम पर। गांव आना अब आसान हुआ है। जर्जर ही सही मगर सड़क है। प्राइमरी स्कूल भी है। आगे की पढ़ाई कौआकोल में संभव है। पहले मिट्टी के घर थे, अब अर्धनिर्मित पक्के मकान हैं। सरकारी योजना से बने हैं। गांव की शांति देवी बताती हैं–सिर्फ एक लड़का राहुल है, जो मैट्रिक पास है, पर यहां नहीं है। रोजगार के लिए गुजरात के सूरत में रहता है। रोजगार की बड़ी समस्या है। अधिसंख्य लोग काम की तलाश में बाहर हैं।

सवाल जेपी के सपने का क्या हुआ? 

– गावों में घर हैं, पर खिड़की नहीं

-स्कूल हैं, पर पढ़नेवाले ही नहीं

– मजदूर हैं, लेकिन रोजगार नहीं

वनवासियों का जीवन बदले, इसलिए बसाए थे गांव

5 मई, 1954 को जेपी ने सेखोदेवरा में ग्राम निर्माण मंडल की स्थापना की थी। आसपास के जंगल में रहनेवाले लोगों के जीवन में खुशहाली के लिए कई रचनात्मक कदम उठाए थे। आदिवासी और दलित समाज के लोगों को 10 गांवों में बसाया गया था। जयप्रभानगर, गांधी धाम, कस्तूरबा नगर, झरनवा, रानीगदर, गायघाट, करमाटांड, मच्छंदरा, झिलार समेत दस गांव थे। तीन गांव महापुरूषों के नाम पर हैं।

जब गांव बसे तो वाशिंदों को मिलीं ये सुविधाएं

1 हर परिवार को मिट़टी का घर बनाकर दिया गया था।

2 आजीविका के लिए दो-चार एकड़ तक जमीन दी गई थी।

3 खेती के लिए दो परिवारों के बीच एक बैल या भैंसा दिया।

4 सिंचाई के लिए कुआं खोद कर दिया गया था

और आज…कुआं सूखा, सिंचाई बंद, जमीन बंजर, पलायन मजबूरी।

जिले में थम नहीं रहा बालू चोरी का धंधा

नवादा : जिले में बालू चोरी का धंधा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रात तो रात दिन के उजाले में बेखौफ बालू की चोरी हो रही है। खनन व पुलिस की मिलीभगत से बालू माफियाओं की चांदी कट रही है। मामला नरहट थाना क्षेत्र के गोवासा व थाली थाना क्षेत्र के लखपत बिगहा का सामने आया है जहां रात तो रात दिन के उजाले में बालू की चोरी कर विभिन्न स्थानों में भेजी जा रही है. इसके पुख्ता प्रमाण है जिसे झूठला पाना किसी के लिए संभव नहीं है. ग्रामीणों ने बालू चोरी का वीडियो जारी किया है।

जाहिर है ऐसा तब होता है जब ग्रामीणों का विश्वास खनन व पुलिस विभाग से समाप्त हो जाता है तब वे पत्रकारों की शरण में आते हैं। पुलिस का हाल कुछ ऐसा है कि सबकुछ देखकर भी आंखें बंद कर बैठे हैं। पथों के किनारे जगह जगह बालू के ढेर कभी भी देखा जा सकता है, लेकिन पुलिसकर्मियों को कुछ दिखाई नहीं पड़ता। ग्रामीणों का आरोप है कि ऐसा लाभ-शुभ के कारण हो रहा है। बहरहाल डीएम का बालू चोरी रोकने के लिए गठित विशेष कार्य बल भी बेअसर साबित हो रहा है। तभी तो रात तो रात दिन के उजाले में भी बालू की चोरी की जा रही है।

बढ़ी कनकनी, अलाव की व्यवस्था नहीं, सुबह भीषण कोहरे से लोग परेशान

नवादा : जिले भर में मौसम में अचानक आई तब्दीली के बीच देर रात कोहरा शुरू हो गया। शनिवार सुबह तक आसमान में छाए घने कोहरे की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरा इतना घना था कि कुछ फिट की दूरी तक दिखाई नहीं दे रहा था। वाहन चालकों को सुबह होने केे बावजूद अपने वाहनों की हेडलाइट जलाना पड़ा। सीजन के पहले कोहरा व धुंध के साथ ठंड ने भी दस्तक दे दी है। सुबह आवश्यक कार्य से निकले लोग कुछ दूर ही चलने के बाद अलाव खोजते नजर आए।

दिसंबर माह की शुरुआत से ही में आसमान में छाए बादलों के बीच मौसम परिवर्तन के साथ रात से कोहरा व धुंध का भी आगाज हो गया। कोहरे व धुंध का आलम यह था कि सुबह थोड़ी दूर भी नहीं दिखाई दे रहा था। कोहरे व धुंध के चलते यातायात भी प्रभावित हुआ। ऐसे में वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी। आमतौर पर तेज गति से चलने वाले चालक चाहकर भी अपने वाहन को गति नहीं दे पा रहे थे।

स्थानीय लोग कामकाज पर आने जाने वाले लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भी धूप नहीं निकला जिसके कारण काफी ठंड है। नए साल का आगमन को लेकर ठंड काफी बढ़ गया है आवागमन करने में हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जिले में कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है सरकार व प्रशासन स मांग करते हैं कि जल्द अलाव की व्यवस्था की जाए। इस बावत नगर परिषद अधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कल से अलाव की व्यवस्था हो जाएगी आगे की प्रक्रिया में जुट गए हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मां यशोदा बेन को दी श्रद्धांजलि

नवादा : भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी, माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम। पूज्य मां आदरणीय यशोदा बेन जी सदैव प्रेरणा बनी रहेगी। कचहरी रोड नवादा में भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा माता यशोदा बेन को उनके तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष विनय सिंह, नालन्दा जिला प्रभारी नवीन केसरी, गोविंदपुर विधानसभा संयोजक अनील मेहता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रताप रंजन, रामदेव यादव, भाजपा जिला प्रवक्ता अवनिकांत भोला सिंह, विश्वास सिंह विशु, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष, जीतेन्द्र पासवान, अंशमान शर्मा, पूर्व जिला मंत्री संजय चौधरी, अजित सिंह, टुनटुन सिंह, मुकेश सिंह, मनोज सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी, रूपेश सिंह, भतु मांझी, अजय कुमार, नरेंद्र जी, गरीबन, रमाकांत सिंह आदि उपस्थित थे।

23 तक मिलेगा मुफ्त राशन, अपात्रों का कार्ड रद्द करने का निर्देश

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में डां कारी प्रसाद महतो जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी की अध्यक्षता में आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुईं। भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के निर्देश के आलोक में दिनांक 01. 01.2023 से 31.12.2023 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जाना है।

खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दिसंबर 2022 के वितरण को दिनांक 01.01.2023 के प्रभाव से आरंभ किया जा रहा है, जो दिनांक 31.01.2023 तक जारी रहेगा। 2023 में पूर्ण होने वाले सभी वितरण चक्रों में राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत लाभुकों के बीच उनकी अनुमान्यता के अनुसार नि:शुल्क वितरण किया जाएगा।

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न उठाव दिसंबर 2022 तक ही अनुमति दी गई है, इसीलिए नवंबर 2022 वितरण चक्र के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त खाद्यान्न वितरण को बंद कर दिया गया। सभी एम ओ को अपने-अपने प्रखंड के कुल पीडीएस दुकान का प्रत्येक माह जांच कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया गया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने डीएम एसएफसी को निर्देश दिया कि 1 सप्ताह के अन्दर सभी एमओ निबंधित गोदामों तक अनाज ससमय उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

विभागीय आदेश के अनुसार सभी एमओ निर्धारित दर और मात्रा के अनुसार सभी राशन कार्ड धारियों को ससमय राशन उपलब्ध कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर ने निर्देश दिया कि पिछले बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया था कि जो राशन कार्ड धारी एक वर्ष तक लागातार राशन नहीं उठाये हैं, उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाय। राशन कार्ड के बारे में उन्होंने फिडबैक प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि विभागीय नियमों के अनुसार जो राशन कार्ड धारी पात्र नहीं हैं, उनका कार्ड रद्द किया जाय। विभिन्न प्रखंडों के आरटीपीएस काउंटर पर राशन कार्ड के लिए प्राप्त आवेदनों को जांच करते हुए वांछित व्यक्तियों को यथाशीघ्र राशन कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रियंका सिंहा प्रभारी पदाधिकारी आपूर्ति शाखा, उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, धर्मेन्द्र कुमार डीएम एसएफसी के साथ-साथ सभी प्रखंड के एमओ आदि उपस्थित थे।

900 गरीबों को उपलब्ध कराया कम्बल

नवादा : नगर के वार्ड 33 के नव निर्वाचित पार्षद आपदा आजमी ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कड़ाके की ढंड को देखते हुए पूर्व गरीबों, असहायों व बेसहारा लोगों के बीच 900 कंबल का वितरण किया।

कंवल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए राजद जिला उपाध्यक्ष प्रिंस तमन्ना ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। राजनीति में अगर आप आये हैं तो लोगों का सेवक बनकर सेवा करना होगा। पूर्व मंत्री राजवल्लभ यादव के विचारधारा को अपनान्ते हुए कहा कि जीवन में अगर धन कमाना है तो धंधा कारोबार कीजिये अगर राजनीति करनी है जनता का सेवक बनना है।

लोकतंत्र में जनता मालिक होता है। प्रिंस तमन्ना ने कहा कि सबका साथ न्याय के साथ सबका विकास हमारा उद्देश्य है। वितरण समारोह में हसन इमाम रिजवी उर्फ बीबी, प्यारे मलिक, शेर अली खान, अफजल खान, पप्पू इराकी, रवि शंकर सिंह, मो शम्मीम सोनू मलिक, हैदर ईमाम रीजवी, लकी खान, मो शकील खान, इमरान सहित दर्जनों की संख्या गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में 900 कंवल वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here