Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर रूप देने में मददगार बनेगा मां कल्याणी हॉस्पिटल

नवादा नगर : नवादा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में मां कल्याणी हॉस्पिटल अपनी अहम भूमिका निभाएगी। सद्भावना चौक के पास राष्ट्रीय जनता दल कार्यालय परिसर के ऊपरी तल पर अस्पताल की शुरुआत की गई। अस्पताल का विधिवत शुरुआत पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्रवण कुशवाहा, राजद के जिला अध्यक्ष उदय कुमार यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद राज्य परिषद के सदस्य गौतम कपूर चंद्रवंशी ने की।

नारियल तोड़कर, फीता काटकर और दीप जलाकर अस्पताल की विधिवत शुरुआत की गई। अस्पताल से जुड़े सुविधाओं की जानकारी देते हुए डॉ रंजीत कुमार ने बताया कि इस अस्पताल में पूर्णता आधुनिकीकरण के साथ रोगियों के इलाज की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऐसी बाढ़ प्राइवेट वार्ड सक्शन मशीन नेबुलाइजर मशीन ऑक्सीजन आईसीयू एनआईसीयू जैसी सुविधाओं का लाभ मरीजों को दिया जाएगा।

प्रसिद्ध और अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा ऑपरेशन और डेंटल सर्जरी की विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है। अस्पताल प्रबंधन से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां 24 * 7 सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ उपेंद्र कुमार, डॉ रंजीत कुमार, डॉ हर्षवर्धन के अलावे अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर अस्पताल में अपनी सेवा देंगे। उद्घाटन के मौके पर समाज के कई बुद्धिजीवी और अन्य लोग मौजूद रहे।