नगर परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का पासवान समाज ने किया स्वागत-अभिनंदन, बाबा चौहरमल मंदिर परिसर में आयोजित हुआ समारोह
नवादा : नवादा नगर परिषद के नव निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी कुमारी और उपाध्यक्ष कंचन विश्वकर्मा का अभिनंदन शोभीया पर स्थित बाबा चौहरमल मंदिर के प्रांगण में किया गया।
बाबा चौहरमल मंदिर निर्माण समिति सह जिला पासवान कमेटी के तत्वाधान में आयोजित समारोह में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष सहित वार्ड पार्षद शंभू पासवान, संजय कुमार जॉनी, सत्येंद्र चौहान को अंग वस्त्र और बुके देकर अभिनंदन एवं स्वागत किया। समारोह में उपस्थित पूर्व चेयरमैन संजय साव, कैलाश विश्वकर्मा, जितेंद्र कुमार जीतू, मुकेश विद्यार्थी, मणिलाल कुशवाहा, जय शंकर चंद्रवंशी, पत्रकार साकेत बिहारी को बुके देकर स्वागत किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ब्रह्मदेव पासवान एवं मंच संचालन राजेंद्र प्रसाद उर्फ ज्योति पासवान द्वारा किया गया। कमेटी के सचिव राजकुमार पासवान ने स्वागत भाषण करते हुए मंदिर के विस्तार एवं विकास की चर्चा की। मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने मंदिर परिसर में समरसेबल बोरिंग के साथ नल जल की व्यवस्था, शौचालय एवं चेंजिग रूम की व्यवस्था की घोषणा की। उप मुख्य पार्षद कंचन विश्वकर्मा द्वारा मंदिर के बगल में श्रद्धालुओं के लिए विश्राम भवन बनाने में सहयोग करने की घोषणा की।
मौके पर राजकुमार पासवान अरुण पासवान, दिनकर दयाल, सिया शरण प्रसाद, रामचंद्र पासवान, बृजनंदन पासवान, जागेश्वर पासवान, ईश्वरी पासवान, अनिल पासवान, संजय पासवान, परमानंद पासवान, रोशन कुमार, सुरेंद्र पासवान, हरि पासवान, वीरेंद्र पासवान, बाबूलाल पासवान, दशरथ पासवान, महिंद्र पासवान सहित सैकड़ों लोगो ने फूल माला से लादकर अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का स्वागत अभिनंदन किया।
शराब पिये तो फंसे, ब्रेथ एनालाइजर लेकर घूम रही पुलिस
नवादा : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाबजूद अगर आप चोरी छिपे शराब पी रहे हैं तो सावधान हो जाइए। शराब के खिलाफ अभियान में नगर थाना की पुलिस शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर मशीन लेकर खड़ी है.आम तौर पर पुलिस शक होने पर राह चलते लोगों, वाहन चालकों को रोककर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से मुंह की जांच कर रही है। शहर के प्रजातंत्र चौक, भगत सिंह चौक, इन्दिरा चौक, अस्पताल रोड, लाल चौक आदि तमाम जगहों पर घूम घूम कर लोगों को ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच कर रही है।
ऐसे में अगर आपकी चाल मतवाली है या फिर वाहन की रफ्तार असामान्य है तो फिर गंध की पड़ताल को तय मानिए। पुलिस आपके मुंह के पास मशीन सटाएगी और आपके श्वांस छोड़ते ही यह स्पष्ट हो जाएगा कि पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बावजूद आप सुरूर में हैं या नहीं। पुलिस द्वारा शराब के इस अभियान से नगरवासियों में हड़कंप मच गया है।
सोनू हत्याकांड, शहर छोड़कर भागने के फिराक में दो आरोपित गिरफ्तार
– प्रेमिका ने फोन कर बुलाया लेकिन पहुंचने से पहले ही हो गई हत्या
नवादा : शनिवार को हिसुआ में हुए शहादत उर्फ सोनू हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इस हत्याकांड का राज फांस हो गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड के दो नामजद आरोपी मोहम्मद शहजाद और मोहम्मद मजीद को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपितों को शहर छोड़कर भागने के क्रम में बस स्टैंड से दबोच लिया गया।
हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार की मानें तो गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जांच में यह बात सामने आई है कि शहादत की हत्या उसकी प्रेमिका के परिजनों ने ही की है। जांच में यह बात छनकर आई है कि शहादत को उसकी प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था तथा वह उसके पास जा रहा था इससे पहले ही उसे अपराधियों ने अपनी गिरफ्त में ले लिया और ले जाकर हत्या कर दिया। हत्या के लिए रॉड का इस्तेमाल किया गया।
फिलहाल शहादत हत्याकांड में शामिल दो नामजद आरोपी शहजाद आलम और मजीद अलम को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। शहादत हत्याकांड में सात लोगों को नामजद किया गया था। जिसमें से दो आरोपी मो. मुस्तफा के बेटे मो. शहजाद आलम और मो. मजीद आलम को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
बता दें कि हिसुआ में शनिवार की सुबह केजी रेल खंड पर मनवां के समीप रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की पहचान हिसुआ अंदर बाजार के मकबरा चौक निवासी मो शंह शाह का पुत्र मो शहादत उर्फ सोनू के रूप में हुई थी। मृतक के परिजन ने सोनू की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर रख देने का आरोप लगाया था। मृतक के परिजनों के अनुसार शहादत मोहल्ले की एक लड़की से प्यार करता था। उसकी हत्या प्रेम प्रसंग में हुई है।
इंडसइंड बैंक प्रबंधक पर 20 लाख गबन का आरोप, बैंक छोड़आरोपी फरार
नवादा : नगर के इंडसइंड बैंक प्रबंधक रवि गुप्ता पर लगभग 20 लाख रुपये गबन का आरोप लगा है। आरोप के बाद बैंक मैनेजर फरार है। मामला थाना रोड स्थित इंडसइंड बैंक का है। इसको लेकर 20 लोगों ने आवेदन दिया है और आरोपी प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि इंडसइंड बैंक से लगभग 20 लोगों ने लोन पर वाहन लिया था। पटना से पहुंचे लीगल मैनेजर ने बताया कि 20 आवेदन आया है। लगभग 20 लाख रुपये गबन का मामला सामने आ रहा है। धीरे-धीरे आवेदन आने का सिलसिला जारी है।
बैंक से एनओसी की मांग की गई तो बैंक मैनेजर द्वारा कहा गया कि दो-चार दिनों में एनओसी दे देंगे। लगातार टालमटोल किया जाने लगा और एक दिन मैनेजर बैंक छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद ग्राहकों में हड़कंप मच गया और किसी भी ग्राहकों को एनओसी प्राप्त नहीं हुआ।
ऋणधारी संतोष सिंह से 40 हजार, रामजी यादव से 22 हजार और श्यामसुंदर चौधरी से 54 हजार राहुल कुमार का 375000 आदि कई लोगों का इसी तरह पैसा लेकर मैनेजर फरार हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत लीगल मैनेजर से की। लगभग 20 ऋण धारियों से बैंक मैनेजर निजी खाते में रुपये मंगाकर फर्जीवाड़ा कर फरार हो गया। इसी प्रकार लगभग 20 लाख रुपये का गबन का आरोप बैंक मैनेजर पर लगा है।
इंडसइंड बैंक के लीगल मैनेजर अभिषेक कुमार ने बताया कि ऋणधारियों की शिकायत के बाद पटना से जांच के लिए भेजा गया है। मामले की शुरुआती जांच में पता चला है कि बैंक मैनेजर रवि गुप्ता द्वारा निजी खाते में सभी ऋणधारियों से रुपये मंगा लिया गया और उन्हें फ़र्जी रसीद थमा दिया गया। इस प्रकार के लगभग 20 आवेदन प्राप्त हुए हैं। फिलहाल बैंक मैनेजर फरार है। जांच के बाद आरोपी बैंक मैनेजर के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, छापेमारी करने पहुंची थी टीम, 2 जवान जख्मी
नवादा : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है लेकिन शराब माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो उत्पाद टीम और पुलिस पर भी हमला करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। ताजा मामला जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल का है जहां शराब की सूचना पर पहुंची पहुंची पुलिस टीम पर धंधेबाजों के द्वारा रोड़ेबाजी किया गया जिसमें 2 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए।शराब की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम ने 10 लोगों को अपने हिरासत में लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाए शराब माफियाओं ने उनपर हमला बोल दिया। इस दौरान जमकर रोड़ेबाजी की गई। हमले में दो जवान घायल हो गए।
थानाध्यक्ष ने पुष्टि करते हुए बताया की शराब की सूचना पर कौआकोल थाना की पुलिस और एक्साइज टीम छापेमारी करने गई थी। इसी दौरान बीच रास्ते में शराब के नशे में तीन युवक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया था। इसी को लेकर ग्रामीण विरोध करने लगे और ईट पत्थर से हमला कर दिया। हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए और पुलिस वाहन भी क्षति ग्रस्त हो गया। घायल जवानों का इलाज कराया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
समाहरणालय में आत्मदाह करने आया युवक गिरफ्तार
नवादा : जिला समाहरणालय समाहर्ता कक्ष के पास पेट्रोल छिड़क आत्मदाह करने आये युवक को सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ लिया। युवक की पहचान सदर प्रखंड के ननौरा गांव के अमीत कुमार के रूप में की गयी है। आरोप है कि जमीन पर निषेधाज्ञा लागू रहने के बावजूद पुलिस की मिलीभगत से दबंगों द्वारा काम किया जा रहा है. समाहर्ता से लेकर एसपी तक लगाया गया न्याय की गुहार बेअसर साबित हो रहा है।
बता दें जिले में जमीन विवाद के निस्तारण में लापरवाही बरती जा रही है। पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते जिले में जमीन विवाद के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अफसरों के निर्देश के बाद भी कानूनगो और लेखापाल पैमाइश कराने में रुचि नहीं ले रहे हैं। इसका नतीजा है कि आए दिन जमीन के विवाद में खून बह रहा है।
जमीन के विवाद में राजस्व विभाग के कर्मचारी बगैर सुविधा शुल्क लिए कोई कदम नहीं उठाते हैं. जिससे भूमि विवादों का निपटारा नहीं हो पा रहा है और लोग गलत कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण समाहरणालय में आत्मदाह करने पहुंचा युवक है।
चाेराें के निशाने पर शहर की दुकानें
नवादा : ठंड बढ़ते ही चोरों का आतंक बढ़ गया है। सोना-चांदी, कपड़ा, बर्तन आदि के दुकान चोरों के निशाने पर है। सोमवार की रात चोरों ने हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे में लगभग 20 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं मंगलवार की रात अपराधियों ने रजौली के एक बर्तन दुकान में सेंधमारी कर लाखों के सामान पर हाथ फेर दिया। गुरुवार की रात नरहट बाजार के राजकुमार सोना-चांदी दुकान में 04.50 हजार रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार चोरों ने नरहट बीच बाजार स्थित सोना-चांदी दुकान में सेंधमारी कर करीब साढ़े चार लाख रूपये की आभूषणों को उड़ा लिया। दुकानदार कुमार ने बताया कि दुकान के अंदर रहे आभूषण समेत अन्य बेशकीमती सामानों को चोरों ने चुरा लिया। दुकानदार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब आठ बजे दुकान को बंद कर अपने घर गया था। अगले दिन शुक्रवार की सुबह सात बजे अपने दुकान को खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि दुकान में चोरी हो गई है।
ठंढ में बढ़ जाती है चोरी की घटनाएं, रहें सावधान
हर साल ठंढ गिरते ही चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगता है. ठंड के मौसम में जिले में पहले भी सोना चांदी दुकानों में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। दरअसल ठंढ में लोग सवेरे सोते हैं और सुबह देर से जागते हैं। इसलिए रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है। इसके अलावा ठंढी रात में लोग जगे होने के बाद भी बंद कमरे से नहीं निकलते ऐसे में चोर इत्मिनान रहते हैं।
पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोश
बाजार वासियों में पुलिस की इस प्रकार की निष्क्रियता से चोरी का आतंक झेलना मजबूरी बन गई है. लोग कहते हैं की पुलिस के जवानों के द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त नहीं करने के कारण इस प्रकार की घटना के शिकार हो रहे हैं। थानाध्यक्ष सरफराज इमाम ने बताया कि दुकानदार के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, चोरों का पता जल्द लगाया जाएगा।
बता दें कि जिले में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ गया है। खासकर पिछले एक सप्ताह से चोर भयंकर उत्पात मचा रहे हैं। नरहट पहले रजौली, हिसुआ के मंझवे बाजार स्थित सोना चांदी दुकान में बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। इससे पहले रोह और बारिसलीगंज में भी कई दुकानों को निशाना बनाया गया. चोरों का आतंक इस तरह बढ़ रहा है कि पांच दिनों के भीतर आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी है, करीब 30 लाख से अधिक की संपत्ति चोरी हो चुकी है।
प्रखंड कार्यालय में लगी आग, मची अफरा-तफरी, कई कागजात जलने की आशंका
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौवआकोल प्रखंड कार्यालय में भीषण आग लग गयी। घटना की सूचना पर पहुंची फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया गया। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय कौवआकोल की पुरानी बिल्डिंग में रखे जातीय और आवासीय व अन्य कागजात जलने की संभावना है।
राजस्व अधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और तुरंत कौआकोल थाना सूचना दे आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी। मिली जानकारी के अनुसार किसी असामाजिक तत्वों ने कार्यालय के अंदर आग की चिंगारी फेंक दी । इसके कारण कार्यालय में आग लग गयी। वहीं आग कैसे लगी इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
फायर विभाग के अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि सूचना के आलोक में मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है और लगभग आग पर काबू पा लिया गया है।राजस्व अधिकारी ने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना के आलोक में मौके पर पुलिस दल को भेजा गया है। आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
शराब धंधेबाजों का पुलिस टीम पर हमला, 2 जवान घायल, 2 वाहन भी क्षतिग्रस्त, 3 महिला समेत 10 उपद्रवी धराए, 3 बाइक जब्त
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल थाना क्षेत्र के सोखोदेवरा गांव में शराब धंधेबाजों और शराबियों ने कौआकोल थाना एवं उत्पाद विभाग की पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमले में उत्पाद विभाग एवं कौआकोल थाना की 2 पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गई। 2 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल से 10 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जिसमें 3 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उत्पाद विभाग की टीम के साथ स्थानीय थाना की पुलिस संयुक्त रूप से देर शाम सोखोदेवरा मुसहरी टोला में छापेमारी करने पहुंची थी। तीन शराबी को गिरफ्तार कर पुलिस लौट रही थी, तभी शराब धंधेबाजों एवं शराबी के परिजनों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
ग्रामीणों के हमले में जहां उत्पाद विभाग एवं कौआकोल थाना की दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं दो पुलिस जवान घायल हो गए। घायल जवानों में कौआकोल थाना में कार्यरत बीएमपी जवान चंदन राय एवं गृहरक्षक मोती प्रसाद शामिल हैं। दोनों घायल पुलिस कर्मी को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोती प्रसाद को नवादा रेफर कर दिया गया।
घटना के बाद थाना से अतिरिक्त पुलिस बल और एसएसबी जवानों के सहयोग से उपद्रव में शामिल सोखोदेवरा गांव के ही बंटी कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, विकास मांझी, माको मांझी, शोभा देवी, चांदनी कुमारी, मुन्ना पासवान, विपिन रविदास, मुकेश कुमार, राजकुमार पासवान को गिरफ्तार कर लिया। कौआकोल थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सभी उपद्रवियों को एफआईआर दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से तीन बाइक जब्त की है।
जंगल से युवक का शव पुलिस ने किया बरामद
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित परनाडाबर पुलिस ने भीतिया जंगल से युवक का शव बरामद किया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. मृतक की पहचान जीतन भोक्ता का दामाद शौहर भोक्ता के रुप में की गयी है। थानाध्यक्ष जितेन्द्र कुमार ने बताया कि भीतिया जंगल में एक युवक के शव होने की सूचना किसी ने मोबाइल पर दी।
सूचना के आलोक में काफी खोजबीन के बाद शव को बरामद किया गया। चेहरे पर मारपीट के निशान पाये गये हैं। मृतक ससुराल में ही रहता है। वह अपने तीन दोस्तों के साथ जंगल गया था। फिलहाल घटना के संबंध परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। परिजनों के आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी।