Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

बाढ़ बिहारी समाज

जय श्रीराम के नारों से राममय हुआ पूरा बाढ़ अनुमंडल, निकाली गई शोभा यात्रा एवं झांकी

बाढ़ : भगवान श्रीराम की जन्मोत्सव यानि रामनवमी पर अनुमंडल भर में भाजपा, बजरंगदल एवं अखिल भारतीय नवयुवक संघ द्वारा विशाल शोभा यात्रा एवं झांकी निकली गई, पूरा अनुमंडल जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से गुंजायमान हो गया और अनुमंडल के बाढ़, बख्तियारपुर, अथमलगोला, पंडारक, बेलछी प्रखंडों में श्रध्दालुओं के जय श्रीराम के नारों से राममय हो गया।

बाढ़ अनुमंडल में विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू, भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, भाजपा के नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता गुंजन सिंह, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ०सियाराम सिंह, कर्मवीर सिंह, राजेश सिंह राजू, ललन सिंह उर्फ लल्ला, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गिरी सहित भाजपा, बजरंगदल तथा अखिल भारतीय नवयुवक संघ के कार्यकर्ताओं के अलावे अनेकों लोग शोभा यात्रा में शामिल हुये।

वहीं पंडारक के अजगरा वकावां पंचायत में हनुमान मंदिर में सुंदर कांड, अखण्ड कीर्तन के साथ श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें बबलू सिंह, कृष्ण सिंह, चिंटू सिंह, मिक्की राजा, सोनू सिंह,बौआजी, अमित सिंह सहित अनेकों लोग मौजूद थे। उधर बख्तियारपुर में भगवान श्रीराम की भब्य शोभा यात्रा एवं झांकी निकाली गई, जिसमें भाजपा के राजीव रंजन उर्फ विशाल यादव, अभय सिंह, संजीव कुमार, कुंदन, सत्यम सिंह के अलावे भाजपा और बजरंगदल के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों नागरिक शामिल थे।

रामनवमी के अवसर पर शहरी पंचायत में टू लाइन सड़क मार्ग के बींच मुखिया जोगेंद्र सिंह उर्फ जोगी सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने “राणा चौक” को स्थापित किया। वहीं रामनवमी के अवसर पर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में शांति और कड़ी सुरक्षा के लिये एसडीएम कुंदन कुमार, एएसपी अरबिंद प्रताप सिंह के निर्देश पर अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष एवं पुलिसकर्मियों भारी संख्या में तैनाती की गई थी, जबकि बाढ़ अनुमंडल में रामनवमी पर निकली गई विशाल और भब्य शोभा यात्रा में शांति बनाये रखने के लिये नगर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार के नेतृत्व में चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा के लिये भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी, जिसकी सराहना आमलोगों में की जा रही है।

सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट