Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

29 दिसंबर : मधुबनी की मुख्य खबरें

होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने ईंट भट्ठे पर लगाया कैंसर जागरूकता व स्क्रीनिंग कैंप

मधुबनी : जिले के बसुवाड़ा स्थित सुखमा ईंट उद्योग केंद्र पर होमी भाभा कैंसर अस्पताल ने जागरूकता व स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों की जाँच की गयी। इस मौके पर गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आए सभी लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया। लोगों को जानकारी दी गई कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। समय पर इसकी पहचान होने पर इसका इलाज किया जा सकता है।

टाटा मेमोरियल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता कलिता ने कहा कि कैंप में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर जो टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है में भेजा जाएगा, जहां लोग अपना कैंसर का इलाज करवा सकते हैं। इस दौरान उपस्थित लोगों के मुँह, सर्वाइकल आदि की जांच करते हुए उन्हें कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई। कैंप के आयोजन में सीफार(सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च), मारवाड़ी युवा मंच व महिला विकास मंच ने सहयोग किया।

टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई जिले में कैंसर रोगियों की कर रही है स्क्रीनिंग

मुजफ्फरपुर से आए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सैयद अन्नी एजाज ने बताया जिले में टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग कर रही है, जिसकी मुख्य इकाई मुजफ्फरपुर में है। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुज्जफरपुर टाटा स्मारक केंद्र, मुंबई की इकाई है जो परमाणु ऊर्जा विभाग द्वारा अनूदित है। यह टाटा मेमोरियल की सबसे नई इकाई है जिसकी शुरुआत 4 फरवरी 2021 को की गई थी। इतने कम समय में ही होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल और अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर ने बिहार में कैंसर के इलाज के साथ रोकथाम के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं।

होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र, मुजफ्फरपुर में सर्जिकल ओंको, गायनिक ओंको, मेडिकल ओंको, ब्रेस्ट ओंको और हेड एन नेक ओंको की सुविधाएं हैं। होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के प्रभारी डॉ रविकांत सिंह के अनुसार उत्तर बिहार के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए पहले अन्यत्र जगहों पर पलायन करना पड़ता था। इसमें कई ऐसे लोग होते हैं, जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं होते। उनके लिए टाटा स्मारक केंद्र ने मुजफ्फरपुर में अपनी इकाई खोली है, ताकि सब्सिडी रेट में उनका इलाज सम्भव हो सके। इसके लिए अस्पताल, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी योजना के लाभ प्रदान कराने में भी मदद करती है।

शरीर का कोई भी भाग हो सकता है कैंसर का शिकार 

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने बताया कि शरीर का कोई भी भाग कैंसर का शिकार हो सकता है। सामान्यतः लोग मुँह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर या महिला वर्ग में स्तन कैंसर के शिकार हो जाते हैं। शरीर के किसी भी अंग में सूजन का होना, गांठ या कड़ापन पाया जाना, तिल/मस्से के आकार या रंग में परिवर्तन, शरीर के किसी घाव का न भरना, लगातार बुखार और वजन में कमी होना, मूत्र विसर्जन में कठिनाई होना या उस दौरान रक्त निकलना, 03 सप्ताह के अधिक खांसी होना या आवाज में परिवर्तन आना, मुँह में अधिक समय तक छाला या पैच का होना जो ठीक नहीं हो रहा हो, 4-6 सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक पतला दस्त का होना, महिलाओं में स्तन के आकार में परिवर्तन या रक्त का रिसाव, रजोनिवृत्ति के बाद भी रक्तस्राव का होना इत्यादि कैंसर के सामान्य लक्षण हैं। अगर किसी व्यक्ति को शरीर में ऐसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच करवानी चाहिए। समय पर कैंसर की पहचान होने से इसका इलाज आसानी से सम्भव है।

इस मौके पर डॉ.सैयद अन्नी एज़ाज़, डॉ. सरिता कलिता, डॉ. रश्मि वर्मा, डॉ. मांडवी सिंह, एफएलसी एनसीडी सेल लक्ष्मीकांत झा, समाजसेवी नवीन मुरारका,सीफार के प्रमंडलीय कार्यक्रम समन्वयक अमन कुमार, एएनएम सरिता राजभर, अनामिका कुमारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर गौतम कुमार झा, अमर जीत गौरव, वरुण कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

अहीर रेजिमेंट मोर्चा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने सुरेंद्र यादव

मधुबनी : जिला के खुटौना के रहने वाले सुरेंद्र कुमार यादव को अहीर रेजिमेंट के प्रदेश युवा अध्यक्ष पद पर मनोनीत हुए। मिली जानकारी के अनुसार अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव,महासचिव मनोज यादव, प्रदेश अध्यक्ष बबन यादव समेत ने भरोसा जताते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए सुरेंद्र यादव की भूमिका अहम रहेगी।

इनके आने से प्रदेश में युवाओं का एक नया ऊर्जा मिलेगा, साथ ही संगठन की एक नया दिशा मिलेगा। श्री यादव ने कहा हमें जो पद मिला है, मैं उसे बखूबी ईमानदारी से निभाउंगा। इस मौके पर अमित रंजन यादव, सुरेंद्र यादव, मिंटू यादव,शत्रुधन यादव, छोटू यादव, सतीश यादव, पप्पू यादव, राहुल यादव, रौशन यादव इत्यादि लोगो ने बधाई दी है।

डीआरएम ने किया जयनगर स्टेशन का निरीक्षण, दिए जरुरी निर्देश

मधुबनी : समस्तीपूर के मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने गुरुवार को मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओ के उन्नयन व साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर कई निर्देश दिये। डीआरएम के इस निरीक्षण कार्यक्रम को अगले जनवरी महीने मे संभावित पूर्व-मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के आगमन से जोड़कर देखा जा रहा है। हलांकि डीआरएम ने इसे रुटीन निरीक्षण बताते हुये मिडियाकर्मियो से कहा कि रेलवे क्षेत्र मे चल रहे विभिन्न निर्माण परियोजनाओ का जायजा लेना प्राथमिकता है। स्पेशल निरीक्षण सैलून से यहां पहुंचे डीआरएम ने सबसे पहले नवनिर्मित रनिंगरुम का जायजा लिया।

तत्पश्चात विभिन्न कार्यालयो का जायजा लेते हुये वे उपरी पूल के समीप निर्माणाधीन लिफ्ट निर्माणस्थल के समीप पहुंचे और अभिकर्ता को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व पार्सल कार्यालय मे अस्त व्यस्त स्थिति तथा बाहरी परिसर मे कुडा़-करकट डंप किये जाने पर नाराजगी व्यक्त की। इस दौरान भाजपा नेता उद्धव कुंवर ने उन्हे रेलवे क्षेत्र मे स्थित बाईपास सड़क मे व्याप्त अतिक्रमण की स्थिति से अवगत कराने हुये इस पर रोक लगाने की मांग की। इस चैम्बर के पवन यादव,जदयू नेता रामबाबु कामत समेत अन्य जनप्रतिनिधियो ने उन्हे विभिन्न स्थानीय समस्याओ की जानकारी देते हुये जयनगर रेलवे प्लेटफार्म के उत्तरी हिस्से मे उपरी अथवा भूमिगत पैदल पथ के निर्माण की मांग की।

ज्ञातव्य हो कि उत्तरी हिस्से मे फूट ओवरब्रीज नही रहने से जहां यात्रियो को एक से दूसरे प्लेटफौर्म पर जाने मे परेशानी होती है, वही यूनियन टोल व आनन्दपूर मुहल्ला समेत अन्य स्थानीय लोगो को भी फजीहत का सामना करना पड़ता है। निरीक्षण के दौरान सीनियर डीसीएम चन्द्रशेखर प्रसाद, सीनियर डीओएम डा. निलेश झा,सीनियर डीईईएन बीकेगुप्ता, सीनियर डीएसटी आशुतोष कुमार झा,रविन्द्र कुमार झा,आरपीएफ कमांन्डेन्ट एस.ए. जानी, दरभंगा के आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, आरपीएफ सब इंसपेक्टर राजकुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

वैध तरीके से माल लदी पिकअप गाड़ी को बगैर सूचना दिए गाड़ी को कस्टम विभाग के द्वारा मुज्जफपुर ले जाकर परेशान करने को लेकर बैठक का आयोजन

मधुबनी : जिला के जयनगर के आईटीआई बेला के समीप पिकअप संघ के द्वारा एक बैठक का आयोजन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उमेश यादव ने किया। इस बैठक को सम्बोधित करते हुए पिकअप संघ के सचिव धनेश्वर यादव ने कहा कि वैध तरीके से माल लदी पिकप गाड़ी को बगैर चालक एवं मालिक को सूचना दिए गाड़ी को कस्टम विभाग के द्वारा मुज्जफपुर ले जाया जाता है। यह घटना रात को ही कस्टम विभाग के व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है,जबकि गाड़ी में अवैध समान भी लदा नही होता है। इस प्रकार के जुर्म हमलोगो के साथ किया जाता है।

इस संदर्भ में हमारा संघ जयनगर में इसकी लिखित शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडक पुलिस पदाधिकारी को भी आवेदन देकर किया गया। हम लोगो को अगर न्याय नही मिलता है, तो हमलोग आम धरना एवं जुलूस कस्टम विभाग के खिलाफ निकालेंगे। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि बीते दिन वैध समान लदा पिकप को सड़क पर रखे गाड़ी को बगैर जानकारी दिए हुए मुज्जफपुर ले जाकर पिकअप चालक और मालिक को परेशान किया गया है। इसी को लेकर हमलोगों ने बैठक किया है।

हमलोगों को स्थानीय कस्टम विभाग जयनगर के द्वारा यह जानकारी दिया जाए कि कस्टम विभाग के व्यक्तियों के द्वारा इस तरह का घटना क्यों किया जा रहा है,जिसके कारण स्थानीय विधि व्यवस्था को प्रभावित हो रहा है, नहीं तो हमलोग बाध्य होकर कस्टम विभाग के खिलाफ एनएच 104 को जाम करेंगे। इस मौके पर बेल्ही पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया मदन यादव, मनोज चौधरी, अजय सिंह, अशोक सिंह, राम नारायण सिंह, गंगा राम चौधरी, कैलाश चौधरी, घुरण चौधरी, लालू प्रसाद यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।

67 लीटर शराब के साथ सात धंधेबाज गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना की पुलिस ने संध्या गति और रात्रि गश्ती के दौरान 67 लिटर शराब के साथ सात धंधेबाज को गिरफ्तार किया। उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के नरैला गाँव के सरक पर विशेष वाहन चेकिंग के दौरान चंदन कुमार शर्मा साकिन+थाना देवधा, सरोज कुमार यादव, पप्पू कुमार यादव दोनों साकिन अकौनहा थाना देवधा को 24 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उक्त तीनों धंधेबाज बाइक से नरेला से लोहा की ओर जा रहा था।

गस्ती दल ने वाहन चेकिंग के दौरान तीनों को रोककर चेक किया, तो तीनों के बाइक से 375 एमएल का 44 बोतल एवं 180 एमएल का 43 बोतल यानी कुल 24 लीटर विदेशी शराब बरामद हुआ। इसके बाद दिवा गश्ती के दौरान कलुआही थाना क्षेत्र के बलवा धत्ता टोल पर परशुराम मुखिया को 10 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया एवं कलुआही चौक पर बाहन चेकिंग के दौरान उमेश मुखिया साकिन जगतपुर थाना रहिका, दिनेश मुखिया साकिन भरतपट्टी एवं मो. कलाम को 110 बोतल देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया। इन सभी के धंधेबाजों के विरुद्ध कलुआही थाना में कांड दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नेहरू युवा केन्द्र का दो दीनी खेल प्रतियोगिता सम्पन्न

मधुबनी : जिले के हरलाखी प्रखंड के पिपरौन गांव स्थित एक खेल मैदान में नेहरू युवा केन्द्र मधुबनी के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन वालीबॉल व फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल की शुरुआत से पहले इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर ने सभी खिलाड़ियों से परिचय पात्र कर बेहतर प्रदर्शन करने का शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर फुटबॉल प्रतियोगिता में उमगांव की टीम को पराजित कर बाल युवा क्लब विजयी हुई।

वहीं वालीबॉल में सिसौनी की टीम को पराजित कर पिपरौन की टीम ने जीत दर्ज की। दोनों खेलों के विजेता टीम के कप्तान एस के सिंधौल व मिथिलेश सिंह को पिपरौन एसएसबी कैम्प इंचार्ज इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ठाकुर, जिप सदस्या सीमा यादव, बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, राजस्व अधिकारी नीलेश कुमार, विजय मार्शल, एमएसयू जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन ने संयुक्त रूप से शील्ड कप देकर सम्मानित किया। साथ ही उप विजेता टीम को भी अतिथियों ने कप देकर खिलाड़ियों के हौसले को बढ़ाया और उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन करने हेतू प्रेरित किया गया।

वहीं सभी अतिथियों ने भीषण ठंड के बावजूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का बेहतर नेतृत्व करने को लेकर समाजसेवी सह नेहरू युवा केन्द्र मधुबनी अंतर्गत हरलाखी की राष्ट्रीय स्वयंसेविका गुड़िया साह की हौसले का सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का कामना की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बीपीआरओ अमित अक्षय मिश्रा, इंस्पेक्टर चंदशेखर ठाकुर, सीमा यादव,अंशु कुमार समेत अन्य ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है, इसलिए एसएसबी की ओर से भी समय समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर पर संतोष कुमार कर्ण, कन्हैया कुमार, प्रमोद साह समेत सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगिता को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

विभिन्न मांगों को ले रसोइया ने निकाली आक्रोश मार्च

मधुबनी : बिहार राज्य विद्यालय रसोईया एक्टू संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को बीआरसी भवन उमगांव से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल मार्च निकाल रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान हरलाखी के विभिन्न विद्यालयों के रसोइयों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इससे पहले क्षेत्र संख्या 2 के जिप सदस्या रीना देवी ने धरना स्थल पर बैठे रसोइयों की समस्याओं से अवगत हुए और उनके समस्याओं को जीप की बैठक में रखने का आश्वासन दी।

धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के जिला सचिव नरेश कुमार, प्रखंड अध्यक्ष इंद्र कुमार व मिथिलेश भगत ने कहा कि सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 1600 रुपये में दस घंटे ड्यूटी ले रहे है,जिससे हमलोगों को भुखमरी जैसी नौबत हो गयी है। उन्होंने कहा कि इतने महंगाई जमाना में सोलह सौ रुपये से हनलोगों का गुजारा कैसे होगा। हमलोग बच्चे को पढ़ा भी नही पा रहे है।

अपनी मांगों में रसोईया ने कहा कि 18 हजार मानदेय, रसोईया को ड्रेस, 60 वर्ष पूरा होने पर उसके घर से दूसरे सदस्य को रखने, सभी रसोइया को जीवन बीमा कराने तथा राज्यकर्मी का दर्जा देने का मांग को लेकर धरना पर बैठे हुए है। मार्च से पहले धरना पर उमेश कमती, परसुराम कामत, आजमती खातून, गौरी देवी,शैलो देवी, रामपरी, मंतोर देवी,रीना देवी, ममता देवी, सुमित्रा देवी,प्रमीला देवी, शुभकाला देवी, सुनीता देवी समेत विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों रसोइया ने बताया कि सभी मांगे पूरी होने तक अनिश्चितकालीन धरना चलता रहेगा।

नेहरू युवा के तत्वावधान में दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता का मुखिया ने किया उद्घाटन

मधुबनी : जिले के जयनगर प्रखंड के बरही गांव स्थित उच्च विद्यालय के खेल मैदान में नेहरू युवा केंद्र मधुबनी के तत्वावधान रामचंद्र पासवान के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में मुखिया मीना देवी बरही,उप मुखिया गंगा प्रसाद चौधरी बरही पंचायत, सरपंच गुलाम दास, नीलम देवी पंचायत समिति ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम का मंच संचालन प्रमोद कुमार शिक्षक ने किया।

इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए उप मुखिया गंगा प्रसाद चौधरी ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद भी बहुत जरूरी होती है। खेल से शारिरिक विकास के साथ साथ मानसिक भी होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को मोबाईल से दूरी बनाकर पढाई पर ध्यान देना चाहिए, चूंकि बहुत सारे युवा वर्ग मोबाईल में वीडियो गेम खेलकर अपनी बहुमूल्य समय गवां देते है।

इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के एन वाय भी मिथुन कुमार कामत के नेतृत्व में प्रतियोगिता का शुरुआत 18 वर्ष से कम आयु के युवक, युवतियों ने 400 मीटर की लंबी दौड़ से किया गया, जिसमें आजाद युवा क्लब शून्य गोल तो वही प्रमोद गुरमैता नेतृत्व में टीम के युवाओं ने बेहतर प्रदर्शन कर आजाद युवा क्लब के टीम को पराजित कर दिया। बजरंग युवा क्लब तीन गोल से विजय प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षक प्रमोद कुमार ने कहा कि युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मधुबनी जिले के सभी प्रखंड में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जयनगर प्रखंड में दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि युवा एवं युवती को शिक्षा के साथ-साथ मानसिक तथा शारीरिक विकास की भी जरूरत होती है, साथ ही उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा इस तरह का कार्यक्रम ग्रामीण परिवेश में निरंतर कराया जाता है, ताकि गांव के युवा एवं सभी व्यक्ति सरकार के उद्देश्य से जुड़कर सरकार की मुहिम को गांव-गांव तक पहुंचाने का काम करें। इस प्रतियोगिता में दर्जनों युवाओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों को मिथिला परंपरा अनुसार पाग और दोपटा से स्वागत के साथ किया गया। इस मौके पर मुखिया मीणा देवी, उप मुखिया गंगा प्रसाद चौधरी, सरपंच गुलाम दास, नीलम देवी पंचायत समिति समेत सैकड़ों लोगों ने प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

पुलिस ने एक शराबी को किया गिरफ्तार

मधुबनी : जिले के हरलाखी थाना की पुलिस ने शराब के नशे में हो हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगौर गांव निवासी ललन पासवान के रूप में किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई अबुल कलाम एजाज सशस्त्र बल के साथ गस्ती पर निकले हुए थे।

इसी क्रम में थानाध्यक्ष के प्राप्त निर्देश पर पुलिस गंगौर गांव पहुंची जहां से हंगामा कर रहे उक्त शराबी को गिरफ्तार किया गया। इस बाबत थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि चिकित्सीय पुष्टि होने के बाद उक्त युवक को न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

भाजपा कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय बैठक हुआ आयोजन, स्थानीय विधायक रहे मौजूद

मधुबनी : जिले के खजौली प्लस टू महात्मा गांघी स्मारक उच्च विद्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख सह प्रमुख का एक दिवसीय बैठक गुरुवार को आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता पश्चमी भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी एवं संचालन पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज कुमार सिंह ने किया।

इस दौरान उपस्थित प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए भाजपा शक्ति केंद्र के प्रमुख और सह प्रमुख को संबोधित करते हुए स्थानीय भाजपा विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के सभी कार्यकर्ता अभी से जुट जाएं। वही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार देश के सभी क्षेत्र में व्यापक रूप से विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है और प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही अतिमहत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुचाए।

वही उन्होंने मंडल अध्यक्ष से अपील करते हुए कहा कि किसी पार्टी की सबसे बड़ी मजबूत रीढ़ उन पार्टी की जमीनी कार्यकर्ता होते है। सभी अपने अपने क्षेत्र में शक्तिकेंद्र प्रमुख सह प्रमुख की समिति की और शशक्त मजबूत बनाबे। उन्होंने कहा कि जातीवाद हटाने के लिए राष्ट्रवाद बनना बहुत जरूरी है।

इस बैठक को मंडल अध्यक्ष मोहन चौधरी, सरोज कुमार सिंह, शम्भू नाथ ठाकुर सहित अन्य ने संबोधित किया।इस मौके पर सुरेंद्र सिंह, झंझारपुर लोकसभा संयोजक ज्योती नारायण मंडल, भाजपा नेता हरिश्चंद्र शर्मा, विनोद पांडेय, सौरभ कुमार, अशेश्वर सिंह, रामदेव महतो, मुकेश साह, रामवतार सिंह, मुकेश यादव, कुंदन सिंह, सुमीत सिंह ,संतोष शर्मा, नितीन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

जयनगर के टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन भीषण ठण्ड के बावजूद उमड़ पड़े खेल प्रेमी

मधुबनी : जिले के जयनगर के पुराना दुर्गा स्थान के मैदान पर माँ अम्बे क्रिकेट क्लब,जयनगर के तत्वाधान में सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे दिन भीषण ठण्ड के बावजूद खेल प्रेमियों ने खासा उत्साह दिखाया। इस संस्था के मुख्य संयोजक लक्षमण यादव ने बताया की इस सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में कई टीम हिस्सा ले रहीं है, और स्पोंसर भी काफ़ी मदद कर रहे हैं।

वहीं, आज तीसरे दिन के मैच में जयनगर11 वर्सज बेनीपट्टी11 के बीच पुराना दुर्गा स्थान जयनगर के मैदान में खेला गया, जिसमें जयनगर की टीम ने बेनीपट्टी की टीम को छः विकेट से पराजित किया। इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पैक्स अध्यक्ष पवन सिंह, संतोष साह, समाजसेवी भूषण यादव ने संयुक्त रूप से किया। वहीं आज के मैच में मैन ऑफ़ द मैच मो. इरफ़ान रहे।

वहीं, इस मैच की अम्पाइयरिंग बिट्टू सिंह एवं रणधीर सिंह ने की। इस मौके पर संस्था के सदस्यो में मो. आशिक़, मो. लाल, मो. शमशाद, लालबाबू, मो. मुबारक, सूरज साह एवं अन्य मौजूद रहे। वहीं, आज भीषण ठण्ड पड़ने के बावजूद भी इस मैच को देखने हेतु सैकड़ो क्रिकेट प्रेमियों की भारी भीड़ उमर पड़ी।

जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का हुआ शुभारंभ

मधुबनी : जिला प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, विशाल राज द्वारा आज वाटसन स्कूल के परिसर में आयोजित जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। बिहार राज खेल प्राधिकरण, पटना, बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद, पटना एवं जिला प्रशासन, मधुबनी के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय तरंग मेगा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 के उद्घाटन समारोह का आयोजन वॉटसन स्कूल के परिसर में किया गया था।

मौके पर उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विकास आयुक्त ने कहा कि ठंड के इस अवसर पर जिले भर से आए हुए प्रतिभागियों को के उत्साह को देखकर ऐसा लगता है कि जिले में खेल का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि वे हार जीत की परवाह किए बगैर निष्पक्ष भाव से अपना अपना पूरा प्रदर्शन करें ताकि आने वाले दिनों में ना केवल खेल में उनकी छवि बने बल्कि व्यक्तिगत जीवन में भी उन्हें समाज से सम्मान प्राप्त हो।

बताते चलें कि जिले के सभी मध्य विद्यालयों के प्रतिभागी 28 नवंबर तक अपने-अपने विद्यालय स्तर पर आयोजित हुए तरंग प्रतियोगिता में चुने गए। इसके बाद 10 दिसंबर तक जिले के सभी 21 प्रखंडों में प्रखंड स्तरीय तरंग प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न कर लिया गया था, जिसके बाद आज का जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन किया गया। आज के तरंग प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी 12 से 13 जनवरी 2023 को प्रमंडल स्तर पर होने वाले प्रमंडल स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में शामिल होंगे। प्रमंडल स्तर पर चयनित होने वाले प्रतिभागी पुनः 28 से 30 जनवरी 2023 को पटना में होने वाले राज्य स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में शामिल होंगे।

आज की तरंग प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी और फुटबॉल की विधाओं का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक्स में कुल 711, खो-खो में 123, कबड्डी में 252 एवं फुटबॉल में 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी का आयोजन जहां खेल भवन में किया गया। वहीं, खो-खो स्कूल के वॉटसन मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। आर.के. कॉलेज मधुबनी के मैदान में फुटबॉल का आयोजन किया गया और एथलेटिक्स का आयोजन वॉटसन +2 स्कूल के मैदान में संपन्न हुआ।

इस मौके पर अपर समाहर्ता नरेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, अश्वनी कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शैलेंद्र कुमार, वरीय उप समाहर्ता साहब रसूल मौजूद थे। जिला खेल पदाधिकारी, कुमारी आरती ने सभी आगत अतिथियों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया और स्वागत भाषण दिया। सबने कार्यक्रम के बाद गुब्बारा उड़ाकर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया।

सुमित कुमार की रिपोर्ट